Back
Raebareli - चौहान गुट व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली जिले के खीरों में स्थित एनपीएस स्कूल व सरस्वती ज्ञान मंदिर कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान रहे उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 06:06:51Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां गंगा में कटाव की वजह से प्रलय की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी के द्वारा कटाव नीरोधी कार्य के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग काफी नाखुश हैं एवं उनमें आक्रोश भी देखा जा रहा है।वही गंगा कटाव लगातार जारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल तेघड़ा अनुमंडल के मधुरापुर दक्षिणी गंगा घाट के समीप गंगा ने विकराल रूप ले रखा है और लगातार कटाव की वजह से सैकड़ो एकड़ भूमि गंगा में विलीन हो चुकी है। वही अब गंगा की धारा आबादी वाले क्षेत्र की ओर कटाव करते हुए बढ़ रही है। वही गंगा के कटाव से लोग भयभीत हो रहे हैं। गंगा की कटाव की जानकारी खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को लगी। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जहां खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार मांग की गई तब जाकर जल संसाधन विभाग के द्वारा थोड़ी बहुत कार्रवाई शुरू की गई । लेकिन वह कटाव रोकने में नाकाफी है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से गंगा की धार में भूमि विलीन होती जा रही है और गंगा आबादी वाले क्षेत्र में बढ़ रही है अगर यही स्थिति रहे तो तकरीबन 25000 से अधिक की आबादी बेघर हो जाएगी और दर-दर भटकने को मजबूर रहेगी। लोगों का कहना है कि जब जिला प्रशासन से कटाव नीरोधी कार्य की मांग की जाती है तो सिर्फ कुछ बांस बल्लों के द्वारा खाना पूर्ति की जा रही है तथा उल्टे लोगों पर ही दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आम लोगों के द्वारा रंगदारी की जा रही है एवं पदाधिकारी को बंधक बनाया जा रहा है । स्थानीय लोगों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीप जाने की बात कही जा रही है । कुल मिलाकर जल संसाधन विभाग की कार्रवाई से लोग काफी नाखुश हैं और जल्द से जल्द समुचित कटाव नीरोधी कार्य की मांग कर रहे हैं ।
बाइट सुनील कुमार
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
5
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 19, 2025 06:05:43Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन- फलसूण्ड
रिपोटर-शंकर दान
इन्फॉर्मर- विनोद शर्मा ।
मोबाइल-6378382637
नहाने गए युवक का पानी के खड्डे में पैर फिसलने से हुई मौत।
फलसूण्ड, जैसलमेर
फलसूण्ड गांव के पोकरण सड़क मार्ग पेट्रोल पंप के आगे गोलाई में एक पानी से भरे खड्डे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिलान्तर्गत खारिया तला हाल चोखला निवासी हरिराम व उसका चाचा बिजली के सामान की सप्लाई कर रहे थे।इस दौरान पोकरण रोड पर पानी से भरे खड्डे में नहाने के लिए गए । इस दौरान खड्डे की गहराई ज्यादा होने के कारण युवक हरिराम का पैर फिसल गया।गहरे पानी मे डूब रहे युवक हरिराम को देख चाचा के चिल्लाने से ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकाल फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाये।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
3
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 06:05:20Jalore, Rajasthan:
जालौर
जालौर में कल से ही मौसम सक्रिय है कल दिनभर हुई आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली तो वही कल रात से जिले के कई इलाकों में कहीं पर हल्की तो कहीं तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी है जालौर जिला मुख्यालय सहित सायला भीनमाल जसवंतपुरा रानीवाड़ा आहोर क्षेत्र में कल रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के छोटे बड़े नालों में पानी की आवक शुरू हो गई है, वही लगातार हो रही क्षेत्र में बारिश को लेकर जनजीवन खासा प्रभावित है।
बता दें कि कल जालौर शहर में दिन भर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा वही रात से लेकर सुबह तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। इसके अलावा आहोर उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक शुरू हुई इसी के साथ कल रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कस्बे की गलियों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। जिले के सायला रानीवाड़ा भीनमाल जसवंतपुरा चितलवाना सांचौर क्षेत्र में कल रात से रिमझिम बारिश हो रही है।
जिला मुख्यालय पर कल हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद जालौर में सबसे अधिक 32 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई इसके अलावा आहोर में 17 मिलीमीटर सायला में 10 भीनमाल में 6 और बागोड़ा में 3 3 म जसवंतपुरा में 11 मिली मीटर रानीवाड़ा में 5 एमएम भाद्राजून में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग में जिले में 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की और मध्यम और तेज बारिश बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
