Back
संभल में कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली बीजेपी सरकार पर भड़के ..बोले यूपी में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात ..
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने कावंड़ियों की फूड सेफ्टी के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर की दुकानों पर नेमप्लेट/QR लगाए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है ।
कांग्रेस नेता ने भड़कते हुए बयान देकर कहा है , यह काम खाद्य विभाग का है .सरकार आदेश नहीं दे सकती । सरकार लोगो को बांटने की साजिश के तहत यह सब कर रही है ।कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर साम्प्रदायिकता फैलाकर सियासत करने का आरोप लगाया है । कांग्रेस नेता दानिश अली ने परिषदीय स्कूलों को समायोजित किए जाने के आदेश पर भी सरकार पर उठाए सवाल ।कहा , सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ों और गरीबों को शिक्षा मिले ..बोले ,यूपी में अघोषित इमरजेंसी हालात है ..
10
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAVNISH SINGH
FollowJul 14, 2025 09:32:15Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग – फतेहपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन अजय राय पर मुकदमे के खिलाफ भड़का आक्रोश
एंकर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार देते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। शहर कांग्रेस क्वाडिनेटर अंशु तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "शासन-प्रशासन के दबाव में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य नेताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि यह मुकदमा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।"कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा और लोकतंत्र की गरिमा बचाने की अपील की।
बाइट – अंशु तिवारी, शहर कांग्रेस कोऑर्डिनेटर
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 09:32:07Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - पुष्कर कस्बे के विद्युत विभाग कार्यालय के सामने उसे वक्त बड़ा हादसा हो गया जब गुर्जरों की ढाणी में शिवराज के अपशिष्ट को डालने के लिए कुई खोदते वक्त कुई के डसने से मजदूर 20 फुट रेट में दब गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय शंकर कुमावत को कुई खोदने के लिए बुलवाया गया था । इसी दौरान अचानक हादसा घटा। सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया । मौके पर जेसीबी मंगाई गई । ओर रेत खोद कर दबे मजदूर को निकलने के प्रयास किए जा रहे है । इस दौरान पुष्कर पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद है । मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है ।
बाइट - धर्मेन्द्र नागोरा, क्षेत्रवासी
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 14, 2025 09:31:31Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के धर्मांतरण मामले में आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मधपुर निवासी नीतू के अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने के बाद अब प्रशासन ने 8,55,398 की वसूली का नोटिस चस्पा कर दिया है।
प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 एवं नियमावली 2016 के अंतर्गत की गई है। तहसीलदार न्यायालय उतरौला द्वारा जारी इस नोटिस के अनुसार, नीतू ने प्रशासनिक आदेशों का अनुपालन नहीं किया था, जिस पर उसे राजस्व ग्राम मधपुर के गाटा संख्या 337/370, क्षेत्रफल 0.006 हेक्टेयर भूमि से बेदखल कर दिया गया है।
ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद नीतू से 46,200 क्षतिपूर्ति राशि तथा 8,09,198 निष्पादन व्यय के रूप में वसूली की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों के भीतर यह राशि समेकित ग्राम निधि में जमा नहीं की जाती है तो इसे मालगुजारी बकाया मानते हुए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और नियमानुसार संग्रह प्रभार भी जोड़ा जाएगा।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बेदखली और नुकसान की रिपोर्ट 29 जुलाई 2025 तक न्यायालय को प्रस्तुत की जाए। यह नोटिस तहसीलदार न्यायालय की मुहर और हस्ताक्षर के साथ 14 जुलाई 2025 को जारी किया गया।
ध्यान देने योग्य है कि धर्मांतरण प्रकरण में यह कार्रवाई एक बड़ी प्रशासनिक पहल मानी जा रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोषियों पर न सिर्फ कानूनी बल्कि आर्थिक शिकंजा भी कसा जा रहा है।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 14, 2025 09:31:24Patna, Bihar:
रिपोर्टर-- प्रकाश सिन्हा
लोकेशन-- पटना
एंकर-- राजधानी पटना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ताजा मामला रानी तालाब थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
करीब 6 से 7 राउंड गोलीबारी दोनों ओर से हुई, जिसमें पुलिस ने एक अपराधी रवि कुमार के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। घायल अपराधी का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। वहीं पुलिस ने दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के अनुसार, यह वही गिरोह है जिसने 28 जून को एक राहगीर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी अब भी जारी है।
बाइट-- कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
बाइट-- भानू प्रताप सिंह वेस्ट SP
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 09:30:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
स्पेशल स्टोरी
स्लग =योगी फ़ोर्स की श्रदा सेवा और सत्कार
दिनांक =14-07-2025
लोकेशन =मुज़फ्फरनगर
रिपोर्टर =अंकित मित्तल
एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा को लेकर योगी फ़ोर्स पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैं वही कांवड़ियों के प्रति योगी फ़ोर्स की श्रदा सेवा और सत्कार भी देखने को मिल रहा हैं.एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व मे नहर पटरी मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा व सकुशल यात्रा के लिए पुलिस फ़ोर्स लगाई गयी हैं जोकि कांवड़ियों की सुरक्षा मे मुस्तैद हैं भारी बारिश के बीच मे चौराहो पर डट कर होनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही हैं वही कांवड़ियों का मुज़फ्फरनगर आगमन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रही हैं साथ ही भोलो को कोलड्रिंक बिस्किट व अन्य खाद्यय वस्तु भेट कर उनकी यात्रा को सरल बनाने का काम कर रही हैं.
VO=हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर करोडो कांवड़िया मुज़फ्फरनगर को होते हुए अपने गंतव्य की और बढ़ता हैं. मुज़फ्फरनगर मे नहर पटरी मार्ग ऐसा मार्ग हैं जिसपर से लगभग 40 लाख कांवड़िया होकर गुजरता हैं जहाँ पर एसपी देहात आदित्य बंसल की मॉनिटरिंग मे सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी हैं जोकि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहे हैं सुबह शाम जहाँ डॉग सक्व्याड व बम निरोधक दस्ता पूरी कांवड़ यात्रा मार्ग की खाक छानता हैं वही योगी फ़ोर्स की एक टुकड़ी शिव भक्तो की सेवा मे डूबी नजर आती हैं. पुलिस कर्मी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते नजर आते हैं तो कुछ भोलो को पेय पदार्थ वितरित करने मे लगे रहते है साथ ही कुछ पुलिस कर्मी शिव भक्त कांवड़ियों को उनके गणतंव्य का सही मार्ग दिखाकर उन्हें वहां से रवाना करते हैं.
पुलिस के इस रूप को देखकर शिव भक्त कांवड़िये भाव विभोर नजर आ रहे है.
