Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj221508

PRAYAGRAJ- दुष्कर्म कर बनाया अश्लील विडियो,वायरल कर तोड़ दी शादी,पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Jan 08, 2025 15:49:53
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh

उतराव।प्रयागराज के उत्तरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदें ने एक युवती की जिंदगी बर्बाद कर दी। पहले शोहदें ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया। उसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया जिससे युवती की तय शादी टूट गई। पुलिस ने मुकदमा में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Dec 01, 2025 17:31:09
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ रोड पर हारीपुर के पास स्थित SCPM नर्सिंग कॉलेज में देर शाम 5.30 बजे पढ़ने वाली बीएमएस आयुर्वेद की छात्रा 22 वर्षीय महावीस खानम ने गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे G-8 के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया है। देर शाम होने पर जब 22 वर्षीय छात्रा अपने रूम से नहीं निकली तो साथ में रहने वाली 2 छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रशासन को सूचना दी गई। तत्काल विद्यालय प्रशासन द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच की गई है। शव को कब्जे में लेकर के पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टर के पैनल के माध्यम से वीडियो ग्राफी करती हुई मृतका छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फोरेंसिक टीम द्वारा भी पूरे मामले में जांच करके साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। मृतका छात्रा बलरामपुर जिले के अलीजान पुरवा नौहशरा के रहने वाले जाहिन खान की इकलौती पुत्री है जिसे पढ़ाई के लिए गोंडा में एडम्शन करवाया गया था जो पहले वर्ष के सेकंड सेमेस्टर की छात्रा थी। छात्रा ने किन कारणों से सुसाइड किया यह अभी फिलहाल नहीं पता चल पाया है पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही मृतक छात्रा के पिता जाहिन खान भी SCPM कॉलेज पहुंचे और अपने लड़की के सबको देख रोने लगे रोते हुए हॉस्टल के गेट पर आए और वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। धीरज कुमार दुबे प्रशासक- SCPM नर्सिंग कॉलेज गोंडा। वीओ- वही एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशासक धीरज कुमार दुबे ने बताया कि आज जो घटना घटी है एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा थी। मैं अपने ऑफिस में ही था मेरे पास मेरे एक स्टाफ का फोन आता है कि सर आप जल्दी गर्ल्स हॉस्टल की तरफ आ जाइए। 5:11 मिनट के करीब फोन आया था एक लड़की दीवाल से सटी हुई है और उसका अंदर से दरवाजा बंद है। मुझे बाहर खिड़की से दिखाई दिया कि एक लड़की खिड़की के पास खड़ी हुई है पहले हमने अपने निदेशक को सूचना दिया फिर हमारे निदेशक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन ने ही आकर की कमरे में जाकर के देखा है यह आज पढ़ने भी नहीं गई थी इसके जो दो रूम मेट छात्राए आई थी पढ़ने गई थी। इन्होंने लड़कियों ने आकर के बताए स्टाफ کو की रूम अंदर से बंद है वही पिता के आरोपों पर इन्होंने कहा कि पिता ने क्या कहा हमने तो देखा नहीं कमरे के अंदर मैं गया नहीं था। फॉरेंसिक और पुलिस प्रशासन के लोगों ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया है पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। वही जब पूछा गया कि पिता का रहे हैं की खिड़की से उसने फांसी लगाई है पर उसकी जमीन पर है ऐसा हो नहीं सकता तो इन्होंने कहा कि हमें ऐसा दिखाई नहीं दिया है। यह बलरामपुर की रहने वाली है बीएमएस की छात्रा थी तो पर पहले साल में ही थी मैंने उसकी बॉडी को देखा नहीं है। वीओ- वही घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि शाम 5:30 बजे कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नर्सिंग कॉलेज में BAMS प्रथम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगा करके आत्महत्या कर ली है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना निरीक्षण किया गया है। शव के पंचायत नामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर के साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है पूरे प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 01, 2025 17:30:47
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में चिरगांव थाना क्षेत्र के नंदसिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चचेरे भाई की शादी के दिन बहन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। मृतका एक युवक के साथ स्कूटी से लहंगा लेने के लिए दुकान पर जा रही थी; रास्ते तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। आनन फनन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्कूटी सवार युवक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक और ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है। झांसी के नंदसिया गांव की रहने वाली बीएससी पास मृतका उजाला के पिता सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को भांडेर में