इधर लगातार हो रही बारिश को लेकर किसानों में फसलों के खराब होने की चिंता बनी हुई है। किसानों का मानना है कि लगातार हो रही बारिश के चलते मूंग बाजार तिल की फसलों के खराब होने की संभावना है जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 06:05:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_GYAAPAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पीपलखूंट में महिला के आत्महत्या मामले में अंजुमन फुरकानिया की ओर से जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में महिला के आत्महत्या मामले में आज अंजुमन फुरकानिया की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही मुस्लिम समाज एवं मंसूरी इत्तीहाद कमेटी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
अंजुमन फुरकानिया सदर खानशेद खान ने बताया कि 12 जुलाई को पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला ने एक व्यक्ति से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में पीपलखूंट थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पीड़िता अत्यंत गरीब है, उसका कोई स्थायी सहारा नहीं है, और उसके बच्चे अब पूरी तरह असुरक्षित हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। साथ ही पीड़ित महिला और उसके बच्चों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए तथा उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
0
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 19, 2025 06:04:58Mahendragarh, Haryana:
शराब ठेके को हटवाने की मांग
भूख हड़ताल पर बैठे लोग
14 दिन बीतने के बाद भी नहीं हटाया गया शराब का ठेका
ठेके के सामने ही धरने पर बैठे हैं लोग
रिहायशी क्षेत्र में शराब ठेका खोलने का विरोध कर रहे हैं लोग
इसी मार्ग से गुजरते हैं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं
अटेली से भाजपा विधायक है स्वास्थ्य मंत्री आरती
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 19, 2025 06:04:52Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - एसएसबी के एडीजी एम आर नायक ने सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा का जायजा लेने भिट्ठामोड़ कैंप पहुंचे. उन्होंने SSB कैंप का निरीक्षण किया. इसके बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ स्थित चेकपोस्ट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही एसएसबी के वरीय अधिकारियों समेत स्थानीय कैंप प्रभारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने निर्माणाधीन एकीकृत जांच चौकी (इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट) के आसपास भी बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिए।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 06:04:04Jalore, Rajasthan:
जालोर: जालोर में अभयदास महाराज से जुड़ा प्रकरण
अभयदास महाराज कल से कालका कॉलोनी स्थित जोगसिंह गुर्जर के मकान की छत पर मौजूद,अभयदास महाराज कल से आमरण अनशन पर बैठे हुए,मकान के नीचे तेज बारिश में भी समर्थक मौजूद,मकान के चारों ओर पुलिस बल भी तैनात,अभयदास महाराज ने कलेक्टर,SP,DYSP को सस्पेंड करने की मुख्यमंत्री से की मांग,वीडियो में अपना बयान जारी कर मुख्यमंत्री से की मांग,समर्थकों के साथ बायोसा मंदिर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं अभयदास महाराज।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 19, 2025 06:03:40Betul, Madhya Pradesh:
मोरखा के पास स्थित नागदेव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की घटना
चोर मंदिर से चांदी का छत्र लेकर हुआ फरार, CCTV फुटेज आया सामने
वीडियो में चोर भगवान के सर से छत्र चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा
चोरी कर बाइक से फरार होते हुए दिखाई दिया चोर
ग्रामीणों ने 4 घंटे की तलाश के बाद बेसुध हालत में पकड़ा चोर
चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
चोरी कर फरार हुए चोर के बेहोश होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
चोर के बेहोश होने पर भगवान ने सजा देने की बात कह रहे ग्रामीण
बोरदेही थाना पुलिस कर रही चोर से पूछताछ
1
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 19, 2025 06:03:14Nawada, Bihar:
अवैध अभ्रक खनन का भंडाफोड़,वन विभाग ने लोडेड मैजिक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
नवादा के रजौली वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भानेखाप स्थित अभ्रक माइंस से अवैध खनन कर एक मैजिक वाहन पर अभ्रक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर घेराबंदी की गई। बताते चले कि वन विभाग की टीम ने गुरुवार की देर शाम अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलवरिया डैम के पास एक मैजिक वाहन को पकड़ा,जिसमें भारी मात्रा में अवैध अभ्रक लदा हुआ था।इस दौरान वाहन चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भानेखाप स्थित अभ्रक माइंस से अवैध खनन कर एक मैजिक वाहन पर अभ्रक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर घेराबंदी की गई। जहां कई बोरा में भारी मात्रा में अभ्रक लदा हुआ पाया गया। बरामदगी के बाद वाहन चालक सुनील राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार चालक के विरुद्ध वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं जब्त किए गए मैजिक वाहन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।वन विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की निगरानी लगातार की जा रही है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
