Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701
Dileep Mishra की खास रिपोर्ट: एक दिन की DM Yashi Rastogi का दिलचस्प संदेश
DMDILEEP MISHRA
Sept 26, 2025 06:30:38
Lakhimpur, Uttar Pradesh
Name _Dileep Mishra महिला सशक्तिकरण 5.0 को लेकर जहां जिले में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही लखीमपुर खीरी में एक दिन की डीएम यशी रस्तोगी को बनाकर एक मैसेज देने की कोशिश की गई। 1 दिन की डीएम बनी यशी रस्तोगी काफी खुश है। पहले दिन नई डीएम को एक एप्लीकेशन मिली है जिसमें पारिवारिक विवाद का आरोप लगाया गया है । यशी रस्तोगी ने कहा कि हमारे समाज में सोच सही करने की जरूरत है समाज के सभी वर्गों को इसके लिए काम करना चाहिए। मुझे इस पद की मर्यादा और कार्य जानने का सुखद मौका मिला है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का धन्यवाद करती हूं। बाइट_यशी रस्तोगी (एक दिन का डीएम) बाइट_दुर्गा शक्ति नागपाल(डीएम खीरी)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RZRajnish zee
Sept 26, 2025 08:33:26
Patna, Bihar:रजनीश पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान नकल कर रहे हैं सरकार,नरेंद्र मोदी जी एक पैसा केंद्र का नहीं दिए हैं राज्य सरकार का पैसा है महिला रोजगार योजना में और बिहार की महिला अक्ल में नंबर वन है लेकिन सरकार नकल में नंबर वन है। नरेंद्र मोदी एक पैसा केंद्र का नहीं दिए और दबाव में मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार को माई-बहन योजना के दबाव को लेकर इसे लागू किए हैं चुनाव के पहले जितना जो करना है कर दें,लेकिन चुनाव के बाद समस्या होगी बिहार की जनता सब जान रही है बीजेपी के लोगों को गलतफहमी है, विधि व्यवस्था को लेकर दिनदहाड़े यहां पर महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है हमारे घर के सामने मुख्यमंत्री आवास के सामने गोली चल रही है लेकिन कोई अपराधी पकड़ा नहीं जाता जंगल राज की बात कर रहे हैं लेकिन पत्रकार को मंत्री पिट रहा है मां बहन किया जा रहा है तो यह जंगल राज नहीं तो क्या है?? 2005 से पहले कोई मंत्री कोई पत्रकार को इस तरीके से मां बहन की गाली देना ऐसा होता था और एफआईआर तक नहीं लिया जा रहा है नेता विरोधी दल को जाना पड़ता है एफआईआर कराने के लिए 17-18 महीने हम भी सरकार में रहे क्या महिलाएं घर से बाहर निकलना बंद कर दी थी यह सब अफवाह एनडीए फैलती हैं, आपस में लड़ना,माहौल खराब करना, नफरत की राजनीति और नकारात्मक भाव यही नरेंद्र मोदी की पहचान है हम लोगों के पास विजन है उन लोगों के पास कोई विजन और सोच नहीं है हम लोगों के बताए रास्ते का वे नकल करते हैं हम लोग नकारात्मक राजनीति नहीं करते बिहार कैसे आगे बढ़े सकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं नया और विकसित बिहार बने इस पर हमारा ध्यान है रोहिणी दीदी हमारी बड़ी बहन है उन्होंने हमें पाला है,पोसा है बड़ा किया है।अपने ही परिवार के लोगों को आज कितने लोग हैं जो किडनी देते हैं,रोहिणी दीदी ने मिसाल कायम की है राजनीति में आने के लिए उन्हें छपरा की जनता ने ही चाह रखी और छपरा की बातों को सुनकर अपने कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर रोहिणी दीदी को लाल जी ने टिकट दिया उस समय सम्राट चौधरी ने क्या कहा था,ये लोग माई बहन की बात करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि लालू जी ने किडनी लेकर टिकट दिया,यह एक मां और बहन और बेटी के लिए किस तरह की भाषा है?? किस तरह का लक्षण है यह भाजपा की संस्कृति है अभी भी रोहिणी दीदी पार्टी को मजबूत करने में और मुझे आगे बढ़ाने में लगी है कुछ लोग फेसबुक पर ट्रोलर होते हैं किसी के साथ फोटो बना ले कुछ लोग ट्रोलर होते हैं मुझको भी गाली देते हैं,लालू जी को भी गाली देते हैं लेकिन हमारी बहनों पर उंगली उठाना यह ठीक बात नहीं है किसी की भी बहन मां बेटी पर लांछन लगाना गलत बात है कभी भी रोहिणी दीदी की इच्छा अपने स्वार्थ में नहीं,परिवार के लोगों को आगे बढ़ाने में रही है शुरू से हमें आगे बढ़ाई है टिकट लेना देना राज्यसभा लोकसभा या कोई पद पाना कभी भी रोहिणी दीदी की कोई इस तरह की इच्छा नहीं रही छपरा की जनता चाहती थी कि लालू जी की यह सीट है और लालू जी को जिन्होंने जीवन दान दिया है वह यहां से चुनाव लड़े 20 वर्ष से बिहार को बर्बाद कर रहे सरकार को हटाना एकमात्र लक्ष्य है अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा,अमित शाह के लिए देश महत्वपूर्ण नहीं है चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर आ रहे हैं बाइट 1 तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 26, 2025 08:33:19