कांवड़ियों का कहना हैं की पुलिस को तानाशाह के रूप मे देखा जाता हैं लेकिन मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बहुत अच्छा सेवा सत्कार किया हमें बहुत अच्छा लगा योगी की पुलिस अच्छी हैं
वॉक थूरू =कांवड़ियों के साथ
VO=वही पुलिस के अधिकारी आदित्य बंसल ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बताया की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह अलर्ट हैं और सीसीटीवी ड्रोन कैमरे से पुरे मार्ग की निगरानई की जा रही हैं कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हम सभी लोग प्रतिब्ध हैं और पुलिस हमारे यहां से जो कांवड़िये जा रहे है उनका सेवा सुरक्षा का भाव देना ही हमारे लिए पहली ड्यूटी हैं इसी क्रम में मानवता के नाते कांवड़ियों की सेवा के रूप में भी जो फल वितरण या पानी वितरण का जो कार्य है वह पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
बाइट=आदित्य बंसल (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 14, 2025 09:30:24Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
हिंदुओं के धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामले में फंसे छांगुर बाबा का हिंदू संगठनों ने पुतला फूँका और सड़क जाम करके जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिंदू संगठनों ने सड़क जाम करके छांगुर बाबा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई और फांसी की सजा सुनाय जाने की मांग की है। तमाम हिंदू संगठन आज कलेक्ट्रेट गेट के सामने पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले छांगुर बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद हिंदू संगठनों ने छांगुर बाबा का पुतला दहन किया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर से गुजरने वाली सड़क को भी जाम कर दिया। हिंदू संगठनों की मांग है कि छांगुर बाबा पर एनएसए समेत कड़ी कार्रवाई की जाए। उसके विदेश से फंडिंग के मामलों की कड़ाई से जांच की जाए। साथ ही उसके खिलाफ 40 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करके फांसी की सजा सुधारने की भी मांग हिंदू संगठनों ने की है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि जिस तरीके से आज छांगुर बाबा का पुतला फूंका गया अगर छांगुर बाबा कहीं मिल जाए तो हिंदू संगठन उसे भी फूंकने का काम करेंगे।
बाईट-राजेश अवस्थी, कार्यकर्ता हिंदू संगठन
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 14, 2025 09:30:13Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
शहर में बेतरतीब दौड़ रहे ई-रिक्शा
यातायात व्यवस्था बिगड़ने में ई-रिक्शा का अहम योगदान
चौमू पुलिस ने अवैध ई- रिक्शाओं के खिलाफ चलाया अभियान
आधा दर्जन ई- रिक्शा पुलिस ने किया सीज
थाना मोड चौराहे बस स्टैंड पर इधर उधर खड़े रहते हैं ई -रिक्शा
थानाधिकारी ने कहा - अभियान लगातार रहेगा जारी
एंकर-जयपुर जिले के चौमूं शहर में बेतरतीब दौड़ रहे ई-रिक्शा यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। चौमूं के थाना मोड़ चौराहे, बस स्टैंड और अन्य मुख्य स्थानों पर ई-रिक्शा इधर-उधर खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसको देखते हुए चौमूं पुलिस ने अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा जब्त कर सीज कर दिए। ये रिक्शा बिना वैध कागजात और रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे थे। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारना प्राथमिकता है और इसके लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा किया गया इस कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,अब्दुल हमीद डोडे,अशलम खान,प्रमोद वर्मा,नरसिंह दास वर्मा,आकाश त्रिपाठी कुश,किशन यादव,बदरे आलम,आकाश राजभर, मनोज पाण्डेय,,मिश्टर भाई, समेत अनेकों कांग्रेस जान उपस्थित रहे!
14
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा बिग ब्रेकिंग -
आगरा के किरावली में डबल मर्डर से सनसनी,
नहर किनारे पटरी पर मिले दो युवकों के शव,
धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका,
दोनों मृतकों के शरीर पर हैं चोट के निशान,
अछनेरा के अरदाया के रहने वाले हैं युवक,
नेत्रपाल, केपी नाम के युवकों की हत्या से हड़कंप,
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, शव रखकर हंगामा,
ACP ने समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे,
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र का मामला।
1
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 14, 2025 09:11:16Sikar, Rajasthan:
सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने का व्यापारियों और लोगों ने किया विरोध,
दुकानदारों से बिना सहमति के दुकानों के बाद लगे मीटर तोड़ने का भी जताया विरोध
एंकर.....
सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने का जनता विरोध करने लगी है। सोमवार को सुबह बजाज रोड़ पर नए स्मार्ट मीटर लगाने वाली कम्पनी के लोग पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बताया कि सुबह उन्होने दुकाने भी नहीं खोली थी, उससे पहले ही कुछ लोग बिना नम्बर की गाड़ी लेकर के आए और आते ही बिजली के मीटर तोड़ना शुरू कर दिया। जब इस बात का पता व्यापारियों को लगा तो उन्होने आकर के इसका विरोध जताया। हंगामा होने पर आस पास के और व्यापारी और मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये। दुकानदारों ने कहा कि उनकी बंद दुकानों के आगे लगे मीटर तोड़कर नए मीटर लगाये जा रहे है। उनकी कोई सहमति या अनुमति नहीं ली गई। विरोध बढ़ता देखकर कम्पनी के लोग बीच में ही काम को छोड़कर के चले गये। उसके बाद पुराने मीटर ही वापस चालू किये गये। क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कहा कि मीटर को लेकर अभी जनता में संषय है, उसे दूर किया जाये।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 09:11:11Udaipur, Rajasthan:
पवित्र सावन महीने के पहले सोमवार पर उदयपुर शहर के शिवालयों में आज भक्तों का ताता लगा रहा। अल सुबह से ही बड़ी संख्या में शिव भक्त भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंचे। यह सिलसिला पूरे दिन चला। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के महाकालेश्वर मंदिर में भी देखने को मिला। जहां सुबह ज़वे ही बड़ी संख्या में भक्ति भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए पहुंचे। सावन के सोमवार पर महाकालेश्वर महादेव की मंदिर परिसर में सवारी निकाली गई। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के जय घोष से गूंज मन हो उठा।
बाईट- दीपिका शर्मा,भक्त
बाईट- दीप्ति
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 09:11:03Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के ख़ारिया खंगार गांव में ऑपरेशन करवाकर पहली बार ट्रक यूनियन आने पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सांधु-संतो का भी जाखड़ ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष शेरसिंह डुडी,संयोजक कागल सरपंच जगदीश डुडी,सचिव कुम्भाराम डुडी,कोषाध्यक्ष सुखराम डुडी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 14, 2025 09:10:54Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा क्षेत्र स्थित आँगई पार्वती बांध के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई हैं। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद बांध लबालब हो गया हैं। सोमवार सुबह पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक के बाद पार्वती बांध के का गेज 222.50 मीटर पर पहुंच गया हैं। बांध की कुल भराव क्षमता 223.41मीटर हैं। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही हैं।सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 09:10:47Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर जोधपुर कस्बे में अवधि वृद्वि से वंचित रहे क्षेत्र के खान धारकों की 576 खानों को राहत देते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 30 सितंबर कराने पर शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ का बालेसर खान कलस्टर, यूनियन पदाधिकारियों एवं क्वारी लाइसेंस धारकों ने विधायक राठौड़ के जोधपुर निज निवास पहुंचकर साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही विधायक राठौड़ ने भी क्वारी लाइसेंस धारकों की खुशी में शामिल होते हुए सभी पदाधिकारियों एवं खान धारकों का मुंह मीठा करवाया।
ज्ञात रहे विधायक राठौड़ ने खान धारकों की मांगों पर अवधि बढ़ाने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से कई बार मुलाकात कर पुरजोर मांग की थी। जिसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए क्वारी लाइसेंस धारकों और अप्रधान खनिज लीज धारकों को राहत देते हुए खनन पट्टों की अवधि वृद्धि के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाने की प्रशासनिक स्वीकृत दे दी है। इसके लिए राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली- 2017 के नियम में संशोधन किए जाएंगे। बालेसर क्षेत्र की करीब 576 क्वारी लाइसेंस धारकों को राहत मिलेगी।
बालेसर क्षेत्र के सभी खान धारकों ने सीएम भजनलाल शर्मा एवं शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0
Share
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 14, 2025 09:10:31Srinagar, :
New Party Launched in Srinagar.
In Srinagar, the "United Quomi Party" has been established (New political Party launched) , with Mr. Mohammad Ejaz assuming the role of President and Mr. Bilal appointed as General Secretary. The agenda of this party is to restoration of statehood & restoration of lost state identies & emblems etc & complete protection of land, jobs for the citizens of J&K.
0
Share
Report