Back
Neeraj Tripathi
Sant Kabir Nagar272175blurImage

संतकबीरनगर में पंचायत सेक्रेटरी का विवादास्पद कारनामा, सरकारी ऑफिस बना मसाज सेंटर

Neeraj TripathiNeeraj TripathiSept 22, 2024 06:24:20
Khalilabad, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर जिले में एक ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का अनोखा कारनामा सामने आया है। सेमरियावां ब्लॉक में तैनात अब्दुल लतीफ ने सरकारी ऑफिस को मसाज सेंटर में बदल दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पंचायत सेक्रेटरी रिवॉल्विंग चेयर पर बैठकर बेखौफ होकर मसाज करवा रहा है जबकि उसके ऑफिस में अन्य लोग बातचीत कर रहे हैं। इस करतूत के वायरल होने के बाद लोग सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विभाग के जिम्मेदारों ने मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की बात कही है।

0
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

संतकबीरनगर में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ का कहर

Neeraj TripathiNeeraj TripathiAug 29, 2024 11:02:08
Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी और बंधे के बीच बसे कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। गांव के रास्तों पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण गांवों के स्कूल भी पानी से घिर गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलें डूब गई हैं और पशुओं के लिए चारे की कमी हो गई है। 

0
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

संतकबीरनगर में सदर विधायक ने मैनसिर गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Neeraj TripathiNeeraj TripathiAug 26, 2024 03:31:36
Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर में सदर विधानसभा क्षेत्र के मैनसिर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 113वें एपिसोड का सजीव प्रसारण हुआ। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ इस कार्यक्रम को देखा और सुना। इसके बाद, विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें 'सबका साथ, सबका विकास' के विचार के साथ काम कर रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। 

0
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

संतकबीरनगर में पौध रोपण अभियान की शुरुआत, 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

Neeraj TripathiNeeraj TripathiJul 21, 2024 08:18:51
Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विधायकों की उपस्थिति में फलदार और छायादार पौधे लगाकर पौध रोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले के आलाधिकारियों ने भी पौध रोपण किया। अभियान के तहत जिले में लगभग 30 लाख पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के बाद एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण पर जोर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि "एक पौधा मां के नाम" से यह अभियान शुरू किया गया है।

0
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

संतकबीरनगर में सदर विधायक ने पुष्प वर्षा कर मतदाताओं का किया अभिनंदन

Neeraj TripathiNeeraj TripathiJul 19, 2024 10:46:19
Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh:

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा ने विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हम चुनाव जीते हैं उनका सम्मान करना हमारा फर्ज है। देश मे तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी है।

0
Report
Sant Kabir Nagar272175blurImage

संतकबीरनगर में विजिलेंस टीम ने चकबन्दी लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Neeraj TripathiNeeraj TripathiJul 13, 2024 02:33:16
Khalilabad, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर जिले के चकबंदी विभाग के एक लेखपाल, रवि शंकर शर्मा, को विजिलेंस की टीम ने ₹7000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी खलीलाबाद तहसील के पुरानी तहसील परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय में हुई। लेखपाल ने मोहम्मदपुर कठार गांव के संतोष कुमार से उसकी जमीनी मामले की रिपोर्ट लगाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। संतोष कुमार की शिकायत पर गोरखपुर विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

0
Report
Sant Kabir Nagar272175blurImage

संतकबीरनगर में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह

Neeraj TripathiNeeraj TripathiJun 29, 2024 15:50:55
Mohaddipur, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया है। सूचना के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनिल त्रिपाठी, गणेश चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने 22 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, टेबलेट और चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायकों ने सीएम योगी की पहल की सराहना की। वहीं सीडीओ, डीआईओएस और बीएसए भी उपस्थित थे।

0
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

संतकबीरनगर में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Neeraj TripathiNeeraj TripathiJun 21, 2024 10:53:41
Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh:

संतकबीरनगर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाल ही में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के एच आर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ था जिसमें प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक अनिल त्रिपाठी, और जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से योग दिवस का मनावा जा रहा है। इस दौरान योगाचार्यों ने योग के महत्व के बारे में भी बताया।

0
Report