Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj212106

Prayagraj - महाकुंभ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू

Jan 20, 2025 02:39:06
Jari, Uttar Pradesh

कौंधियारा स्थित सडवा नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर महाकुंभ मेला में आने वाले लोगों को जांच पड़ताल कर रहे है.महाकुंभ 2025 सकुशल संपन्न हो इसी को देखते हुए थाना कौंधियारा पुलिस मुस्तैद है,वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे है और आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और कौंधियारा पुलिस सड़वा नहर पर 24 घंटे ड्यूटी करती नजर आ रही है. जिससे महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी प्रकार के बड़े वाहन का आवागमन न हो और होने वाले जाम से निजात दिलाई जा सके। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Dec 01, 2025 10:52:25
Dehradun, Uttarakhand:दिल्ली - यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आज दूसरे दिन भी लगातार जारी है। हरबर्टपुर और विकासनगर क्षेत्र में हाईवे के किनारे नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम लगातार अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है... व्यापारियों के अनुरोध पर टीन शेड और ठोस अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.... इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची टीम फुटपाथ को पूरी तरीके से खाली करवाने में जुटी हुई है... इस कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सहायक अभियंता मुकेश सकलानी का कहना है कि अतिक्रमण को हटाने के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि दोबारा नेशनल हाईवे पर कोई अतिक्रमण न हो सके।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 01, 2025 10:52:12
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय सफाई कर्मी विक्रम उर्फ कुन्नू ने अपने पत्नी के वियोग से परेशान होकर के अपने घर के अंदर ही फांसी के फंदे से लटक कर आज सुबह जान दे दी है। परिवार के लोगों ने जब दरवाजे को खोलने का प्रयास किया दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा किसी तरीके से दरवाजे को खोला गया तो देखा कि अंदर फांसी के फंदे से विक्रम उर्फ कुन्नू लटके हुए हैं। जिनके शव को फांसी के फंदे से पुलिस द्वारा उतार करके पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वीओ- पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय विक्रम उर्फ कुन्नु जो की गोंडा नगर पालिका में सफाई कर्मी का काम करते हैं। इनकी रानी पुरवा की रहने वाले शादी पिंकी से हुई थी जिससे आए दिन इन दोनों का झगड़ा होता था। इसी झगड़े से परेशान होकर की पिंकी 3 माह पहले ही कहीं चली गई है। पत्नी के जाने के बाद से ही लगातार विक्रम परेशान चल रहे थे आज उसने परेशान होकर की फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। विक्रम के दो लड़के दो लड़कियां हैं जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। मां के भाग जाने के बाद पिता विक्रम द्वारा ही इन बच्चों का देखभाल किया जा रहा था और इन्हीं बच्चों के देखभाल करने से भी लगातार विक्रम परेशान चला था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। वीओ- वहीं मृतक की मां शोभा ने बताया कि मेरा बेटा यही काशीराम कॉलोनी में रहता है और गोंडा नगर पालिका में सफाई कर्मी का काम करता है मैं और उनकी एक बड़ी वाली बेटी मेरे साथ मनकापुर में रहती है। मेरे बेटे की शादी रानीपुरवा में हुई थी पत्नी में और इनमें दोनों में बन नहीं रही थी झगड़ा आए दिन होता रहता था इसी कारण वह इनको छोड़कर के चली गई है। शराब पीकर के वह दिन भर लेटर ही लिखता रहता रहता था दारू डेली पिता है यह तो मुझे पता ही है। मैं आईटीआई कॉलोनी मनकापुर में रहती हूं रक्षाबंधन से पहले मैं मिलने यहां पर अपने बेटे से आई थी उसके बाद मैं नहीं आई हूं। तीन-चार दिन से मेरे पास मेरा बेटा विक्रम फोन नहीं करता था आज सुबह हमको जानकारी मिली इसके बाद में उनकी बेटी के साथ यहां पर आई हूँ। बाइट- शोभा देवी- पीड़ित मां。
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 01, 2025 10:51:57
