हरदोईः पाली के पैराडाइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
आज रविवार को नगर के पैराडाइज पब्लिक स्कूल का 9 वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति, शिक्षा, नशामुक्ति और सामाजिक मूल्यों से जुड़े शानदार नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत नगर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आलोक अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विशिष्ट के रूप में अतिथि पाली थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन और ईमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे एक आदर्श नागरिक बन सकें।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|