Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sant Kabir Nagar272175

संतकबीर नगरः कैबिनेट मंत्री डॉ. सजंय निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीणों को दिया घरौनी प्रमाण पत्र

Jan 18, 2025 14:46:26
Khatauli, Uttar Pradesh

संतकबीर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों में घरौनी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जहाँ गांव में जमीन को लेकर विवाद कम होंगे। वहीं ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। कार्यक्रम के बाद 2027 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के मीडिया के सवाल पर मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि निषाद राज का त्रेतायुग से गठबंधन है जिस तरह से भगवान राम को निषाद राज ने सेना दी है। उसी प्रकार से डॉ. संजय ने भारतीय जनता पार्टी को सेना दी है। आज भी हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और कल भी हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Nov 10, 2025 11:11:06
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जनपद पंचायत संघ के पदाधिकारी एवं सरपंचगण सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर गांव में मूलभूत की समस्या के निकरण के लिए 15 वे वित्त के पैसे जारी करने का गुहार लगाया है...बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच संघ के अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने कहां की सरपंच के चुनाव संपन्न हुए वर्ष भर हो चुके हैं परंतु अभी तक 15 वें वित्त का राशि जारी नहीं हुआ है जिसके कारण गांव के मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जो 15वीं वित्त की राशि पूर्व में जारी हुई थी वह पुराने सरपंच के कार्यकाल की थी... बहरबोड के सरपंच राधेश्याम बघेल ने कहां की गांव में बिजली पानी की समस्या है 10 माह में 15वीं वित्त की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं इस बाबत कलेक्टर से मुलाकात किया है..वही इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि सरपंच संघ के पदाधिकारी अपनी कुछ समस्याओं को लेकर मेरे से मुलाकात किए हैं उन्होंने कहा कि सरपंच संघ की बैठक रखी है जिसमें मुझे आमंत्रित गया है जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा.... बाइट 1 ताराचंद वर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद बेमेतरा। बाइट 2 राधेश्याम बघेल सरपंच। बाइट 3 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 10, 2025 11:10:41
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जनपद पंचायत संघ के पदाधिकारी एवं सरपंचगण सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर गांव में मूलभूत की समस्या के निकट के लिए 15 वे वित्त के पैसे जारी करने का गुहार लगाया है... बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच संघ के अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने कहा कि सरपंच के चुनाव संपन्न हुए वर्ष भर हो चुके हैं परंतु अभी तक 15 वें वित्त का राशि जारी नहीं हुआ है जिसके कारण गांव के मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जो 15वीं वित्त की राशि पूर्व में जारी हुई थी वह पुराने सरपंच के कार्यकाल की थी... बहरबोड के सरपंच राधेश्याम बघेल ने कहा कि गांव में बिजली पानी की समस्या है 10 माह में 15वीं वित्त की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं इस बाबत कलेक्टर से मुलाकात किया है.. इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि सरपंच संघ के पदाधिकारी अपनी कुछ समस्याओं को लेकर मेरे से मुलाकात किए हैं उन्होंने कहा कि सरपंच संघ की बैठक रखी है जिसमें मुझे आमंत्रित गया है जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा....
