Back
बेतिया सांसद का बड़ा दावा: 2025 में इंडी गठबंधन टूट जाएगा!
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 06:03:03
Bettiah, Bihar
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन टूट जाएगा राजद और माले दो गैर चरित्रिक पार्टियां एक होकर चुनाव लडेगी दोनो पार्टियों का 2005 से पहले हत्या करवाना था जहानाबाद में जेल तुड़वाना था चुनाव आते आते इंडी गठबंधन से सभी पार्टियां भाग जायेंगी राजद और माले ये ही दो गैरचरित्रिक पार्टी रह जायेगी एनडीए गठबंधन 225 सीट पर चुनाव जीतेगी पिछले बार भाजपा 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी 74 सीट पर जीत हासिल हुई थी अबकी बार हम सभी मिलकर 225 सीट पर चुनाव जीतेंगे इंडी गठबंधन टूट गया है सिर्फ राजद और माले रह गया है दोनो का चरित्र सभी जानते है
बाइट___ डॉक्टर संजय जायसवाल__ सांसद,बेतिया
7
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 19, 2025 13:06:00Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में भी सरकार दलहन के बाद अब तिलहन की फसलों पर भी जोर देगी, इसके लिए कृषि विभाग ने जिले में 380 हैक्टेयर भूमि पर तिलहन की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है, बस्तर में किसान अधिकतर धान और मक्का की फसल कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने अन्य फसलों को बढ़ावा देने लक्ष्य रखा है, इस साल खरीफ के मौसम में 380 हेक्टेयर में राम तिल, मूंगफली और तिल की फसल लगाई जाएगी, धान और मक्का से ज्यादा अच्छी कीमत इन फसलों की मिलती है लेकिन फिर भी तिलहन फसल को लेकर किसान रुचि नहीं दिखाते, फिलहाल शासन ने बस्तर में दरभा बास्तानार जैसे पिछड़े विकासखंडों में इसकी फसल लगाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना और प्रोत्साहित करना शुरू किया है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
बाइट राजीव श्रीवास्तव जिला कृषि अधिकारी
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 19, 2025 13:05:43Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR -यूपी के सीतापुर में पुलिस ने सनसनी के हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बोतल से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ईश्वरदीन की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल ईट को बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि वारदात बीते 22 जून की है। अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जजोर में एक खेत में ट्यूबल के पास चारपाई पर ईश्वर दीन का शव मिला था। मृतक ग्राम टिकौली का रहने वाला था। वही इस खुलासे पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है अटरिया थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक ट्यूबल पर ईश्वर दीन नामक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। हत्या और एससी एसटी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दो आरोपी नामजद थे यह लोग ईश्वर दीन के ट्यूबल पर गए थे और ईश्वर दीन ने बोतल से पानी पी लिया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद वारदात को इन लोगों ने अंजाम दिया।
बाइट–दुर्गेश सिंह (ASP दक्षिणी)
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 19, 2025 13:05:300
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 13:05:23Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक और बड़ा मामला दर्ज हुआ है। उन पर पार्टनर के साथ मिलकर करीब 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। बताया गया है कि अमलताश कॉलोनी के निर्माण में वे अपने दिवंगत पार्टनर के साथ साझेदारी में थे, लेकिन पार्टनर की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को साझेदारी का लाभ नहीं दिया गया। आरोप है कि मृत पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव को बंधक जमीन की एवज में भी कोई रकम नहीं सौंपी गई। पीड़ित रत्ना यादव की शिकायत पर पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस अब जांच में जुटी है......