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में शादी बनी जंग का अखाड़ा, घायल महिलाएं पहुची उरई कोतवाली, दबंगों ने विवाह समारोह में जमकर चलाए लाठी डंडे, मारपीट के दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा, एक दर्जन के लगभग दबंगो ने लाठी डंडो से लैस होकर बरपाया कहर, डीजे पर गाना बजाने और डांस में धक्कामुक्की के बाद हुई जमकर मारपीट, मारपीट का CCTV वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बावजूद पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही, हंगामे के बाद गेस्ट हाउस में नहीं हुई शादी, द्वार चार के दौरान हुआ था हंगामा, मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए पहुंचाया गया उरई के जिला अस्पताल, उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड़ स्थित विजय विक्रम पैलेस की घटना。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 01, 2025 10:51:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अखिलेश यादव- SIR के बहाने वोट डालने का अधिकार छीन रहे हैं, आरक्षण छीनेंगे, आपकी पहचान छीनेंगे फर्रुखाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम भारतीय संविधान जो डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने बनाया है उसी के अनुसार चल रहा है। इसका सीधा तात्पर्य है मतदाता सूची का शुद्धिकरण, जो भारत का अधिकृत मतदाता है उसका नाम सूची में रहे, जो घुसपैठियों या नंबर दो से आकर के मतदाता बना है। उसको बाहर करने का यह अभियान है। यह अभियान 100 दिन का है और चार चरणों में चलने वाला है। पहले चरण में 2003 के बाद जो भी मतदाता सूची है और जितने प्रकार की बनी है, गणना फॉर्म सभी घरों में दिए जाएंगे, उसमें से जो गणना फॉर्म भरकर कर 4 दिसंबर तक जमा किये आएंगे और 9 दिसंबर को उनका प्रकाशन होगा। उनमें से जो मतदाता छूट जाते हैं वह बीएलओ और चुनाव आयोग जाकर के अथवा जिला चुनाव आयोग, विधानसभा चुनाव अधिकारी या जो बीआरसी में चुनाव अधिकारी बैठता है वहां लिखकर देगा। उनके लिए फॉर्म क्रमांक छः 11 दिसंबर से और फॉर्म क्रमांक 7 और 8 वितरण किए जाएंगे। पुनः उनका प्रकाशन होगा उसके बाद जिस किसी के नाम छूट जाते हैं या नए नाम जुड़ जाते हैं। उन नामों की अपील चुनाव आयोग के पास करके तीसरी बार वह सूची प्रकाशित होगी। अंतरिम सूची की 4 फरवरी को ड्राफ्टिंग होगी और 9 फरवरी को प्रकाशित होगी। यह राष्ट्र की संवैधानिक व्यवस्था का काम है। जो भारत का नागरिक है और उसका 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वह है यह सिद्ध करें कि भारत के किस हिस्से में रहकर क्या काम करता था। यह उसको सिद्ध करना पड़ेगा। अगर कोई रोहिंग्या अगर कोई बांग्लादेशी, अगर तालिबानी इस देश में आकर फर्जी तरीके से नागरिकता प्राप्त कर लेता है और फर्जी तरीके से किसी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवा लेता है, तो चुनाव आयोग संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत उसको बाहर करने का काम करेगा।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 01, 2025 10:50:33
Chapra, Bihar:छपरा में पुलिस लाइन के समीप हुए हत्याकांड में शामिल हत्या के आरोपी और मृतक दोनों कुख्यात अपराधी हैं। मृतक अपराधी की पहचान दरियापुर थाना इलाके में बसहि गांव निवासी सुपारी किलर भीषम राय के रूप में हुई है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कटिहार जिला में जूट फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी नाम बदल कर करता था जबकि उसकी हत्या करने वाला गड़खा थाना क्षेत्र के सरहोसराय अलियासपुर इलाके का निवासी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय है जो संगीन अपराध के आठ से ज्यादा मामलो में वांक्षित था। एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने बताया कि एसआई सुमन कुमार के कंधे में गोली लगी है। पुलिस पर गोली चला भागने का प्रयास कर रहे अपराधी पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। अपराधी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल, तीन मैगजीन और आठ जिंदा गोली बरामद हुआ है。
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Dec 01, 2025 10:49:47
Jaipur, Rajasthan:स्मार्ट मीटर से जनता को लाभ होगा - हीरालाल नागर किसानो के हित में कार्य कर रही है सरकार - हीरालाल नागर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी होगा प्रदेश - हीरालाल नागर ऊर्जा विभाग में हो रहें हैं नवीनीकरण - हीरालाल नागर कार्यकर्ता सुनवाई हुई जिसमें ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे मंत्री नागर ने कहा आज एक तारीख से सुनवाई शुरू की है दो दो मंत्री सुनवाई करेंगे , जनता से सार्थक संवाद होगा आज 35 से जायदा एप्लिकेशन आई है ,, कार्यकर्ता प्रतिदिन कार्यालय आकर समस्या का निस्तारण करवा सकते हैं मंत्री नागर ने कहा भाजपा सरकार जनहित के कार्यों में लगी हुई है प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे है जिससे बिजली बिल अब लोग मोबाइल पर देख सकेंगे , किसानों को प्रदेश में खाद की कमी नही है , किसानो को दिन में बिजली उपलब्ध कराने में सरकार तत्पर है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 01, 2025 10:49:19
