Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

रामपुर में साप्ताहिक बाजार में पेड़ काटने पर विवाद

Jun 13, 2024 10:24:09
Rampur, Uttar Pradesh

रामपुर मिलक नगर की साप्ताहिक बाजार में नगर पालिका द्वारा दुकानों के निर्माण के दौरान ठेकेदारों की मनमानी से वर्षों पुराने हरे-भरे पेड़ नष्ट किए जा रहे हैं। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि बाजार में कई पाखड़ के पेड़ लगे हुए थे जिनकी आयु 20 वर्ष से अधिक थी। नगर पालिका परिषद मिलक ने अब तक कुल तीन पाखड़ के पेड़ काटे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 24, 2025 16:22:45
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ कठपुरवा, कदौरा—कालपी तहसील रात 9 बजे गुंडों की घुसपैठ, दंपति पर बर्बर हमला! बड़े सिंह और उसके बेटे कुश पर मारपीट व गाली-गलौज के गंभीर आरोप। महिला ने कहा—मेरे साथ छेड़छाड़ हुई… जान का खतरा है! पीड़िता का आरोप—थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई! दंपति गंभीर हालत में, पूरे गांव में दहशत का माहौल। परिवार ने लगाई गुहार—हमें सुरक्षा दो, वरना बड़ी घटना हो जाएगी। पुलिस की लापरवाही पर लोगों में तेज़ आक्रोश। पीड़ित पक्ष ने तुरंत गिरफ्तारी और मेडिकल की मांग की। मामले ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल। प्रशासन पर दबाव—अब कार्रवाई नहीं तो मामला बिगड़ना तय!
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 24, 2025 16:18:54
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर -मिथिला संस्कृति की भव्यता को अभिव्यक्त करने वाला विवाहपंचमी उत्सव के पाँचवें दिन नेपाल के जनकपुर में माता जानकी का मटकोर पूजा उत्साहपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया सुबह से ही शुरू हुआ मटकोर जुलूस गाजेबाजे के साथ जनकपुर के जानकी मंदिर से निकलकर गंगासागर पहुँचा और विधिवत इसका समापन किया गया। परंपरागत तरीके से बालिका को माता जानकी स्वरूप में सजाकर मटकोर किया जाता है, जो देवी जानकी के विवाह-पूर्व संस्कार और मिथिला की सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। आज गंगासागर क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और महागंगा आरती के साथ आज की विधि का समापन किया गया।
24
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 24, 2025 16:18:37
Bharatpur, Rajasthan:बयाना(भरतपुर) वस्त्रावली गांव में बिजली की 11 केवी की लाइन में स्पार्किंग के कारण हुआ भीषण हादसा, बिजली की लाइन में हुई स्पार्किंग की चपेट में आने से छप्पर पोश मकान में लगी भीषण आग, आगजनी में 26 बकरियों की जलकर हुई दर्दनाक मौत, वहीं आग की चपेट में आने से झुलसी दो बच्चियों को बचाने के प्रयास में एक युवक भी झुलसा, ग्रामीणों ने दो बच्चियों सहित एक युवक को गंभीर हालत में पहुंचाया उप जिला अस्पताल बयाना, जहां डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा घायलों का उपचार, स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को दी घटना की सूचना, सूचना पर बयाना से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची मौके पर, ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे में पाया आग पर काबू, साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत पहुंची घटनास्थल पर, पीड़ित परिजनों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा, पीड़ित भूरी सिंह ने प्रशासन से लगाई मदद को गुहार, बयाना उपखंड के गांव नगला कहार(वस्त्रावली) की है घटना।
60
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 24, 2025 16:18:19
Saharanpur, Uttar Pradesh:आईफोन सहारनपुर ही नहीं, पूरे इंडिया में बंद, दुकानदार बोला EMI किट की गड़बड़ी है वजह… इसीलिए हुआ हंगामा.. सहारनपुर में दो दिन पहले अचानक बड़ी संख्या में आईफोन बंद हो जाने से ग्राहकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। आईफोन ग्राहकों ने पहले पतंजलि एंटरप्राइजेज की दुकान के बाहर हंगामा किया, फिर थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप था कि दुकान की तरफ से दिए गए फोन बिना किसी कारण के बंद कर दिए गए, जबकि दुकान मालिक का कहना है कि फोन बंद होने के पीछे उनकी नहीं, बल्कि “जी-किट” नामक सॉफ्टवेयर समस्या जिम्मेदार है, जो EMI पर दिए जाने वाले फोन्स में लगाई जाती है और यह समस्या पूरे इंडिया में सामने आई है। दुकान स्वामी अंकुर आनंद ने बताया कि उन्हें खुद एक दिन