Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगर: SP प्राची सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए निर्देश

Nov 30, 2024 06:51:26
Mahuwa, Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उनकी कार्यशैली से जनता में एक सकारात्मक छवि बन रही है। एसपी प्राची सिंह द्वारा समय पर समस्याओं का समाधान किए जाने से लोग निडर होकर अपनी बातें रख रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 03:33:06
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 16, 2025 03:32:44
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - रेलवे क्रॉसिंग ऐप का शुभारंभ, अब घर बैठे मिलेगी रेलवे फाटक बंद की जानकारी, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किया लांच, विधायक जेठानन्द व्यास सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीना,आईजी हेमंत शर्मा सहित कई खास लोग हुए शामिल, बीकानेर के व्यापार उद्योग मंडल की पहल, अध्यक्ष जुगल राठी की अगुवाई में नवाचार, इसके साथ ट्रेड और जॉब पोर्टल की भी शुरुआत Intro - बीकानेर शहर में दशकों से रेलवे फाटक केके समस्या बनी हुई है इस मुद्दे पर कई नेताओ ने चुनाव लड़े और अब ये शहर का सबसे बड़े मुद्दा है शहर को दो हिस्सों में बाँटने वाले इस रेलवे फाटको की समस्या का समाधान तो अभी तक नहीं हुआ लेकिन एक नवाचार शहर के व्यापारियों ने खोज निकाला है ऐसे में एक ऐसे ऐप की शुरुआत बीकानेर में की गई है जिसके ज़रिए घर बैठे आप फाटक खुलने और बंद होने की जानकारी मोबाइल मे ले पायेंगे इस ऐप का शुभारंभ राजस्थान के वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किया ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग ऐप का शुभारंभ हुआ। इस ऐप के जरिए अब लोग घर बैठे रेलवे फाटक के बंद और खुलने की जानकारी ले सकेंगे। यह पहल बीकानेर के व्यापार उद्योग मंडल की ओर से की गई है और अध्यक्ष जुगल राठी ने इसे अपनी अगुवाई में साकार किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम में वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, विधायक जेठानंद व्यास, सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीना और आईजी हेमंत शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इसी मौके पर ट्रेड और जॉब पोर्टल की भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, बीजेपी उपाध्यक्ष दीपक पारीक, पूर्व आईजी पीएस राठौड़ और सत्यप्रकाश आचार्य सहित कई विशिष्ट लोगों ने शिरकत की। बाईट - जुगल राठी (अध्यक्ष,व्यापार उद्योग मंडल )
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 16, 2025 03:32:37
Jalore, Rajasthan:SUPER FAST जिला जालौर संवाददाता हीरालाल खबर की लोकेशन विधानसभा रानीवाड़ा स्थानी आबाद खान फोन नंबर - 7665326500 ------------------------- एंकर_____रानीवाड़ा के बड़गांव में गौ-धाम पथमेड़ा के तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही, जहां डॉक्टरों की टीम ने जिसमें विभिन्न मरीजों की जांच की। आयोजनकर्ताओं नरेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार ने बताया कि बड़गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग भी इस शिविर का लाभ ले रहे हैं और आगे भी कई गांवों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। डॉक्टरों ने पंचगव्य निर्मित दवाओं को अपनाने की अपील की। इस मौके पर डॉ. मानवेन्द्र शेखावत, सरपंच कृष्ण कुमार रोड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 16, 2025 03:32:06
Pratapgarh, Rajasthan:SUPER FAST Slug : 1609ZRJ_PRTP_YATRA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : साध्वी कृतज्ञ निधिश्री एवं आराधिका रानी वया का निकाला भव्य वरघोड़ा एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में गुमानजी जैन मंदिर में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी जिनशिशु प्रज्ञाश्री की निश्रा में महामृत्युंजय तप की आराधना करने वाली साध्वी कृतज्ञ निधिश्री एवं आराधिका रानी वया का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ निकले इस वरघोड़े का मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के राकेश मारवाड़ी ने बताया कि कल्पद्रुम चातुर्मास के तहत गुमानजी जैन मंदिर में विराजित साध्वी जिनशिशु प्रज्ञाश्री की निश्रा में धर्म आराधना का दौर जारी है। जैन धर्मावलंबियों द्वारा तपस्या का क्रम भी निरंतर चल रहा है। इसी कड़ी में 31 उपवास का तप करने वाली साध्वी कृतज्ञ निधिश्री और आराधिका रानी वया का भव्व वरघोडा आज गुमानजी जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ। बेंड बाजो और ढोल नगाड़ों के साथ निकले इस वरघोड़े में शामिल महिला पुरुष भक्ति धुनों पर नृत्य कर रहे थे साथ ही परमात्मा की रथ यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र थी। मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं ने तपस्वियों का अभिनंदन किया ,गौरतलब है कि जैन धर्म में तप का काफी महत्व है। महामृत्युंजय तप की कठोर आराधना में 31 दिनों तक किसी भी प्रकार का आहार नहीं लिया जाता है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 16, 2025 03:31:39