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 10, 2025 11:10:26
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.केंद्र और राज्य का बजट अटकने के बाद सरपंचों यानी प्रशासकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट जारी हो,ताकि गांवों का रूका विकास फिर से शुरू हो सके.गांवों में सफाई और पेयजल कार्य रुके हुए है. FFC-SFC की दो दो किश्ते अटकी- चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट के संकट से जूझ रही है.प्रशासक बने सरपंचों का दावा है कि केंद्र और राज्य सरकार का करीब 5500 करोड का बजट अटका है.जिसमें केंद्र सरकार से FFC( Fifteenth Finance Commission) की 1400-1400 करोड की 2 किश्ते रुकी है.जिससे गांवों में सफाई कार्य और पेयजल का काम बाधित है.वहीं राज्य वित्त यानी SFC की 1300-1300 करोड की 2 किश्ते अटकी है.बजट के संकट से गांव में विकास की रफ्तार कमजोर हो गई है.राष्ट्रीय सरपंच संघ ने की सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट का संकट दूर किया जा सके.राष्ट्रीय सरपंच संघ अध्यक्ष जयराम पलसानिया का कहना है कि जब से सरपंच प्रशासक लगे है तब से बजट नहीं मिला. कब होंगे पंचायत चुनाव? बजट संकट के बीच अब सवाल ये भी है कि राजस्थान में कब पंचायत चुनाव होंगे? क्योंकि पंचायतों में तो सरपंचों को ही प्रशासकों की जिम्मेदारी दे दी,लेकिन अभी भी पंचायत समितियों,जिला परिषदों,पंचायत समितियों में कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है.ऐसे में क्या पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव की घोषणा बाद में होगी? 21 जिला परिषदों और 222 पंचायत समितियों के सदस्यों और प्रधान, जिला प्रमुखों का कार्यकाल नवंबर, दिसंबर में खत्म होगा.6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों का कार्यकाल अगस्त-सितंबर 2026 में खत्म होगा. 4 जिला परिषदों और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2026 में खत्म होगा. कब तक अटका रहेगा बजट? अब सरपंचों के बीच यही कश्मकश की स्थिति बनी हुई है कि क्या पंचायत चुनाव के बाद ही बजट जारी होगा? चर्चा ये भी है कि प्रशासकों को FFC की राशि जारी नहीं होती.जिस कारण पंचायतों में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.यानि जब चुनाव होंगे तब ही गांव की सरकार में बजट आएगा?
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 11:09:06
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव- 427 दिन पहले ही वोटो भाजपा की चोरी और कुछ बेइमानी की तैयारी कर रहे है ARO PDA समाज के है ही नहीं जल जीवन मिशन में पानी नहीं बजट बह रहा है मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य और प्रशासन ने जिस तरह से व्यवहार किया हैरत की बात है PDA के परिवार के लोगों की पुलिस जान ले रही है प्रतापगढ़ में जिसके पास से जो गांजा पकड़ा गया वो भाजपा के था पूरी भाजपा गांजा का काम कर रही है बड़े पैमाने पर हो खांसी की दवा का स्मगलिंग हो रहा है उसमें भाजपा के लोग शामिल है CM जिस भी देश में जाए बुलेट ट्रेन में बैठकर क्यूटो जाए फिर उन्हें अंदाजा लगेगा कि 10 साल में स्मार्ट सिटी के नाम पर कितना पैसा लूटा वहां सड़कों पर देखे सांड है कि नहीं वंदे मातरम पर बोले अखिलेश अंग्रेजों को हटाया गया क्योंकि हम आजादी चाहते थे । लेकिन अंबेडकर ने इसी लिए राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान बनाया जिसके पास जो चॉइस हो वो गाए 2027 का चुनाव हमारे लिए प्राथमिकता है SIR में आधार नहीं मानेंगे तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आतंकी गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव इंटेलिजेंस फेल्योर है जबकि सर्विलांस है तमाम व्यवस्थाएं है फिर भी आ जा रही है अंदर कही ऐसा तो नहीं वोट पड़ने जा रहा है इस वजह से
3
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 10, 2025 11:07:26
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में भी गरमाया वोट चोरी का मुद्दा... पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेश किए आंकड़े... कहा; रेवाड़ी विधानसभा चुनावों में भी हुई बड़ी मात्रा में वोटो की चोरी..... सुप्रीम कोर्ट जाकर कांग्रेस पार्टी करेगी हरियाणा में हुए चुनावों को रद्द कराने की माँग... राष्ट्रपति शासन लागू कर हरियाणा में कराया जाए फिर से चुनाव.... बिहार चुनाव पर भी उठाया सवालिया निशान... चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा चुनाव में 32000 ब्ल्क वोट और 5000 डुप्लीकेट वोट बनाए गए, 2000 से ज्यादा इनवैलिड हाउस नंबर भी पाए गए। कई घरों में 100 से 200 वोट पाए गए, जबकि एक घर में 10 से ज्यादा वोट होने पर फिजिकल वैरिफिकेशन होता है, लेकिन ऐसा नहीं करवाया गया। आरटीआई लगाई गई थी पर सीसीटीवी फुटेज आज तक उपलब्ध नहीं कराए गए। स्ट्रांग रूम की लाइट انتخابات के एक दिन पहले 45-50 मिनट तक बंद हो गई थी, जिसका जवाब अब तक नहीं मिला। राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनाव में वोट चोरी के मुद्दे को उजागर किया था, जिसके बाद रेवाड़ी में प्रेस वार्ता के अनुसार विनियोग किया गया।
