Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261201

बिसवां को जिला बनाने की मीडिया कर्मियों ने की मांग

Nov 07, 2025 10:13:00
Biswan, Uttar Pradesh
बिसवां ब्रेक तहसील बिसवां को जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के मीडिया कर्मियों ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडवोकेट नीरज श्रीवास्तव सहित तमाम मीडिया कर्मियों नेउपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि लगभग 8 से 10 लाख की जनसंख्या, सैकड़ों ग्राम पंचायतों और औद्योगिक-धार्मिक संस्थानों के कारण बिसवां सीतापुर की सबसे बड़ी तहसील है। सीतापुर मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी होने के कारण जनता को प्रशासनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASALMAN AMIR
Nov 07, 2025 11:59:36
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले के धनखरपुर गांव की दो हिन्दू लड़कियां मुस्लिम युवकों के साथ भाग कर शादी कर लेने की घटना सामाजिक रंग ले रही है। स्थानीय समुदाय के अनुसार गलती के बावजूद परिवार और पुलिस कानूनी कार्रवाई से अवगत नहीं हो पाए क्योंकि लड़कियां बालिग हैं और उन्होंने बार-बार अपने चाहने वालों के साथ भागना जारी रखा। हिन्दूवादी संगठन इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर इलाके में तनाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मुस्लिम पक्ष इसे व्यक्तिगत चॉइस बताते हैं। गांव में 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के कारण राजनीतिक और सामाजिक दबाव की बातें भी उठ रही हैं। स्थानीय नेताओं के बयानों के बावजूद लोग कहते हैं कि स्वतंत्रता के बाद भी डुमरियागंज और धनखरपुर की गंगा जमुनी तहजीब सुरक्षित है, और किसी एक समुदाय के ضد बयानबाजी से समाज नहीं बचेगा। पुलिस ने कहा है कि लड़कियां बालिग होने के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं और उन्होंने परिवार वालों को सूचित कर वापस घर लौटने के प्रयास भी किए, पर फिर वे वापस चले गए।
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 11:59:32
Jhansi, Uttar Pradesh:आज राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के रचना-शताब्दी के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्के का विमोचन भी किया गया।इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन का सजीव प्रसारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने सभी को राष्ट्रभक्ति, एकता और सेवा के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया तथा कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वाभिमान का स्वर है।झांसी स्काउट एंड गाइड सेंटर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर गान कार्यक्रम हुआ।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 07, 2025 11:59:22
Bahraich, Uttar Pradesh:कतर्निया जंगल में सड़क पार कर रहे विशालकाय अजगर को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, राहगीर रुककर बना रहे थे अजगर का वीडियो, तेज हॉर्न बजाते हुए कार सवार अजगर को रौंद कर हुए फरार, वीडियो हो रहा वायरल! खबर बहराइच से है, जहाँ के कतर्नियाघाट इलाके में सड़क पार कर रहे एक विशालकाय अजगर को तेज रफ्तार कार रौंद कर फरार हो गयी। ये वाकिया उस समय का है जब एक भारी भरकम अजगर जंगल में सड़क पार कर रहा था, जिसे देख राहगीर रुक गए, और फिर अजगर का वीडियो कैमरे में कैद करने लगे, इस दौरान जंगल से गुजर रही एक कार तेज हॉर्न बजाते हुए अजगर को कुचलते हुए फरार हो गयी, जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां अन्य राहगीरों ने अपने वाहनों को रोक दिया, वहीं कार चालक ने अजगर को नजरंदाज कर उसे रौंद दिया। जंगल के रास्ते जा रही तेज रफ्तार कार अन्य खड़े वाहनों को नजरंदाज कर अजगर को रौंदते हुए फरार हो गयी۔ हालांकि मौके पर अजगर की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर रहे लोगों के कैमरे में कार से अजगर के कुचलेने की तस्वीर लाइव कैद हो गयी। आपको बता दें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मोतीपुर व ककरहा रेंज के बीच रात के अंधरे में एक भारी भरकम अजगर सड़क पार कर रहा था। अजगर को रोड क्रास करता देख इस तरफ से जा रहे लोगों ने अपने अपने वाहन रोक लिये। लोग वाहन में बैठ अजगर के मूवमेंट का नजारा कर आनंदित हो उसकी रील बनाने लगे। इसी दौरान बीच एक सफेद कार तेज हॉर्न बजाते हुए अजगर के मुंह को रौदती हुए चालक वाहन सहित फरार हो लिया। बेज़ुबान अजगर की मौत हो गी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में DFO कतर्नियाघाट सूरज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, कार को सीज कर दिया गया है, वहीं चालक की तलाश की जा रही है, बायट.. सूरज कुमार, DFO कतर्नियाघाट।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 07, 2025 11:59:04
