Raebareli - ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान जारी
रायबरेली में ई-रिक्शा के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बछरावाँ में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह के नेतृत्व में सुबह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एआरटीओ ने बिना वैध कागज़त या लाइसेंस के दौड़ रहे लगभग एक दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस दौरान ऐसे ई रिक्शे चिन्हित किये जा रहे हैं जिनके वैध परिपत्र नहीं हैं। इस दौरान उन रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ अवैध रिक्शे सीज़ किये गए हैं जबकि कुछ का चालान हुआ है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|