Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर में रेत माफियाओं के खिलाफ कांग्रेस का जल सत्याग्रह!

SHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 02, 2025 13:38:52
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर में रेत की अवैध खुदाई, भंडारण और आसमान छूती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।आज जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मंगला स्थित पाट बाबा घाट पर अरपा नदी में जल सत्याग्रह कर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अब तक छत्तीसगढ़ में रेत की कीमत तय नहीं कर सकी है, जिससे माफियाओं को खुली छूट मिल गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि खनिज विभाग और प्रशासन द्वारा जब्त की गई रेत को जरुरतमंदों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके और माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर सके ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर में रेत की बढ़ती कीमतों ने आम और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने अभी तक रेत का कोई निर्धारित रेट तय नहीं किया है, जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया मनमाने दाम वसूल रहे हैं। हालत यह हो गई है कि गरीब और मध्यमवर्गीय लोग अब अपने टूटे-फूटे घरों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं। एक हाईवा रेत की कीमत बिलासपुर में ₹26,000 तक पहुंच चुकी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 15 जून को जिला प्रशासन द्वारा पांच रेत घाटों पर खनन बंद कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन जारी है। अरपा नदी का सीना छलनी किया जा रहा है और खनन माफिया बेधड़क गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। गरीबों को रेत नहीं मिल रही, जबकि शहर के गुंडे और दलालों को प्रशासनिक चुप्पी का फायदा मिल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जल सत्याग्रह कर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कहा इसके बाद भी प्रशासन नहीं समझती है तो कांग्रेस हर रेत घाट पर जाकर अवैध खनन का विरोध करेगी। उन्होंने खनिज विभाग से सवाल किया कि यदि उत्खनन बंद करना है, तो फिर भंडारण कर रहे कारोबारियों और दलालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? गरीब आदमी का ट्रैक्टर जब्त कर आप क्या साबित करना चाहते हैं? उन्होंने दो टूक कहा कि बंद करना है तो अवैध खनन बंद करें बंद करना है तो अवैध खनन के बाद जो भंडारण करके रखा जा रहा है उसे रोके और रेत का एक दाम तय करें और जो दाम तय किए गए है उसी दामों पर आम जनता को रेत उपलब्ध कराए.... वॉकथ्रू रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर विथ विजय केसरवानी (ग्रामीण जिला अध्यक्ष)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement