जनपद में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए साइकिल रैली का आयोजन
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बहजोई कलेक्ट्रेट से महिला पुलिसकर्मियों की साइकिल रैली और नुक्कड़ नाटक "शक्ति रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बहजोई में कुमारी शालू बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
आज जनपद संभल के बहजोई स्थित जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट सभागार में "मिशन शक्ति" के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा कुमारी शालू को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कुमारी शालू का पुष्प देकर स्वागत किया। एक दिन की जिलाधिकारी बनने पर कुमारी शालू ने माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का धन्यवाद किया और "मिशन शक्ति" के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।
संभल के बनियाठेर में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे एसपी
जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कादरपुर कुकरेटा में आज सुबह एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधान ने खेत में शव के बारे में सूचना दी थी। मौके पर थानाध्यक्ष, एडिशनल एसपी और अन्य पुलिस बल ने मुआयना किया, और कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। घटना की जांच के लिए फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड भी सक्रिय हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
संभल जिले का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया, DM ने की महोत्सव की शुरुआत
संभल जिले की स्थापना के 13 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय बहजोई स्थित बड़ा मैदान में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया की अध्यक्षता में स्थापना दिवस महोत्सव की शुरुआत हुई। जनपद संभल की स्थापना 28 सितंबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा की गई थी जब मुरादाबाद जनपद की दो तहसील संभल और चंदौसी तथा बदायूं की गुन्नौर तहसील को मिलाकर संभल जनपद बनाया गया था। हालांकि, 13 वर्षों तक स्थापना दिवस नहीं मनाया गया था।
संभल का पहला स्थापना दिवस कल्कि महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा
जनपद संभल की स्थापना के 13 वर्ष पूरे होने पर कल पहला स्थापना दिवस 'संभल कल्कि महोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने इसे बहुत शुभ कार्य बताया। उन्होंने जिलाधिकारी और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
कंगना रनौत के बयान पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ का पलटवार
तीन कृषि कानून लागू होने की मांग के BJP सांसद कंगना रनौत के बयान पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार किया है, सांसद ने कहा है कि BJP मुसलमान विरोधी के साथ ही किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने तमाम कुर्बानियां दे कर किसान कानून को खत्म कराया था। लोकसभा चुनाव में जनता ने BJP को जबाब दिया बाकी कसर आगामी चुनाव में पूरी हो जाएगी। सांसद ने यूपी में अधिकारियों की सरकार बताई है, जिसके खिलाफ BJP के लोग आवाज उठा रहे। उन्होंने यूपी से जल्द ही सरकार की तानाशाही खत्म होने की बात कही।
रम्पुरा गांव में हरिशंकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, DM हुए सम्मलित
जनपद संभल के रम्पुरा गांव में हरिशंकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने लोगों को बताया कि लोक भारती के सहयोग से संभल की सभी 670 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया है। जिसमें पूरव में पीपल, पश्चिम में पाखड़, और उत्तर में बरगद लगाते है। उनका मुख्य उद्देश्य है कि जब ये बडे़ होते है तो जमीन के अन्दर एक जल कलश बन जाता है, जोकि जीव जन्तुओं और लोगों के लिए एक प्रकृतिक सराहय का काम करता है।
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा जंगली जानवर
जनपद संभल में कल्कि महोत्सव का आयोजन 28 सितंबर से, प्रसिद्ध कलाकारों की होगी भागीदारी
जनपद संभल में प्रथम कल्कि महोत्सव का आयोजन 28 सितंबर से बहजोई में शुरू होगा, जो 4 अक्टूबर तक चलेगा। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि इस महोत्सव में गायक कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी जैसी नामी हस्तियां शामिल होंगी। यह कार्यक्रम जिले की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है और इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी गतिविधियाँ शामिल होंगी। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तहत महोत्सव का पंजीकरण भी कराया जाएगा।
संभल में प्रतिभा सम्मान समारोह में सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज के छात्रों को किया गया सम्मानित
जनपद संभल के चंदौसी स्थित आशीष गार्डन में सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा सभा द्वारा एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुरादाबाद के जमीयत उलेमा ए हिंद नेता का बयान
मुरादाबाद के जमीयत उलेमा ए हिंद नेता, रहमत अली कासमी ने सम्भल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुलडोजर एक्शन को गलत बताते हुए कहा कि दोषी साबित होने से पहले इस तरह की कार्यवाही ठीक नहीं है। कासमी ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट मजलूमों के हक में फैसला देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के हालात पहले से बेहतर हैं, लेकिन कुछ लोग समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
संभल के अस्पताल की दीवार गिरी, कार हुई क्षतिग्रस्त
संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शाम तेज बारिश के कारण अस्पताल की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से शिफा पैथोलॉजी लैब के संचालक की K10 कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन ने दीवार गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन अलर्ट
पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है। जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में नरौरा गंगा बैराज व राजघाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कुल मिलाकर हमारे यहां 36 गांव बाढ़ से प्रभावित होते है और कुल 21 ग्राम पंचायतें है। इससे पूर्व जो बाढ़ आई थी वह 2010 में आई थी जिसमें कुल 6 गांवों में पानी आया था।
एसपी ने जनसुनवाई पोर्टल का शुभारंभ किया, शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का वादा
