कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे पशु तस्कर संरक्षित पशुओं को डीसीएम में लाद रहे थे। वाहन की लाइट देखकर कुछ युवक वहां पहुंचे, तो तस्करों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए जिससे घबराकर तस्कर भाग निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस के एक घंटे देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सात संरक्षित पशुओं को गोशाला भिजवाया। तस्कर जौनपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कमिश्नरी ऑडोटोरियम में शुरू हुआ, दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भाग ले रहे है.!
इस दौरान एमएलसी धर्मेंद्र राय. जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या. जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार. वीडीए सचिव मौजूद रहें.!
जिला मंदसौर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक 3 सितम्बर 2025, बुधवार को प्रातः 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, मंदसौर में पत्रकार भेंट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिले के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से जिले की कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनके सुझाव व मार्गदर्शन से पुलिस व्यवस्था और बेहतर हो सकती है।
जयपुर
एंकर– जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के केशोपुरा गांव में स्थित गोपाल जी मंदिर से 2 सितंबर की रात अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा 400 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां, छत्र, नगदी और अन्य सामान चुरा लिया गया। जलझूलनी ग्यारस पर राधा रानी का नगर भ्रमण होता है और उससे पहले ही मंदिर में चोरी की वारदात होने से ग्रामीण और दर्शनार्थियों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों की धार्मिक भावनाओं को मद्देनजर नजर रखते हुए डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। DST वेस्ट, तकनीकी शाखा और भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महज 15 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को दबोच लिया और उनसे मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की बाल गोपाल की मूर्ति, राधा रानी की मूर्ति, एक शिवलिंग, चांदी के छत्र और अन्य सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
वीओ 1– वारदात का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जैसे ही 400 साल पुराने मंदिर में चोरी की वारदात की रिपोर्ट प्राप्त हुई वैसे ही स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह का पीछा करना शुरू किया गया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। जिस पर बदमाशों के संभावित रूट को चिन्हित कर उस रूट पर लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक ट्रक का दो बार मूवमेंट दिखाई दिया। जिस पर उस ट्रक को संदिग्ध मान उसका पीछा किया गया और आगरा हाइवे से बदमाशों को दबोच लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगरा निवासी कुंदन सिंह, अनिल, रघुवीर सिंह और हकीम को गिरफ्तार किया।
बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर
वीओ 2– पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह काफी शातिर है जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया। साथ ही चुराई गई मूर्तियों और अन्य सामान ट्रक में डाल उसे हाईवे से होते हुए निवाई ले जाया गया। जहां निवाई से ट्रक में मूंगफली के कट्टे लोड किए गए और फिर बदमाश आगरा की ओर निकल पड़े। हालांकि टेक्निकल एविडेंस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें समय रहते दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपी संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं जो मंदिर और मकान में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसके संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।
बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर
फाइनल वीओ– लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जलझूलनी ग्यारस से पहले ही मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की तमाम मूर्तियां बरामद कर ली। साथ ही मूर्तियों को तुरंत ही मंदिर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया ताकि जलझूलनी ग्यारस का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा सके। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों के द्वारा काफी सराहना की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
\\Bनार्मल चलाएं\\B
0309ZRJ_JSM_BHANG_MILAN_R
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
45 वे अखिल भारतीय भाँग स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन......
भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने देशभर से पहुंचे 2000 भांग प्रेमी रामदेवरा.....
20 मिनट में सभी भांग प्रेमी ने गटक लि करीब 300 लीटर भाँग......
रामदेवरा, जैसलमेर
सांप्रदायिकता सद्भाव वह एकता की मिसाल बाबा रामदेव का भादवा मेला मंगलवार को करीब करीब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया ऐसे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की रामदेवरा में 45 वे भाँग स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिरकत करने देश भर से करीब 2000 से अधिक भांग प्रेमी रामदेवरा पहुंचे थे.... सभी भाँग प्रेमियों ने करीब 3 घंटे की अथक मेहनत के पश्चात करीब 300 लीटर से अधिक भाँग क़ो हाथो से घोंटकर तैयार की बाबा रामसापीर व भोले के जयकारे लगाते हुए भांग प्रेमियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान भोले को इसका भोग लगाया गया इसके पश्चात बीकानेर कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद चेन्नई जोधपुर सहित देश के अलग-अलग स्थान से आए सभी भांग प्रेमी ने उत्साह व जोश के साथ में 300 लीटर भाँग को महज 20 मिनट में ही गटक गए प्रसादी लेने के लिए भांग प्रेमीयों में जबरदस्त जोश व उत्साह देखते हि बना इस कार्यक्रम के आयोजक हीरालाल हर्ष ने बताया कि देशभर में रहने वाले सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक स्थान पर एकत्रित हो आपसी प्रेम स्नेह भावना सभी वर्ग के लोगों के बीच में बनी रहे इसको लेकर प्रतिवर्ष यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 45 साल से किया जा रहा है.... लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं जिसमें शिरकत करने के लिए देश भर से लोग यहां पहुंचते हैं पूर्व में यहां पर भांग गटकने की प्रतिस्पर्धा होती थी लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है सभी भाँग प्रेमी अपनी इच्छा अनुसार यहां पर भाँग लेते हैं प्रत्येक भाँग प्रेमी अपनी इच्छा अनुसार व कुछ लोग करीब 2 से 3 लीटर भांग गटक गए....