पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देर रात थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के दहगला गांव के पास बुलेट सवार तीन बदमाशों ने एक किसान गुरनाम सिंह से कहा कि उनके तीन आदमी मारे गए हैं और बाकी लोग उनसे बिछड़ गए हैं। उन्होंने किसान से बातचीत करने का आग्रह किया और बदले में पैसे मांगे। जब किसान ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा रखकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला डूंगरपुर
विधानसभा- डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एक यूनिट खून अब 3 मरीजों की जिंदगी बचाएगा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल में आज बुधवार से ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन की शुरुआत कर दी गई। इस मशीन से एक यूनिट खून से आरबीसी, प्लाज्मा ओर प्लेटलेट को अलग कर 3 मरीजों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा। इससे प्लेटलेट, प्लाज्मा की कमी वाले मरीजों को रैफर करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ब्लड सेंटर डिवीजन की ओर से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़े श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन का लाइसेंस मिल गया है।
बॉडी- मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन के लिए ब्लड बैंक में लैब तैयार कर ली थी। मशीन का स्टोलेशन कर दिया था। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी आते ही आज ही मशीन को शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस बाला मुरुगन, अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर, उप अधीक्षक डॉ कोस्तुभ सिंह, डॉ कांतिलाल मेघवाल, डॉ राजेश सरैया, डॉ सीपी रावत की मौजूदगी में ब्लड बैंक में मशीन की शुरुआत की गई। डॉ राजेश सरैया ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट मशीन की शुरुआत डूंगरपुर स्वास्थ्य सेवाओं ने बड़ी उपलब्धि है। अब एक यूनिट ब्लड 3 मरीजों के काम आ सकेगा। एक यूनिट खून से आरबीसी, प्लाज्मा ओर प्लेटलेट को अलग कर 3 मरीजों के काम आ सकता है। इससे कुपोषण के मरीज को आरबीसी ओर प्लेटलेट की कमी वाले मरीजों को प्लेटलेट दिया सकेगा। इससे कुपोषित ओर डेंगू से जूझ रहे मरीजों को रैफर करने की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बाईट- डॉ महेंद्र डामोर अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
कटरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव का रहने वाला था। मृतक के बेटे राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता सियाराम सोमवार को कटरा से सामान खरीदने के लिए गए थे। उसके बाद वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान भूढ़िया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस दौरान उनके रास्ते में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
सरवाड़ (अजमेर)-नवनिर्मित ब्यावर गोयला सड़क मार्ग पर जावला स्थित डाई नदी पर पुलिया निर्माण कार्य को लगभग एक वर्ष बीत गया है, परन्तु अभी तक 35 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है। सड़क मार्ग पर पुलिया निर्माण की कछुवा चाल से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि लोगों को गोयला, अजमेर, सरवाड़ सहित अन्य स्थानों पर आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने नदी में बरसात का पानी अधिक मात्रा में आने पर ब्यावर से गोयला जाने का वैकल्पिक रास्ता भी पूर्णरूप से बंद होने की संभावना पर चिंता जता रहे हैं।
ज्ञात रहे कि ब्यावर से गोयला की नवनिर्मित सड़क मार्ग बांदनवाड़ा, टांटोटी सहित दर्जनों गांवों को अजमेर कोटा स्टेट हाइवे से जोड़ता है।
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
प्रकृति को संरक्षण करने के लिए सरकार का कदम फर्रुखाबाद में 26 विभाग लग रहे 37 लाख 9240 पौधे
मोहम्मदाबाद के ग्राम पूठरी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री समग्र विकास राकेश कुमार राठौर गुरु
वृक्षारोपण को लेकर जिले के सभी विधायक और सांसद मौके पर
प्रकृति को लेकर सरकार का सराहनीय कदम
