Back
Pilibhit News: हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पाया। मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के ईटगांव का है। जहां विक्की जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि कोई भी बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। नतीजा आग दुकान से गोदाम तक पहुंची और सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Modasa, Gujarat:
मोडासा की अल हयात सोसाइटी में आज सुबह सुबह में प्रेम में मग्न एक नाग नागिन के जोड़े को पाया गया । दोनों अपनी मस्ती में मस्ट थे । लोगो के अंदर इन दोनों को अपनी मस्ती के मस्ट देख के खुशी की लहर देखने को मिली । शायद हम वही लोग ही जो कल की चिंता में लगे रहते हे, क्या इन जानवरों को कल की चिंता नहीं होती होगी । सब के भाग्य में सबकुछ लिखा हुआ होता हे तो हम इंसान क्यों कल की चिंता में अपना आज बर्बाद कर रहे हे?
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली जिले के गुरबक्शगंज थाने की पुलिस टीम ने 30 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ में एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार अभियुक्त शिवसागर तथा गिरफ्तार अभियुक्ता रिंकी पत्नी शिवसागर निवासी आसाराम का पुरवा मजरे कोरिहर थाना गुरबक्श गंज है.
0
Share
Report
हुलासगंज, बिहार:
तेजस्वी के वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय खोलने की बात पर भड़के प्रशांत किशोर
चुनाव नज़दीक आते ही नेताओं द्वारा तरह तरह की घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जाती है।हलांकि धरातल पर क्रियान्वयन संभव नहीं है। इसी क्रम में तेज प्रताप के वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा को आड़े हाथों लेते हुए इसे बकवास बताया। उन्होंने कहा कि जब जातीय गणना में यह बात सामने आई है कि दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समुदाय के मात्र पांच फीसदी बच्चे ही बारहवीं तक पंहुचा रहे हैं तो पहले प्राथमिक स्कूलों को सुधार
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद लोनी सिरोरा-फर्रूखनगर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा ने तत्काल एक जांच कमेटी गठित कर दी है और सड़क निर्माण की गुणवत्ता की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
यह सड़क लगभग 9.7 किलोमीटर लंबी है, जो बीते कई वर्षों से बदहाल स्थिति में थी। स्थानीय ग्रामीणों ने करीब आठ साल से इस सड़क की मरम्मत के लिए पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए ₹9.19 करोड़ की लागत से एक निजी कंपनी को टेंडर जारी किया। लेकिन काम शुरू होते ही निर्माण में अनियमितताओं और घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें सामने आने लगीं।
ग्रामीणों के मुताबिक, नई डाली गई सड़क हाथों से उखड़ रही है। इस हालात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क का मुआयना किया और निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर लैब में परीक्षण के निर्देश जारी किए।
ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है, लेकिन साथ ही चेताया कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी लगातार निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
यह मामला सरकारी परियोजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि जांच रिपोर्ट में क्या निकलकर सामने आता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
शॉट्स
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद बाजार में सांडों ने फिर मचाया उत्पात और किया भारी नुकसान व घायल
नसीराबाद के सदर बाजार में सांडों के उत्पात से दुर्घटनाएं और दुकानदारों को नुकसान की अप्रिय घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। इसी के चलते सदर बाजार स्थित दूधिया मोहल्ला मार्ग स्थित नवीन अग्रवाल ईमित्र की दुकान के बाहर दो सांड लड़ते हुए दुकान के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और भारी नुकसान पहुंचाते हुए दो सीनियर सिटीजंस को घायल कर दिया। ईमित्र संचालक नवीन कुमार ने बताया कि दुकान पर उसके पिता योगेश एवं उनके मित्र सेवानिवृत अध्यापक बैठे थे। तभी सांड लड़ते हुए उनको चपेट में लेकर घायल कर दिया और दुकान में घूसकर भारी नुकसान पहुंचाया। पड़ोसियों और राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद सांडों को दुकान से बाहर निकाला और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सदर बाजार पांचबत्ती चौराहे के निकट स्थित सूरजमल सत्यनारायण की दुकान में भी दो सांड और एक गाय ने जमकर उत्पात मचाकर नुकसान पहुंचा था।
बाईट- योगेश ई मित्र संचालक के पिता
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - हिट एंड रन..
तेज रफ्तार एक्टिवा सवार ने छात्रा को मारी टक्कर.. छात्रा को आई गंभीर चोटें.. इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद..
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने की घटना..
एक्टिवा सवार के खिलाफ किया मामला दर्ज..
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
\\BSUPERFAST\\B
\\BSUPERFAST\\B
\\BSUPERFAST\\B
संत गोमती दास आश्रम पर भागवत कथा का शुभारंभ,
कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- गोमती कॉलोनी स्थित गोमती दास जी के आश्रम में शुरू हुई भागवत कथा से पहले आज धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष श्रद्धालु भजन गीतों पर नाचते गाते निकले। कलश यात्रा मे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सर पर मंगल कलश थामे चल रही थी । करौली नगर परिषद सभापति डॉ राजरानी शर्मा, सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा आयोजन समिति के सीताराम शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा भी कलश यात्रा में शामिल रहे। कलश यात्रा में कथावाचक मुरारी शरण मुद्गल घोड़ी पर सवार थे। यात्रा के गोमती आश्रम पहुंचने पर पंडित महेश व्यास ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक मुरारी शरण मुद्गल ने भागवत कथा और कथा श्रवण का महत्व बताया। भागवत कथा संपन्न होने पर 9 जुलाई को हवन यज्ञ और 10 जुलाई को गुरु पूजन कार्यक्रम होगा।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग- खड़ी ट्रेलर से यात्री बस टकराई,
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त,
सामने बैठा यात्री बस की सीट में फंसा,
5 घण्टे बाद रेस्कयू कर निकाला गया बाहर,
कोई जनहानि नही,
बस ड्राइवर मौके से फरार,
यात्रियों को दूसरे बस से किया गया गंतव्य के लिए रवाना,
गढ़वा से रायपुर की ओर जा रही थी बस,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,
बांगो थाना क्षेत्र के बरोदखार के पास हुई दुर्घटना
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
75 पेटी,666 लीटर अवैध हरियाणा की शराब बरामद
15 लाख कीमत की बताई जा रही शराब
पुलिस की आंख में धूल झोंककर एंबुलेंस से ले जा रहे थे शराब
अवैध शराब के साथ दो शातिर भी गिरफ्तार
हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब
थरियांव पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर की कार्रवाई
थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से पकड़ी शराब
0
Share
Report
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के सायता गांव में फॉरेस्ट व ईको वेलफेयर मंडलेश्वर की टीम ने 5 फीट लंबे रसल वाइपर का कुएं से रेस्क्यू किया। फॉरेस्ट विभाग को 3 दिन पहले गांव के सरदारसिंह पटेल के खेत के कुएं में अजगर होने की सूचना मिली थी। कसरावद वन क्षेत्र के बीट प्रभारी सहित टीम ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम ने लगभग 50 फीट गहरे कुएं में देखा तो वहां अजगर की बजाय रसैल वाइपर तैरता हुआ दिखाई दिया। लगभग 2 घंटे चले अभियान के बाद उसे उपकरणों की मदद से सुरक्षित कुएं के बाहर निकाल लिया। ईको वेलफेयर टीम ने वन कर्मचारियों की मदद से रसैलवाइपर को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया।
किसान एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
VISUAL -1&2
rakesh jaiswal
khargone mp
0
Share
Report