Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211019

Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कला कुंभ में हुआ भव्य आयोजन

Jan 24, 2025 13:31:51
Jhusi, Uttar Pradesh

24 जनवरी 2025 को महाकुंभनगर के कला कुंभ परिसर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने 'विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश' थीम को राज्य की प्रगति का संकल्प बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने प्रदेश की प्रगति और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Nov 05, 2025 06:18:46
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ में देव दीपावली का महापर्व भव्य और दिव्य तरह से मनाया जाएगा। गोमती नदी तट स्थित मनकामेश्वर घाट पर 2.51 लाख दिए जगमगाएंगे। घाट की साज सज्जा का काम सुबह से ही शुरू हो चुका है। शाम को 5:00 बजे के बाद यहां का नजारा अद्भुत होगा। गोमती आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आज के दिन धरती पर देवों का आव्हान होता है इसलिए घाटों पर दीप जलाकर उनका स्वागत किया जाता है। मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी जी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक तरीके से देव दीपावली मनाएंगे और सभी लखनऊ वासियों से आग्रह करती हूँ कि आज के दिन जितना भी हो सके दीपदान करें इसका विशेष महत्व होता है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 05, 2025 06:18:18
Jaipur, Rajasthan:बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....अरावली पर्वत माला के शिखर के पास जलदाय विभाग द्वारा निर्मित पानी की टँकी के मुख्य द्वार के पास विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते जंगले जाली ही टूटे हुए पड़े हैं जिसके कारण लोगों में पानी के दूषित होने की आशंका बनी रहती है। टँकी का पानी सैकड़ो नल उपभोक्ताओ के घरों में पहुंचता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जहरीلے जीव जंतुओं का होना स्वभाविक है। मुख्य द्वार के पास टूटा पड़ा जंगला लगभग ढाई फिट चौड़ा व साढ़े तीन फीट ऊंचाई का आकार लिये हुए है। पहाड़ पर वीरान अवस्था मे पड़ी पानी की टँकी में कोई भी जहरीले जीव जंतुओं के प्रवेश से टँकी का पूरा पानी दूषित हो सकता है। जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते लोगों के जीवन से खिलवाड़ भी हो सकता है यह जंगला पिछले कई महीनों से टूटा हुआ पड़ा है जिसके बावजूद विभागीय कर्मी बेपरवाह बने हुए है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मियों से पानी की टँकी पर जंगला स्थल पर तुरन्त प्रभाव से जाली लगवाने के साथ टँकी की समय पर देख रेख करने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 05, 2025 06:18:00
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सोमवार को घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों सहित जहर खा लिया था ,जिस मामले में झाँसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान माँ और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गयी । वहीं मासूम बेटा अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है , मामला जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बारौद ग्राम का है । जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बारौद ग्राम निवासी 27 वर्षीय राजाबेटी ने सोमवार को पति से हुये विवाद के बाद अपने 8 वर्षीय बेटे सूर्यांश और 3 वर्षीय बेटी रियांस को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया था । जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये झाँसी मेडिकल रेफर किया गया , जहां इलाज के दौरान माँ और बेटी की मौत हो गयी । वहीं मासूम बेटा अभी भी मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है । दुःखद घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 06:17:22