बाईट:- वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक*
फाइलें फोटो भानेखाप अभ्रक खदान
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 06:03:03Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन टूट जाएगा राजद और माले दो गैर चरित्रिक पार्टियां एक होकर चुनाव लडेगी दोनो पार्टियों का 2005 से पहले हत्या करवाना था जहानाबाद में जेल तुड़वाना था चुनाव आते आते इंडी गठबंधन से सभी पार्टियां भाग जायेंगी राजद और माले ये ही दो गैरचरित्रिक पार्टी रह जायेगी एनडीए गठबंधन 225 सीट पर चुनाव जीतेगी पिछले बार भाजपा 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी 74 सीट पर जीत हासिल हुई थी अबकी बार हम सभी मिलकर 225 सीट पर चुनाव जीतेंगे इंडी गठबंधन टूट गया है सिर्फ राजद और माले रह गया है दोनो का चरित्र सभी जानते है
बाइट___ डॉक्टर संजय जायसवाल__ सांसद,बेतिया
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 19, 2025 06:02:38Alirajpur, Madhya Pradesh:
एक्सीडेंट मामले में गाड़ी बदलने के आरोप में थाना प्रभारी व जांच अधिकारी निलंबित, अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने का मामला
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनेश व जांच अधिकारी मधुकर कुशवाहा को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने निलंबित कर दिया है, दोनों अधिकारियों पर एक्सीडेंट की गाड़ी बदलने का आरोप है, 12 जुलाई को नानपुर थाने में एक गाड़ी से एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी, गाड़ी में स्क्रैप का माल भरा हुआ था, गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने पर आर्थिक लालच में थाना प्रभारी और जांच अधिकारी ने पुरानी गाड़ी की जगह नई गाड़ी लगा दी, एसडीओपी जोबट की प्रारंभिक जांच में गाड़ी परिवर्तन करना पाया गया, पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया
ज़ी न्यूज़ वह दोनों तस्वीर दिखा रहा है एक्सीडेंट के बाद जब जप्त गाड़ी जो तस्वीर में देखी जा सकती है एकदम पुरानी गाड़ी है, पुलिस द्वारा बाद में बदली गई गाड़ी जो की एक स्पष्ट नई दिख रही है
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 19, 2025 06:01:48Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग आवास / (स्पेशल ) 19-7-25
एंकर - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, यहां गरीब हितग्राहियों के आधे अधूरे पड़े सैकड़ों आवासो को कागजों में पूर्ण बताकर फर्जी जियो टैग किया गया है , फर्जीवाड़ा करते हुए आधे अधूरे आवास में दूसरे हितग्राहियों के पूर्ण आवासों की फोटो अपलोड किया गया, कई हितग्राहियों में तो फर्जीवाड़ा की सीमा पार करते हुए हितग्राही ही बदल दिए गए , तो कही तिरपाल लगा कर रह रहे आवास को पूरा बता दिया, जो एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, पहले भी पेंड्रा जनपद में देश का पहला आवास चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ कई आवास मित्रों पर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त किया गया था, एवं कई को जेल भी जाना पड़ा था....
vo 1
गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को उसके ही जिम्मेदार कर्मचारियों पलीता लगाने में लगे हुए, दरअसल योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रधानमंत्री योजना में अलग-अलग स्तर पर जियो टैग करने की व्यवस्था की गई है ताकि जैसे-जैसे आवास पूर्ण हो राशि का भुगतान किया जाए एवं कार्य पूर्ण होने के पूर्व किसी भी स्तर में भ्रष्टाचार न होने पाए, पर वो कहते हैं ना "तू डाल-डाल तो मैं पांत - पांत" बस कुछ ऐसा ही हो रहा है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जहां आधे अधूरे पड़े सैकड़ो आवासों को कागजो में पूर्ण बता दिया गया है, दरअसल हितग्राहियों के आवास या तो प्लिंथ लेवल पर है या डोर लेवल पर, मतलब आवास में अब तक छत नहीं ढली है, दरवाजे खिड़की नहीं लगे हैं प्लास्टर नहीं हुआ है, पूरी योजना में भ्रष्टाचार करते हुए जमीनी स्तर के कर्मचारियों के साथ जनपद कार्यालय में बैठे कर्मचारियों ने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया, जिसमें आधे अधूरे पड़े आवासों की फर्जी जियो टैगिंग की गई जिसके लिए या तो हितग्राहियों को पूर्ण हो चुके आवास के सामने खड़े करके फोटो खींचकर उसकी फर्जी जियो टैगिंग की गई, या हितग्राही ही बदलकर पूर्ण हो चुके आवास की फोटो अपलोड कर दी गई, मामले में जब हमने पड़ताल की तो पेंड्रा जनपद के बचरवार, में जो मामला सामने आया उसे देखकर यह पता चल गया जिम्मेदार आवास पूरा करने से ज्यादा अधूरे आवासों को फर्जी तरीके से पूर्ण बताने में दिमाग लगा रहे हैं, वही एक दूसरी पंचायत भाड़ी में तो यह देखने को मिला कि हितग्राही के आवास में सिर्फ नींव ही डली है न तो दीवाल है छत की बात करना तो बेमानी ही होगी, आवास को पूरा बता दिया गया, आवास मित्रों के साथ ब्लॉक में बैठे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने षड्यंत्र और कूट रचना करते हुए इस गड़बड़ झाले को अंजाम दिया...
