Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262122

मोहल्ला साहूकारा में कार से कार टच होने के बाद विवाद घर में घुसकर मारपीट पुलिस से की शिकायत

Aug 29, 2025 05:24:11
Puranpur, Uttar Pradesh
पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी वाहिद ने शुक्रवार जानकारी देते हुए बताया। कि उसका बड़ा भाई साजिद कार मिस्त्री है। 27 अगस्त की रात में वह कार लेकर आया और खड़ी कर दी। इस दौरान मोहल्ले के ही चांद खा की भी कार खड़ी थी। आरोप है कि हल्की सी कार कार में टच हो गई। इस दौरान चांद खा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज कर घर में घुसकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई पर पुलिस ने अभी तक उक्त लोगों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नही की है।
15
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Aug 29, 2025 12:46:07
Patna, Bihar:
बिहार में चुनाव की आहट होते ही नेपाल की सीमा इलाकों में ISI समर्थित मस्जिद और मदरसे भारत के खिलाफ सक्रिय हो जाते है और इन मदरसों मस्जिदों से अजान की जगह आतंकवाद की सुगबुगाहट बढ़ जाती हैं और इन मदरसों के बढ़ते प्रभाव से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा उतपन्न हो जाता है . wt प्रशांत झा यह नेपाल का पर्सा जिला का पारस चौक का इलाका है और आपको दिखा रहे हैं यहां नए बनकर तैयार मदरसा. यह मदरसा इस्लामिया है और इंडिया बॉर्डर से महज 5किलोमीटर दूर बना है। महज एक साल पहले बने इस मदरसा में अभी तीस बच्चे जिसमें कुछ स्थानीय और कुछ बाहरी बच्चे हैं। मदरसा में एक मौलवी है और इस मदरसा को कुवैत के साथ कई इस्लामिक देशों से फंड मिलता है। मदरसा के अंदर लगे बोर्ड पर चंदा देने वाले संस्थाओं के नाम अंकित है।यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान से भी फंड आता है मदरसा का मौलवी कहता है यह उसको नही पता नाज़िम को मालूम होगा। WT प्रशांत झा byte मौलवी byte मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे आपको बता दें कि नेपाल में ISI सक्रिय होकर इस्लामिक देशों के साथ मिलकर भारत के हितों को चुनौती दे रहा है. नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान समर्थित धार्मिक संस्थानों और नेटवर्क के विस्तार से भारत की सुरक्षा, सामाजिक व्यवस्था और सीमा प्रबंधन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. जिससे आने वाले समय में भारत को चौतरफा सतर्क रहने की जरुरत है. zee media आपको दिखा रहा है कि कैसे बीते 5 सालों में बॉर्डर के पास मदजिदो मदरसों की बाढ़ सी आ गयी है। बीरगंज से बाहर निकलते ही सड़क के दोनों ओर काफी मस्जिद और मदरसा के बोर्ड और गुम्बद आपको नज़र आएंगे। गाड़ी से wt नेपाल के इन मदरसों को ISI जैसी खुफिया एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है जो पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर इलाकों में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. यह संस्थाओं में इस्लामी संघ नेपाल स्थानीय समूहों के साथ मिलकर मुसलमान अल्पसंख्यकों के लिए मस्जिद, मदरसा, अनाथालय और इस्लामिक केंद्र स्थापित कर रही है. ISN पर जेहादी कनेक्शन का भी संदेह है. Wt प्रशांत झा ISI की निगरानी में यह मदरसे और मस्जिद कट्टर इस्लाम फैलाने और कट्टरपंथी एजेंडों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में लगे हैं. इनमें तुर्की का पैरामिलिट्री संगठन SADAT, जो इस्लामी संघ नेपाल से जुड़ा है जो इस इलाके में मिलिशिया प्रशिक्षण और गुप्त ऑपरेशन कर रहा है. भारत के लिए नेपाल से यह नया संकट है. पाकिस्तानी ISI नेपाल सीमा इलाकों में जटिल सुरक्षा चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. यह न केवल विचारधारात्मक उग्रवाद को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत विरोधी प्रचार और आतंकवादी फंडिंग के रास्ते खोल रहे हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत-नेपाल सीमा के पास मस्जिदों और मदरसों के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई है. 2018 से 2021 के बीच सीमा से लगे नेपाल के प्रांतों में मस्जिदों की संख्या 760 से बढ़कर 1000 और मदरसों की संख्या 548 से बढ़कर 645 हो गई. ये मदरसे न केवल साजिश को बढ़ा रहे हैं बल्कि भारत विरोधी नफरत फैलाने और आतंकियों को पनाह देने के केंद्र भी बन चुके हैं. wt प्रशांत झा भारत-नेपाल की खुली और ज्यादातर बिना बाड़ वाली सीमा के कारण आतंकियों, अवैध सामान और फंड के आवागमन की सुविधा बढ़ गई है. नेपाल का इस्तेमाल पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैसे इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता पहुंचाने के लिए बेस के रूप में हो रहा है. सीमावर्ती इलाकों में मौजूद गेस्टहाउस और मदरसे आतंकियों के ऑपरेशनल हब या रास्ता बनने के लिए इस्तेमाल होते हैं. इसके साथ ही सीमा वाले क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी में तेजी से वृद्धि और इस्लामी सांस्कृतिक प्रतीकों के बढ़ने को भारत की खुफिया एजेंसियां एक सुनियोजित रणनीति मानती हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक आधार तैयार कर विद्रोही गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करता है. विदेशी फंड वाले मस्जिद और मदरसे आतंकियों के भर्ती, प्रेरणा और योजना के केंद्र बन रहे हैं. सामाजिक और जनसांख्यिकीय बदलाव से सीमावर्ती समुदायों की पहचान और वफादारी बाहरी ताकतों के प्रभाव में आ रही है, जिससे सामाजिक सौहार्द्र प्रभावित हो सकता है. बजरंग दल जैसे संगठन इन मदरसों के विरोध में खड़े है और भारत सरकार से करवाई की मांग तो करते हैं पर कोई नतीजा नही निकलता। byte बजरंग दल byte बजरंग दल बहरहाल, नेपाल बॉर्डर पर अवैध मदरसा और मस्जिद की निगरानी और नियंत्रण बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है. भारत को अब न केवल पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क से, बल्कि इस्लामिक विचार के विस्तार से भी निपटना है, जिसके लिए खुफिया सहयोग, कड़ी निगरानी और नेपाल के साथ मजबूत कूटनीतिक रिश्तों की जरूरत है.