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, सैकेंडरी निदेशक जितेन्द्र कुमार, मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। संघ की ओर से प्रभु सिंह, रामपाल शर्मा, संजीव सिंगला, गुरमीत सिंह, कृष्ण नैन, सुखदर्शन, रामेश्वर, संजय कंबोज एवं सतनाम सिंह शामिल रहे। बैठक में अधिकतर मुद्दों पर असहमत रही जैसे कि संघ ने बैठक में असहमति जताई, संघ से जुड़े सदस्यों ने कहा कि विभाग शहरों की बढ़ती आबादी के बावजूद नए विद्यालय नहीं खोल रहा; पिछले 40 वर्षों में केवल नाम बदले गए हैं, स्कूल नहीं खुले। बच्चों को किताबें देने के सरकारी दावे खोखले हैं —छट्ठी कक्षा के आधे छात्रों के पास अभी तक किताबें नहीं पहुँची हैं। अधिकारी द्वारा कहना कि “बच्चों की बात मत करें, शिक्षक की करें” — यह विभागीय दृष्टिकोण संघ को अस्वीकार्य है; अध्यापक संघ के लिए बच्चे और विद्यालय सर्वोपरि हैं। “चिराग़ योजना” और “ऑनलाइन डायरी” जैसी शिक्षण-विरोधी व्यवस्थाएँ बंद करने से विभाग ने साफ इंकार किया। स्कूलों को सफाई कर्मचारी देने की माँग पर 11 वर्षों से “एफडी से अप्रूवल” का वही रटा-रटाया जवाब दिया जा रहा है। तबादलों को लेकर संघ के सुझावों को अनसुना कर अधिकारियों ने फिर वही औपचारिक जवाब दिया कि “8–10 दिन में पॉलिसी देंगे” और “ 105 दिन की ट्रांसफर प्रक्रिया जल्दी शुरू करेंगे। हजारों “केप्ट” पद पहले की तरह ही बंद रहेंगे। ऑनलाइन डायरी सहित सभी गैर-शैक्षणिक कार्य जारी रखने की मजबूरी जताई गई — “हमारे हाथ में कुछ नहीं” कहकर विभाग ने पल्ला झाड़ लिया। एचकेआरएन अध्यापकों के बिलों पर जीएसटी हटाने, मेडिकल रीइम्बर्समेंट में अभिभावक आय की शर्त खत्म करने व एसओ की कमी जैसे मुद्दों पर भी विभाग ने असमर्थता जताई। एचटेट को लेकर विभाग ने दो टूक कहा — “जो निर्धारित समय में टेट पास नहीं करेगा, उसे सेवा से बाहर समझा जाए।” पाँच वर्ष से कम सेवा वाले को ही अस्थायी छूट, वह भी बिना पदोन्नति के। संघ ने इसका घोर विरोध किया। सरकारी स्तर पर लंबित कुछ मुद्दे टाल दिए गए मुद्दे जैसे एसीपी पर 50% शर्त फिर से “एफडी अप्रूवल” के हवाले कर दी गई। मौलिक मुख्याध्यापक मामले में विभाग की गलती पर भी केवल “देखेंगे” कहकर बात टाल दी गई। पदोन्नति प्रक्रियाओं में कई मामलों पर “हम कुछ नहीं कर सकते” कहकर ठोस निर्णय से बचा गया। एलटीसी (2020–23) का बजट निदेशक स्तर पर जारी होने के बावजूद जिलों में जानबूझकर रोका जा रहा है। भविष्य में “रिक्त पद भरने के अगले दिन ही पदोन्नति” पर केवल “सोचेंगे” कहकर बात टाल दी गई। जिन मुद्दों पर आंशिक या सैद्धांतिक सहमति बनी वे हैं जेबीटी व सीएंडवी की अंतर-जिला ट्रांसफर पर सहमति बनी। कंप्यूटर टीचर व लैब सहायक के नियमितीकरण पर विभाग सहमत हुआ। गेस्ट टीचर की वेतन सीमा (ceiling) हटाने व पत्र लागू करवाने पर सहमति बनी। गणित विषय में लगभग 90 पदोन्नतियाँ शीघ्र करने पर सहमति। मुख्याध्यापक (एचटी) की पदोन्नति हेतु सभी जिलों को पत्र भेजने का निर्णय। हाई स्कूल प्रधानाध्यापक पर वर्तमान नियमों अनुसार पदोन्नति, शेष को कोर्ट में जाने की स्वतंत्रता दी गई। सीएंडवी के एसीपी व अन्य मामले जिला स्तर पर निपटाने हेतु पत्र जारी करने पर सहमति बनी। मेवात मॉडल स्कूल बनने से पूर्व राज्य कैडर के शिक्षकों को रेस्ट ऑफ हरियाणा के पदों पर ट्रांसफर में छूट देने पर सहमति। 1456 मेवात कैडर जेबीटी भर्ती पर विभाग अगली सुनवाई में अपना पक्ष रखेगा। आरोही स्कूलों जो सोसाइटी स्कीम से हैं उन्हें केवी मॉडल पर लाने के प्रस्ताव पर सहमति। डीईईओ (मौलिक) की 8 जिलों की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की बात कही गई। प्रशिक्षण शिविर 2025 हेतु प्रतिपूर्ति अवकाश का पत्र जारी कर दिया गया,सरेआम झूठ बोला गया। एसएमसी मर्जर 31 मार्च 2026 के बाद पुनः किया जाएगा,जिस पर अध्यापक संघ ने विरोध दर्ज करवाया। निष्कर्ष एवं आंदोलन का आह्वान *बैठक में अधिकांश मुद्दों पर असहमति बनी रही। जिन पर सहमति बनी है, उन पर भी तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता जब तक विभाग लिखित आदेश जारी कर कार्रवाई नहीं करता।* *लगातार वादाखिलाफी, अस्थायी आश्वासनों और शिक्षकों के साथ अपमानजनक रवैये के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने निर्णय लिया है कि 8 नवंबर 2025 को पानीपत स्थित शिक्षामंत्री के कैंप कार्यालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।* संघ ने समस्त शिक्षकों से आह्वान किया है कि अब और प्रतीक्षा नहीं! शिक्षा बचाने, शिक्षक बचाने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 05, 2025 06:17:04
