Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

रामपुर के भोगपुर गांव में धान की कटाई के दौरान 5 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

Oct 31, 2024 05:49:00
Rampur, Uttar Pradesh

रामपुर के थाना बिलासपुर के अंतर्गत भोगपुर गांव में सोमवार को धान की कटाई के दौरान 5 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से दहशत फैल गई। माठखेड़ा रोड के चकफेरी मोड़ के पास तेजा सिंह के खेत में मजदूरों ने अजगर को देखा जो एक जंगली जानवर को खा रहा था। यह नजारा देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया। अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDivya Rani
Dec 12, 2025 05:47:49
Panchkula, Haryana:पंचकूला थाना सेक्टर–5, पंचकूला पुलिस ने कनाडा में स्थायी निवास (पीआर) दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पवन नेहरू, शुभम नेहरू और रेनू नेहरू—सभी निवासी शिवालिक विहार, ज़ीरकपुर—के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। कार्रवाई यह शिकायत प्राप्त होने पर की गई, जो हरजीत सिंह निवासी सेक्टर–2 पंचकूला ने दिनांक 04 नवंबर 2025 को पुलिस को दी थी। शिकायतकर्ता हरजीत सिंह के अनुसार, पवन नेहरू, उनकी पत्नी रेनू नेहरू तथा बेटे शुभम नेहरू ने स्वयं को विदेश मंत्रालय में पंजीकृत बताते हुए उन्हें कनाडा की पीआर दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि तीनों ने फर्जी दस्तावेज़ दिखाकर विश्वास में लिया और 27 जून 2025 को शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर 31 लाख रुपये नकद प्राप्त किए। पीड़ित का कहना है कि बड़ी रकम लेने के बावजूद आरोपियों ने न तो कोई इमिग्रेशन प्रक्रिया शुरू की और न ही किसी दूतावास में कोई दस्तावेज़ जमा करवाया। बाद में हरजीत सिंह को पता चला कि आरोपियों द्वारा दिखाए गए सभी कागज़ात भी जाली थे और पूरा व्यवहार शुरू से ही धोखाधड़ी की नीयत से किया गया था। पुलिस जांच में आरोप prima facie सही पाए जाने पर थाना सेक्टर–5 में धारा 316(2), 318(4), 61(2) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) तथा धारा 24 इमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच एएफयू (एंटी फ्रॉड यूनिट) पंचकूला को सौंप दी गई है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति, बैंक खातों और लेन–देन की जांच में जुटी हुई है। बॉक्स रेनू नेहरू, ज़ीरकपुर के वार्ड नं. 27 से पार्षद हैं। हरजीत सिंह, जो शिकायतकर्ता हैं, ज़ीरकपुर के वार्ड नं. 14 से पार्षद हैं。
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 12, 2025 05:47:32
Panipat, Haryana:पानीपत में प्रदूषण पर नगर निगम का वार—10,000 लीटर वाली दो फॉगिंग मशीनें सड़कों पर उतरीं धूल अब नहीं उड़ पाएगी! पानीपत में हवा को साफ करने की नई पहल शुरू पानीपत। शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानीपत नगर निगम ने बड़ी पहल की है। नगर निगम कमिश्नर डॉ. पंकज ने जानकारी दी कि प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से निगम ने 10,000 लीटर क्षमता वाली दो बड़ी फॉगिंग एवं वाटर स्प्रे मशीनें खरीदी हैं, जिनमें से एक पहले से कार्यरत थी और दूसरी मशीन भी कल से संचालन में आ गई है。 डॉ. पंकज ने बताया कि यह कदम कमीशन फ़ोर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है, जिसके तहत सड़कों पर जमी धूल को रोकने और डस्ट मिटिंगेशन प्रयास को मजबूत करने की आवश्यकता बताई गई थी। “ये मशीनें शहर के प्रमुख और व्यस्त सड़कों पर लगातार 10 से 12 घंटे तक पानी का छिड़काव करेंगी और हवा में फॉग बनाकर धूल व प्रदूषण कणों को नीचे बैठाने का काम करेंगी,” कमिश्नर ने कहा कि निगम द्वारा एक मशीन शहरी क्षेत्र और दूसरी ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई है, ताकि निगम सीमा के सभी प्रमुख मार्गों पर नियमित छिड़काव सुनिश्चित किया जा सके。 कमिश्नर ने बताया कि ओपन बर्निंग को लेकर निगम की जीरो टॉलरेंस नीति है। “हम पहले तीन सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर चुके हैं। यदि कोई निगम कर्मचारी खुले में कूड़ा जलाते पकड़ा गया तो सीधे नौकरी से टर्मिनेट किया जाएगा,” उन्होंने कहा。 साथ ही उन्होंने लोगों से एपील की कि यदि कोई निजी व्यक्ति या फैक्ट्री संचालक ऐसा करता है, तो इसकी सूचना तुरंत निगम को दें ताकि उचित कार्रवाई की सके।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 12, 2025 05:46:30