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हर परिवार को अपनी मातृशक्ति के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार ने बताया है कि अब तक 12 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और 75-80% पौधे जीवित हैं, जो सरकार की निगरानी और देखभाल के प्रयासों को दर्शाता है।
वृक्षारोपण अभियान के लिए जनभागीदारी, अनुदान, और जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दे रही हैं। सरकारी कार्यालय, विद्यालय, संस्थाएं और आमजन सभी को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 9 जुलाई 2025 को बना है, जब "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस ऐतिहासिक अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश के 75 जिलों और 18 मंडलों में एक साथ वृक्षारोपण किया गया, जिसमें 25 करोड़ से अधिक नागरिकों की भागीदारी रही
बाइट--राकेश राठौर राज्य मंत्री समग्र विकास
0907 ZBJ MDB RAIL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर भारत बंद का खासा असर मधुबनी में भी है,महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने स्टेशन चौक थाना चौक जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,वहीं जयनगर स्टेशन और परसा हॉल्ट पर ट्रेन का किया चक्का जाम।वोट बन्दी के खिलाफ भारी आक्रोश, फुलपरास में भी एनएच 27 जाम।
मतदाता पुनर्निरीक्षण के विरोध को लेकर मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन और सकरी-सुपौल रेलखंड के परसा हॉल्ट पर सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक की नारेबाजी। करीब 10 मिनट तक ट्रेन का चक्का जाम कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।इस बीच ट्रैक पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुची पुलिस अधिकारी के द्वारा यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारू रूप से बहाल की गई।
बाइट ब्रजकिशोर यादव राजद नेता
बाइट सीताराम यादव राजद नेता
मुकुल जायसवाल
स्लग - देश व्यापी बंद के दौरान बिहार बंद के समर्थन में उतरी कई पार्टियाँ भभुआ शहर को किया जाम
वीयो - मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष द्वारा बिहार बंद बुलाए जाने में कैमूर जिले को बंद कराने के लिए कई पार्टियों ने समर्थन दिया है। जो देशव्यापी बंदी के दौरान बिहार को बंद करा रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, खेतिहर मजदूरी किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन भी कैमूर में चक्का जाम करके मतदाता पुनरीक्षण को वापस लेने का मांग किया है।
भारती कम्युनिस्ट पार्टी के रंग लाल पासवान ने कहा आज पूरा भारत बंद है। केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार दोनों मजदूर विरोधी है। पूर्व में मजदूरों के हित के लिए 44 कानून बना था लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस कानून को तोड दिया। गरीबों के 10 किलो राशन के सवाल को लेकर, ढ़ाई हजार रुपए पेंशन, भुखमरी, किसानों के एमएसपी की गारंटी, के सवाल को लेकर हमारी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार खेतिहर मजदूर यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन रोड पर उतरे हुए हैं। आज भारत बंद के दौरान बिहार को बंद कराने आए हैं।
जिला किसान मोर्चा के संयुक्त सचिव बलदाऊ सिंह ने बताया किसान मोर्चा के बैनर तले हम लोग सड़क पर उतरे हुए हैं। देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बारी-बारी से सभी वर्गों को परेशान कर रही है। पहले तीन कृषि कानून लाकर किसानों को परेशान किया। मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। खाद ,बीज, कीटनाशक बहुत महंगा हो गया है । सरकार सम्मान निधि के तहत ₹6000 देकर फुसलाने का काम कर रही है। जो रोजी रोजगार के लोग बाहर गए हैं वैसे में वोटर पुनरीक्षण का कार्य कर रही है। बहुत सारे लोग अपना डॉक्यूमेंट जमा नहीं कर पाएंगे। हम लोग चाहते हैं कि श्रम कानून वापस लिया जाए और मतदाता पुनरीक्षण जो 2024 में बना है उसी में आधार कार्ड लिंक कर दिया जाए।
बाइट - रंग लाल पासवान - मलिक कम्युनिस्ट पार्टी
