Back
Raebareli: रमजान का पाक महीना शुरू, बच्चों में भी दिखा रोजे का उत्साह
Dhamdhama, Uttar Pradesh
रमजान-उल-मुबारक का पवित्र महीना रविवार से शुरू हो गया। इस रहमतों और बरकतों से भरे महीने में बड़ों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी तेज धूप और भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की। बच्चों में रोजे को लेकर खास उत्साह देखा गया। उन्होंने दिनभर भूखे-प्यासे रहकर नमाज अदा की और शाम को इफ्तारी की। रमजान के इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत में मशगूल रहते हैं और अल्लाह की रहमतें हासिल करने की कोशिश करते हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में सपा मुखिया अखिलेश यादव का 52 वा जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व मुख्य अतिथि डॉ सिंधु जीत सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना के साथ मनाया गया। इस मौके को यादगार बनाते हुए 52 जरूरतमंदों को मुख्य अतिथि डॉ सिंधुजीत सिंह ने साइकिल भेंट किया। जिलाध्यध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के मुखिया का जन्मदिन जनसेवा के माध्यम से मनाना गर्व की बात है। आज 52 जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट कर जो संदेश दिया गया है, वह समाजवादी विचारधारा की आत्मा हैl
1
Share
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज मे मंगलवार को बहादुरपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिह ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया जागरूकता रैली - 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा संचारी रोग नियन्त्रण एवम दस्तक अभियान के तहत इस रैली के माध्यम से लोगों को विभिन्न बीमारियों से अगाह किया गया । जिसमें बुखार, जुकाम, मलेरिया, दस्त आदि बीमारी संचारी रोग के तहत आते है जिनके बचाने के उपाय भी इस रैली के माध्यम से बताया गया । यह रैली सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज से चलकर कस्बे पीढी रोड होते हुये स्टेशन रोड पुराना अस्पताल बेगम शाह कुआ के लोगो को जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुरसतगंज पहुंची । इस अवसर पर
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
संपत्तियों ऊईके को लेकर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
बहुत सारे ऐसे लोग घूम रहे हैं जिनके आरोप लगाने के अपने तरीके है
अपने आप को हाई लाइट करते है ऐसे व्यक्ति
सबसे पहले ये देखना चाहिए आरोप लगाने वाले व्यक्ति का बैक ग्राउंड क्या है
ये बात स्पष्ट है कि आधारहीन आरोप है
जिस मंत्री पर आरोप लगाया गया है उनकी प्रतिष्ठा है
एक राजनैतिक बैक ग्राउंड है
ट्राइबल समाज की ऐसी नेता हैं, महिला है..जो बड़ी लगन के साथ काम कर रही हैं
विधानसभा के अंदर जब वह बजट को लेकर अपने प्रस्ताव रख रही थी तो उनको बधाई दी गई थी
अपने विभाग का इतना अच्छे से संचालन कर रहीं थी
आदिवासी महिला को टारगेट करना निंदनीय है
ये आधारहीन आरोप लगाकर किसी की छवि खराब करने जैसा है
बाइट राजेंद्र शुक्ला , डिप्टी सीएम
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला - जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर -शंकर दान
मोबाइल -9799069952
जैसलमेर की मोर्चरी बनी नरक का द्वार, शवों संग हो रहा अमानवीय सलूक
जैसलमेर
जैसलमेर के एकमात्र बड़े अस्पताल जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी में शवों के रखरखाव की हालत बेहद दयनीय है। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण शवों को बिना बर्फ के रखा जाता है, जिससे 48 घंटे में ही शव सड़ने लगते हैं और चारों ओर दुर्गंध फैलने लगती है। लावारिस शवों की हालत तो और भी बदतर होती है—चमड़ी गल जाती है, कीड़े लग जाते हैं। नगर परिषद कर्मचारियों के अनुसार, सड़ते शवों को उठाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायतें देने के बावजूद अस्पताल प्रशासन मौन है।
क्या मृतकों के सम्मान का हक भी छीन लिया गया है? अब सवाल यह है कि क्या जैसलमेर की इस मोर्चरी को इंसानियत के नाम पर कोल्ड स्टोरेज मिलेगा या लापरवाही ऐसे ही लाशों को अपमानित करती रहेगी?
