Back
साइबर अपराध से सम्बंधित 01 अभियुक्त साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम हुआ गिरफ्तार
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट प्रयागराज, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में दिनांक-15.01.2026 को साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आम जनमानस को सिम उपलब्ध कराने के बहाने उनके साथ कपटपूर्ण एवं आपराधिक गतिविधियाँ करने तथा उनके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट (अंगूठे की छाप) का अवैध दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को बेचने वाले अभियुक्त अभिनव बिन्द पुत्र राम कैलाश बिन्द निवासी रशूलाबाद तेलीयरगंज थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना शिवकुटी क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर गंगा रिवर फ्रन्ट मेहदौरी के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना पर मु0अ0सं0-08/2026 धारा -318(4)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी, मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्त मनीष कुमार निवासी सोरांव की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में बेची गयी सिम कार्डो का प्रयोग संगठित साइबर धोखाधड़ी में किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा आमजनमानस को उनकी बिना जानकारी व सहमति के चोरी छिपे उनके अंगूठे का छाप का क्लोन (नकली फिंगरप्रिंट) तैयार कर फर्जी बायोमेट्रिक का उपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार किया जाता था तथा सिम कार्ड का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड एवं अन्य साइबर अपराधों में किया जाता था । इसके द्वारा जारी सिमों से NCRP पोर्टल पर 03 वित्तीय/नान-वित्तीय शिकायते दर्ज करायी गयी थी, जिसका मोनं0- 1. 7376943890, 2. 8052187380 3. 9889464263 है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अभिनव बिन्द पुत्र राम कैलाश बिन्द निवासी रशूलाबाद तेलीयरगंज, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-08/2026 धारा-318(4)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 353 एक्टीवेटेड/डीएक्टीवेटेड व प्रीएक्टीवेटेड सिम विभिन्न कम्पनीयों की
2. 01 Itel keypad Phone आसमानी रंग ।
3. 01 ANDROID फोन VIVO कंपनी BRONZE रंग का ।
4. 01 ANDROID फोन वन प्लस कंपनी का आसमानी रंग का,
5. 01 biometric मशीन रेड कलर मय 02 चार्जिंग केबल,
6. 01 वैसलींन की छोटी डिब्बी,
7. 01 सील बंद फोन JIOBHARAT V4 4G,
8. 01 पावर बैंक काला रंग,
9. 01 LYF कंपनी का टच स्क्रीन phone
10. 01 बैंक ऑफ बदोड़ा की पास बुक,
11. 01 सफेद धातु की चाबी,
12. 02 आधार कार्ड, 02 वोटर आई कार्ड, 01 पेन कार्ड,
13. 01 ड्राइविंग लाइसेन्स,
14. 01 ATM कार्ड कोटक बैंक,
15. 01 अदद सफेद छोटी डिब्बी जिसमे 09 अंगूठे की छाप के क्लोन (नकली फिंगरप्रिंट) ।
16. कुल रूपये-17070/-
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 घनश्याम यादव प्रभारी साइबर क्रा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के गजरौला में शुक्रवार को दिनभर धूप नहीं निकली। वही शाम 5 बजे से ही कोहरे ने अपने पांव पसार लिए। कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वही हादसों की आशंका भी हो चली है।
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
Barabanki:NHAI ने बारा टोल प्लाजा का ठेका समाप्त कियाःमारपीट मामले में 5.3 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त
0
Report
1
Report
0
Report