3
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 10, 2025 11:07:09
Bemetara, Chhattisgarh:गांव के सरकारी जमीन में लगेगा ट्रांसफार्मर बनाने प्लांट , ग्रामीणों ने किया विरोध , ग्रामीणों से फ़ूड पार्क के नाम पर 7 साल पहले लिया था प्रस्ताव , कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर किया समझौता का प्रयास । बेमेतरा जिले के नांदघाट तहसील अंतर्गत ग्राम आकोली में उद्योग स्थापना को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए है । ग्रामीणों का आरोप है की फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कर उद्योग का निर्माण किया जा रहा है जहां उद्योग प्रबंधन के द्वारा ग्राम पंचायत से फुट पार्क के नाम पर प्रस्ताव लिया गया था वही अब ट्रांफार्मर बनाने उधोग लगाया जा रहा है । उद्योग लगने की जानकारी को लेकर अब ग्रामीणों ने उद्योग का विरोध किया है जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उद्योग और ग्रामीणों के बीच बैठक कर सुलाह कराने की कोशिश की हालांकि यह बैठक बनतीजा रहा मगर कलेक्टर का कहना है कि आपसी बातचीत से मामले का हल निकाल लिया जाएगा । दरअसल नांदघाट तहसील के ग्राम पंचायत अकोली में 7 साल पूर्व सरपंच और ग्रामीणों से वहां मौजूद 35 एकड़ शासकीय जमीन पर फुट पार्क बनाने को लेकर प्रस्ताव किया गया था जिस पर ग्रामीणों ने अनुमति प्रदान किया गया था , जिसमे अब ट्रांफार्मर बनाने उधोग लगाया जा रहा है ।
2
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 10, 2025 11:06:53
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के झारा घाटी क्षेत्र में बीती रात ठंड से बचने का प्रयास दो युवकों के लिए खतरनाक साबित हुआ। आग तापने के दौरान पेट्रोल डालने से लगी अचानक आग में दोनों युवक झुलस गए। हादसे के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक में पेट्रोल लेकर छोटेडोंगर जा रहे थे। रास्ते में ठंड अधिक होने के कारण उन्होंने झारा घाटी में रुककर आग जलाकर तापना शुरू किया। कुछ देर बाद जब आग बुझने लगी, तो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग को दोबारा जलाने की कोशिश की। इसी दौरान पेट्रोल की आग भड़क उठी और दोनों युवक लपटों की चपेट में आ गए। झुलसने के बाद एक घायल युवक ने किसी तरह अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि दोनों की हालत फिलहाल सामान्य है और खतरे से बाहर हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी और वन क्षेत्रों में रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, ऐसे में ग्रामीण अक्सर आग जलाकर ठंड से बचते हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के दौरान पेट्रोल या ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
2
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 11:04:55
Noida, Uttar Pradesh:
2
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 10, 2025 11:04:44
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में नर्मदा तट के पास अवैध कब्जे और निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक्सीलेंस स्कूल के पास आसामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी नजूल भूमि पर बनी मजार पर अवैध तरीके से छत डालने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की तो राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पाया गया कि मजार पर सेंटिंग लगाकर छत डालने का कार्य चल रहा था। मौके पर कार्रवाई के समय कोई व्यक्ति नहीं मिला, पर निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, सरिया और सेंटिंग प्लेटें मिलीं, जिन्हें अतिक्रमण टीम ने जब्त कर लिया। दरअसल नजूल की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बढ़ रहा है और मजार पर अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इसके लिए खड़ी पिलर, प्लास्टर और छत डालने का काम चल रहा था, साथ ही यहां लगे प्राचीन पीपल के पेड़ को भी काट दिया गया। पेड़ की शाखाएं और लकड़ियां मजार के पास पड़ी थीं और वहाँ धार्मिक झंडे भी लहराते दिखे। यह पुलिस और प्रशासन की जांच का विषय है कि किसने इसे किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासकीय एक्सीलेंस स्कूल के पास अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी, जांच तहसीलदार और नजूल से कराई गई, जिसमें पाया गया कि नजूल की शासकीय भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने अवैध निर्माण की सामग्री जप्त कर लिया और आगे विधिक प्रकरण दर्ज कर ठोस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top