Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ की अरनोद बस स्टैंड सड़क मौत की जाल बना, क्या करेंगे अधिकारी?

HUHITESH UPADHYAY
Sept 26, 2025 06:21:56
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2609ZRJ_PRTP_PROBLEM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद बस स्टैंड की जर्जर सड़क बनी मौत का जाल, हर पल मंडरा रहा हादसों का खतरा एंकर/इंट्रो : बुनियादी सुविधाएँ हर नागरिक का अधिकार हैं, लेकिन जब लापरवाही और उदासीनता हावी हो जाए तो यही सुविधाएँ जानलेवा बन जाती हैं। सड़कें, जो सुरक्षित यात्रा का जरिया होनी चाहिए, वही अगर गड्ढों और अव्यवस्था का अड्डा बन जाएं तो हादसे और परेशानियाँ तय हो जाती हैं। प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में ठीक ऐसा ही हाल है। VO: अरनोद बस स्टैंड से लेकर एचपी गैस चौराहे तक बनी सीसी सड़क इस समय लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और उनमें बरसात के दौरान भरने वाला पानी हर पल दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ा देता है। राहगीर हों या वाहन चालक, सभी लगातार जोखिम उठाकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। सड़क सूखने पर हालात और भी खराब हो जाते हैं। वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल ने आसपास की दुकानों और राहगीरों की जिंदगी दूभर कर दी है। नतीजतन व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और आमजन का स्वास्थ्य भी खतरे में है। बाइट1- नगरवासी यह मार्ग न केवल अरनोद उपखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ता है बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही का भी प्रमुख रास्ता है। गौतमेश्वर महादेव और शौली हनुमान जी जैसे प्रसिद्धt धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए यही मार्ग इस्तेमाल होता है। ऐसे में श्रद्धालु और यात्री भी इस खतरनाक सड़क से परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि अरनोद को नगर पालिका का दर्जा मिले पांच महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गाड़ियाँ इसी सड़क से होकर गुजरती हैं, बावजूद इसके गड्ढों को भरने और सुधार कार्य की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। स्थिति यह है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से कीचड़ और फिसलन बढ़ जाती है, वहीं धूप में धूल का गुबार लोगों को सांस लेने तक में कठिनाई देता है। जनता का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो लोग आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। यह केवल एक सड़क का मसला नहीं बल्कि आमजन की सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से सीधा जुड़ा सवाल है। बाइट 2 - नगरवासी अरनोद की यह सड़क प्रशासन की अनदेखी और जिम्मेदारी के अभाव का जीता-जागता उदाहरण है। जरूरत है कि संबंधित विभाग तुरंत सुधार कार्य शुरू करे, ताकि हादसों की आशंका टाली जा सके और आमजन को राहत मिल सके।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Sept 26, 2025 08:32:20
Panipat, Haryana:LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सड़क चौड़ीकरण विवाद: 40 साल पुरानी फैक्ट्री पर आधी रात को चला बुलडोज़र" रजिस्ट्री के कागज़ दिखाने के बावजूद फैक्ट्री ध्वस्त, मालिक ने जताया विरोध" फैक्ट्री मालिक बोले–हमारी ज़मीन से सड़क निकालकर बढ़ाई जा रही है निजी भूमि की कीमत" स्वास्तिका रोड चौड़ीकरण पर विवाद: उद्योगपतियों की विधायक प्रमोद विज के घर तीखी नोक झोंक पानीपत। शहर के संजय चौक के नज़दीक स्वास्तिका रोड पर स्थित लगभग 40-50 साल पुरानी एक फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने उनकी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जबकि उनके पास ज़मीन की दशकों पुरानी वैध रजिस्ट्री मौजूद है। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, उन्हें सबसे पहले कमेटी की ओर से नोटिस मिला था कि उन्होंने बाहर छज्जे और शेड बनाकर अतिक्रमण किया है। इस पर जब उन्होंने स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कही, तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि “प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।” लेकिन इसके बाद अचानक शाम को फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया और 15-20 फुट तक लेंटर व ढांचा ढहा दिया गया। एडीसी को दिखाए दस्तावेज़ मामले की शिकायत एडीसी कार्यालय तक पहुंची। फैक्ट्री मालिक ने सभी रजिस्ट्री और दस्तावेज़ अधिकारियों को दिखाए। एडीसी ने दस्तावेज़ देखने के बाद संतोष जताया कि कागज़ात में कोई खामी नहीं है और प्लॉट की रजिस्ट्री 30-50 साल पुरानी है। राजनीतिक दबाव का आरोप फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि उनकी फैक्ट्री के पीछे लगभग दो एकड़ ज़मीन कुछ राजनीतिक लोगों ने हाल ही में खरीदी है। उस ज़मीन तक सड़क चौड़ीकरण के ज़रिए पहुँच बनाई जा रही है। उनका कहना है कि इसी वजह से उनकी फैक्ट्री तोड़ी गई और रात 12 बजे बुलडोज़र, जेसीबी और टाइलों से भरे ट्रक तक भेजे गए ताकि उनकी ज़मीन से सड़क निकाली जा सके। “हमने इसका विरोध किया और मौके पर जाकर सड़क निर्माण रुकवाया। लेकिन यह पूरा खेल उनकी ज़मीन की कीमत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।” – फैक्ट्री मालिक का कहना है। विधायक से की थी शिकायत फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री तोड़े जाने के बाद वे स्थानीय विधायक से भी मिले थे और घंटों अपनी समस्या रखी थी। विधायक ने आश्वासन दिया था कि आगे किसी प्रकार की नाजायज कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद रात में दोबारा से सड़क बनाने की कोशिश की गई। प्रशासन और राजनीति पर सवाल फैक्ट्री मालिक ने कहा कि जिन राजनीतिक लोगों की ज़मीन है और जिनसे यह मामला जुड़ा हुआ है, वह प्रशासन भी जानता है और शहर के लोग भी। हालांकि उन्होंने किसी विधायक या नेता का नाम सीधे तौर पर लेने से इनकार किया। स्वास्तिका रोड को चौड़ा करने के लिए गोल्डन फैक्ट्री की दीवार तोड़ने का मामला बड़ा विवाद बन गया। इस मुद्दे पर शहर के 200 से अधिक उद्योगपति विधायक प्रमोद विज के घर पहुँचे तो विधायक के साथ तीखी नोक झोक हुई उद्योगपतियों का आरोप उद्योगपतियों ने कहा कि उनके साथ सीधा अन्याय हो रहा है। उनका कहना था कि फैक्ट्री 40-50 साल से चल रही है और सरकार से सभी मंजूरी लेकर जमीन खरीदी गई थी। बिजली, पानी कनेक्शन और सीलिंग पास तक दिए गए थे। फिर अचानक इसे अवैध बताकर नोटिस जारी कर दिया गया और कमिश्नर की टीम ने फैक्ट्री की दीवार गिरा दी। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने कहा कि आपके पास हल निकालने के लिए आए हैं, आप इसे राजनीति का मुद्दा क्यों बना रहे हैं?” निगम ने दी सफाई: तीन नोटिस के बाद हुई कार्रवाई नगर निगम ने फैक्ट्री तोड़ने की कार्रवाई पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मालिक को विधिवत तीन नोटिस दिए गए थे। कार्रवाई शाम 4–5 बजे हुई, जबकि मलबा हटाने का काम रात में किया गया। अधिकारियों ने माना कि नोटिस पहुँचने में कम्युनिकेशन गैप हो सकता है, लेकिन डिमोलिशन के बाद जब मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई, तो उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया। निगम ने स्पष्ट किया कि उसका कामकाज 24x7 चलता है और सफाई, मलबा हटाने व सीवेज जैसे कार्य अक्सर रात में होते हैं ताकि जनता को परेशानी न हो। शिकायतकर्ता की रजिस्ट्री 917 या 911 गज की है, जबकि कब्ज़ा 870 गज पर मिला। निगम का कहना है कि पैमाइश के बाद मालिक को पूरा वैध कब्ज़ा दिलाया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि निगम की कई ज़मीनों का रिकॉर्ड वर्ष 1980 में आग लगने से नष्ट हो गया था, जिससे दस्तावेज़ स्थापित करने में दिक़्क़त आती है। बाइट वेद चुघ पीड़ित पक्ष बाइट डॉ पंकज यादव कमिश्नर
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 26, 2025 08:30:43