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर से बड़ी खबर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई मीनाक्षी सेल्स के प्रोपराइटर सुल्तानिया ग्रुप के क्रांति नगर के निवास पर ईडी की टीम की कार्यवाही। दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम, मचा हड़कंप।सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर हो रही है जांच-पड़ताल।परिवार के सदस्य घर में मौजूद, पूछताछ जारी दस्तावेज़ों और लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है ईडी।कार्रवाई को लेकर इलाके में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू।अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, जांच जारी। ED की टीम ने आज तड़के बिलासपुर में मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालकों के आवासीय और व्यवसायिक ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई क्रांति नगर स्थित ठिकानों पर केंद्रित थी। दस्तावेजों की तलाशी ली जा रही है, बंद कमरों में पूछताछ हो रही है। यह कार्रवाई कोयला घोटाले, मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध वित्तीय लेन-देनों की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। अभी तक ED या मीनाक्षी ,सुल्तानिया समूह की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 26, 2025 08:33:05
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 26, 2025 08:32:20
Panipat, Haryana:LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सड़क चौड़ीकरण विवाद: 40 साल पुरानी फैक्ट्री पर आधी रात को चला बुलडोज़र" रजिस्ट्री के कागज़ दिखाने के बावजूद फैक्ट्री ध्वस्त, मालिक ने जताया विरोध" फैक्ट्री मालिक बोले–हमारी ज़मीन से सड़क निकालकर बढ़ाई जा रही है निजी भूमि की कीमत" स्वास्तिका रोड चौड़ीकरण पर विवाद: उद्योगपतियों की विधायक प्रमोद विज के घर तीखी नोक झोंक पानीपत। शहर के संजय चौक के नज़दीक स्वास्तिका रोड पर स्थित लगभग 40-50 साल पुरानी एक फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने उनकी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जबकि उनके पास ज़मीन की दशकों पुरानी वैध रजिस्ट्री मौजूद है। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, उन्हें सबसे पहले कमेटी की ओर से नोटिस मिला था कि उन्होंने बाहर छज्जे और शेड बनाकर अतिक्रमण किया है। इस पर जब उन्होंने स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कही, तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि “प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।” लेकिन इसके बाद अचानक शाम को फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया और 15-20 फुट तक लेंटर व ढांचा ढहा दिया गया। एडीसी को दिखाए दस्तावेज़ मामले की शिकायत एडीसी कार्यालय तक पहुंची। फैक्ट्री मालिक ने सभी रजिस्ट्री और दस्तावेज़ अधिकारियों को दिखाए। एडीसी ने दस्तावेज़ देखने के बाद संतोष जताया कि कागज़ात में कोई खामी नहीं है और प्लॉट की रजिस्ट्री 30-50 साल पुरानी है। राजनीतिक दबाव का आरोप फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि उनकी फैक्ट्री के पीछे लगभग दो एकड़ ज़मीन कुछ राजनीतिक लोगों ने हाल ही में खरीदी है। उस ज़मीन तक सड़क चौड़ीकरण के ज़रिए पहुँच बनाई जा रही है। उनका कहना है कि इसी वजह से उनकी फैक्ट्री तोड़ी गई और रात 12 बजे बुलडोज़र, जेसीबी और टाइलों से भरे ट्रक तक भेजे गए ताकि उनकी ज़मीन से सड़क निकाली जा सके। “हमने इसका विरोध किया और मौके पर जाकर सड़क निर्माण रुकवाया। लेकिन यह पूरा खेल उनकी ज़मीन की कीमत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।” – फैक्ट्री मालिक का कहना है। विधायक से की थी शिकायत फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री तोड़े जाने के बाद वे स्थानीय विधायक से भी मिले थे और घंटों अपनी समस्या