Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुरः रोजा पुलिस ने जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार, पहचान बदलकर रह रहा था जिले में

Jan 04, 2025 18:24:38
Tilhar, Uttar Pradesh

रोजा पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप पाल के रूप में हुई है। वह आईटीआई कॉलोनी का रहने वाला है।  संदीप के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भी वह पहचान बदलकर जिले में ही रह रहा था। फिलहाल, अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Jan 24, 2026 07:19:39
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Jan 24, 2026 07:19:08
Jaipur, Rajasthan:अंधता निवारण के दिशा में निरंतर चलाए जा रहे अंधता निवारण महाभियान के अंतर्गत झोटवाड़ा में 133वाँ निःशुल्क नेत्र रोग जांच एवं उपचार शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 118 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई, जिनमें से 47 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।यह शिविर दरबार स्कूल काली कोठी निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य समाज के उन जरूरतमंद वर्गों तक नेत्र चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाना था, जो आर्थिक कारणों से इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोका फाउंडेशन के मार्गदर्शक डॉ. धीरज जैन रहे । डॉ. धीरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से अंधता की रोकथाम और दृष्टि संरक्षण के लिए सतत प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद आज भी दृष्टिहीनता का एक प्रमुख कारण है, किंतु समय पर जांच और ऑपरेशन के माध्यम से इसे पूर्णतः ठीक किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।शिविर में चयनित 47 मरीजों का आज पूर्णतः निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 24, 2026 07:17:59
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब व बीयर कैन बरामद की है। तस्करों द्वारा यह शराब ट्रक द्वारा पंजाब से गुजरात के राजकोट ले जाई जा रही थी, इस दौरान झालरापाटन थाना पुलिस ने ट्रक को दबोच लिया। ट्रक से 783 पेटियों में 13,500 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर की कैन बरामद की है। मामले में पुलिस ने जोधपुर निवासी आरोपी सज्जन सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने बताया कि झालरापाटन पुलिस को इनपुट मिला था, जिसके आधार पर आज शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के माधोपुर के समीप सिटी फोरलेन पर पुलिस ने नाकेबंदी की और संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसके अंदर से 783 पेटियों में रखी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर की कैन बरामद हुई। ट्रक से कुल 13,500 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर आरोपी ट्रक चालक सज्जन सिंह निवासी डांगीयावास जिला जोधपुर को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त किया गया ट्रक भी जप्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बरामद विभिन्न कीमती ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब पंजाबी निर्मित है, जिसे जोधपुर से गुजरात के राजकोट ले जाया जा रहा था। इस दौरान झालरापाटन थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खेल का पर्दाफाश कर दिया। झालरापाटन थाना पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, कि शराब तस्करी का या खेल कब से चल रहा था और शराब तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल है। पुलिस द्वारा बरामद शराब की लाखों रुपए में कीमत बताई गई है。
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Jan 24, 2026 07:17:28
Shirur, Maharashtra:मुंबईचे प्रसिद्ध केईएम हॉस्पिटलचे नाव बदलण्याच्या पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा यांच्या वक्तव्यावरून राजकीय वाद पेटला आहे. खासदार अमोल कोल्हे, जे केईएमचे माजी विद्यार्थी आहेत, यांनी लोढा यांना हॉस्पिटलचा इतिहास अभ्यासावा आणि मगच असे वक्तव्य करावे, अशी टीका केली आहे. पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा यांनी नुकत्याच केईएमच्या शताबदी वर्षांच्या समारंभात 'किंग एडवर्ड' हे नाव ब्रिटिश राजवटीचे प्रतीक असल्याने बदलावे, असे सुचवले. त्यावर केईएमचे माजी विद्यार्थी व डॉक्टरांनी तीव्र विरोध दर्शवला, तर कोल्हे यांनी स्पष्टपणे सांगितले की इतिहास जाणून घ्या – हॉस्पिटल १९२६ मध्ये गांधींच्या असहकार चळवळीनंतर भारतीय वैद्यकीय शिक्षणासाठी उभारले गेले. "पालकमंत्र्यांनी केईएमचा इतिहास वाचा आणि नंतर नाव बदलण्याची बोलणी करा" असे कोल्हे यांनी पालकमंत्री लोढा यांना सुनावले अमोल कोल्हे यांनी लोढा यांच्या वक्तव्याला वैयक्तिक हल्ला करत केईएमच्या वारशाला हानी पोहोचवू नका, असे आवाहन केले. विरोधकांनी बीजेपीवर 'नाव बदलाची राजकारण' चा आरोप केला, तर पाठिंब्याने हा 'गुलामी प्रतीक' काढण्याचा मुद्दा उपस्थित केला जात आहे
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 24, 2026 07:15:25
