Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244412

संभल में होमवर्क न करने प्राइवेट ट्यूटर ने कक्षा 5 के छात्र को बेरहमी से पीटा .पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी ।

Jul 29, 2025 07:23:12
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल में प्राइवेट ट्यूटर पर होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है । पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है , पुलिस पीड़ित छात्र को मेडिकल जांच को भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है । मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के महमूद खा सराय मोहल्ले का है ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNeeraj Jain
Jul 29, 2025 19:00:53
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- जिला मुख्यालय पर सरेराह हथियारों का खुला प्रदर्शन, कलेक्टर, एसपी ऑफिस, के साथ सिटी कोतवाली से चंद दूरी पर बंदूकों का खुलकर प्रदर्शन, - कुछ लोग वीडियो में बन्दूकें हाथ में लिए हुए आ रहे नजर, - नजदीक ही सड़क किनारे लगा खम्भा भी उखड़ते हुए दिख रहा है, - वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, - सोशल मीडिया पर लोग बंदूक धारियों को कर रहे हैं टोल, - सम्बन्ध में नगर पालिका द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया शिकायती पत्र, - अशोकनगर नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार का अनुबंध वाली फर्म की शिकायत के आधार पर की नगर पालिका ने शिकायत, - अमन अग्रवाल द्वारा 26 जुलाई को बंदूकधारियों के दम पर होर्डिंग के लिए लगाए गए पिलर हटाने का आरोप, - सिटी कोतवली प्रभारी जांच के उपरांत कुछ भी कहने की कर रहे हैं बात, - सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुना रोड की घटना,
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 29, 2025 19:00:10
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 बीदासर। खेत से घर जाते समय बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला, लाठी डंडे से मारपीट कर बुजुर्ग को किया घायल, घायल मेघाराम नायक ने दो लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, घायल को उपचार के लिए लाया गया बीदासर की राजकीय अस्पताल, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद किया हाई सेंटर रैफर, ऐंकर:- बीदासर तहसील क्षेत्र के गांव बेनाथा में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मेघाराम नायक के अनुसार देर शाम को जब वो खेत से पशुओं को लेकर घर आ रहे थे इस दौरान दो लोगों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मानवाधिकार संगठन के एडवोकेट गोविंद मेघवाल ने बताया कि बेनाथा की रोही में कुछ दबंगों ने इन पर जानलेवा हमला किया बुजुर्ग के सिर पर चोट लगने से यह बेहोश हो गए। उपचार के लिए बीदासर की राजकीय अस्पताल लाया गया और यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रैफर कर दिया। बाईट- गोविंद मेघवाल- एडवोकेट
0
Report
RMRajendra Malviya
Jul 29, 2025 18:48:07
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा पुरम जिले के तवा डैम के जो गेट 7,7 फीट तक खोले गए जिससे 1084 15 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा पुरम के सेठानी घाट का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर सोनिया मीणा द्वारा निचली बस्तियों में मुनारी कर उन्हें पानी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है
2
Report
Jul 29, 2025 18:32:42
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड मानसिक रूप से विक्षिप्त घर से लापता युवक को बाबुगढ़ पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया थानां बाबुगढ पुलिस कल दिनांक मानसिक रूप से विकसित युवक जो बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली की एक युवक अब स्कूल विकास गांव में घूम रहा है और संदिग्ध नजर आ रहा है तत्काल पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले आए योग से पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से विकसित है युवक ने अपना नाम अंशु शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी वैशाली कॉलोनी हापुर बताया सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के द्वारा परिजनों को ढूंढा और उनके घर जाकर अंशु शर्मा को उनके सुपुर्द किया अंशु शर्मा के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि हमारा बेटा कल 4:00 बजे से गायब था वह मानसिक
7
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 29, 2025 18:30:37