बाइट - बलदाऊ सिंह - किसान मोर्चा संयुक्त सचिव
यूपी के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार की देर रात को घर के अंदर फर्राटा पंखे के करंट में राम सजीवन उम्र लगभग 35 वर्ष चिपक गए। उनकी पत्नी कमला देवी उम्र 30 वर्ष पति को करंट से दूर करने के लिए कोशिश किया तो वह भी करंट में चिपक गई। करंट में चिपकने से राम सजीवन की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी कमला देवी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के कोयलांचल कहे जाने वाले क्षेत्र बेरमो में बंदी का असर देखा गया।
देशव्यापी बंदी को लेकर बोकारो के दामोदा कोलियरी बरोरा क्षेत्र संख्या एक में बंदी का असर देखा गया जहां संयुक्त मोर्चा के द्वारा इस बंदी को लेकर बंद समर्थक सड़को पर उतरे और केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए श्रम कानून में लाए जा रहे एक्ट का विरोध किया।
बताते चले की श्रमिको के देशव्यापी बंदी को लेकर बोकारो के दामोदा कोलियरी बरोरा क्षेत्र संख्या एक में संयुक्त मोर्चा की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय बंदी असरदार देखा गया। इस बंदी में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ऐटक, सीटू, हिंद मजदूर संघ, इंटक, इत्यादि सभी ट्रेड यूनियन के द्वारा यह बंदी का आह्वान किया गया है। मजदूर नेताओ ने कहा की यह बंदी श्रमिक मजदूरों के अधिकार और उनके सुरक्षा छीनने वाली विनाशकारी 4 श्रम संहिताओं को लागू किया जा रहा है। मजदूर नेताओ ने केंद्र की एनडीए सरकार को मजदूर, किसान व जनविरोधी बताते हुए कहा की उनके नीतियों के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया है और इसी के मद्देनजर आज दामोदा कोलियरी बरोरा क्षेत्र संख्या एक में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उत्पादन ठप करते हुए चका जाम किया गया।
बताते चले की दामोदा के इस कोलियरी में कूल 331 मजदूर कार्यरत है जिन्होंने आज के बंदी का समर्थन करते हुए भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 4 श्रम संहिताओं को वापस लेने, तथा मजदूर विरोधी नीति छोड़कर मजदूरों के हित निर्णय लेने की मांग किया।
संयुक्त मोर्चा की इस बंदी में
काफी संख्या मजदूर उपस्थित रहे।
बाईट :---- यूनियन नेता मटुकधारी गोराइ। (सफेद शर्ट)
बाईट :----- यूनियन नेता अनिल बावरी। (लाल शर्ट)
बाईट :----- यूनियन नितिन सत्यनारायण महतो ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश ने आज वाणिज्य कर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला वरिष्ठ महामंत्री सुशील गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी में आ रही परेशानियों के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन अख़्तर ने जीएसटीआर-1 फाइलिंग में एचएसएन समरी, पुराने वर्षों की सूचनाएं मांगने, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सरेंडर में नोटिस और तकनीकी आधार पर जुर्माने जैसी कठिनाइयों को उठाया। जांच और सर्वे के दौरान दबाव डालकर कर जमा कराने का भी विरोध किया। व्यापारियों ने इन समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है।
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स @pravendras55618
सलूम्बर जिले के अमलोद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन की मदद से अम्लोदा और सोहनपुरा गांव में की बड़ी कार्रवाई करते हुए
अम्लोदा–सोहनपुरा मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रम को हटाते हुए रोड के समीप खोदी गई नाली को भरवाया दिया। साथ ही सोहनपुरा गांव में बिलानाम सरकारी ज़मीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
बाईट- दिनेश पाटीदार, बीडीओ, झल्लारा
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( सेलाकुई / देहरादून )
एंकर :--- पछवादून में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है।
भू-माफिया अब शमशान घाट की ज़मीन को भी कब्जाने से परहेज नहीं कर रहे।
ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के सेलाकुई नगर पंचायत में देखने को मिला। जहां वार्ड संख्या 6 में मौजूद श्मशान घाट की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात रही।