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनावद घाटी के यहां बुधवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इंदौर से आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर जा रही यह कार अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और कार सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए। कार में इंदौर निवासी ऋषभ याग्निक, राजेश याग्निक और एक महिला सवार थीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाने से डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया। नैनावद घाटी पर अक्सर तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 05, 2025 06:07:54
Jaipur, Rajasthan:देवनगर(कोटपूतली_बहरोड़)...अलवर बहरोड राज्यमार्ग रुंध स्थल पर सरिस्का से विस्थापित लोगों के गांव देवनगर में लोगों की शुद्ध पेयजलापूर्ति को लेकर हजारो रुपयो की लागत से बनाई गई पानी की टँकीया जल संसाधन के अभाव में पिछले कई महीनों से सूखी पड़ी हुई पड़ी है। जिसमे लंबे समय से पानी की बून्द तक नही डली। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सीताराम गुर्जर ने कहा अधिकारी सुध नही ले रहे हैं जिसकी कारण पानी की टँकीयों में पिछले कई सालों से पानी नही है ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द पानी की टँकीयों में पेयजल को सुचारू रूप से रखवाने के साथ रास्तो में हो रहे जलभराव की समस्या से जल्द निजात पाने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 06:07:41
Dungarpur, Rajasthan:नीलम श्रीमाल ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने और महिलाओं को सशक्त बनाने का एक अनूठा तरीका खोजा। उन्होंने कपड़े की थेलिया बनाने का अभियान शुरू किया, जिससे पर्यावरण को लाभ हुआ, बल्कि 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी मिला। नीलम का कहना है कि पॉलीथिन का बढ़ता उपयोग पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। 8 साल पहले पार्षद रहते हुए नीलम ने देखा कि डूंगरपुर में स्वच्छता अभियान के दौरान पॉलीथिन कचरे की मात्रा चिंताजनक थी। इस समस्या से निपटने के लिए नीलम श्रीमाल ने पहल करते हुए साल 2018 में कपड़े के थैले बनाने का काम शुरू किया। इसके लिए उन्होंने पुरानी साड़ियों और गुजरात से मंगवाए गए कपड़े का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने ने उन्नति सेवा संस्थान नामक एक संस्था की स्थापना की और महिलाओं को जोड़ा। महिलाओं की टीम ने कपड़े के थेलिया बनाकर सस्ते दामों में शहर की दुकानों में बेचना शुरू किया। महिलाओ की टीम दिन भर में करीब दो हजार थेलिया बनाकर बाजार में दुकानदारों को उपलब्ध कराती है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ उन्हें आमदनी भी हो रही है। नीलम और उनकी टीम अब तक 5 लाख से अधिक कपड़े की थेलिया बनाकर बाजार में उपलब्ध करा चुकी है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 05, 2025 06:06:38