Sikar, Rajasthan:सीकर पुजारी के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एंकर..... सीकर कोतवाली थाना पुलिस ने कंवरपुरा में रामदेव मंदिर में जागरण कार्यक्रम के दौरान हुडदंग मचा कर महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर पुजारी गुलाब दास व अन्य के साथ लाठी सरिया से मारपीट करने और गाड़ी चला कर जान से करने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया के अनुसार 1 सितंबर की रात को कंवरपुरा गांव के रामदेव मंदिर में जागरण कार्यक्रम के दौरान देर रात एक बिना नंबरी कैंपर में सवार होकर आए बाबूलाल, प्रकाश सेवदा, सचिन उर्फ गोपी, मनीष, गोलू गोस्वामी व चार पांच अन्य लोगों के हुड़दंग मचाकर जागरण में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर पुजारी गुलाब दास व अन्य के साथ लाठी सरिया से मारपीट करने और गाड़ी चला कर करने का प्रयास का मामला 2 सितंबर को दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों के संभावित स्थानों पर दबीश दी। पुलिस टीम ने वांछित अपराधी मनीष बलाई को कोटा से दस्तयाब किया। वही दूसरी टीम गुजरात पहुंचकर जानकारी जुटाई और आरोपी सचिन उर्फ गोपी को उसके भाई के घर से दस्तयाब किया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार का गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमाइंड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस से मामले में अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर घटना में प्रयुक्त वाहन के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 16, 2025 03:31:21
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 16, 2025 03:31:05
Bihar:समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों की मारपीट , चाचा-भतीजा समेत तीन जख्मी, मारपीट का वीडियो आया सामने। एंकर :समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई ।वही अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना वैनी थाना क्षेत्र के मुजौना गांव की हैं जंहा दो पक्षों के बीच मारपीट हुई ।एक पक्ष से चाचा भतीजा सहित तीन लोग जख्मी हो गए । तीनों जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है । वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है । समस्तीपुर से अस्पताल में इलाज कर रहे हैं पीड़ित का बताना है कि मेरा घर बना हुआ था उसी को बना रहे थे तभी उसने दुबारा घर नही बनाने दिया जा रहा था ।यही वजह है कि पड़ोस के ही दीपेश पासवान, मुकेश पासवान और उसके साथी ने घर पर चढ़कर मारपीट किया है जिसमे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है ।जिसमे मेरे भाई ,भतीजा और मुझे मारकर जख्मी कर दिया है । घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है । वाइट :अनिल पासवान, पीड़ित
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 16, 2025 03:30:51
Nawada, Bihar:नवादा में डेकोरेशन सामान की आड़ में शराब की तस्करी, टेम्पो से भारी  मात्रा में बियर बरामद  बिहार के नवादा जिला अंतर्गत  हिसुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने विश्वकर्मा पूजा से पहले शराब मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तीन पहिया मालवाहक टेम्पो से भारी मात्रा में बियर बरामद की है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई शैलेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरतकीया - डुमरी रोड पर यह कार्रवाई की है । शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए टेम्पो के ऊपर से डेकोरेशन का सामान जैसे टेबल, कुर्सी और गद्दा लदकर ले जा रहा था । जिसकी भनक लगी तो पुलिस ने इन सामानों  को हटाया ,तब नीचे से किंगफिशर और हायवर्ड्स 5000 बियर की 21 कार्टून (500 एमएल की) बरामद हुईं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा टेम्पो को जब्त कर थाने लाया गया है। जांच में सामने आया कि डेकोरेशन के सामान की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी।  बता दें कि दशहरा और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शराब करोबारी शराब जमा करने में लगे हैं।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 16, 2025 03:30:31
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल कैमूर में बस और ट्रक की भिड़ंत दुर्गावती में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत और 10 घायल कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के पास सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बस में कुल 38 यात्री सवार थे। ये सभी मध्यप्रदेश से बनारस के रास्ते बिहार के गया जा रहे थे ताकि पितृपक्ष में मोक्ष प्राप्ति का अनुष्ठान कर सकें। बस में 14 महिलाएं और 24 पुरुष सवार थे। हादसे में जिस व्यक्ति की जान गई उसकी पहचान महेश कुमार, उम्र 50 वर्ष, निवासी महेशुआ जिला खरगोन, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस और राहत कार्य जैसे ही घटना की सूचना मिली, दुर्गावती थाना पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। NHAI पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क के किनारे हटाया जिससे यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस का बयान घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हादसा देर रात हुआ जब बस काशी से गया की ओर जा रही थी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। सभी घायलों की हालत पर अस्पताल में नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top