यहां मृतकों के परिजनों को उनकी बॉडी लेने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि यहां पोस्टमार्टम के लिए उन्हें पैसे तक देने पड़ते है। इसका कारण यह है कि यहां बनी मोर्चरी में अत्याधुनिक मशीनें तो है, लेकिन उसकी सुविधाएं ताले में बंद है। मुर्दो के शव रखने के लिए बड़े डी फ्रिज और मशीनें होने के बावजूद चिकित्सालय के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव रखने के लिए रुपए देने पड़ते हैं, क्योंकि वो डी फ्रिज अस्पताल का न होकर किराए पर लिया हुआ है।
33.25 लाख रुपए की लागत से मोर्चरी होगी तैयार
वहीं अब अस्पताल की इस मोर्चरी के नवनिर्माण के लिए नगर परिषद जैसलमेर ने 33.25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। मोर्चरी का काम भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया है।
इस मोर्चरी में पोस्टमार्टम रूम, 3 बड़े रूम,वेटिंग हॉल, बाथरूम,पोस्टमार्टम के लिए अत्याधुनिक उपकरण और 6 शव रखे जा सके इतना बड़ा डी फ्रिज भी होगा। हालांकि मोर्चरी में पिछले काफी समय से डी फ्रिज कार्टून में ही पैक है। इसका कारण यह है कि मोर्चरी में सिर्फ दो ही रूम है और वो भी छोटे हैं इस वजह से डी फ्रीज रखने के लिए जगह नहीं थी लेकिन नई मोर्चरी बनने के बाद डी फ्रिज भी यहां संचालित हो सकेगा।
बतादें कि अभी की मोर्चरी में सिर्फ दो ही शव रखे जाने की व्यवस्था है, लेकिन कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं जहां 6 से 7 बॉडियों को मोर्चरी में रखना पड़ता है। ऐसे में चिकित्सालय के लिए बड़ी समस्या सामने आ जाती है.।
वहीं 24 घंटे के बाद शव बदबू मारने लगता है। इतना ही नहीं यदि हत्या जैसे मामले हो और पोस्टमार्टम में देरी हो तो डीप फ्रिज के बिना शव की सही रिपोर्ट भी नहीं आती। शव खराब होने से सबूत भी मिट जाते लेकिन अब नई मोर्चरी में डीप फ्रिज लगा दिया जाएगा। जिसमें 6 शव रखने की व्यवस्था होगी। वही मृतक के परिजनों को ऐसे मामलों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां परिजनों के बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार परिजन गर्मी,बारिश व सर्दी के मौसम में मोर्चरी के बाहर बैठने को मजबूर होते है। नई मोर्चरी में परिजनों के लिए 15 ×30 का वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा जिसमें परिजन बैठ सकेंगे।
बाइट -चन्दन सिंह, पीएमओ, जवहार अस्पताल जैसलमेर l
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- सीएम योगी के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का जिले में शुभारम्भ
- कलेक्ट्रेट में फोगिंग कर किया गया अभियान की शुरुआत
- कलेक्ट्रेट में बीजेपी विधायक व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कि अभियान की शुरुआत
- जिले के गांव गांव जाकर संचारी रोग से बचाव को आशा कार्यकत्री करेंगी जागरूक
- जनपद के समस्त गांवो में एंटी लार्वा फॉगिंग को लेकर वाहन किया गया रवाना
- विधायक रमेश जायसवाल ने संचारी रोकथाम में जनपद रहा है अव्वल
- इस बार भी सभी लोग मिलकर जनपद को करेंगे अव्वल
Byte : रमेश जायसवाल, बीजेपी विधायक, मुग़लसराय, चंदौली.
Byte : चंद्र मोहन गर्ग, डीएम, चंदौली.
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*पंचकूला ब्रेकिंग*
*हरियाणा में बिजली के रेट बढ़ाए जाने के विरोध में इनेलो का महाघेराव*
इनेलो के कार्यकर्ता जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में काफी तादाद में एकजुट हुए
महाघेराव कार्यक्रम में मंच संचालन इनेलो की महिला नेता कर रही हैं
मंच पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माज़रा ,विधायक आदित्य देवीलाल औऱ इनेलो की महिला प्रभारी सुनैना चौटाला समेत तमाम नेता मौजूद
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला कुछ देर बाद महाघेराव के मंच पर पहुंचेंगे
*अभय चौटाला के नेतृत्व में पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शन*
इनेलो नेता और कार्यकर्ता
जाट भवन से शक्ति भवन की तरफ़ कूच करेंगे।
चौधरी अभय सिंह चौटाला जाट भवन पहुंचे कुछ ही देर में प्रदर्शन शुरु किया जाएगा
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-जेके सीमेंट के सौजन्य से लक्ष्मीबाई पार्क में बनेगा क्लॉक टावर,
करीब 30 मीटर ऊँचा बनेगा क्लॉक टॉवर,
क्लॉक टावर बनने से बढ़ेगी जिला मुख्यालय की सुंदरता,
जिला प्रशासन के अनुरोध पर जेके सीमेंट द्वारा कराया जा रहा है क्लॉक टावर का निर्माण,
निर्माण स्थान का डीएम घनश्याम मीना,प्रोजेक्ट हेड पंकज त्रिवेदी,अरुण दीक्षित,चेयरमैन कुलदीप निषाद ने किया निरीक्षण,
जिला मुख्यालय के लक्ष्मीबाई पार्क का मामला।
BYTE:-पंकज त्रिवेदी (प्रोजेक्ट मैनेजर जेके सीमेंट)
BYTE:-घनश्याम मीना (जिलाधिकारी हमीरपुर)
0
Share
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज कस्बे में रंजीत यादव की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर रंजीत यादव ने केक काटकर कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को उत्साहपूर्वक मिठाई खिलायी। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव के दृष्टिगत फुरसतगंज रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल भी वितरित किया गया वही
रंजीत यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है ।वह बाबा साहब के दिए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। निजीकरण और आउटसोर्स भर्ती पर इसी के
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में दो बोलेरो वाहनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस भीषण सड़क हादसे में चालक समेत बोलेरो सवार 7 लोग घायल हो गए है।जिनका सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।सभी घायल एक ही परिवार के रहने वाले है।घटना नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ की है।घायलों की पहचान ड्राइवर नागेंद्र सिंह, चाँद तारा, रुखसाना खातून, अली असगर, अफसार, यस राज और समीर अली के रूप में हुई है। सभी गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के एकडंगा बाजार के निवासी हैं और एक ही परिवार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग सीवान में रहकर बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं और किसी काम से घर गए हुए थे।वहीं लौटते समय यह हादसा हो गया।इस हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/7/2025
संभल । शादी के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला ।
हमले में दो दारोगा और 2 सिपाही घायल ।
पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया ,
40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज , आरोपियों की धर पकड़ में जुटी पुलिस ।
एसपी कृष्ण विश्नोई ने दी जानकारी ।
आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में जुटी पुलिस ।
धनारी थाना इलाके के दरौली गांव का मामला।
फीड डिटेल
गिरफ्तार आरोपियों के विजुअल
बाइट कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
Share
Report