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालरापाटन जिले के झालरापाटन में प्रतिवर्ष लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले का आज दूसरा दिन है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई, तो उधर व्यवस्थाओं को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात दिखे। साथ ही एसडीआरएफ की टीमों द्वारा भी किसी अनहोनी को रोकने के लिए नदी में नौकाओं द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झालरापाटन की पवित्र नदी चंद्रभागा में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए न केवल झालावाड़ जिले बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व सीमावर्ती मध्यप्रदेश से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु चंद्रभागा नदी में महास्नान करने पहुंचे और सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना करते हुए कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भी स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी व भोजन की निशुल्क की व्यवस्थाएं रखी गई और विभिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया। उधर झालावाड़ पुलिस विभाग द्वारा भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखते हुए माकूल व्यवस्थाएं की गई और करीब 400 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात रखा गया। पुलिस द्वारा मेला प्रांगण को भी सीसीटीवी कैमरो की नजर में रखा गया है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 05, 2025 06:06:04
Jaipur, Rajasthan:एंकर केशोरायपाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को चंबल में पवित्र स्थान व भगवान केशव राय जी के दर्शन के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे में चंबल के घाटों पर सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालु जो सुबह से ही पहुंचने लगे थे, वहीं चंबल के घाटों पर महिलाओं ने तथा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर दीपदान कर कार्तिक मास की कथा कहीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूर दराज के क्षेत्र से आए महिलाओं ने कहानी, पूजा अर्चना व दीपदान के साथ कार्तिक मास का विधिवत समापन किया। इस अवसर पर चंबल की घाटों से लेकर केशव राय जी के मंदिर तक हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। मंदिर परिसर में भगवान केशव के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के परिक्रमा परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। भंडारे में प्रसादी के लिए उमड़े श्रद्धालु। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर केशव मित्र मंडली द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर कस्बे की शिक्षक संघ, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार संस्थान व अन्य संस्थाओं के द्वारा एक दर्जन से अधिक भंडारे लगाए गए, जिनमें श्रद्धालुओं ने पूरी सब्जी के साथ बूंदी हलवा खीर व अन्य अल्पाहार की वस्तुओं के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का आदर सत्कार किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्तिक मेला स्थल व भंडारा स्थल एवं केशव मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया तथा विभिन्न कंट्रोल रूम बनाकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव की टीम सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा। चंबल में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए Rescue और NDRF टीम तैनात रही। मेला परिसर में पुलिस की व्यवस्था बनी रही। मेला परिषद में छपे-चाप, इस अवसर पर केशव राय जी विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के मुखिया परिवार के सदस्य Pujaari Lokesh Sharma ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान केशव राय जी का विशेष रत्न-जड़ित श्रृंगार किया जाता है। सुबह सवेरे 4:00 बजे मंगला Aarti तथा 5:00 बजे श्रृंगार Aarti की गई। मंदिर के अन्य देवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना हुई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंबल में स्नान और दान पुण्य का बड़ा महत्व माना गया है। इस अवसर पर पिछले माह से चल रहा कार्तिक महीने के स्नान का भी विधिवत समापन हुआ, साथ ही केशव राय पाटन में 15 दिन का कार्तिक मेला कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें रास लीला व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top