यह कार्यक्रम 3 घंटे तक आयोजित हुआ..... कार्यक्रम सफल रहने पर कार्यक्रम के सचिव राजेंद्र जोशी ने सभी भाँग प्रेमियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में इस कार्यक्रम को सफल बनाया... सुबह से ही भाँग को पत्थर के सलबटे पर पिसकर तैयार करने उसमें काजू बादाम दूध मिश्री केसर सहित अन्य सामग्री को मिलाकर तैयार करने में भक्तों का जोश व उत्साह देखते ही बनता था....... भादवा मेले में यह आयोजन अपने आप में अनूठा आयोजन है जिसे देखने के लिए भी सेकड़ो लोग पहुंचे।
बाइट- हीरालाल हर्ष अध्यक्ष मुख्य आयोजन करता
सीकर
बरसात हुई
सीकर में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट बदल ली है बुधवार को अलसुबह से चटक धूप निकलने के कारण गर्मी का असर बढ़ गया था और लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जैसे ही आसमान पर बादल छाए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई ओर मौसम पूरी तरह बदल गया देखते ही देखते पूरे शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया जिससे दिन भर की उमस और तपन से लोगों को राहत मिली बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से बेहाल लोग ठंडक की महसूस करने लगे वही अचानक हुई बारिश से बाजारों में दुकानदारों और सड़क पर निकले लोगों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी बदलते मौसम से लोगों ने भी राहत महसूस की और शहर का नजारा खुशनुमा हो गया
*किशनी ब्रेकिंग*
*दामाद के साथ अपनी मां की मौत होने पर घिरोर के हिम्मतपुर उजियारी से सौरिख जा रही 55 वर्षीय महिला शकुंतला देवी बाइक से उछलकर गिरी*
*डांडी भट्टा के पास बाइक के सामने कुत्ता आने पर महिला गिरकर हुई गम्भीर चोटिल*
*महिला को सीएचसी लाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित*
*महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया शव*
*किशनी थाना क्षेत्र के चिरैयाहार की रहने वाली थी महिला*
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
प्रतिबंधित मांस से भरी 2 बोरी को ग्रामीणों के आने से हड़बड़ाये सड़क किनारे फेंककर 3 तस्कर भागे, पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में मोटरसाइकिल से सवार तीन तस्करों द्वारा प्रतिबंधित मवेशी के मांस को बोरी में ले जा रहे जहां ग्रामीणों को देख बोरी को फेंककर रफू चक्कर हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मामले में कार्यवाही में जुटी, जहां मुकदमा पंजकृत किया गया है। वहीं पशु विभाग द्वारा मांस को प्रयोगशाला के लिए भेजा गया है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले में जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में आज सुबह बाइक पर मांस को ले जा रहे, बताया जा रहा की मोटरसाइकिल पर तीन सवार थे। कुछ ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे, संदिग्ध हालत में बाइक सवारों को देखा। जब वह ग्रामीण रुके तो मोटरसाइकिल सवार बोरी को फेंक कर तुरंत फरार हो गये। ग्रामीण जब पास में गए तो देखा मांस से भरी बोरी देखकर सन रह गये। तत्काल इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को दी, मौके पर जहानागंज थाना की पुलिस पहुंची। इसके बाद पशु विभाग के अधिकारी भी मौके पर आये, जहां मांस को प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। एसपी सिटी ने बताया कि जिले के जहानागंज थाना के तुलसीपुर गांव के निकट पुलिस द्वारा दो बोरियों में संदिग्ध मांस को पकड़ा गया है। मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बताया कि इसमें जो नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
Bite :- 1. स्थानीय निवासी
2. मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
जलभराव के चलते मां बच्चे से हुई दूर
एंकर : अंबाला छावनी में अब टांगरी नदी में आए पानी का कहर मां की ममता पर टूट पड़ा है, एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे से दूर हो गई है क्योंकि घर में पानी भर चुका है उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है मजबूरन अपने बच्चों को खुद से दूर करना पड़ा। आलम यह है कि टांगरी नदी का जलस्तर तो काम हो गया लेकिन आसपास के इलाकों में पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा है लोगों के घरों में पांच-पांच फीट तक पानी है।
वीओ: टांगरी नदी में आया 36000 क्यूसेक पानी अब लोगो के लिए मुसीबत बन गया है, नदी में जलस्तर तो काम हो गया लेकिन आसपास के इलाकों में जलभराव कम होने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला अंबाला छावनी के विकासपुरी का है जहां इस जल भराव की वजह से एक महिला अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्चे से दूर हो गई है दरअसल महिला के घर में पानी भर चुका है और परिवार के पास अभी रहने की जगह नहीं है इन मुसीबत को देखते हुए महिला ने अपनी डेढ़ साल के बच्चे को अपने रिश्तेदारों के घर भेज दिया और खुद छत पर रहने को मजबूर है बातचीत करते हुए नम भरी आंखों से महिला ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा, तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पानी नहीं उतरा है और कोई पूछने तक नहीं आया।
बाइट : महिला, पीड़ित