कौंधियारा स्थित सडवा नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर महाकुंभ मेला में आने वाले लोगों को जांच पड़ताल कर रहे है.महाकुंभ 2025 सकुशल संपन्न हो इसी को देखते हुए थाना कौंधियारा पुलिस मुस्तैद है,वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे है और आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और कौंधियारा पुलिस सड़वा नहर पर 24 घंटे ड्यूटी करती नजर आ रही है. जिससे महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी प्रकार के बड़े वाहन का आवागमन न हो और होने वाले जाम से निजात दिलाई जा सके।