भतीजे की शादी थी। शादी के लिए बेटी ने किराए पर लहंगा बुक करके फिटिंग के लिए डाला था। रविवार को वह इलेक्ट्रिक स्कूटी से लहंगा उठाने चिरगांव जा रही थी। साथ में उसका चचेरा भाई अनुज भी था। जब दोनों पूजा ट्रॉली शॉप के पास पहुंचे तभी बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उजाला के सिर में चोट आगई और अनुज घायल हो गया। अनुज ने फोन से घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों दोनों को चिरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया। वहीं उजाला की मौत की खबर सुनते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। आज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया और सीसीटीवी की मदद से ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 17:30:14
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में एसओजी टीम और कोंच कोतवाली पुलिस की 4 बदमाशों से मुठभेड़ गोली लगने से 2 बदमाश हुई घायल,2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार घायल बदमाश बिहार राज्य के बेगूसराय के रहने वाले, अयोध्या जनपद के रौनाही में गैंगस्टर के अलग अलग मुकदमो में थे वांछित घायल बदमाशों के नाम धर्मेंद्र और मोतीलाल, उरई में किराए का मकान लेकर रह रहे थे बदमाश, कोंच कोतवाली में 27 नवम्बर को बदमाशों ने महिला के छीने थे जेवर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई, बदमाशो के पास से पुलिस ने दो तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, तीन खोखा,लूटे हुए दो अंगूठी चार बिछिया, दो जोड़ी बाला, 1 मंगलसूत्र, एक मनचली, को किया बरामद कोंच कोतवाली के भेंड़-दिरावटी मार्ग पर हुई मुठभे
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 01, 2025 17:16:42
Noida, Uttar Pradesh:काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर–दक्षिण की सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ने वाला एक अभिनव सेतु बन रहा तमिल संगमम वाराणसी के नमो घाट पर होगा कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि सहित अनेक विशिष्ट अतिथि होंगे उपस्थित “तमिल करकलाम” (तमिल सीखें) थीम पर आधारित है इस वर्ष का आयोजन वाराणसी, 1 दिसंबर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल होने हेतु 2 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाला यह महत्त्वपूर्ण आयोजन अब अपने चौथे संस्करण में प्रवेश कर चुका है। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मंगलवार को नमो घाट पर होगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर. एन. रवि, पुडुचेरी के उपराज्यपाल श्री के. कैलाश नाथ सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थिति दर्ज कराएंगे। “तमिल करकलाम” यानी “तमिल सीखें” की थीम पर आधारित इस आयोजन में तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधि काशी पहुंच रहे हैं। काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। कन्याकुमारी से रवाना हुआ छात्रों का दल, 2 दिसंबर को पहुंचेगा काशी काशी तमिल संगमम् में शामिल होने हेतु छात्रों का पहला दल शनिवार सुबह कन्याकुमारी से विशेष ट्रेन द्वारा रवाना हुआ। कन्याकुमारी से 43, तिरुचिरापल्ली से 86 तथा चेन्नई से 87 छात्र इस यात्रा में सम्मिलित हुए हैं। यह दल मंगलवार को काशी पहुंचकर भ्रमण के बाद शाम को नमो घाट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेगा। डेलीगेट्स का काशी भ्रमण कार्यक्रम तमिल संगमम् 4.0 के डेलीगेट्स सर्वप्रथम हनुमान घाट पहुंचेंगे, जहाँ वे गंगा स्नान, दक्षिण भारतीय परंपरा से जुड़े मंदिरों में दर्शन-पूजन तथा इतिहास से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत प्रतिनिधि श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां अन्नपूर्णा रसोई में प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों को बीएचयू ले जाया जाएगा, जहाँ वे एकेडेमिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे।
62
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 01, 2025 17:15:53
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान बिशनपुरा, सेक्टर-58 निवासी समीना के रूप में की है। थाना प्रभारी सूरजपुर विनोद कुमार के अनुसार, आरोपी महिला का बेटा रहीस नोएडा के थाना सेक्टर-58 में वर्ष 2022 के एक मुकदमे में आरोपी है। समीना ने रहीस को जमानत दिलाने के लिए आधार कार्ड, भू-खतौनी और पुलिस की फर्जी मुहर जैसे कई दस्तावेज नकली तरीके से तैयार करवाए थे। ये सभी दस्तावेज बुलंदशहर के कथित निवासी जगदीश और राजवीर के नाम से बनाए गए थे। इन पर स्थानीय लेखपाल और पुलिस अधिकारियों की नकली मुहरें भी लगाई गई थीं। समीना ने इन फर्जी दस्तावेजों को जमानत प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में प्रस्तुत किया, लेकिन जांच के दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सूरजपुर थाने में महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी महिला इस मुकदमे में वांछित थी। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, जिसे आज दोपहर नोएडा के सेक्टर-58 क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने में और कौन लोग शामिल थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह गिरोह किस तरह काम कर रहा है और क्या इसने पहले भी किसी और की फर्जी तरीके से जमानत कराई है।