Bagaha, Bihar:ANJC- ND A गठबंधन के स्टार प्रचारक और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्रवार को बगहा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। जहाँ बगहा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के लिए बीजेपी नेताओं ने वोट मांगें। दरअसल दूसरे चरण में पश्चिम चम्पारण ज़िला में 11 नवंबर को मतदान होगा लिहाजा एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है क्योंकि ताबड़तोड़ स्टार प्रचारकों और नेताओं की चुनावी सभाएं कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन माँगा जा रहा है। बताया जा रहा है की बगहा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा की खास बात यह रही की शुक्रवार को बगहा के चौतरवा पतिलार में आयोजित बीजेपी की चुनावी सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने दावा करते हुए कहा ki पुनः मोदीजी के नेतृत्व में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे जब 14 नवंबर को मतगणना होगी तब 18 नवंबर को हमारी सरकार बनेगी और आरजेडी के दागी नेताओं को जनता रस्सी से बांधकर फांसी के फंदे पर लटकायेंगे। वहीं स्टार प्रचारक और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने भोजपुरी में संबोधन कर लालू-राबड़ी के जंगल राज पर निशाना साधा, जहाँ उन्होंने कहा की सुन लो तेजस्वी बाबू तोहर माई बाबू लग गइले नीतीश के हरावे में लेकिन ऐसा ना होई नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पे कोनो घोटाला नहीं है तोहर माई बाबू घोटाला पे घोटाला किए बा... अब ई ना चली, सुन लो पुलिस वाला हमरा के रोज मारे के धमकी आवता की तू बिहार जईबे मोदी के प्रचार करें.. त तोहके मार दिहल जा ई...! लेकिन हमरो वादा बा लेकिन हम बिहार से जंगल राज पूरा खत्म कर देम... आ फिर नीतीश बाबू बिहार के मुख्यमंत्री बनिहन... त बोल लोगिन बगहा के जनता बीजेपी प्रत्याशी मोदीजी और नीतीश जी के उम्मीदवार राम सिंह को विजय के माला पहना दिही.. फिर क्या विजय श्री का आशीर्वाद माँगा और माला पहनाकर उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए बगहा के युवाओं को न्योता दिया। बता दें की 04 बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राम सिंह को पुनः बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके समर्थन में अब युवा मुस्लिम वोटरों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी रहे परवेज अख्तर उर्फ फूल बाबू समेत RJD के यादव वोटरों की बड़ी जमात महागठबंधन को ठेंगा दिखाकर पप्पू यादव और परवेज अख्तर के नेतृत्व में बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह को अपना समर्थन दिया है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह की लड़ाई अब नेक टू नेक फाइट में बेहद दिलचस्प हो गई है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Nov 07, 2025 11:58:43
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:पुलिस ने रामगढ़ में ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार किया है और उनकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। ड्रग पैडलर स्कूल कॉलेज के लड़कों और दुकानों में ब्राउन शुगर सप्लाई किया करते थे। रामगढ़ पुलिस ने बताया कि उनका नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है। Patratu SDPO गौरव गोस्वामी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। भुरकुंडा OP क्षेत्र से मादक पदार्थ लेकर निकलने वाले लोगों के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सिल्वर कलर की बोलेरो रोकी। चालक और अन्य भाग गए, लेकिन खदेड़कर पकड़ लिए गए। पूछताछ में बताया कि उनके पास हिरोइन ब्राउन शुगर है और वे सप्लाई करते थे। इनके लगभग आठ-दस साथियों के नाम भी बताए गए। एक का नाम राजेश कुमार बेदिया बरकाकाना का रहने वाला है, उसके पास से 4.77 ग्राम, दूसरे महफूज आलम चैनगड्डा के निवासी से 4.3 ग्राम ब्राउन शुगर मिले। गोस्वामी ने बताया कि अन्य ड्रग पैडलरों के लिए जगह जगह छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Nov 07, 2025 11:58:23
Jaipur, Rajasthan:हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती बरतते हुए नेशनल व स्टेट हाइवे सहित इनकी सर्विस लाइन से सभी अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि हाईवे पर जहां सर्विस या स्लिप लेन नहीं है, वहां इनका निर्माण किया जाए। अदालत ने कहा कि हाईवे पर जो भी वाहन आए वह सीधे ही उसमें नहीं मिले, बल्कि स्लिप या सर्विस लेन के जरिए आए। वहीं हाइवे पर सीधे तौर पर खुलने वाली दुकानों को बंद करने और इनका गेट हाइवे की बजाय दूसरी ओर करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार से हाईवे पर वाहनों के लेन सिस्टम व डीजीपी से पेट्रोलिंग करवाए जाने के संबंध में आगामी सुनवाई पर रोडमैप और रोड सेफ्टी एक्शन प्लान पेश करने के लिए कहा है। एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस जीएस संधू की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश गुरुवार को अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा की पत्र याचिका पर जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- अदालत ने कहा कि नेशनल व स्टेट हाइवे पर जल्द ही पेट्रोलिंग सिस्टम लागू किया जाए। खंडपीठ ने कहा कि हाइवे पर सीधे ही दुकानें खुलने से उनके सामने वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही हाल हाइवे की सर्विस लाइनों का भी है और वहां भी दो पहिया सहित अन्य वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में इन दुकानों का गेट हाइवे की बजाय दूसरी ओर खोला जाए ताकि वाहनों की पार्किंग से यातायात बाधित नहीं हो। वहीं हाइवे के अवैध कट भी बंद किए जाए। अदालत ने सिटी रोड पर भारी वाहन आने पर भी सवाल उठाया। अतिक्रमण हटाने में जरूरत हो तो फोर्स की मदद ली जाए। सुनवाई के दौरान एएसजी भरत व्यास ने कहा कि मामले मे साल 2010 के रूल्स की क्रियांविति कराई जाएगी। वहीं महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार भी सड़क हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है और सीएम के स्तर पर भी तत्काल कार्रवाई की है। अदालत ने केन्द्र व राज्य सरकार का पक्ष जानने के बाद सीएम के प्रयासों की सराहना की। BYTE- राजेंद्र शर्मा, याचिकाकर्ता महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर。
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 07, 2025 11:58:09
Lakhimpur, Uttar Pradesh:अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम की माने तो दोनों दूर के भाई थे. और गाँव से आकर शहर के निर्माण नगर मोहल्ले में स्थित मकान में रुके थे जिसके बाद शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक ने दूसरे पर चाकुओं से वार कर हत्या कर दी. लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में देर शाम शराब पीने के दौरान दो चचेरे भाइयों में हुई बहस, मारपीट खूनी वारदात में बदल गई. गुस्सा इतना भारी पड़ गया कि एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से ताबड़तोड़ वार का निर्मम हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मामले में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौका मुआयना करते हुए आरोपी के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 07, 2025 11:57:35
Noida, Uttar Pradesh:Jaipur राजस्थान एजीटीएफ का एक्शन तीन साल से फरार 20 हजार का इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार मार्बल लैंप में अल्प्राजोलम छिपाकर USA भेजने वाले अजय शेखावत को जयपुर में दबोचा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा था तस्कर पिछले तीन साल से दिल्ली पुलिस को दे रहा था चकमा AGTF एडीजी दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में हुआ एक्शन कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह द्वारा जुटाई गई अहम जानकारी इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत और टीम ने किया तस्कर को गिरफ़्तार सीकर में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे तस्कर फिर इन्हें कुरियर से दिल्ली भेजते थे, जहां से इन्हें यूएसए और अन्य विदेशी देशों को सप्लाई किया जाता था. तस्कर 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा था।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 07, 2025 11:57:21
Jaipur, Rajasthan:Jaipur राजस्थान एजीटीएफ का एक्शन 3 साल से फरार 20 हजार का इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार मार्बल लैंप में अल्प्राजोलम छिपाकर USA भेजने वाले अजय शेखावत को जयपुर में दबोचा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा था तस्कर पिछले तीन साल से दिल्ली पुलिस को दे रहा था चकमा AGTF एडीजी दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में हुआ एक्शन कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह द्वारा जुटाई गई अहम जानकारी इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत और टीम ने किया तस्कर को गिरफ़्तार सीकर में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे तस्कर फिर इन्हें कुरियर से दिल्ली भेजते थे जहां से इन्हें यूएसए और अन्य देशों को सप्लाई किया जाता था तस्कर 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा था
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 07, 2025 11:57:08
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 7/11/2025 संभल । राहुल गांधी के विवादित बयान के मामले में आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की MP/MLA कोर्ट 2 बजे सुनाएगी फैसला । राहुल गांधी के खिलाफ वाद दायर करने वाले हिन्दू शक्ति दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता कोर्ट पहुंचे। हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता ने बयान देकर कहा , कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आने की पूरी उम्मीद । राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे कानूनी लड़ाई । राहुल गांधी ने विवादित बयान देकर कहा ,हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं इंडिया स्टेट से है । संभल जिला न्यायालय ( चंदौसी ) का मामला बाइट सिमरन गुप्ता ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,हिन्दू शक्ति दल
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Nov 07, 2025 11:56:57
