संभल में बंदरों के खौफ से 5 साल के बच्चे की छत से गिरकर गई जान
संभल जिले के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के असदपुर गांव में 5 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। घर की छत पर खेल रहे बच्चे को अचानक बंदरों का झुंड देखकर डर लगा और वह नीचे गिर गया। मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि बंदरों के झुंड से डरकर उनका बेटा छत से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी जान चली गई। इस से पहले कई बच्चे और बुजुर्ग बंदरों के आतंक से घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने बंदरों को पकड़ने की मांग की है। बंदरों के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान हैं और प्रशासन से कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