दरअसल तहसील प्रशासन को सूचना मिली थी कि सेलाकुई के वार्ड संख्या 6 में विद्यालय देवी व पवन कुमार द्वारा जलमग्न भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ग्यारू दत्त जोशी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
जमीन की तस्दीक करते ही टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।
इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुवायां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर जप्ती गांव में दसवीं के छात्र अपूर्व अवस्थी की मौत का मामला उलझ गया है। 3 जुलाई को गोली लगने से हुई अपूर्व की मौत को पुलिस ने आत्महत्या बताया था, जबकि पहले मृतक के मामा ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अब अपूर्व के पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते मामा के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG
VISUAL BYTE
0907ZBJ_BAGA_LEOPARD_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ रामनगर के गुदगुद्दी पचांयत में खूंखार तेंदुआ का आतंक जारी है।
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटके तेंदुआ की खौफ़ में ग्रामीणों औऱ किसानों का खेतों की ओर निकलना मुश्किल हो गया है हालांकि सूचना के बाद वन विभाग की टीम पगमार्ग के आधार पर तेंदुआ की ट्रेकिंग में जुटी है लेकिन गन्ना की खेतों में छिपकर ठिकाना बदलने के कारण वनकर्मियों को दिक्क़तें हो रहीं हैं।
दरअसल VTR से बाहर निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है जो सप्ताह दिनों से रामनगर के संतपुर बलुअहवा में लगातार जान माल का नुकसान पंहुचा रहा है। क्योंकि महज़ पांच दिनों के भीतर आज दूसरी बार तेंदुआ एक किसान के घर में घुसकर बकरे का दबोच ले गया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है की गुदगुद्दी गांव के आस पास करीब 7 दिन से एक तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है। जो लगातार दूसरी बार घर में घुसकर मेमने को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहा। अब तेंदुआ के गांव में घुसकर शिकार करने के बाद ग्रामीण और किसान दहशत में आ गए हैं। लिहाजा मुखिया प्रमोद के साथ ग्रामीणों ने वन विभाग प्रशासन से जल्दी तेंदुआ को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है ताकि खेती किसानी के कार्य प्रभावित न हों औऱ किसी जान माल का नुकसान नहीं पहुँचे।
इधर VTR के चिंउटाहा रेंज के वनकर्मी अभी तक सिर्फ पग मार्क को ही खोज रहे हैं । जबकी कइ बार उन्हें पगमार्ग भी मिला है फ़िर भी दावा किया जा रहा है की जल्द हीं तेंदुआ को ट्रेक कर लिया जायेगा।
बता दें की बीती रात जब लोग घर में आराम कर रहें थे उसी दौरान शातिर तेंदुआ दबे पांव आया और एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। यहीं वज़ह है की बीती रात से हीं गांव में काफी ज्यादा दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि यह दूसरी घटना है ज़ब तेंदुआ गाँव में घुसकर किसान के घर से बकरे को पकड़कर मार दिया हालांकि वह बकरे को खा नहीं सका है लिहाजा लोगों को डर सता रहीं है की अपने भोजन की तलाश में तेंदुआ फ़िर आएगा औऱ किसी जान माल का नुकसान होगा ।
अब पीड़ितों में सीता देवी, मोतीलाल यादव, भुना देवी ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे देने की मांग किया है जबकि मुखिया प्रमोद ने ड्रोन कैमरे की मदद लेकर VTR प्रशासन द्वारा अविलम्ब विशेष टीम गठित कर जाल में तेंदुआ को पकड़ने या ट्रेंगूलाइज़ कर उसे जंगल में छोड़ने की मांग किया है जबकि वन विभाग की ओर से वनकर्मी आदित्य कुमार के नेतृत्व में तेंदुआ को ट्रेक किया जा रहा लेकिन गन्ना की खेत में छिपकर बड़ी हीं चालाकी से वह अपना ठिकाना बदल रहा है लिहाजा वन कर्मियों के पसीने छूट रहें हैं क्योंकि रेस्क्यू के दौरान राजकुमार उरांव नामक वनकर्मी पर तेंदुआ हमला कर उन्हें बुरी तरह जख़्मी कर दिया है।
ऐसे में देखने वाली बात होंगी की तेंदुआ कब तक वन कर्मियों की पकड़ में आता है या उसे सुरक्षित जंगल की ओर भगाने में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिलती है या नहीं...!