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर निवासी बिहाल खान के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। यह शख्स आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट का सक्रिय सदस्य था और यह 4 सौ से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। इस बात की जानकारी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंसरिपोर्ट के दौरान यूपी एटीएस द्वारा आरोपी बिलाल खान की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश पुलिस के आईजी कानून व्यावस्था एलआर कुमार ने दी है। आईजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से मिली जानकारी में कई चौकाने वाली जानकारियां मिली है यही वजह है कि और अधिक इनपुट के लिए 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जनपद आजमगढ़ में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने थाना फूलपुर निवासी 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वाकिब उर्फ वाकिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम को 12 बोर की बंदूक, एक 38 बोर का रिवॉल्वर, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक पिकअप वाहन में पशु तस्करी के 4 गाय भी बरामद हुई है। आईजी एल ओ एल आर कुमार ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ एसटीएफ और जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। El AR Kumar (आईजीएलओ , यूपी)
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 07, 2025 11:56:36
Prayagraj, Uttar Pradesh:नासिक महाकुंभ से गैर हिंदुओं को दूर रखने की मांग का प्रयागराज के लोगों ने समर्थन किया। एंकर -- प्रयागराज महाकुंभ के बाद अब नासिक महाकुंभ से भी गैर सनातनियों को दूर रखने की मांग शुरू हो गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नीतीश राणे ने नासिक महाकुंभ में गैर हिंदुओं की दुकानें पर पाबंदी की मांग की है। जिस पर संगम नगरी प्रयागराज के लोगों ने समर्थन किया है। विश्व हिंदू परिषद के नेता पवन श्रीवास्तव ने कहा कि यह मांग जायज है, जिस तरह से हमको दूसरे धर्मों के पवित्र स्थल पर जाने की अनुमति नहीं है उसी तरह से हिंदुओं के तीर्थ स्थलों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। वहीं स्थानीय निवासी नीरज गुप्ता ने कहा कि यह मांग उचित है, इससे तनाव की स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि अगर गैर हिन्दू हमारे पर्व में दुकानें लगाए तो कोई घटना हुई तो उसका परिणाम तनाव वाला हो सकता है। इस लिए गैर हिंदुओं को प्रयागराज महाकुंभ की तरह नासिक महाकुंभ से भी दूर रखना चाहिए। बाइट --‌ पवन श्रीवास्तव, वीएचपी नेता बाइट --‌ नीरज गुप्ता, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 07, 2025 11:56:21
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 7/11/2025 अपडेट । संभल । अवैध खनन कर किए गए गड्ढे में मिट्टी के गिरने से दबी 6 महिलाओं के घायल और 1 महिला की मौत होने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही । बिना परमीशन के अवैध खनन किए जाने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , अवैध खनन का 1 आरोपी गिरफ्तार । बहजोई कोतवाली इलाके के नरौदा गांव का मामला संभल । खनन माफियाओं द्वारा खोदे गए गहरे गड्ढे से घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोद रही 7 महिलाएं मिट्टी की ढांग गिरने से मिट्टी के ढेर में दबी । ग्रामीणों ने मिट्टी के ढेर में दबी महिलाओं को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान 1 महिला की मौत । हादसे से प्रशासन में मचा हड़कंप , SDM, और CO ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली । जनपद में अवैध खनन के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे हादसों की दे रहे है न्योता । प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकाम । बहजोई कोतवाली इलाके के नरोदा गांव का मामला。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 07, 2025 11:56:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में पॉश आवास विकास कॉलोनी की शांत शाम गोलियों की गूंज से भड़की। कादरीगेट थाना क्षेत्र के उच्च दर्जे के इलाके में शराबी युवक ने खुलेआम कई राउंड फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेरठ के संजय तोमर और उनकी पत्नी अर्चना तोमर आवास विकास के शिवाजी पार्क में रहते थे। वे रोज़ की तरह टहलने निकले थे तभी एक कार तेज़ रफ्तार से उनकी ओर आई। चालक को सावधान करने पर विवाद बढ़ गया। युवक ने कार से राइफल निकाली और दंपत्ति पर लगातार चार गोलियाँ चला दीं, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। लोग घरों में छिप गए और दंपत्ति जान बचाकर पुलिस को सूचना देने पहुंचे। सूचना के बाद कादरीगेट थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँचे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दंपत्ति के पीछे फायर करते साफ देखा गया। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है, जबकि सवाल है कि हाई-प्रोफाइल कॉलोनी में शराबी युवक बेखौफ गोलियाँ चला सकता है तो शहर की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है।स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर यह दृश्य किसी आम मोहल्ले में होता तो पुलिस तुरंत पहुँचती, लेकिन पॉश इलाके में सुरक्षा नदारद है! पुलिस का कहना है कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top