Prayagraj - महाकुंभ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू
कौंधियारा स्थित सडवा नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर महाकुंभ मेला में आने वाले लोगों को जांच पड़ताल कर रहे है.महाकुंभ 2025 सकुशल संपन्न हो इसी को देखते हुए थाना कौंधियारा पुलिस मुस्तैद है,वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे है और आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और कौंधियारा पुलिस सड़वा नहर पर 24 घंटे ड्यूटी करती नजर आ रही है. जिससे महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी प्रकार के बड़े वाहन का आवागमन न हो और होने वाले जाम से निजात दिलाई जा सके।
Prayagraj - पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, गंदे नहर के पानी पीने को मजबूर
तहसील से महज दो किलो मीटर दूर सेहुडा ग्राम सभा के बैजनाथ का पूरा में पानी के लिए मचा हाहाकार। जबकि ग्रामसभा के अंदर ही जल निगम की टंकी बनी हुई है .जल निगम की लापरवाही से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है,जबकि लोगों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की है.सोचने वाली बात यह है की जब ठंड के मौसम में पानी ग्रामीणों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है तो गर्मी में क्या स्थिति होगी.सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति नहर में घुसकर पानी भरते दिख रहा है।