Back
गौरेला पेंड्रा में पीएम आवास योजना का बड़ा घोटाला, फर्जी जियो टैगिंग का खुलासा!
DBDURGESH BISEN
FollowJul 19, 2025 06:01:48
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग आवास / (स्पेशल ) 19-7-25
एंकर - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, यहां गरीब हितग्राहियों के आधे अधूरे पड़े सैकड़ों आवासो को कागजों में पूर्ण बताकर फर्जी जियो टैग किया गया है , फर्जीवाड़ा करते हुए आधे अधूरे आवास में दूसरे हितग्राहियों के पूर्ण आवासों की फोटो अपलोड किया गया, कई हितग्राहियों में तो फर्जीवाड़ा की सीमा पार करते हुए हितग्राही ही बदल दिए गए , तो कही तिरपाल लगा कर रह रहे आवास को पूरा बता दिया, जो एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, पहले भी पेंड्रा जनपद में देश का पहला आवास चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ कई आवास मित्रों पर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त किया गया था, एवं कई को जेल भी जाना पड़ा था....
vo 1
गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को उसके ही जिम्मेदार कर्मचारियों पलीता लगाने में लगे हुए, दरअसल योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रधानमंत्री योजना में अलग-अलग स्तर पर जियो टैग करने की व्यवस्था की गई है ताकि जैसे-जैसे आवास पूर्ण हो राशि का भुगतान किया जाए एवं कार्य पूर्ण होने के पूर्व किसी भी स्तर में भ्रष्टाचार न होने पाए, पर वो कहते हैं ना "तू डाल-डाल तो मैं पांत - पांत" बस कुछ ऐसा ही हो रहा है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जहां आधे अधूरे पड़े सैकड़ो आवासों को कागजो में पूर्ण बता दिया गया है, दरअसल हितग्राहियों के आवास या तो प्लिंथ लेवल पर है या डोर लेवल पर, मतलब आवास में अब तक छत नहीं ढली है, दरवाजे खिड़की नहीं लगे हैं प्लास्टर नहीं हुआ है, पूरी योजना में भ्रष्टाचार करते हुए जमीनी स्तर के कर्मचारियों के साथ जनपद कार्यालय में बैठे कर्मचारियों ने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया, जिसमें आधे अधूरे पड़े आवासों की फर्जी जियो टैगिंग की गई जिसके लिए या तो हितग्राहियों को पूर्ण हो चुके आवास के सामने खड़े करके फोटो खींचकर उसकी फर्जी जियो टैगिंग की गई, या हितग्राही ही बदलकर पूर्ण हो चुके आवास की फोटो अपलोड कर दी गई, मामले में जब हमने पड़ताल की तो पेंड्रा जनपद के बचरवार, में जो मामला सामने आया उसे देखकर यह पता चल गया जिम्मेदार आवास पूरा करने से ज्यादा अधूरे आवासों को फर्जी तरीके से पूर्ण बताने में दिमाग लगा रहे हैं, वही एक दूसरी पंचायत भाड़ी में तो यह देखने को मिला कि हितग्राही के आवास में सिर्फ नींव ही डली है न तो दीवाल है छत की बात करना तो बेमानी ही होगी, आवास को पूरा बता दिया गया, आवास मित्रों के साथ ब्लॉक में बैठे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने षड्यंत्र और कूट रचना करते हुए इस गड़बड़ झाले को अंजाम दिया...
1- केस स्टडी हीरालाल पनिका - बचरवार -दूसरे के पूरे आवास की फोटो -छत नही ढली है छत की जगह तिरपाल लगा है,, दूसरे हितग्राहि की फोटो अपलोड
है
2- केस स्टडी - भोला सिंह ( ग्राम भाड़ी ) आवास प्लिंथ लेवल पर है दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड की गई है कागजों में आवास पूरा
3- केस स्टडी - देवशरण - ग्राम पंचायत भाड़ी आवास अधूरा, दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड कर पूरा बताया
बाइट - माया पनिका पति हीरालाल
बाइट - बलराम सिह पिता भोला
बाइट देवशरण हितग्राही
Vo2 - वर्ष 2017-18 में जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बिलासपुर जिला पंचायत एवं बिलासपुर जिले से संचालित होता था तब पेंड्रा ब्लॉक में कागजों में आवास बना दिए गए थे जबकि मौके पर किसी तरह का कोई आवास उपलब्ध ही नहीं था, मामले में मीडिया की पड़ताल के बाद हितग्राहियों ने थाने में आकर फर्जी आवास एवं आवास चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर मामला दर्ज हुआ जांच हुई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सस्पेंड हुए फरार हुए और अंत में जेल भी जाना पड़ा, कई आवास मित्रों को बर्खास्त किया गया, तब यह तर्क दिया गया था कि चुकी गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाका जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर है इसलिए यहां मॉनिटरिंग अच्छे से नहीं हो पाई पर जिला बनने के बाद यहां कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है बावजूद इतना बड़ा गड़बड़ झाला होना सभी अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लगता है ???
मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने सूक्ष्म जांच कर कर कार्यवाही करने की बात कही
बाइट सुरेंद्र वैध जिला पंचायत सीईओ
वॉक थ्रू दुर्गेश सिह बिसेन @ ग्राउंड ज़ीरो
पूर्व की भांति इस बार भी इस परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें आवासों को कागजों में पूर्ण बात कर पैसा आहरित कर लिया जाएगा ऐसे में ना तो गरीबों को आवास मिलेगा ना ही उसका फायदा देखना यह होगा कि अब शासन प्रशासन इस मामले पर कार्यवाही करते हुए जिम्मेदारों पर किस तरह से कार्यवाही करता है एवं शासन की योजना के अनुसार गरीबों को आवास उपलब्ध कराता है
दुर्गेश सिह बिसेन
ज़ी मीडिया - पेण्ड्रा
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement