चंदौसी में एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में दलित संगठनों का प्रदर्शन
जनपद संभल के चंदौसी में दलित संगठनों ने एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में जुलूस निकाला। अंबेडकर पार्क से शुरू होकर यह जुलूस तहसील तक पहुंचा, जहां राष्ट्रपति को संबोधित पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी विमलेश कुमारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पूर्ववत आरक्षण को लागू नहीं किया तो समाजवादी पार्टी भी आंदोलन में सड़कों पर उतर आएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|