बाइट- रजनेश सिंह एस एस पी बिलासपुर
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 13:05:15Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने अपना बयान देते हुए कहा कि खेल भावना से बड़ा देश भावना होती है उन्होंने खेल मंत्रालय को आधे हाथों लेते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही पहला गांव में पाकिस्तान ने हमला करवाया जिसका जवाब मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तौर पर दिया और अब खेल मंत्रालय भारत और पाकिस्तान के बीच मैच करने जा रहा है उन्होंने कहा कि हर देशवासियों को पहलगाम की घटना को लेकर काफी रोज है जिसके चलते लोग पाकिस्तान के साथ मैच करवाने को कतई राजी नहीं है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि खेल मंत्रालय को इस तरह की मैच से बचना चाहिए और अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश खेल भावना से ज्यादा देश भावना पर ध्यान दे रहा है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 13:05:05Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....कावड़ियों के रूट पर मस्जिदों पर ट्रिपल से ढकने के मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा की मस्जिदों को ढकना एक अच्छी पहल है क्योंकि कांवड़ियों के भेष में कुछ आज सामाजिक तत्व भी उनके साथ चलते हैं जिनकी जरा सी करतूत माहौल को बिगाड़ सकती है इसलिए मस्जिद को उठाने उन्होंने बिल्कुल सही बताया साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मस्जिदों को ढका गया है होली पर भी मस्जिदों को रंगों से बचने के लिए ढाका गया था ताकि माहौल को अगर कोई बिगाड़ना चाहे तो भी अशांति ना फैले
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:04:53Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - माहिल गनालोया उच्च स्तरीय पुल जर्जर होने से ग्रामीण चिंतित।
एंकर- खूँटी में सिमडेगा रोड पर पैलोल के निकट बनई नदी का पुल टूटने के बाद अब माहिल गनालोया उच्च स्तरीय पुल से होकर भारी वाहनों का आवागमन जबरदस्त होने से इस जर्जर पुल की स्थिति भी भयावह होती जा रही है। जहां पुल के ऊपर बड़े बड़े गड्ढे होने से और नीचे का पीलर पर से बालू हट जाने से कमजोर पीलर होने से खतरे का अंदेशा ग्रामीणों को सताने लगा है। वहीं ग्रामीण बतलाते हैं कि ये खूंटी से होकर गनालोया तोरपा रनिया सिमडेगा सहित अनेक क्षेत्रों तक पहुँच पथ के लिए नदी पर बना पुल में बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया है। जिससे आवागमन करनेवाले लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों को भी अब चिंता सताने लगी है।
राहगीरों ने बताया कि पुल पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। गर लगता है कि ये कब धंस जाएगा।
ग्रामीण उर्मिला देवी ने बतायी कि ये गनालोया माहिल के बीच बना पुल काफी जर्जर हो गया है। यहाँ से काफी लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन बड़े बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना होती रहती है। ऐसी दुर्घटना कई बार हो चुकी है। यहां से जितना वहां आवागमन करता है जल्द ही यह पुल टूट सकता है।
गनालोया मुखिया दानियल डुंगडुंग में बताया कि यह महिल गनालोया पुल जर्जर हो चुका है और यहां बालू का उठाओगी काफी होता है। पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण पुल जर्जर हो चुका है। अगर इसकी मराठी नहीं किया गया तो आवागमन ठप हो जाएगा लोगों को काफी परेशानी होगी।
बाईट - राहगीर।
बाईट - उर्मिला देवी ग्रामीण, गनालोया ।
बाइट - अजय गंझू ,ग्रामीण , गनालोया।
बाइट - टेम्पु चालक, ग्रामीण , गनालोया।
बाईट - दानियल डुंगडुंग, मुखिया, गनालोया पंचायत।
1-2-1 - ब्रजेश कुमार, जी मिडिया, खूँटी।
0
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 19, 2025 13:04:44Mahendragarh, Haryana:
भगवान शिव में अटूट आस्था और अदम्य जज्बे का प्रतीक 89 वर्षीय मातादीन, जो इस वर्ष अपनी 22वीं कांवड़ यात्रा पूरी करके लौटे हैं। गौमुख से पवित्र जल लेकर शिवभक्ति में लीन मातादीन ने लगातार 11 से 12 दिन में लगभग 700 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर तय किया।
मातादीन नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव धोलेरा के निवासी हैं और कहते हैं कि "भगवान शिव ही शक्ति देते हैं। जब तक सांसें चलेंगी, कांवड़ लाता रहूंगा।"
गर्मी हो या बरसात, पहाड़ हो या मैदान – मातादीन हर वर्ष पूरे समर्पण और श्रद्धा के साथ कांवड़ लेकर निकलते हैं। इस उम्र में भी उनका उत्साह युवाओं को प्रेरणा देता है। गांव-समाज में भी उनकी भक्ति और निष्ठा की सराहना की जाती है।
भक्तों के लिए मातादीन एक मिसाल बन चुके हैं कि अगर नीयत सच्ची हो और मन में भक्ति हो, तो उम्र कभी आड़े नहीं आती।
