Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गुरेज़ घाटी में भारतीय सेना का स्वच्छता अभियान: गांधी जयंती तक बच्चों के पुरस्कार
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 02, 2025 06:16:44
Indian Army Leads Cleanliness Drives in Border Gurez Valley under Swachh Bharat Abhiyan The Indian Army’s Rana Battalion has launched a series of cleanliness drives across villages and schools in the border area of Gurez Valley, Bandipora district, as part of the Swachh Bharat Abhiyan. The campaign, which began on September 17, concluded today, October 2, marking Gandhi Jayanti. During the drives, Army doctors interacted with local youth, stressing the importance of hygiene and community cleanliness. They shared simple yet effective practices that can help build a healthier and cleaner society, encouraging the younger generation to take active responsibility. As part of the initiative, the Army also organized a drawing competition for school students. Children enthusiastically showcased their ideas on cleanliness and environmental protection through art. Prizes were awarded to the top three participants, recognizing their creativity and awareness. The campaign received an overwhelming response from residents, who expressed their gratitude to the Army for going beyond security duties to contribute to the social and educational development of the valley. Locals appreciated the initiative, calling it a step that strengthens the bond between the Army and the people of Gurez. Byte 1:-Student Nasreena Byte 2:-Local Resident Abdul Majeed
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRavi Kumar
Oct 02, 2025 08:04:30
Araria, Bihar:ARARIA ARREST अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास परमानंदपुर मार्ग पंचमुखी मंदिर के पास 19 सितंबर को सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2 लाख 40 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से चार मोबाइल एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया टेक्निकल आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तार आरोपियों पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी आरोपी है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 02, 2025 08:03:44
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने महिलाओं के साथ सिंदूर खेला, एवँ महिलाओं के साथ नृत्य किया। सर्व प्रथम मां दुर्गा की पूजा के बाद बिदाई के लिए सुदूर देहात क्षेत्रों से लोग दुर्गा पूजा पंडाल में उपस्थित हुए। इस मौके पर पंडित जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर रामगढ़ की विधायक ममता देवी तथा वहाँ उपस्थित महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर खेला के साथ साथ परम्परिक नृत्य करती हुई अंतिम विदाई दीं; महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी और कहा कि मां अगले बरस फिर आना…
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 02, 2025 08:03:16
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 08:02:55
Sikar, Rajasthan:विजयादशमी पर आरएसएस का पथ संचलन,जगह जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत,सीकर बाजार नीजी स्कूल से निकला संचलन,शहर की पांच बस्तियों से निकला पथ संचलन,संचलन के दौरान पुलिस जाप्ता भी रहा मौजूद एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में आज विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का परंपरागत पथ संचलन धूमधाम से निकाला गया। शहर के मुख्य बाजार सहित पांच बस्तियों से अलग-अलग स्थानों पर स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में भगवा ध्वज के साथ संचलन किया। इस दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण निर्धारित स्थानों पर हुआ, जहां संघ के अधिकारियों ने विजयादशमी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद ध्वज वंदन कर संचलन प्रारंभ हुआ। अनुशासन और एकरूपता के साथ निकले संचलन ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। संचलन के दौरान मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। संचलन के गुजरने वाले मार्गों पर स्थानीय लोगों ने घरों की छतों और दुकानों से फूल बरसाकर स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान शहर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने जगह-जगह संचलन का दर्शन कर जयकारों के साथ वातावरण गुंजायमान कर दिया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 02, 2025 08:02:42
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि चिदंबरम साहब बहुत देर से जागे हैं। उनका अंदाज़ा लगाते हुए गिरिराज ने कहा "वह गाना है ना... हज़ूर आते-आते बड़ी देर कर दी आपने।गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह की सरकार कमजोर सरकार थी, उसमें कोई इच्छाशक्ति नहीं थी।कांग्रेस उस समय पाकिस्तान को सिर्फ वोट बैंक का टूल मानती थी। उन्होंने कहा "मुझे समझ में नहीं आता कि देश बड़ा है, पार्टी बड़ी है या वोट बड़ा है।उन्होंने 2611 हमले का जिक्र करते हुए कहा कि साहबानों केस में भी कांग्रेस सरकार ने घुटने टेक दिए थे। अगर उस समय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान पर वही कार्रवाई पहले कर दी जाती, जो बाद में आतंकी संगठनों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई। भारत की पहचान सनातन से है।सोशल मीडिया पर "I Love Mohammad" लिखी पोस्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत की पहचान सनातन से है, और सनातन ही रहेगा। ऊपर लिखा हो जय सनातन, जय महादेव। कोई चाहे अंग्रेज़ी बोले, चीनी बोले, उर्दू बोले या पाकिस्तानी भाषा बोले, लेकिन सनातन के बिना भारत की पहचान अधूरी है।