एसपी ने जनसुनवाई पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसके तहत नागरिक अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। शिकायत दर्ज करने के बाद, एक कंप्यूटराइज्ड पर्ची प्राप्त होगी, जिससे शिकायत का निस्तारण दो-तीन दिन में किया जाएगा। पोर्टल का उद्देश्य समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर थानाध्यक्षों के काम की गुणवत्ता की भी समीक्षा की जाएगी।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर धर्मवीर प्रजापति ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन, उपचुनाव और सपा पर दिए बयान
सम्भल के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और पीएम की स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं। उपचुनावों पर मंत्री ने कहा कि सभी सीटें जनता की हैं और बीजेपी को आशीर्वाद मिलेगा। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने यूपी एसटीएफ को "स्पेशल ठाकुर फोर्स" कहे जाने का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने यूपी को गुंडा माफिया से मुक्त किया है। मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत पर मंत्री ने कहा कि मंगेश लूट में शामिल था।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर संभल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया। इसी के तहत जनपद संभल की सदर नगर पालिका परिषद में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत कई गतिविधियां की जाएंगी, जैसे श्रमदान, कचरा उठाना, स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, और उनका सम्मान।
जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में पिकअप ने नौ लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर गई जान
जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोपतपुर के कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे, तभी गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने वहां बैठे लोगों को रौंद दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही जान चले गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया
आगामी त्योहारों ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का उद्देश्य शांति और सुरक्षा का माहौल बनाना और अपराधियों को हतोत्साहित करना था। रविवार शाम को फ्लैग मार्च संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में किया गया, जहां त्योहारों के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी।
गुमथल में कार सवारों ने युवकों को खींचकर चलती कार से फेंका
जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शुक्रवार की रात साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवारों ने दो युवकों को कार में खींच लिया और खिड़की पर लटकाकर काफी दूर ले जाकर चलती कार से फेंक दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो कहासुनी हो गई। इतने में कार सवार लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया।
UP में पीड़ितों से मिलीं राज्यमंत्री, ग्रामीणों ने किया घेराव
संभल जिले के चंदौसी में, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भाजपा नेता द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाए गए पीड़ितों से मुलाकात की। मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने घेराव कर सीओ और चौकी इंचार्ज को हटाने तथा आरोपी के सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग की। राज्यमंत्री ने एसपी से फोन पर बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित परिवार और मोहल्ले के लोगों ने निर्दोषों पर कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने CJI और प्रधानमंत्री की मुलाकात पर उठाए सवाल
चंदौसी विधानसभा में पहली बार पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने CJI और प्रधानमंत्री की मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता न्यायपालिका पर पूरा भरोसा करती है और उम्मीद करती है कि अगर कार्यपालिका और व्यवस्थापालिका से न्याय नहीं मिला तो न्यायपालिका से मिलेगा। लेकिन CJI द्वारा प्रधानमंत्री को बुलाना अच्छा संकेत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के मठाधीश और माफियाओं को एक बताने वाले बयान पर कहा कि हर समाज में अच्छे और बुरे लोग होते हैं।
अवैध मदरसों पर कार्रवाई के निर्देश, DM ने दिए सूची बनाने के आदेश
अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए DM ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अन्य विभागों के अधिकारियों को भी सूचीकरण में शामिल किया जाएगा। अवैध मदरसों को जल्द ही बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
बहजोई में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की तैयारी के लिए बैठक आयोजित
जनपद संभल के बहजोई में स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के आयोजन के लिए एक बैठक की गई। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा, और 2 अक्टूबर को एक बृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में ग्राम विकास और नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने सुझाव लिए और विभिन्न एनजीओ, संगठनों और जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वच्छता के लिए तैयार किए गए कपड़े के बैग, टी-शर्ट और कैप का भी अनावरण किया गया।
FR इंटर कॉलेज में श्रीअन्न को लेकर जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
PM के मोटे अनाज को बढ़ावा देने के प्रयासों को देखते हुए, DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर चंदौसी के FR इंटर कॉलेज में एक जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मोटे अनाज के महत्व को उजागर करना और PM मोदी द्वारा मोटे अनाज के सेवन की अहमियत बताना, ऐसा इसलिए है जब से लोगों ने मोटे अनाज खाना छोड़ा है तब से बीमारियों में वृद्धि हुई है। इसलिए स्वास्थ्य रहने के लिए मोटे अनाज को भोजन में शामिल जरूर करें।
संभल में लगातार बारिश से रेलवे की दीवार गिरी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मयूर बार के सामने रेलवे की जर्जर दीवार लगातार बारिश के कारण एक कार पर गिर गई जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है। कार मालिक ने बताया कि उन्होंने कार खड़ी की थी और बार के गेट तक पहुंचते ही दीवार गिर गई। शुक्र रहा कि सभी लोग कार से बाहर आ गए थे जिससे बड़ा हादसा टल गया।
संभल में सरकारी स्कूल बंद करने पर धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने दी ज्ञापन
संभल के मोहल्ला शेर खां सराय सब्जी मंडी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय को बंद करने और दूर स्थानांतरित करने के खिलाफ धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। कमेटी का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने दुकानदारों से मिलकर साजिशन स्कूल को बंद कर दिया। कमेटी ने मांग की है कि विद्यालय को मरम्मत कर उसी स्थान पर दोबारा चालू किया जाए जहां यह आजादी के समय से चल रहा था।