वन टू वन
हरविंद्र यादव
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 19, 2025 13:04:08DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष चंडीगढ़ पहुंचे
असीम कुमार घोष का हरियाणा राजभवन में हुआ जोरदार स्वागत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्यपाल के स्वागत के लिए पहुंचे थे
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ,महिपाल ढांडा, श्याम सिंह राणा, राज्यमंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम भी मौजूद रहे
राज्यपाल के स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी पहुंचे थे
इसके साथ ही हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत तमाम अधिकारी राजभवन पहुंचे
इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार और ACS सुधीर राजपाल और आईपीएस ओपी सिंह ने किया असीम कुमार घोष को का स्वागत
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
सामूहिक रुद्राभिषेक में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए लोग। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने रुद्राभिषेक का किया शुभारंभ पूर्व राज्य सूचना आयुक्त भी रुद्राभिषेक में हुई शामिल. बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल ने सामूहिक रुद्राभिषेक का किया आयोजन।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 19, 2025 13:04:00Delhi, Delhi:
गीता कॉलोनी में हुई जन सुनवाई
विधायक डॉ गोयल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
कृष्णा नगर विधान सभा के अंतरगर्त आने वाले गीता कॉलोनी ब्लॉक-17 में श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर हाल में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे शाहदरा डीएम अमोल श्रीवास्तव, एसडीएम जितेंद्र, निगम पार्षद नीमा भगत, संदीप कपूर, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित रहें साथ में MCD, ट्रैफिक पुलिस,दिल्ली पुलिस, DUSIB, फूड एंड सप्लाई, हॉर्टिकल्चर, PWD, DDA, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, जल बोर्ड, शिक्षा विभाग, फायर विभाग, BSES और IGL ,२० सरकारी deptt के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही
इस मौके पर लोगों ने सीवर, गंदे पानी, सड़कों की स्थिति, पेड़ों की छंटाई, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और रजिस्ट्री से जुड़ी समस्याएं जैसे कई अहम मुद्दों को उठाया। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्या बताई साथ में समस्या से सम्बन्धित अधिकारियों लिखित में शिकायत भी दी। इस मौके पर डीएम अमोल श्रीवास्तव और एसडीएम जितेंद्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी समस्याओं का निवारण टाइम बाउंड तरीके से किया जाएगा। आपको बता दे कि कृष्णानगर विधानसभा में तीसरी बार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई कार्यक्रम करने का उद्देश्य क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से रु ब रु होकर उसका जल्द से जल्द निवारण करना है। कृष्णा नगर से विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकारी अधिकारी और जनता के बीच पुल का काम करते हैं और कृष्णा नगर में जल्द से जल्द सड़क ,सीवर,पानी की समस्या जरूर दूर की जाएगी क्योकि इसके लिए हम प्रयासरत है। यह दिल्ली सरकार रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के विकास के लिए संकल्पित है,कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा समस्याओं को सुना और निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया गया ,रविंद्र सिंह परमार, मनीष पुरी, ईश्वर गर्ग, विशाल अरोड़ा ,प्रदीप रावत ,नरेंद्र ढल्ला के साथ मिलकर कार्यक्रम को सार्थक सिद्ध किया ।
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 19, 2025 13:03:51Bundi, Rajasthan:
नैनवा बूंदी – दुगारी कनक सागर बांध ओवरफ्लो मामला
एंकर...बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र के दुगारी गांव में कनक सागर बांध के ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तेज बारिश के चलते गांव टापू में तब्दील हो गया है। दो दर्जन से अधिक मकानों में पानी घुस जाने से कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए हैं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी दुगारी गांव पहुंचे।
