पेड़ से टकराया डम्फर, लगी आग, खलासी की जिंदा जलकर मौत
थानगांव- थाना थानगांव इलाके में भीषण सड़क हादसे में डम्फर जलकर हुआ राख।डम्फर के क्लीनर की भी जलकर हुआ राख।घटना महमूदाबाद- रेउसा मार्ग पर घेवड़ा गुरुद्वारे के समीप की। महमूदाबाद से रेउसा की तरफ डस्ट लादकर जा रहे डम्फर UP 32 PN4624 अनियंत्रित होकर खाई में चला गया और एक आम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि- डम्फर के केबिन में भयंकर तरीके से आग लग गयी।केबिन में फंसकर एक व्यक्ति भी बुरी तरह से जलकर राख हो गया है।जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति डम्फर का खलासी था ,जो हादसे के समय डम्फर चला रहा था।ड्राइवर मौके से फरार है।अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।डम्फर मालिक से पुलिस सम्पर्क कर शिनाख्त में लगी हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|