रखी थी। विधायक ने आश्वासन दिया था कि आगे किसी प्रकार की नाजायज कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद रात में दोबारा से सड़क बनाने की कोशिश की गई। प्रशासन और राजनीति पर सवाल फैक्ट्री मालिक ने कहा कि जिन राजनीतिक लोगों की ज़मीन है और जिनसे यह मामला जुड़ा हुआ है, वह प्रशासन भी जानता है और शहर के लोग भी। हालांकि उन्होंने किसी विधायक या नेता का नाम सीधे तौर पर लेने से इनकार किया। स्वास्तिका रोड को चौड़ा करने के लिए गोल्डन फैक्ट्री की दीवार तोड़ने का मामला बड़ा विवाद बन गया। इस मुद्दे पर शहर के 200 से अधिक उद्योगपति विधायक प्रमोद विज के घर पहुँचे तो विधायक के साथ तीखी नोक झोक हुई उद्योगपतियों का आरोप उद्योगपतियों ने कहा कि उनके साथ सीधा अन्याय हो रहा है। उनका कहना था कि फैक्ट्री 40-50 साल से चल रही है और सरकार से सभी मंजूरी लेकर जमीन खरीदी गई थी। बिजली, पानी कनेक्शन और सीलिंग पास तक दिए गए थे। फिर अचानक इसे अवैध बताकर नोटिस जारी कर दिया गया और कमिश्नर की टीम ने फैक्ट्री की दीवार गिरा दी। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने कहा कि आपके पास हल निकालने के लिए आए हैं, आप इसे राजनीति का मुद्दा क्यों बना रहे हैं?” निगम ने दी सफाई: तीन नोटिस के बाद हुई कार्रवाई नगर निगम ने फैक्ट्री तोड़ने की कार्रवाई पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मालिक को विधिवत तीन नोटिस दिए गए थे। कार्रवाई शाम 4–5 बजे हुई, जबकि मलबा हटाने का काम रात में किया गया। अधिकारियों ने माना कि नोटिस पहुँचने में कम्युनिकेशन गैप हो सकता है, लेकिन डिमोलिशन के बाद जब मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई, तो उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया। निगम ने स्पष्ट किया कि उसका कामकाज 24x7 चलता है और सफाई, मलबा हटाने व सीवेज जैसे कार्य अक्सर रात में होते हैं ताकि जनता को परेशानी न हो। शिकायतकर्ता की रजिस्ट्री 917 या 911 गज की है, जबकि कब्ज़ा 870 गज पर मिला। निगम का कहना है कि पैमाइश के बाद मालिक को पूरा वैध कब्ज़ा दिलाया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि निगम की कई ज़मीनों का रिकॉर्ड वर्ष 1980 में आग लगने से नष्ट हो गया था, जिससे दस्तावेज़ स्थापित करने में दिक़्क़त आती है। बाइट वेद चुघ पीड़ित पक्ष बाइट डॉ पंकज यादव कमिश्नर
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 26, 2025 08:30:43
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को व्यक्तित्व निखार के लिए अंतरराज्य भ्रमण करवाएगा,,, इसके लिए शिक्षा निर्देशक ने सभी संभाग संयुक्त निदेशकों को जिम्मेदारी सौंप दी,,, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं व दसवी के 20-20 टॉपर्स को शिक्षा विभाग व्यक्तित्व निखार के लिए यह 10 दिवसीय भ्रमण करवाएगा... आठवीं व दसवीं कक्षा में जिला टॉपर 20-20 विद्यार्थियों को एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के तहत अंतराज्यीय भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किए है। इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन और अभिभावकों से सहमति लेने के लिए कहा गया है। योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को 10 दिन के लिए सरकारी खर्च पर भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। योजना ला लाभ सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ रहे है बच्चों को मिलेगा,,, वर्ष 2025-26 की कक्षा 8 व 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम 20 में स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में यह विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 11वीं में सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होने चाहिए,,,साथ ही स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के दसवीं उत्तीर्ण राज्य में प्रथम 10 स्थानों पर रहे विद्यार्थी भी योजना में लाभ लेने के पात्र है। प्रदेश के 41 जिलों से प्रत्येक से 20 विद्यार्थी कक्षा 8 और 20 विद्यार्थी कक्षा दसवीं वरियता टॉपर से लिए जाएंगे।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 26, 2025 08:30:20
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top