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को व्यक्तित्व निखार के लिए अंतरराज्य भ्रमण करवाएगा,,, इसके लिए शिक्षा निर्देशक ने सभी संभाग संयुक्त निदेशकों को जिम्मेदारी सौंप दी,,, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं व दसवी के 20-20 टॉपर्स को शिक्षा विभाग व्यक्तित्व निखार के लिए यह 10 दिवसीय भ्रमण करवाएगा... आठवीं व दसवीं कक्षा में जिला टॉपर 20-20 विद्यार्थियों को एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के तहत अंतराज्यीय भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किए है। इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन और अभिभावकों से सहमति लेने के लिए कहा गया है। योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को 10 दिन के लिए सरकारी खर्च पर भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। योजना ला लाभ सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ रहे है बच्चों को मिलेगा,,, वर्ष 2025-26 की कक्षा 8 व 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम 20 में स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में यह विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 11वीं में सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होने चाहिए,,,साथ ही स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के दसवीं उत्तीर्ण राज्य में प्रथम 10 स्थानों पर रहे विद्यार्थी भी योजना में लाभ लेने के पात्र है। प्रदेश के 41 जिलों से प्रत्येक से 20 विद्यार्थी कक्षा 8 और 20 विद्यार्थी कक्षा दसवीं वरियता टॉपर से लिए जाएंगे।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 26, 2025 08:30:20
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Sept 26, 2025 08:30:09
Noida, Uttar Pradesh:एंकर - पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात एक कार चालक का संतुलन बिगड़ने से कार चालक डिवाइडर से टकर गया । कार चालक को घायल हालत ने निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है । वीओ - घटना पलासिया थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहे के पास की है । यहाँ एक कार चालक विनायक अपनी कार की गति को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार डिवाइडर से टकरा गई। विनायक को घायल हालत में उपचार के लिए बांबे अस्पताल में भर्ती किया गया है । घायल विनायक राउ से अपने घर जा रहा था। शाट ------ बाइट - सुरेंद्र सिंह रघुवंशी टीआई वीओ - पलासिया पुलिस ने प्रकरण दर्जकर कार को जब्त किया है । वही मामले को जांच पड़ताल में जुटी है। कार डिवाइडर से टकराई पलासिया क्षेत्र की घटना युवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 08:26:55
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 08:24:16
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 26, 2025 08:22:23
Ghaziabad, Uttar Pradesh: ग़ाज़ियाबाद में जुम्मे की नमाज़ और हाल में हुए "आई लव मोहम्मद" प्रदर्शन को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शुक्रवार को मुस्लिम बहुल क्षेत्र केला भट्टा में एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया गया और धर्मगुरुओं के साथ मिलकर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का प्रदर्शन किया गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि धार्मिक और जातीय आधार पर किसी भी तरह की रैली अब प्रदेश में नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि नवरात्रि का पर्व भी नज़दीक है, ऐसे में दोनों समुदायों के लोग आपसी तालमेल और धर्मगुरुओं के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही उन्होंने अफवाहों से दूर रहने और अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहने की अपील की। शुक्रवार की नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी और पैदल गश्त की व्यवस्था की है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। बाइट रितेश त्रिपाठी एसीपी कोतवाली wkt मौके से सुरक्षा व्यवस्था दिखाते हुए शॉट्स ड्रोन और पुलिस गस्त के
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top