Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

सोरांव में पुलिस-गौतस्कर मुठभेड़; एक घायल, दूसरा भागने में सफल

MGMohd Gufran
Oct 02, 2025 04:16:40
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के सोरांव इलाके में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल गौतस्कर अस्पताल में भर्ती है। कुछ दिनों पहले सोरांव थाने में गौतस्करी के आरोप में अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था, वह अभी भी वांछित था। डीसीपी-गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मुठभेड़ में घायल गौतस्कर का नाम तबरेज है, जिसे पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 02, 2025 06:32:59
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर---अधर्म पर धर्म की विजय और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व आज शाम को गोधूली वेला में मनाया जाएगा। जोधपुर के रामलीला मैदान में नगर निगम की ओर से तैयारिया पूरी कर ली गई है। निगम की ओर से इस बार रावण का 75 फुट लम्बा रावण तेयार करवाया गया है। इसके अलावा मेघनाद,कुंभकरण,सुर्पनखां और ताडका के पुतले भी तैयार किए गए है। रावण दहन के बाद करीब एक घंटे तक भव्य आतिशबाजी आर्कषण का केन्द्र रहेगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारिया पूरी हो चुकी है वही आमजन के साथ सभी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई । सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे वही केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,विधायक अतुल भंसाली,विधायक देवेन्द्र जोशी महापौर दक्षिण विनीता सेठ,महापौर उत्तर कुंती देवडा सहित जन प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:32:48
Pratapgarh, Rajasthan:हेडर/हेडलाईन : बरडिया में देव-दानव संग्राम का भव्य मंचन, 90 वर्षों से निभाई जा रही परंपरा एंकर/इंट्रो : नवरात्रि की नवमी पर प्रतापगढ़ जिले के बरडिया गांव में सदियों पुरानी परंपरा एक बार फिर जीवंत हो उठी।गांववासियों और आसपास के क्षेत्रों से उमड़े श्रद्धालुओं ने देवताओं और दानवों के बीच हुए प्रतीकात्मक युद्ध—देवासुर संग्राम—का साक्षी बने। नीमच रोड स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में हुए इस मंचन ने लोगों को पौराणिक काल की झलक दिखा दी। खास बात यह रही कि इस आयोजन के दौरान पूरे गांव में भक्तिभाव, उल्लास और परंपरा का अनोखा संगम दिखाई दिया। बरडिया गांव में नवरात्र की शुरुआत में बोए गए जवारे की शोभायात्रा गांव के प्रमुख मंदिरों से ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना होकर देवनारायण मंदिर पहुंची। यहीं देवासुर संग्राम का मंचन किया गया, जिसमें देवताओं और राक्षसों के बीच आधे घंटे तक चले मल्लयुद्ध का प्रदर्शन हुआ। मंचन के अनुसार, महिषासुर नामक राक्षस माता अंबे को मारने के लिए आता है और मां दुर्गा से उसका भयंकर युद्ध होता है। अंततः जब देवी ने महिषासुर का वध करने के लिए प्रहार किया तो राक्षस ने मोक्ष की प्रार्थना की। माता ने उसे वरदान देते हुए कहा कि उसका नाम सदा उनके नाम के साथ अमर रहेगा। इसी कथा के आधार पर बरडिया गांव में मां महिषासुर मर्दिनी देवी का मंदिर स्थापित है और उसी के सामने यह आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। बरडिया को मंदिरों का गांव कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां पांच प्रमुख मंदिर एक साथ स्थित हैं, जिनमें महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर, बाबा रामदेवजी मंदिर, अंजनी माता के गोद में हनुमान जी का मंदिर, देवनारायण मंदिर और भोलेनाथ का मंदिर शामिल हैं। ग्रामीण बताते हैं कि खाखर देव देवनारायण मंदिर सबसे प्राचीन है और यहां विशेष आस्था जुड़ी हुई है। बाबा रामदेवजी का मंदिर करीब 25 वर्ष पूर्व भादवी बीज के अवसर पर स्थापित किया गया, वहीं हनुमान और अंजनी माता की प्रतिमा 17 वर्ष पूर्व विराजित की गई। संत रमणदास, जिन्होंने बरडिया में महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर की स्थापना की थी, 2017 में देह त्याग कर गए लेकिन उनकी स्मृतियां आज भी ग्रामीणों के हृदय में जीवित हैं。 देवनारायण मंदिर के पुजारी भेरूलाल गुर्जर बताते हैं कि यह परंपरा करीब 90 वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने स्वयं 80 वर्षों से इस देवासुर संग्राम को अपनी आंखों से देखा है। उनका कहना है कि यह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन धर्म की जीवंत झांकी है, जिसमें धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष और अंततः धर्म की विजय का संदेश मिलता है। बरडिया का यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने वाला पर्व भी है। नवरात्र के पावन अवसर पर यहां की धरती श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर की मिसाल पेश करती है。 बाइट- ग्रामीण
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:32:05
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 02, 2025 06:31:53
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 02, 2025 06:16:44
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Oct 02, 2025 06:16:08
Supal, Bihar:ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत. पिपरा थाना क्षेत्र के थूमहा रेलवे स्टेशन के समीप देर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मृत युवक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के नौवाबाखर निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने इसकी सुचना पिपरा पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने घटना की सूचना सुपौल जीआरपी को दी और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। इधर मौत की खबर सुनते ही घरवालों में कोहराम मच गया है। बताया गया की यह घटना देर शाम सुपौल से पिपरा जाने वाली ट्रेन से हुई है, ट्रेन से कटने के कारण युवक का सिर धर से अलग हो गया, उसकी पहचान मृतक के पॉकेट में मिले पहचान पत्र से की गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top