शाहजहांपुर में रेलवे ने की बुलडोजर करवाई, एक दर्जन दुकानों को जमींदोज़ किया
शाहजहांपुर में अवैध कब्जे पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। यहां RPF ने रेलवे की जमीन पर बनी लगभग एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया। इस दौरान सपा जिला जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच के बुलडोजर कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया। बुलडोजर की यह कार्रवाई थाना सदर बाजार क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों पर हुई है। रेलवे ने सबसे पहले दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण खुद हटाए जाने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन नोटिस के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज बुलडोजर के साथ RPF मौके पर पहुंची और 1 घंटे के अंदर लगभग एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा रही। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी RPF पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बुलडोजर की कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि सरकार लोगों को रोजगार देने की बजाय उनके रोजगार छीन रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|