उन्होंने आगे कहा कि आज जो "I Love You" कह रहे हैं, उनका अस्तित्व और दाना-पानी भी सनातन से ही जुड़ा है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।गिरिराज सिंह ने कहा है कि पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसी संस्था है जो रचनात्मक कार्य करती है, संस्कृत को बढ़ावा देती है और जब भी देश पर आपदा या संकट आया, संघ का स्वयंसेवक सेवा में सबसे आगे खड़ा रहा। 1971 के भारत-पाक युद्ध से लेकर बाढ़-सूखा और अन्य आपदाओं में संघ के स्वयंसेवक ने सेवा दी है।"उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी जैसे लोगों को सिर्फ गाली देना आता है। उन्हें सात जन्म भी मिल जाएं तो भी वे संघ का स्वयंसेवक नहीं बन सकते। संघ का स्वयंसेवक भारत को गाली देने वालों में से नहीं, बल्कि भारत के मान-सम्मान के लिए कार्य करने वालों में से है।कांग्रेस को घेरते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि जिस पार्टी का नेता राहुल गांधी हो और जो अर्बन नक्सल की तरह व्यवहार करता हो, तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस के अन्य नेता भी उसी तरह की बातें करेंगे।इस मौके पर गिरिराज सिंह ने देशवासियों को संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं भी दीं。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 02, 2025 08:01:29
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के जुड़ावनपुर से है जहाँ बरारी गांव में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जय मंगल राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुत्ते के भौंकने के कारण शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग जय मंगल राय की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच गांव में तनाव बना हुआ है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है. जुरवनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो व्यक्तियों के बीच देर रात विवाद शुरू हुआ था; विवाद इतना गहरा गया कि एक व्यक्ति को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया था. सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पहुँचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 02, 2025 08:00:53
Jaipur, Rajasthan:जयपुर JDA ने जोन-1 में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जोन-1 मे चौमू हाउस स्थित प्रभुराज अपार्टमेंट में अपार्टमेंट की छत पर बिना अनुमति अवैध पेंट हाउस का निर्माण किया गया था। इस निर्माण को लेकर JDA ने सख्त रुख अपनाया और प्रवर्तन शाखा की टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। JDA प्रवर्तन शाखा ने अवैध निर्माण को लेकर संबंधित फ्लैट धारकों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। आखिरकार बिल्डिंग बायलौज के नियमों के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई की गई। DIG राहुल के निर्देशों के पर JDA प्रवर्तन शाखा की टीम मौके पर पहुँची और पेंटहाउस की स्थाई सीलिंग प्रक्रिया को पूरा किया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए ताकि किसी तरह का विवाद या विरोध सामने न आए।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 02, 2025 08:00:41
Nagaur, Rajasthan:नागौर शहर के साथ नवरात्रि महोत्सव की धूम राजस्थान में देखने को मिल रही है। नागौर के इंद्रा कॉलोनी व प्रताप सागर स्थित गरबा महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चियों ने कार्यक्रम का समा बंधा रखा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा और जगदीश बिड़ियासर कार्यक्रम में पहुंचे और मिर्धा ने महिलाओं के साथ गरबा खेल कर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में भाजपा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में गरबा-डांडिया की प्रस्तुतियां दीं। दर्शक झूम उठे और पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मान भी किया गया।
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 08:00:29
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Oct 02, 2025 07:46:34
Agar, Madhya Pradesh:एंकर – आगर मालवा जिले के कानड़ में नवमी के जुलूस के दौरान मामूली टक्कर पर बड़ा विवाद हो गया। विवाद में कानड़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष के पुत्रों से मारपीट की घटना के बाद पूरे नगर का माहौल गरमाया गया। मामले का वीडियो भी सामने आया है जिसमे जमकर लाठी डंडे चलते हुए दिखाई दे रहे है। वीओ – जानकारी के अनुसार बंजारा समाज के लोग मूर्ति विसर्जन का चल समारोह लेकर आगर सारंगपुर मार्ग होते हुए लखुंदर नदी जा रहे थे। इसी दौरान कानड़ में सारंगपुर मार्ग पर जुलूस में शामिल एक कार आगे निकलने के चक्कर मे वहां से गुजर रहे कानड़ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्र पंकज की बाइक से टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद के बाद चल समारोह में शामिल बंजारा समाज के कुछ लोगो ने पंकज के साथ मारपीट शुरू कर दी, उन्हें बचाने आए कानड़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व अन्य के साथ भी जमकर मारपीट की गई। मारपीट की सुचना मिलते ही चन्द्रवंशी खाती समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और सारंगपुर मार्ग पर जाम लगाकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। बाइट - घायल वीओ – बाद में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बिजापारी और टीआई आशीष डांगी की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया, लेकिन लोगों का आक्रोश देर तक बना रहा। फिलहाल कानड़ पुलिस ने 5 नामजद व 15 अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
3
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top