Raebareli - एक दिन पहले गायब युवक का शव, नदी से हुआ बरामद
रायबरेली में एक दिन पहले गायब हुए युवक का शव लोन नदी से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, एक दिन पहले लालगंज कोतवाली इलाके में दिरगज का पुरवा निवासी युवक बबलू घर से गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी. तभी पास में ही लोन नदी में उसका शव बहता नज़र आया. वहीं के रहने वाले दीपक नाम के व्यक्ति ने पुलिस को नदी में शव पड़ा होने की सूचना दी. दीपक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नदी को शव से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सीओ लालगंज का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|