Alwar, Rajasthan:श्री महताब सिंह चौधरी सेवा निवृत्त प्रिंसिपल शिक्षा-विद् एवं प्रख्यात साहित्यकार—ऐसा नाम, जिसने शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कार और समाज निर्माण का माध्यम बनाया। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के प्रणेता रहे श्री महताब सिंह जी ने विद्यालयों को ज्ञान के केंद्र के साथ-साथ संवेदनशील और जागरूक नागरिक गढ़ने की प्रयोगशाला बनाया। जिला समान परीक्षा प्रणाली में सुधारों के लिए आपकी पहचान आज भी मिसाल है। आप सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहे— विशेषकर वाटर रिचार्ज और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आपके कार्यों ने स्थायी प्रभाव छोड़ा। प्रिंसिपल कार्यकाल के दौरान आपने विद्यार्थियों को व्यायाम, गायत्री मंत्र एवं ध्यान के माध्यम से स्वस्थ तन-मन का महत्व सिखाया। ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित श्री महताब सिंह जी एक जाने-माने साहित्यकार भी हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तक “सोचो तो सही” समाज को आत्ममंथन और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देती है। शिक्षा, साहित्य, राजनीति और समाज सुधार— हर क्षेत्र में आपका मार्गदर्शन आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रकाश स्तंभ है。
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Jan 24, 2026 07:15:13
Hisar, Haryana:गणतंत्र DAY की पूर्व संध्या پر पूरा দেশ देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इसी कड़ी में आज हिसार के राजकीय महाविद्यालय के मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुई। आज की फाइनल रिहर्सल के दौरान हिसार के डिप्टी कमिश्नर महेंद्र पाल ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हरियाणा पुलिस, सशस्त्र बल और एनसीसी बटालियन के जवानों ने कदम से कदम मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया। डिप्टी कमिश्नर महेंद्र पाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। सुरक्षा और गरिमा के साथ इस उत्सव को मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है。
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 07:06:05
Kunda, Uttar Pradesh:काशीपुर में अवैध कब्जे पर प्रशासन का पलटवार, तहसीलदार कुंडा की सख़्ती से मचा हड़कंप।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर मटन मंदिर गांव में ग्राम सभा की उसर भूमि पर प्रधान व लेखपाल की कथित मिलीभगत से कराए जा रहे अवैध कब्जे और निर्माण के मामले में अब प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले के उजागर होते ही तहसीलदार कुंडा अलख शुक्ला ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व टीम को मौके पर भेजकर अवैध निर्माण स्थल पर नोटिस चस्पा कराया गया और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार कुंडा की कार्यशैली से अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मच गई है। गौरतलब है कि गाटा संख्या 337 की लगभग एक बीघा ग्राम सभा भूमि पर पहले पिलर डलवाए गए और फिर पक्का निर्माण शुरू कराया गया था, जबकि करीब छह माह पहले ही नोटिस जारी हो चुका था। इसके बावजूद निर्माण दोबारा शुरू होना मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा था। तहसीलदार अलख शुक्ला की सख़्ती से साफ संदेश। ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं। दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, कार्रवाई तय।सरकारी जमीन को निजी संपत्ति समझने वालों पर गिरेगी गाज। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सक्रियता का स्वागत किया है और अब अवैध कब्जा हटने की उम्मीद जगी है। प्रशासन अब एक्शन मोड में — कब्जेदारों की उलटी गिनती शुरू!
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 24, 2026 07:02:08
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 24, 2026 07:01:51
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी में भक्तों को बाबा भोलेनाथ के सवारी नंदी का 'AI' अवतार देखने को मिलेगा अब नंदी का AI चैटबॉट कराएगा बाबा विश्वनाथ की आरती और दर्शन की बुकिंग. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने लॉन्च किया अत्याधुनिक AI-संचालित चैटबॉट. सुगम दर्शन, मंगला आरती और गेस्ट हाउस की बुकिंग भी करेगा नंदी का AI अवतार भक्तों को घर बैठे मिली सुविधाएं. घर बैठे मोबाइल से मंगवा सकेंगे बाबा का प्रसाद, AI चैटबॉट करेगा पूरा मार्गदर्शन. हिंदी और अंग्रेजी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है यह डिजिटल सेवा. मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट skvt.org पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी नंदी की AI सुविधा. बाइट- विश्वभूषण मिश्रा, CEO, काशी विश्वनाथ मंदिर
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 24, 2026 07:01:33
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर मैं मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर बांटे गए। यहां पांच किसानों को टोकन के जरिए जब निशुल्क ट्रैक्टर मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। निशुल्क ट्रैक्टर मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार की मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बंडा उपमंडी में हुआ। जहां लॉटरी के आधार पर पांच किसानों को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत निशुल्क ट्रैक्टर दिए गए। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने लाभान्वित किसानों को ट्रैक्टर की चाबी और प्रमाण पत्र सौंपा। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री की निशुल्क ट्रैक्टर देने की योजना किसानों की आय दुगनी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। बाइट -रणजीत सिंह लाभार्थी बाइट - विजय प्रताप सिंह मंडी इंस्पेक्टर बाइट - मिथिलेश कुमार, राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top