पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बसखेड़ा बुजुर्ग के 40 वर्षीय सुशील सिंह की जेवां गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से जान चली गई। युवक साइकिल से घर लौट रहा था जब ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुवायां में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार की गई जान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के देवनगर चौराहे पर सोमवार को बाइक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कॉम्प्लेक्स में घुस गया। हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में कॉम्प्लेक्स को भी भारी नुकसान पहुंचा।
सोमवार को गजरौला में पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामरतन सिंह जाटव द्वारा शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अवंतिका पार्क बस्ती से शुरू होकर इंदिरा चौक के पास श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर पर समाप्त हुई। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भारतीय सेना की वीरता की तारीफ करते हुए यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया।
झांसी के प्रेमनगर नगरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्कूलपूरा में सफाई की हालत बहुत खराब है। यहां न तो सही से सफाई हो रही है और न ही नालियां साफ की जा रही हैं। नालियां गंदगी से लबालब भरी हैं, जिससे आसपास गंद फैलती जा रही है। इसके बावजूद नगर निगम के कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि गंदगी की समस्या से राहत मिल सके।
प्रयागराज हंडिया थाना क्षेत्र के लोहरांव जगुआ में तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने मकान में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मकान गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो महिलाएं तीन बच्चे घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए बरौत कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्तरा रोड पर आधी रात के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ये तीनों बदमाश दिन में लोडर गाड़ी चलाते थे और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी के जेवरात, दो तमंचा, कारतूस और स्कूटी गाड़ी बरामद की गई है।
सिमडेगा, डीन सह पल्ली पुरोहित फादर हेरमन खलखो के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ज़िला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुईं और फादर खलखो को उनकी सेवा के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समारोह की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई, मिस्सा पूजा के दौरान फादर हेरमन खलखो के 25 वर्षों के सेवाभाव को याद किया गया और उनके समर्पण, निष्ठा और अनुकरणीय योगदान की सराहना की गई।
बिहार के बेगूसराय जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, बरौनी, साहेबपुर कमाल और बलिया अनुमंडल अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (OT) और मॉड्यूलर लेबर रूम की सुविधा की शुरुआत की गई है। इन अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और सामान्य प्रसव एवं सर्जरी के मामलों में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल केंद्र और राज्य सरकार की साझा जिम्मेदारी के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
गर्मी की छुट्टियों के पूर्व सोमवार को नमामि गंगे ने श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज भैरोनाथ में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के बीच पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी । बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल व वायु प्रदूषण के कारक, कारण व निवारण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण के ह्रास के कारण ही आज वायुमंडल, जलवायु प्रभावित हो रहे हैं।
रविवार रात लगभग 9 बजे बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार 27 पुत्र राम हरख अपने ससुराल पाकड़डाड से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचे तो कुदरहा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बुरहानपुर की बेटियों ने तोड़ा रूढ़ियों का बंधन, निभाया पिता के अंतिम संस्कार का संपूर्ण दायित्व। बेटियां अगर ठान लें तो समाज की परंपराएं भी झुक जाती हैं। ऐसा ही उदाहरण इंदिरा कॉलोनी में देखने को मिला, जहां रिटायर्ड शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के निधन पर उनकी बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाकर समाज को नई सोच दी। शासकीय सुभाष हायर सेकंडरी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीवास्तव का निधन हो गया। उनके पुत्र न होने के कारण उनकी अंतिम यात्रा को कंधा और मुखाग्नि देने की जिम्मेदारी उनकी बेटियों ने उठाई।