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh भाला मारकर युवक की हत्या, दो अन्य घायल अस्पताल में भर्ती, बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद में हुई थी हिंसा, दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर खंभे पर तार हिलाने को लेकर हुआ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना को लेकर जहां परिजनों तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश व जांच तथा कार्यवाही में जुटी है। V.O. :- मृतक की पहचान मनीराम निषाद के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। वहीं दो लोग चंदन कुमार और पुतुल घायल हुए, सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महराजगंज थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
6
Report
DSdevendra sharma2
Jul 29, 2025 18:30:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद से खबर राजसमंद जिले की सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 से 31 जुलाई तक अवकाश किया गया घोषित, राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जारी किए आदेश, भारी बारिश के कारण स्कूलों के कक्षा कक्ष, भवनों, रास्तों में जल भराव की संभावना को देखते हुए आदेश किया जारी, जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
3
Report
NJNitish Jha
Jul 29, 2025 18:15:36
Mumbai, Maharashtra:
फ़्लैश मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया यह नोटिस इस मामले में सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट से संबंधित कानूनी प्रक्रिया के तहत रिया को भेजा गया है। रिया ने सुशांत की मृत्यु के बाद उनकी दो बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर आईपीसी और एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। यह नोटिस कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें शिकायतकर्ता को जाँच एजेंसी की रिपोर्ट पर आपत्ति जताने का अवसर दिया जाता है। मुंबई के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर.डी. चव्हाण ने अदालत को इस मामले में जारी नोटिस का 12 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है। सीबीआई ने यह रिपोर्ट मार्च 2025 में अदालत में पेश की थी। सुशांत की मृत्यु के बाद, रिया चक्रवर्ती ने वर्ष 2020 में सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उनके डॉक्टर तरुण नाथूराम भी शामिल थे। रिया ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने बिना डॉक्टर के पर्चे के सुशांत के लिए कुछ दवाइयाँ लाने की साजिश रची थी। सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे और इस अवसाद में वह अक्सर अपनी दवाइयाँ लेना बंद कर देते थे, जिससे इलाज में देरी हो जाती थी। चूँकि यह एक मानसिक बीमारी है, इसलिए मनोचिकित्सक के पर्चे के बिना यह दवा मिलना नामुमकिन है। हालाँकि, उनकी बहनें अभी भी फ़ोन या मैसेज के ज़रिए ये दवाइयाँ मँगवा रही थीं। इसके लिए, रिया ने आरोप लगाया था कि दोनों डॉक्टरों की मदद से नकली पर्चे का इस्तेमाल कर रहे थे।
7
Report
MKMohammad Khan
Jul 29, 2025 18:15:25
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को डोडा चूरा थार में भरकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी की, इस दौरान तस्करों ने नाकेबंदी तोड़ दी और पुलिस जवानों ने तस्करों को रोकने के लिए गाड़ी के कांच तोड़ डालें और टायर पर भी फायर किया, इसके बावजूद तस्कर भाग निकले, तस्करी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार मंडल और पुर थाना क्षेत्र के बीच में सोमवार देर रात को काले रंग की एक थार गाड़ी ने जमकर उत्पाद मचाया। पुलिस ने पीछा किया तो नाकेबंदी से डेढ़ किमी दूर थार मंदिर मोड़ के पास फस गई, इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया तो तस्कर जैसे तैसे गाड़ी को निकाल कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार नाकेबंदी कर पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर काले रंग की थार में डोडा चोरी तस्करी रोकने का प्रयास कर रही थी, सोमवार देर रात करीब 11:40 पर काले रंग की थार आई और नाकेबंदी तोड़कर निकाल गई। पुर थाना पुलिस की नाकेबंदी तोड़ भागी इस थार को मांडल थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने गाड़ी को गलियों में घुसा दिया इसके बाद मंदिर मोड़ पर थार फस गई इसी बीच पुलिस के जवान ने खलासी साइट का शीशा तोड़कर गन तानी और रुकने का इशारा किया, लेकिन थार सवार ने गाड़ी को भगा लिया। पुलिस जवान पीछे दौड़े और टायर पर फायर भी किया, लेकिन तस्कर भाग निकले।
8
Report
RVRaunak Vyas
Jul 29, 2025 18:15:17
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के लूणकरणसर से खबर पुलिस के नाम पर पेट्रोल पम्प पर अजीबो गरीब घटना ! पेट्रोल पंप से गुजरात नंबर की कार में तेल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हुई गाड़ी चालक, गाड़ी में बताया जा रहा गुजरात पुलिस का इंस्पेक्टर, साथ में एक महिला और एक पुरुष सवार, कुल 3 हजार रुपए का डीजल भरवाया गया, पम्प संचालक ने तुरंत पुलिस को दी सूचना, गाड़ी सवार ने भारतमाला टोल पर पुलिस का कार्ड दिखाकर निकासी की, गाड़ी बीकानेर की तरफ गई, पुलिस कर रही लोकेट करने की कोशिश? सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से गाड़ी की तलाश जारी
