
सन्तकबीरनगर : चोरी की दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
Sant Kabir Nagar - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में निशात कौसर ने किया कमाल, 98.2% से जीता पहला स्थान
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। सन्तकबीरनगर जिले में 12 वीं की परीक्षा में ब्लूमिंग बड्स स्कूल की छात्रा निशात कौसर ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जब कि हाई स्कूल की परीक्षा में सूर्या इंटर नेशनल के छात्र यशवीर और उदया इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा अंकिता ने संयुक्त रूप से समान अंक पाकर जिला टॉप किया। दोनों ने ही 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र- छात्राओं की सफलता पर स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
Sant Kabir Nagar - कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर में कैंडल मार्च किया
संतकबीरनगर जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर भारत- पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों और आतंकवादी हमले में मारे गए, लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तिरंगा लेकर पैदल मार्च किया। कांग्रेसियों ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की सरकार से मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने बहादुरी के साथ पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया है। आतंकवाद को कुचलने के लिए देश का हर नागरिक सेना और देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
Sant Kabir Nagar - सड़क हादसे में मासूम की मौत, 4 घायल
Santkabir Nagar: होली पर हुई मारपीट के बाद सदर विधायक ने पीड़ितों से की मुलाकात, कार्रवाई का भरोसा
संतकबीरनगर में होली के दिन कर्री गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों के पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने सभी की बातें सुनीं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने गांव का सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।