1- केस स्टडी हीरालाल पनिका - बचरवार -दूसरे के पूरे आवास की फोटो -छत नही ढली है छत की जगह तिरपाल लगा है,, दूसरे हितग्राहि की फोटो अपलोड
है
2- केस स्टडी - भोला सिंह ( ग्राम भाड़ी ) आवास प्लिंथ लेवल पर है दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड की गई है कागजों में आवास पूरा
3- केस स्टडी - देवशरण - ग्राम पंचायत भाड़ी आवास अधूरा, दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड कर पूरा बताया
बाइट - माया पनिका पति हीरालाल
बाइट - बलराम सिह पिता भोला
बाइट देवशरण हितग्राही
Vo2 - वर्ष 2017-18 में जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बिलासपुर जिला पंचायत एवं बिलासपुर जिले से संचालित होता था तब पेंड्रा ब्लॉक में कागजों में आवास बना दिए गए थे जबकि मौके पर किसी तरह का कोई आवास उपलब्ध ही नहीं था, मामले में मीडिया की पड़ताल के बाद हितग्राहियों ने थाने में आकर फर्जी आवास एवं आवास चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर मामला दर्ज हुआ जांच हुई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सस्पेंड हुए फरार हुए और अंत में जेल भी जाना पड़ा, कई आवास मित्रों को बर्खास्त किया गया, तब यह तर्क दिया गया था कि चुकी गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाका जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर है इसलिए यहां मॉनिटरिंग अच्छे से नहीं हो पाई पर जिला बनने के बाद यहां कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है बावजूद इतना बड़ा गड़बड़ झाला होना सभी अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लगता है ???
मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने सूक्ष्म जांच कर कर कार्यवाही करने की बात कही
बाइट सुरेंद्र वैध जिला पंचायत सीईओ
वॉक थ्रू दुर्गेश सिह बिसेन @ ग्राउंड ज़ीरो
पूर्व की भांति इस बार भी इस परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें आवासों को कागजों में पूर्ण बात कर पैसा आहरित कर लिया जाएगा ऐसे में ना तो गरीबों को आवास मिलेगा ना ही उसका फायदा देखना यह होगा कि अब शासन प्रशासन इस मामले पर कार्यवाही करते हुए जिम्मेदारों पर किस तरह से कार्यवाही करता है एवं शासन की योजना के अनुसार गरीबों को आवास उपलब्ध कराता है
दुर्गेश सिह बिसेन
ज़ी मीडिया - पेण्ड्रा
2
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 19, 2025 06:01:34Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर, श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 29 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक यानी पूरे 24 घंटे भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे।
नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए, एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसमें दर्शन की सुगम व्यवस्था, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, पेयजल, और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले एयरो ब्रिज की तकनीकी जांच भी की जाएगी ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 19, 2025 06:01:23Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-बांध से पानी छोड़े जाने से चंद्रावल नदी का बढ़ा जलस्तर,
जलस्तर बढ़ने से मदारपुर गांव का संपर्क मार्ग हुआ बंद,
जान जोखिम में डालकर नदी में बने रपटे को पार कर रहे ग्रामीण,
बाढ़ का पानी रपटे के ऊपर से गुजरने के बाद भी पुलिस व राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं दिखा मौजूद,
जान जोखिम में डालकर बाइक से रपटा पार करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
मौदहा तहसील क्षेत्र के मदारपुर इलाके का मामला।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 06:01:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : कावड़ में रंगों का अद्भुत संगम
DATE : 19.07.2025
ANCHOR : श्रावन के पावन महीने में निकल रही कांवड़ यात्रा ने पूरे जनपद को भक्तिमय बना दिया है। इस बार कांवड़ यात्रा में केवल भक्ति ही नहीं बल्कि देशभक्ति के रंग भी जमकर देखने को मिल रहे हैं, शिवभक्तों के काफिले में भगवा झंडों के साथ-साथ तिरंगे भी लहराते नजर आ रहे हैं, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भारत माता की जय के उद्घोष वातावरण को और भी पावन बना रहे हैं। जिले में कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाए गए हैं, जहां उन्हें जलपान, दवाई और विश्राम की सुविधा दी जा रही है। डीजे की धुन पर थिरकते कांवड़िए, हाथों में तिरंगा लिए जब शिव का नाम लेते हुए आगे बढ़ते हैं, तो दृश्य राष्ट्र और धर्म दोनों के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा देशभक्ति के गीतों के साथ नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं।
0
Share
Report