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन - अरांई अजमेर विधानसभा- किशनगढ़ किसान महापंचायत ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन भारतमाला एक्सप्रेस वे के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन अरांई क्षेत्र के गांवों से होकर निकाली जाने वाला प्रस्तावित भारतमाला एक्सप्रेस वे के खिलाफ क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है और किसानों ने अपनी जमीन नहीं देने की बात करते हुए लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को किसान महापंचायत के बैनर तले कटसूरा दादिया सहित अन्य गांव के लोगों ने उपखंड अधिकारी नीतू मीना को ज्ञापन देते हुए बताया कि भारतमाला एक्सप्रेस वे की हमारे क्षेत्र में कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही हम भारतमाला एक्सप्रेसवे के लिए हमारी भूमि देंगे। किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष प्रहलाद खुर्डिया बालू राम भींचर ने बताया कि क्षेत्र के किसान केवल कृषि भूमि पर निर्भर है और उनका आजीविका का साधन भी मात्र कृषि ही है इसलिए इस भारतमाला एक्सप्रेस वे से क्षेत्र की लगभग 1250 बीघा जमीन अधिग्रहण की जाएगी जिससे किसान भूमिहीन हो जाएंगे और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए क्षेत्र के किसानों कटसूरा दादिया हरपुरा माला भारला कालानाड़ा धौलपुरिया आदि गांवों के किसानों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि हमें एक्सप्रेस वे के लिए जो जमीन ली जाती है उसके बदले में वैसे ही उपजाऊ जमीन वापस दी जाए और या फिर बाजार दर से 10 गुना अधिक रेट के साथ मुआवजा राशि दी जाए अन्यथा किस किसी भी हालत में अपनी जमीन एक्सप्रेस वे के लिए नहीं देंगे। ज्ञापन देने के बाद सभी गांव के किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा जमीन नहीं देने का ऐलान किया। इस दौरान कटसूरा सरपंच राधा देवी दादिया सरपंच सबिता कंवर महिपाल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 10:49:00
Baran, Rajasthan:बारां के अटरू क्षेत्र के अन्ताना पावर ग्रेड पर दिन में विधुत आपूर्ति की माँग को लेकर किसानों ने पावर ग्रेड का घेराव कर प्रदर्शन किया। अटरू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारतेंद्र सिसोदिया ने बताया कि अन्ताना मुसेन मार्ग पर स्थित जीएसएस पर पहुँचे काचरा, काचरी, अन्ताना ,मुसेन, खेड़ली नाहरिया, बम्बोरी के लगभग 200 किसानों ने अटरू की सप्लाई बंद कर नारेबाजी की।किसानों की प्रमुख माँग थी कि रात की विधुत सप्लाई बंद कर दिन में दी जाए। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे तहसीदार महेन्द्र चतुर्वेदी, अधिशाषी अभियंता आरके उपाध्याय, सहायक अभियंता कुलदीप सिंह व थाने से पहुँचे उप निरीक्षक कैलाश मीणा ने किसानों को समझाइश के प्रयास किये। ऐसे में किसानों के संघर्ष की स्थिति से अधिकारी भी सकते में आ गए। उन्होंने थ्री फेज बिजली की दिन में निर्बाध आपूर्ति की माँग की जिसपर अधिकारी समझाईश करते रहे।जिसपर लिखित आश्वासन के बाद किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ。
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 01, 2025 10:48:12
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन रानीदुर्गावती महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया । आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में गीता स्वाध्याय, प्रवचन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रहे । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीता का पाठ किया साथ ही सौर्य प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को गीता वितरित की गई । कार्यक्रम के माध्यम से गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में सकारात्मकता, शांति और नैतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश दिया गया । बाइट - 1 - अनुष्ठा बसंत - छात्रा । बाइट - 2 - निशु यादव - छात्रा । बाइट - 3 - संजय कुशराम - जिला पंचायत अध्यक्ष ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top