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे खातूने जन्नत शहज़ादी ए रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत के मौके पर नूरानी मंज़र देखा गया। जहां दरगाह शरीफ में अक़ीदत मंदो ने हज़रत सैय्यदा फ़ातिमा तुज ज़हरा सिद्दीकलं तू कुबरा सलाम उल्लाह अलैहा की खिदमत में सलाम पेश किया और दुआएं ख़ैर मांगी। ख़ुद्दाम ख्वाजा और अकीदतमन्दों ने नज़रो नियाज़ का अहतमाम किया। इस मौके पर ख़ुसूसी तौर पर दरगाह आहते को लाइटिंग से सजाया संवारा गया और महफ़िल भी मुनअक़िद की गई। दरगाह खादिम सैय्यद आराफात चिश्ती व शैख़ज़ादा रमज़ान अली के मुताबिक़ यौमे विलादत उम्मे हबीहा के जश्ने आमद का दिन क़ायनात में सबसे बड़ा है। चिश्ती ने बताया कि आपकी पैदाइश से क़ब्ल दौरे जहालियत में बेटियों को नापसंद किया जाता था और जिंदा ही दफ़न कर दिया जाता था। आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपनी साहबजादी की आमद पर जश्न मनाया और अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए बेटियों के लिए अल्लाह की रहमत कहा। इसी तरह आपने उन माओ को जिनके पहली औलाद बेटी हुई उसे सलाम कहा और वालदैन को जन्नत की बशारत दी। खातूने जन्नत की पैदाइश के बाद बेटियों को ज़हमत की जगह रहमत माने जाने लगा और सैय्यदा फ़ातिमा तैयबा ज़हरा ताहिरा सलामुल्लाह अलैहे का यौमे विलादत का जश्न हर घर घर मनाए जाने लगा। यही वजह है कि अजमेर दरगाह मे मुल्क भर से पहुंचे ज़ायरीन ने भी खुशियो का जश्न मनाया और अल्लाह की बारगाह में सलामती की दुआएं मांगी।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Dec 12, 2025 05:46:03
Rishikesh, Uttarakhand:श्रम विभाग ने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर आज बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखने के लिए प्रेरित किया. उनको बताया कि बाल श्रम करना कानूनी अपराध है. पकड़े जाने पर इसमें जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है. असिस्टेंट लेबर कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि पहले चरण में जागरूकता फैलाई जा रही है. दूसरे फेस में दुकान के बाहर बाल श्रम मुक्त प्रतिष्ठान का लेवल व्यापारियों को लगना जरूरी होगा. तीसरे चरण में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से नौकरी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि 31 दिसंबर तक ऋषिकेश क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसे पाने के लिए श्रम विभाग अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है. जागरूकता अभियान के दौरान व्यापारियों ने क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने में सहयोग देने का वादा किया है.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 12, 2025 05:45:20
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : अवैध खनन व अवैध ट्रांस्पोर्टेशन व अवैध भंडारण के खिलाफ उपायुक्त के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कुछ दिनों पूर्व ही माइका ढिबरा के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. वही पत्थर खदान की भी जांच की जा रही है. साथ हीं बिना चालान के पत्थर ढुलाई करने वाले वाहनों को भी जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दास्त नही किया जाएगा. जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया है कहीं से भी अवैध खनन ,परिवहन व भंडारण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. जहां से भी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 12, 2025 05:37:53
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के जेएलएन अस्पताल के मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के काउंटर का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। अस्पताल के सोशल मीडिया ग्रुप में दो वीडियो अपलोड किए गए। एक वीडियो में फार्मासिस्ट की जगह नर्सिंग ऑफिसर दवा का वितरण कर रहा है जबकि दूसरे में एक महिला नर्सिंग ऑफिसर थैली में दवा लेकर जाते हुए दिख रही है। वीडियो सामने आते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है कि आखिर दोनों वीडियो का मामला क्या है। इस मामले को लेकर आज जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने काउंटर पर लगे फार्मासिस्ट और वहां लगे ऑपरेटर दोनों को दूसरे काउंटर पर लगाने के आदेश दिए हैं। यूरोलॉजी यूनिट से अस्पताल प्रशासन को दोपहर में शिकायत मिली कि वहां पर दवा वितरण करने वाले काउंटर पर फार्मासिस्ट ही नहीं है। जांच के लिए उपाधीक्षक डॉ. अमित यादव पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। काउंटर को सूना छोड़ना गंभीर माना। इस पर उसे वहां से हटाकर दूसरी जगह लगाने के आदेश दिए।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 12, 2025 05:37:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर।अन्य सेवाओं से चार अफसर बनेंगे आईएएस। UPSC ने 22 और 23 दिसंबर को 20 अधिकारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के दामाद व NHAI PD अजय आर्य इंटरव्यू में शामिल। गृह विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मंजू विजय भी सूची में। DIPR की अपर निदेशक नर्बदा इंदोरिया को भी कॉल। लोकभवन के अपर निदेशक डॉ. राजेश व्यास को बुलाया। केंद्रीय सहकारी बैंक कोटा के एमडी बलविंदर सिंह भी इंटरव्यू लिस्ट में शामिल। अजय आर्य,बलविंदर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कार्तिकेय मिश्रा,केशर सिंह, मनीष माथुर,डॉ. मंजू विजय मुरार सिंह जाड़ावत,नर्बदा इंदोरिया,निधि सिंह,प्रितपाल कालरा,डॉ. राजेश व्यास,रणजीत चूड़ावत,डॉ. रश्मि गुप्ता,श्याम सुंदर ज्यानि,डॉ. सुभाष वर्मा, सुमन मालीवाल,सुरेश वर्मा, विनेश सिंघवी,विवेक चौहान को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top