
Sant Kabir Nagar - सड़क हादसे में मासूम की मौत, 4 घायल
Santkabir Nagar: होली पर हुई मारपीट के बाद सदर विधायक ने पीड़ितों से की मुलाकात, कार्रवाई का भरोसा
संतकबीरनगर में होली के दिन कर्री गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों के पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने सभी की बातें सुनीं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने गांव का सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
Santkabir Nagar: प्रवीण पांडेय फिर बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
संतकबीरनगर में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रवीण चंद्र पांडेय को जिला अध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति के बाद जब वे जिले में पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। इस मौके पर प्रवीण पांडेय ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है वे उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।
संतकबीर नगरः कैबिनेट मंत्री डॉ. सजंय निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीणों को दिया घरौनी प्रमाण पत्र
संतकबीर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों में घरौनी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जहाँ गांव में जमीन को लेकर विवाद कम होंगे। वहीं ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। कार्यक्रम के बाद 2027 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के मीडिया के सवाल पर मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि निषाद राज का त्रेतायुग से गठबंधन है जिस तरह से भगवान राम को निषाद राज ने सेना दी है। उसी प्रकार से डॉ. संजय ने भारतीय जनता पार्टी को सेना दी है। आज भी हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और कल भी हैं।
संतकबीर नगरः 'नो हेलमेट नो फ्यूल' के आदेश के बाद पेट्रोल पंप पर गुलाब देकर किया गया जागरूक
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति का पालन कराने के आदेश दिए हैं। सरकार के इस आदेश के अनुपालन में संतकबीर नगर में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल की व्यवस्था को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले में दो पहिया वाहन चालकों को अब बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को एक सप्ताह के अंदर इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की और उन्हें गुलाब देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया।
Santkabir Nagar: जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेगी पीस पार्टी - डॉ. अयूब
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. अयूब ने कहा कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेगी और जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएगी। उन्होंने मौजूदा सरकार पर हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया। डॉ. अयूब ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति हो रही है, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और संगठन में युवाओं को जोड़कर पार्टी का विस्तार करेंगे।
संतकबीरनगर: नव वर्ष के अवसर पर सदर विधायक ने मन्दिर में की पूजा-अर्चना
संतकबीरनगर जिले में नव वर्ष के अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शहर के प्रसिद्ध समय माता मंदिर पहुंचकर कर पूजन-अर्चन किया और नव वर्ष में सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। विधायक के साथ चेयरमैन जगत जायसवाल ने भी पूजन कर सभी के सुखमय जीवन की कामना की। विधायक अंकुर राज तिवारी ने जरूरतमंदों में अंगवस्त्र का वितरण किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, सतविंदर पाल सिंह जज्जी, मुरलीधर जयसवाल, कन्हैया वर्मा, राजेश जयसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संतकबीरनगर में पंचायत सेक्रेटरी का विवादास्पद कारनामा, सरकारी ऑफिस बना मसाज सेंटर
संतकबीरनगर जिले में एक ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का अनोखा कारनामा सामने आया है। सेमरियावां ब्लॉक में तैनात अब्दुल लतीफ ने सरकारी ऑफिस को मसाज सेंटर में बदल दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पंचायत सेक्रेटरी रिवॉल्विंग चेयर पर बैठकर बेखौफ होकर मसाज करवा रहा है जबकि उसके ऑफिस में अन्य लोग बातचीत कर रहे हैं। इस करतूत के वायरल होने के बाद लोग सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विभाग के जिम्मेदारों ने मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की बात कही है।
संतकबीरनगर में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ का कहर
संतकबीरनगर जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी और बंधे के बीच बसे कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। गांव के रास्तों पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण गांवों के स्कूल भी पानी से घिर गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलें डूब गई हैं और पशुओं के लिए चारे की कमी हो गई है।
संतकबीरनगर में सदर विधायक ने मैनसिर गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
संतकबीरनगर में सदर विधानसभा क्षेत्र के मैनसिर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 113वें एपिसोड का सजीव प्रसारण हुआ। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ इस कार्यक्रम को देखा और सुना। इसके बाद, विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें 'सबका साथ, सबका विकास' के विचार के साथ काम कर रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।
संतकबीरनगर में पौध रोपण अभियान की शुरुआत, 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
संतकबीरनगर में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विधायकों की उपस्थिति में फलदार और छायादार पौधे लगाकर पौध रोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले के आलाधिकारियों ने भी पौध रोपण किया। अभियान के तहत जिले में लगभग 30 लाख पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के बाद एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण पर जोर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि "एक पौधा मां के नाम" से यह अभियान शुरू किया गया है।
संतकबीरनगर में सदर विधायक ने पुष्प वर्षा कर मतदाताओं का किया अभिनंदन
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा ने विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हम चुनाव जीते हैं उनका सम्मान करना हमारा फर्ज है। देश मे तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी है।
संतकबीरनगर में विजिलेंस टीम ने चकबन्दी लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर जिले के चकबंदी विभाग के एक लेखपाल, रवि शंकर शर्मा, को विजिलेंस की टीम ने ₹7000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी खलीलाबाद तहसील के पुरानी तहसील परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय में हुई। लेखपाल ने मोहम्मदपुर कठार गांव के संतोष कुमार से उसकी जमीनी मामले की रिपोर्ट लगाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। संतोष कुमार की शिकायत पर गोरखपुर विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
संतकबीरनगर में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह
संतकबीरनगर में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया है। सूचना के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनिल त्रिपाठी, गणेश चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने 22 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, टेबलेट और चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायकों ने सीएम योगी की पहल की सराहना की। वहीं सीडीओ, डीआईओएस और बीएसए भी उपस्थित थे।
संतकबीरनगर में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संतकबीरनगर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाल ही में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के एच आर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ था जिसमें प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक अनिल त्रिपाठी, और जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से योग दिवस का मनावा जा रहा है। इस दौरान योगाचार्यों ने योग के महत्व के बारे में भी बताया।