शाहजहांपुर पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए
शाहजहांपुर पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आज पुलिस ने 10 लख रुपए की कीमत का स्मैक पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। दरअसल कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग मोटरसाइकिल से स्मैक पाउडर की सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके हुलास नगला पुल के सर्विस रोड से दो लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से 98 ग्राम स्मैक का पाउडर बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर यहां लोकल ढाबों और होटल पर इसकी सप्लाई करते थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ में कई और नाम भी सामने आए हैं। इस मामले में पुलिस अभी और कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल दोनों इसमें तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
बाइट - ज्योति यादव, सीओ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|