पहले ही जानकारी मिली कि कई ग्राहकों के फोन अचानक बंद हो गए हैं। शुरुआत में उन्हें लगा कि लोग EMI न भरने पर फोन बंद हुए हैं, लेकिन जब शिकायतें बढ़ीं तो उन्होंने कंपनी एम कॉप्स रेड कैट्स से संपर्क किया, जहां से उन्हें बताया गया कि किट की वजह से फोन रिसेट हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी इस मामले में सहयोग देने को तैयार नहीं है, जबकि किट सिर्फ EMI वाले फोनों को सुरक्षित रखने के लिए डाली जाती है, और EMI चुकाने के बाद ग्राहक को दुकान पर आकर यह किट हटवानी होती है। कई लोग महीनों तक किट हटवाने ही नहीं आए, इसलिए भुगतान पूरा होने के बावजूद उनके फोन भी लॉक हो गए।
29
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 24, 2025 16:17:57
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक दिल दहलाने والی खबर का सीसीटीवी सामने आया है। सड़क के किनारे अपने जीजा और दीदी के साथ समोसा खाते हुए अचानक एक युवती सड़क की तरफ दौड़ी और ट्रक के सामने कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के ऊपर ट्रक का पिछले हिस्से गुजर गया।घायल युवती की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस भी युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बे में मल्लावां चौराहे की तस्वीर है। जहां सोमवार शाम माधौगंज थाने के शाहपुर वासुदेव गांव के किशनपाल की 22 वर्षीय पुत्री शिवानी अपनी दीदी और जीजा के साथ समोसा खा रही थी। तभी शिवानी अचानक सड़क की तरफ दौड़ी और तेज रफ्तार ट्रक के सामने उसे छलांग लगा दी। ट्रक भी सामान्य गति से सड़क से गुजर रहा था लेकिन शिवानी ट्रक के बीच में पहुँच गयी और पिछले पहिये से कुचल गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि शिवानी अपने जीजा और दीदी के साथ बांगरमऊ में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गयी थी और वही से लौट रही थी। शिवानी को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच के लिए फिलहाल परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
82
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 24, 2025 16:17:31
New Tehri, Uttarakhand:भारतीय ग्रिड से जल्द जुड़ेगी टिहरी पीएसपी की शेष दो यूनिट। देश की पहली वेरिएबल पम्प स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) का काम लास्ट स्टेज में है और इसे जल्द भारतीय ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। THDC के मुख्य महाप्रबंधक M K Singh ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि टिहरी 1000 मेगावाट की 4 यूनिट में से पहली और दूसरी 250-250 मेगावाट की 2 यूनिट पहले ही सफलतापूर्वक भारतीय ग्रिड से जुड़कर वाणिज्यिक उत्पादन कर रही हैं और अब शेष 2 यूनिट 500 मेगावाट का कम भी एक्सपर्ट की देखरेख में लास्ट स्टेज में है जिसे जल्द ही भारतीय ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। एम के सिंह ने कहा PSP टिहरी जैसी परियोजना न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से बल्कि पर्यावरण और आर्थिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और PSP परियोजना वाटर बैटरी की तरह काम करेगी।
25
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 24, 2025 16:17:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में चारा नीति के तहत नेपियर घास की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर पशुपालन विभाग किसानों को नेपियर घास की जड़ें (रूट स्लिप्स) उपलब्ध करा रहा है। इस योजना के तहत 10 किसानों का चयन किया गया है और प्रत्येक किसान को 4000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। गौ आश्रय स्थलों के आसपास के किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्तमान में जिले में 35–40 हेक्टेयर में बुवाई शुरू हो चुकी है और फरवरी तक इसे बढ़ाकर 50 हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के अनुसार, तीन बीघा भूमि पर नेपियर घास उगाने वाले किसानों को अनुदान दो किस्तों में मिलेगा—पहली किस्त: जड़ों की रोपाई के बाद और दूसरी किस्त: पहली कटाई के समय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह के अनुसार, नेपियर घास बंजर भूमि पर भी आसानी से उगाई जा सकती है, जिससे गौशालाओं में पूरे वर्ष हरा चारा उपलब्ध रहेगा। जिन किसानों को यह जड़ें दी जाएंगी, उन्हें अगले वर्ष इसकी दोगुनी मात्रा विभाग के माध्यम से अन्य किसानों को उपलब्ध करानी होगी। फिलहाल जिले में 2 हेक्टेयर का लक्ष्य पूरा हो चुका है। नेपियर घास की विशेषता है कि इसे एक बार लगाने पर 3–5 वर्षों तक लगातार हरा चारा मिलता रहता है। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 20 नवंबर तक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। बाईट मनीष बंसल जिलाधिकारी सहारनपुर। बाईट:-मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह
106
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 24, 2025 16:16:44
55
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 24, 2025 16:16:35
:मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ रतनपुर–बिलासपुर स्टेट फॉरेस्ट क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में खड़गवां वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के बाद अब छोटे बच्चों और महिलाओं को ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है। यह हालात उस समय और चिंताजनक हो जाते हैं जब बताया जा रहा है कि इनमें से कई परिवारों को शासन द्वारा पट्टा भी दिया गया था जिसके दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। मामले के अनुसार लंबे समय से स्टेट फॉरेस्ट क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर वन भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायतें सामने आ रही थीं। जांच के बाद विभाग ने चार मकानों को अवैध मानते हुए जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ की। कार्रवाई के दौरान वन रक्षक, चौकी प्रभारी और पुलिस बल मौजूद थे। लेकिन इस कार्रवाई ने स्थानीय राजनीति में भारी विवाद खड़ा कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि खड़गवां ब्लॉक के रतनपुर कोडागी क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और धनुवार परिवारों के वैध आवासों को तोड़ा गया है, जबकि उनको शासन द्वारा अधिकृत पट्टा दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पोषित अधिकारियों के गुंडाराज का उदाहरण है। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि मात्र 100 मीटर की दूरी पर बड़े-बड़े अवैध कब्जे मौजूद हैं लेकिन प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि गरीब आदिवासी परिवारों पर बिना नोटिस दिए बुलडोजर चला दिया गया।कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि यदि यह जमीन वास्तव में अवैध थी तो घर बनते समय प्रशासन ने रोक क्यों नहीं लगाई और फिर उन्हीं दस्तावेजों पर तहसीलदार और कलेक्टर ने हस्ताक्षर कैसे किए अब वन विभाग उन्हीं पट्टों को फर्जी बता रहा है जिससे आदिवासी परिवारों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि 27 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के मनेद्रगढ़ जिला कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है और यदि तीन दिनों के भीतर गरीबों के घर तोड़ने वालों पर कार्रवाई या एफआईआर नहीं की गई तो प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर मनेद्रगढ़ के लोग काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे। पूरा बैगा और धनवार समुदाय इस आंदोलन में साथ रहने की बात कह रहा है。
63
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 24, 2025 16:16:08
111
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Nov 24, 2025 16:15:54
Niwari, Madhya Pradesh:राम राजा मंदिर में हल्दी की रस्म और भगवान के विवाह के मंडप का पूजन किया गया, भगवान रामराजा सरकार की नगरी में हर वर्ष भगवान राम और माता जानकी का तीन दिवसीय विवाहोत्सव बुंदेली परम्परा और राजसी वैभव के साथ मनाया जाता है, आज विवाह महोत्सव के दूसरे दिन हल्दी और मंडप पूजन किया गया, भगवान राम और माता जानकी के विवाह को लेकर मंदिर के साथ साथ ओरछा नगर की दुल्हन की तरह सजाया गया है, कल 25 नंबर को गोधूली बेला के बाद भगवान राम राजा सरकार दूल्हा सरकार बनकर अपने भवन से माता जानकी से विवाह करने जानकी मंदिर के लिए बारात लेकर नगर का भ्रमण करते हुए जानकी मंदिर पहुंचेंगे, जहां दूल्हा सरकार बने भगवान राम का टीका किया जायेगा, दूल्हा सरकार की बारात पूरे राजसी वैभव के साथ ओरछा नगर में निकाली जाती है, पूरे ओरछा नगर के हर दरवाजे पर दुल्हा बनें भगवान राम का तिलक किया जाता है, बारात में लोग राजसी झंडे लेकर चलते है, बारात में घोड़े बैंड बग्गी शहनाइयां विभिन्न प्रकार की झाकियां निकाली जाती है
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top