8
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 29, 2025 18:02:05
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा---दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर चाँदी लूट करीब 77 किलो चाँदी की राखी की लूट बदमाशों ने गाड़ी रुकबाकर चालक बंधक बनाकर फेंका अन्य व्यापारियों को आगरा की ओर छोड़कर फरार मौके पर एसएसपी सहित आलाधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा 90 लाख रुपए की बताई जा रही चाँदी की राखियों की कीमत आगरा से माल लेकर मथुरा आरहा था सर्राफ़ थाना फरह क्षेत्र में लूट की घटना को दिया गया अंजाम
12
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 29, 2025 18:01:40
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट रामगढ़ कस्बा स्टेशन रोड़ के समीप एक खेत में गोवंश की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. घटना मंगलवार सायं की है. घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पर थानाधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने गोवंश का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को मौके पर ही दफना दिया. वहीं पुलिस ने एक आरोपी मजलिस खान (26) पुत्र असरुदीन मेव निवासी खेड़ी रोड़ रामगढ़ को दस्तयाब किया है. घटना को लेकर स्टेशन रोड़ निवासी कमलेश,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री नवल सिह शर्मा ने बताया कि स्टेशन रोड़ के समीप स्थित बुध सिंह पुत्र रतभान मेव का खेत है. यहां साहिल व मजलिस पुत्र असरुदीन, बुध सिंह पुत्र रतभान मेव सहित अन्य समुदाय विशेष के लोगों ने एक गोवंश को घेरकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने देर रात दस बजे तक ग्रामीण वीरेंद्र पुत्र गणेशी राम शर्मा आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे. थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह का कहना है कि स्टेशन रोड़ के समीप एक गोवंश को मार देने की सूचना मिली थी. गोवंश का पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया है. रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. और पुलिस इस मामले में हरएंगल से जांच कर रही है. बाईट-नवल किशोर शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री बाईट- विजेन्द्र चौधरी ,थाना अधिकारी रामगढ़
12
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 29, 2025 18:01:21
Chandauli, Uttar Pradesh:
Anchor :- खबर यूपी की जनपद चंदौली से है.....आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन टीम और ग्राम स्वराज समिति ने मंगलवार को संयुक्त रूप से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान आठ नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। सभी नाबालिक काम की तलाश में गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान वो ट्रेन से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और अहमदाबाद जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। इनके परिवार वालों को सूचित किया गया। वहीं बच्चों को घर पहुंचाने के लिए उन्हें चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। VO :- आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि घरवालों से नाराज होकर घर छोड़ कर आने वाले नाबालिगों को पकड़ कर उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें घर सुरक्षित पहुंचाया जाता है। इसके लिए रेलवे की ओर से आपरेशन आहट और आपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में आरपीएफ की एसआई सरिता गुर्जर, ग्राम स्वराज्य समिति के जिला समन्वयक सौरभ सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक जुनैद खान, बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान दौरान डीडीयू स्टेशन के पीआरएस काउंटर के पास से 04 नाबालिग लड़कों को संदिग्ध स्थिति में पाया गया। वहीं दोपहर दो बजे चार और नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। काउंसिलिंग के दौरान सभी ने बताया कि वे घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से भाग गए थे और अहमदाबाद काम करने जा रहे थे। चार बच्चे बिहार के रोहतास जनपद के और चार बच्चे पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जनपद के निवासी बताए गए हैं. सभी नाबालिग के परिजनों को सूचना दी गई। नाबालिगों को परिजनों तक सुरक्षित ढंग से पहंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। Byte/वॉक थ्रू, डीडीयू जंक्शन आरपीएफ पोस्ट से, Byte : प्रदीप कुमार रावत इंस्पेक्टर, आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन.