55
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 01, 2025 17:02:53
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - ब्रह्मलीन संत सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि आज सोमवार को मोक्षदा एकादशी पर संतश्री की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की गई। ओंकारेश्वर व महेश्वर के तीर्थ स्थल के 11 आचार्य व पंडितों ने विधान कराया। महोत्सव में दूरदराज से नर्मदा परिक्रमा वासी, संत सहित 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए आश्रम क्षेत्र में दशहरा मैदान सरकारी स्कूल के पास पंडित कमल किशोर नागरजी की श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। वे भी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। भागवत कथा के समापन के अवसर पर मंगलवार को भंडारा होगा। अनुयायियों ने बताया आश्रम में राजस्थान के लाल पत्थरों की निर्मित सियाराम बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभा मंडप भी तैयार किया गया है。
110
comment0
Report
SASARWAR ALI
Dec 01, 2025 17:02:36
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला। मनेंद्रगढ़ ब्रेक。 मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ में भरे मंच से अपने नाचने वाले वीडियो को लेकर दिया बड़ा बयान... श्याम बिहारी जायसवाल विश्व एड्स दिवस पर पहुचे थे मनेंद्रगढ़ ... उन्होंने कहा मानव स्वभाव है मंत्री रहूं या कुछ भी अपना स्वभाव नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलना चाहिए... चाहे कोई कितना भी लिखें मैं अपना स्वभाव नहीं बदल सकता जहां खुशी होगी वहां नाचूंगा और गाऊंगा भी... यह मेरा पर्सनल लाइफ है किसी ब्लॉगर के कहने पर अपना नाचना और गाना बंद नहीं करूँगा यह मीडिया की साथियों को बताना चाहता हु... श्याम बिहारी ने कहा हम तो एक पंछी की तरह है हम किसी के दबाव में काम नहीं करते और ना ही मैं सोशल मीडिया या किसी प्रकार के लिखने से मे घबराता क्योंकि जब आपकी आलोचना होने लगे तब आप समझ लेना की आप बड़े हो चुके हो... स्पीच - श्याम बिहारी जायसवाल
144
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 01, 2025 17:02:20
Chittorgarh, Rajasthan:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें सोमवार शाम विशेष विमान से रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही खिलाड़ियों हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिवादन किया.. दोनो टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.. हजारों की संख्या में फैंस के पहुंचने का अनुमान है.पुलिस ने स्टेडियम पहुंचने से लेकर पार्किंग तक के लिए प्लान तैयार किया है.. इन रास्तों का करें इस्तेमाल - रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने हेतु मार्ग रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर चीचा स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.. - बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शको के लिए मार्ग व्यवस्था बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.. बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड نمبر-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे. जगदलपुर-धमतरी मार्ग से होकर आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेग.. - दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.. - महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.. - पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग पास A,B,C,D, E,F,G जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,E F G में अपना वाहन PARK कर सकेंगे.. मध्यम/भारी माल वाहनों کا आवागमन प्रतिबंध:- क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान 3 दिसम्बर को सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश 12 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.. असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है. स्टेडियम में प्रवेश पर जो वस्तुये प्रतिबंधित की गयी है:- - शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका तंबाखु, माचिस-लाईटर्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ । - बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र - कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी स्टीक, झण्डा - आग्नेयअस्त्र, फटाका, चाकु, कटार, तलवार ,कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु - खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), काँच का कंटेनर - हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट - लैपटॉप, हैण्डीकेम केमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट - फरफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सिरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेद - लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर - प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top