बाइट - सीता देवी, पीड़िता
बाइट - भुना देवी, चश्मदीद
बाइट - प्रमोद कुमार, मुखिया गुदगुद्दी पंचायत रामनगर, सफ़ेद शर्ट पहने
बाइट - आदित्य कुमार, वनकर्मी VTR, टी शर्ट पहने
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
प्रशासन की मौजूदगी में धार्मिक स्थल रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर हुआ शुरू हुआ
सुरक्षा के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात
रामदेवरा,जैसलमेर
प्रशासन की तरफ से धार्मिक स्थल रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से शुरू किया गया था ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार दुकानदारों से आह्वान किया जा रहा था कि वह अपने अतिक्रमण सवेछा से हटा लें इसमें से अधिकांश दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण हटा लिए थे जो बड़े अतिक्रमण थे जिन्हें दुकानदारों द्वारा नहीं हटाया गया था इन्हें हटाने को लेकर प्रशासन की तरफ से बुधवार को विशेष अभियान छोड़ा गया.....जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार उपखंड अधिकारी लाखाराम रामदेवरा, पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह रामदेवरा थाना अधिकारी शंकर लाल सहित 150 से अधिक पुलिस जाब्ता सुरक्षा के लिए तैनात किया गया बाबा रामदेव समाधि स्थल मुख्य द्वार के सामने से अतिक्रमण हटाने का आगाज किया गया जिसमें नाली के आगे दुकानों पर किए गए अतिक्रमण को दुकानदारों ने अपनी सवेछा से हटा लिए इसके पश्चात चाचा चौक में लगी विभिन्न दुकानों के आगे के अतिक्रमण प्रशासन की तरह से हटाए गए प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई देर शाम तक जारी भी रहेगी अतिक्रमन हटाने की कारवायिका विरोध करते हुए रामदेवरा व्यापार संघ अध्यक्ष आशु सिंह तोमर ने प्रशासन पर दुकानदारों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है अधिकांश दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण में पूर्व में हटा दिए थे लेकिन छोटे-मोटे अतिक्रमण है उन्हें हटाने के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय वह वारदात नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा के माकुल प्रबंध किए गए हैं पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक चोबंद की गई है उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी स्वंय मॉनिटरिंग कर रहे हैं.... ग्रामीण जन सहित सैकड़ो की संख्या में दुकानदार अति क्रमण हटाने वाले स्थान पर मौजूद हैं यह अभियान नोखा धर्मशाला तक लगी दुकानों की आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तीन जेसीबी ट्रैक्टर तीन दर्जन से अधिक मजदूर सहित विभिन्न प्रकार के संसाधन ग्राम पंचायत की तरफ से उपलब्ध करवाए गए हैl
ADM वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने पुवायां के बसखेड़ा गांव का निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या को अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान गांव के आने जाने वाली रोड पर पानी के जल भराव से गांव की स्थिति बेहद खराब मिली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब पर अवैध कब्जा होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि सफाई कर्मी कई कई महीने सफाई करने नहीं आता है। जिसको ADM ने गंभीरता से लेते हुए सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही एडीएम ने सचिव, ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया है कि हर हाल में इस गांव की समस्या को दूर करने के लिए ग्राम निधि के फंड से कल से कार्य शुरू कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पुवायां एसडीएम चित्रा