9
Report
RJRakesh Jaiswal
Jul 29, 2025 18:00:23
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदिरा सागर और औकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने से खरगोन जिले के बडवाह में नर्मदा नदी में बढा जल स्तर। बड़वाह के खेड़ीखाट पर साई मंदिर तक पहुंचा नर्मदा का जलस्तर। इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलकर 6000 क्यूमेक्स पानी और औकारेश्वर बांध के 14 गेटों को खोलकर 6000 क्यूमेक्स छोडा गया है पानी। प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट किया।एसडीओपी अर्चना रावत ने लगातार निगरानी रखते हुए अलर्ट की बात कही। VISUAL -1&2&3.. BYTE - अर्चना रावत , एसडीओपी बड़वाह RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
11
Report
Jul 29, 2025 17:49:28
Madhubani, Bihar:
CHILD TRAFFICKING,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से एक मानव तस्कर हुआ गिरफ्तार,तस्कर नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जा रहा था नेपाल।जयनगर थाना के बेतौन्हा बॉर्डर पर SSB जवानों ने की कार्रवाई। 13 वर्षीय लड़की को युवक बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल ले जा रहा था तभी बॉर्डर पर तैनात जवानों को संदेह हुआ।जवानों ने दोनों से पूछताछ किया तो मामाला संदिग्ध लगा।एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और अधीकारियों ने तहकीकात किया।लड़की कोलकाता की है निवासी जबकि 26 वर्षीय युवक मधुबनी का बताया जा रहा है।दोनों कई माह से हावड़ा पुणे दरभंगा में रहकर नेपाल जा रहा था और नेपाल में रहने का निर्णय लिया था ताकि लड़की के परिजन खोज नहीं पाए।बहरहाल तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
12
Report
ASArvind Singh
Jul 29, 2025 17:47:05
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-नाले के उस पार फंसे लोगों का रेस्क्यू_अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर में आज रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाला लटिया नाला पूरी तरह से उफान पर है , ऐसे ने राजबाग के नजदीक लटिया नाले के उस पार रहने वाले करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,सूचना के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लटिया नाले के तजे भाव मे फसे सभी लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,दरसल लटिया नाला स्थित राजबाग पुलिया विगत साल बारिश के दौरान टूट गई थी ,जिसके चलते नाले के उस पार रहने वाले लोगो को बारिश के दौरान शहर में आने जाने और रोजमर्रा के कामो को लेकर लटिया नाला पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,करीब 25 से 30 परिवार ऐसे है जो लटिया नाले के उस पार रहते है और उन्हें साग सब्जी सहित जरूरत का हर समान लेने के लिए लटिया नाला पार कर शहर में आना पड़ता है ,लेकिन पुलिया टूटने के कारण बारिश के दौरान वे नाले में तेज बहाव आने से लटिया नाला पार नही कर पाते ऐसे में बारिश के समय राजबाग के लटिया नाले के उस पार रहने वाले लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,आज शहर में हुई तेज बारिश के चलते लटिया नाला उफान पर है , ऐसे में करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,जिन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला ,फिलहाल जिला मुख्यालय सहित जिले भर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है ।
14
Report
Advertisement
Back to top