वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समुदाय का विरोध जारी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध तेज हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक QR कोड जारी किया है, जिसके माध्यम से लोगों को विधेयक के खिलाफ अपनी राय व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुस्लिम धर्मगुरु लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द मेल भेजने का आग्रह कर रहे हैं। इस प्रयास का उद्देश्य है कि सरकार यह विधेयक पारित न कर सके। संभल में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें जामा मस्जिद भी शामिल है।
कोलकाता मामले के बाद मुस्लिम धर्मगुरु ने पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन की सराहना की
कोलकाता में डॉक्टर के दुषकर्म और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लाए गए पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने सराहा है। उन्होंने कहा कि न्याय की देरी से अपराध बढ़ता है और जांच एजेंसियों को लंबा समय लगता है। उन्होंने जल्द न्याय के लिए एक नया बिल लाने की भी मांग की है।
जनपद संभल के जिलाधिकारी पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे
जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने गुन्नौर तहसील क्षेत्र के दो पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिले के 16 विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत चयनित हुए हैं। सोमवार से शुरू हुई इस निरीक्षण यात्रा का आज समापन हुआ। आज सुबह रजपुरा और गवां शहरी क्षेत्र के दो विद्यालयों का विकास, शिक्षा विभाग और प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण किया गया। टीम ने विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया ताकि उन्हें प्रदेश और देश के नंबर वन विद्यालयों में शामिल किया जा सके।
चंदौसी नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में 11 प्रस्तावों पर चर्चा
जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आज बोर्ड की मीटिंग का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने की और सभी सभासद भी मौजूद रहे। बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिन्हें सदन ने बिना किसी विरोध के पारित कर दिया। पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने बताया कि सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है।
धनारी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
धनारी थाना क्षेत्र के गांव गौरीपुरा के निवासी युवक के हत्या मामले में मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम को बुधवार को पाठकपुर-नाधा रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
हाई कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने बंद मकानों को हटाया
जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई में बंद पड़ी ग्लास फैक्ट्री की जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने हटवाया। तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले से बंद मकानों को सील करने की कार्रवाई की। कंपनी के असिस्टेंट अतुल शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री की जमीन पर अवैध कब्जा कर 80 मकान बनाए गए थे। उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए इन मकानों को सील किया गया है।
चंदौसी में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुईं राज्यमंत्री गुलाब देवी
आज चंदौसी के एफआर इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने दो महिला खिलाड़ियों से हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और फिर मुकाबले का आनंद लिया। प्रतियोगिता के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
अखिलेश यादव यूपी में दोबारा कायम करना चाहते है गुंडाराज
भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा नीति की नहीं, बल्कि गुंडागर्दी की पार्टी है। धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव के बयान को घटिया बताते हुए आरोप लगाया कि यादव यूपी में गुंडाराज को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीटें घटने के बाद से सपा गुंडई पर उतरी है, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।
एफआर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित
चंदौसी के एफआर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सीआईसी और जगदीश शरण इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को 7 सितंबर को जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एफआर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वसीमुद्दीन ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।
सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर 400 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोका गया
जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जिले के 144 स्कूलों के 400 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। यदि आगे भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। BSA की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
संभल में मुस्लिम धर्मगुरु ने सरकार से गैरकानूनी काम और हिंसा रोकने की अपील की
संभल के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने हाल ही में हुई रेप और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम और अप्रिय घटनाएं अव्यवस्था का संकेत हैं और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इन्हें रोके। उन्होंने सरकार से अपील की कि हर नागरिक को सुकून की जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शराबी ने हमला कर दो लोगों को किया घायल
संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल गांव में एक शराबी ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। घायल मुकेश कुमार ने बताया कि गांव के एक युवक ने बेल्चा से उन पर हमला किया जिससे वे घायल हो गए।
चंदौसी जिलाधिकारी ने किया पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण
आज जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकासखंड के भुलावई गांव पहुंचे जहां उन्होंने पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वे आटा ग्राम पंचायत के पीएमश्री विद्यालय गए। निरीक्षण के बाद, मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 16 पीएमश्री विद्यालय हैं और अगले चार दिनों में सुबह और दोपहर के बाद दो-दो विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें उनकी पूरी टीम शामिल होगी।
संभल में डीएम ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ बनियाखेड़ा से