पूर्व मंत्री ने प्रधान पदम नागर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रभुलाल सैनी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से गांव के स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दीर्घकालिक समाधान के लिए डाइवर्जन चैनल का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, नैनवा उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी और सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने पिछले वर्ष की बाढ़ की समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की और अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।
बाइट 01 पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी
1
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 13:03:31Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मेडिकेंट अस्पताल विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पिछले दिनों एक आदिवासी महिला का पथरी का ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। गोड्डा का रहनेवाला और बोकारो में रेलकर्मी की पत्नी सबीना किसकू की जान पथरी के ऑपरेशन के दौरान आंत कटने से हो गई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस आदिवासी महिला को न्याय दिलाने की बात कह रहे है। इस मामले में आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू बोकारो परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पूरे मामले में मामला दर्ज कराते हुए जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मेडिकेंट अस्पताल की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य आदिवासी के नाम पर बना था लेकिन 25 साल बने झारखंड के होने के बाद भी अबतक आदिवासियों का कल्याण नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन 25 साल में झारखंड में भाजपा ने सबसे ज्यादा शासन किया है जबकि अभी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 6 साल ही सरकार बने हुए हुआ है। उन्होंने कहा कि हम झारखंड के वर्तमान सरकार से भी मांग करेंगे कि आदिवासियों के साथ न्याय हो और इसलिए कांग्रेस ने दो मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है जिसमें सरना धर्म कोड और पेसा कानून। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार से मिलेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसलिए उनके साथ कानूनी लड़ाई में साथ रहेंगे ताकि इस तरह की घटना दोबारा देखने को नहीं मिले। उन्होंने झारखंड में आदिवासियों के बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि इस पर सामाजिक तौर पर लोगों को जागरूक करना होगा ताकि लोभ और लालच में पड़कर कोई धर्मांतरण न करे।
वही ईडी की करवाई और उसमे पूर्व मंत्री आलमगिर आलम को बेल नहीं मिलने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिल जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनो का मामला अलग अलग था। वे बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही।
बाइट -- प्रदीप बलमुचू, कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड।
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 19, 2025 13:02:53Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में नागचून तालाब के पास पानी से भर गड्ढों में में डूबने से दो किशोर बच्चों की मौत हो गई। सुरगांव निपानी गांव के रहने वाले यह दोनों लड़के आपस में चचेरे भाई हैं। इनकी उम्र 15 और 16 वर्ष है यह दोनों पशु चराने के लिए गए थे और तालाब के पास ही गड्ढे में भरे पानी में नहाने चले गए। गड्ढों में ज्यादा पानी होने की वजह से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
खंडवा के सुरगांव निपानी के रहने वाले अलफेज पिता मुजफ्फर और सेफान पिता मुनीर जिनकी उम्र 15 - 16 साल है। दोनों नागचुन तालाब के पास पशु चराने आए थे। तालाब के पास गड्ढे में नहाने के दौरान दोनों पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुंची, दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
बाइट - डॉक्टर एम. एल कलमे RMO मेडिकल कॉलेज खंडवा।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 19, 2025 13:02:39Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है ,लेकिन लोग इन नदी नाले के उफनते पानी मे खतरनाक जल स्तर पर जान जोखिम मे डाल नदी पार कर रहे है ,यूपी से जोडने वाले चंदला विधानसभा के खड्डी गांव के हालत देखिये पुल पर दो फुट से ज्यादा पानी बह रहा है ,लेकिन फिर भी ग्रामीण इससे पार कर रहै है ,छोटे बच्चो की जान खतरे मे डाल पुल पार किया जा रहा है ,नदी के उफान पर होने के बाद ही कुछ लोग आपदा को अक्सर बनाकर रूपये लेकर नदी पा करा रहे है ,प्रशासन की चेतावनी का असर इन पर नही पड रहा है ,महिलाये हो या बुजुर्ग सभी बहते पानी मे नदी का पुल पार रहे है ,लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौजूद तक नही है ।
बाइट : अजय सिंह - राहगीर
बाइट : इंदु - स्थानीय निवासी
बाईट-स्थानीय नागरिक
0
Share
Report