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने 1 सितंबर को चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकासखंड से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। उन्होंने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया। डीएम ने बताया कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में पांच मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा - एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण और शिक्षा, तथा बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग।
चंदौसी में डीएम ने किया वृद्ध आश्रम का निरीक्षण, जताई संतुष्टि
जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने रविवार को चंदौसी तहसील के कैथल गेट स्थित वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रहने वाले वृद्धजनों से सुविधाओं के बारे में चर्चा की। डीएम ने बताया कि भोजन और चिकित्सा सुविधाएं संतोषजनक हैं। कुछ वृद्धों के चश्मे और ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जाएगा। 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाएगा और हर महीने बैठक होगी।
बनियाठेर थाना क्षेत्र में कार और टेम्पों की भिड़ंत में एक की मौत, 12 घायल
बनियाठेर के ग्राम अकरौली के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइकसवार को बचाने के प्रयास में ब्रेजा कार और टेम्पो टकरा गए। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणवत के अनुसार घायलों को चंदौसी के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई। 8 लोगों को अन्य अस्पतालों के लिए रेफर किया गया और 2 लोगों को मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने भी घटना की जानकारी दी।
चंदौसी में SDM के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए- जियाउर्रहमान वर्क
पीलीभीत के बीजेपी विधायक के पिता द्वारा यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद, संभल के सपा सांसद ने सीएम पर तंज किया। सांसद ने सवाल किया कि क्या योगी आदित्यनाथ विधायक के पिता पर बुलडोजर चलवाएंगे और सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की सलाह दी। सांसद ने यह भी कहा कि यूपी सरकार में भ्रष्टाचार और तानाशाही का माहौल है। जहां मंत्री और विधायक भी अफसरों की सुनवाई नहीं करवा पा रहे हैं।
चोरी के ट्रैक्टरों को बेच रहे थे अभियुक्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार
संभल की सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टरों को फर्जी RC बनाकर बेचने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की कीमत के चोरी के 5 ट्रैक्टर भी बरामद किए। SP ने बताया कि कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अभियुक्त चोरी के ट्रैक्टर को फर्जी RC के साथ बेचते हैं। जब इस बात की जांच की गई तो दो अभियुक्त जिनके पास से पांच ट्रैक्टर बरामद किए गए, जिसमें से एक ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल और एक मध्य प्रदेश से चोरी हुआ जबकि तीन अंदर ट्रैक्टर के उनके पास से कागज नहीं मिले।
निपुण अभियान के तहत संभल के बनियाखेड़ा विकासखंड में DM ने शिक्षकों के साथ की बैठक
केंद्र सरकार के निपुण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में इस अभियान को प्राथमिकता के साथ चलाया जा रहा है। संभल में भी जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया द्वारा इस अभियान की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने आज चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकासखंड का दौरा किया और शिक्षकों के साथ निपुण अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक के बाद डीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जनपद के 6 विकास खंडों में इस तरह की बैठकें हो चुकी हैं।
जिलाधिकारी हुए सख्त, सभी अधिकारी को जिला मुख्यालय पर रहने के दिए निर्देश
जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थायी रूप से रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारी अप-डाउन करते हैं, जिससे उनकी ऊर्जा प्रभावित होती है और वे समय पर नहीं पहुंच पाते। सोमवार को देर से और शनिवार को जल्दी जाने की आदतों के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है।
संभल के जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान के तहत किया निरीक्षण
जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने आज स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर और विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ जगहों पर स्वच्छता में कमी नजर आई। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि वह नियमित रूप से कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हैं ताकि यहां आने वाले फरियादियों को साफ-सुथरी और अच्छी जगह का अनुभव हो। यह उनका चौथा निरीक्षण था।
संभल में 25 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय
संभल के आनंदपुर में बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय। 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। प्री-प्राइमरी से इंटर तक की कक्षाएं एक ही छत के नीचे संचालित होंगी। विज्ञान की प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध होंगी।
संभल में पुलिस भर्ती पेपर लीक का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके में पुलिस भर्ती पेपर लीक करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पांच लाख रुपए में पुलिस भर्ती का पेपर दिलाने का दावा किया है। पुलिस ने जांच के बाद रामभजन और उसके दो साथी योगेश और प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों पांच लाख रुपए की मांग करते हुए पेपर लीक की अफवाह फैला रहे थे।
संभल में जिलाधिकारी ने जन्माष्टमी पर गायों के पूजन पर जोर दिया
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सभी गौशालाओं में गायों का पूजन कराया। उन्होंने कहा कि गाय समृद्धि का आधार है और गांवों की समृद्धि, किसान की उर्वरता और मृदा की धारणीयता के लिए गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देना आवश्यक है। इस दिन गौ माताओं के लाभ और उनकी देखभाल पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
आचार्य प्रमोद कृष्णम् का राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने छतरपुर में एक निजी कार्यक्रम में राहुल गांधी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। हालांकि, प्रमोद कृष्णम् ने स्वीकार किया कि बुलडोजर समस्या का समाधान नहीं है लेकिन उन्होंने जुल्मी और बलात्कारी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राहुल गांधी की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया और उन्हें इलाज कराने की सलाह दी।