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Aug 29, 2025 12:46:03
Datia, Madhya Pradesh:
अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका कर्मियों और दुकानदार के बीच हुई हाथापाई दतिया के अनुभाग सेबढ़ा के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका कर्मियों और दुकानदार के बीच जमकर हाथापाई हुई दोनों ही पक्ष थाना सेवड़ा पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गए हैं । बताया गया है सेवड़ा के मुख्य बाजार में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति है मूर्ति के चारों ओर रेलिंग लगी हुई है उस रेलिंग से सटकर दुकानदार श्री चंद्र पाठकार दैनिक रोजगार का सामान लंबे समय से बेच रहा है। इस बात की आपत्ति वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद द्वारा नगर पालिका से की गई। नगर पालिका ने दुकान दार का सामान रेलिंग के पास से हटाया तभी दुकानदार भड़क गया पहले गाली गलौज हुई उसके बाद जमकर हादल लाठियां भी चली।
0
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Aug 29, 2025 12:45:57
Noida, Uttar Pradesh:
2908ZRJ_jpr_hanuman_r 2908ZRJ_jpr_hanuman_r
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 29, 2025 12:45:19
Siwan, Bihar:
एंकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सीवान पहुंचे।सीवान पहुंचने पर उन्होंने दरौली के फुलेना सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत किया है।इस दौरान एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री का जगह जगह पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं दरौली बाजार में भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज राम के द्वारा उपमुख्यमंत्री पर जेसीबी से फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेता मौजूद रहे।इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की धरती अपने संस्कार और संस्कृति के लिए जाना जाता है जिन लोगों ने बिहारी को बिहार की जनता को गाली दिया हैं। बिहारी को पलायन के लिए विवश किया, बिहारी को बर्बाद किया है। आज वे राजद–कांग्रेस के लोग जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को माता बहन की गाली देते हैं और बिहार को बदनाम करें ऐसी मानसिकता के लोग इंसान नहीं है। यह जंगल राज के पाठशाला में पढ़ने वाला जंगली जानवर है। यह खूंखार जंगली जानवर है जो अपहरण, लूट, हत्या, बलात्कार का खेल खेलता था। बिहार को ये लोग बर्बाद करने में लगे हैं ऐसे लोग को बिहार की जनता ने बाहर किया। चुनाव में कोई समीकरण इनलोगों का काम नहीं आया। इस बार भी उससे बढ़तर स्थिति हमारी होगी। बिहार की धरती पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां बहन को गाली देना यह जंगली जानवर बिहार को बदनाम किया है। हर बिहारी, हमारे माता बहन सब संकल्प ले रही है कि यह हमारे मां बहन की इज्जत के साथ खेलने का और मजाक बनाने का काम कर रहे हैं उसको हम वोट नहीं करेंगे। वोट चोर की बात करने वाले ये लोग खानदानी चोर है। उसके डीएनए में चोर की भावना भड़ी पड़ी है और लोकतंत्र के साथ डकैती करने वाला यह लोग डकैत है। यह लोग बिहार में डकैती करता था जनता की गाड़ी कमाई लूट कर चार्टर्ड विमान पर बर्थडे मनाता है।यह नौटंकी बाज है यह सिर्फ नौटंकी करने के लिए स्टालिन को, रेडी को जो बिहार को गाली दिया जो बिहार को बदनाम किया है उसको बुलाकर बिहारी का मजाक उड़ा रहा है। बिहारी अपना अपमान नहीं सहेगा इसका जवाब देगा और हमारी माता बहन अपने अपमान का बदला लेगी।प्रतिपक्ष ने तो हमारा ही वोटर कार्ड पर प्रश्न उठाए हमने जवाब दे दिया हमारा सर्टिफिकेट हमने दिखा दिया कि गवर्नमेंट की संस्था से हमने पास किया है। तुम अपना सर्टिफिकेट दिखा दो भैया। जवाब सदन से सड़क तक और फिर सड़क से जनता मालिक है उसका आशीर्वाद लेकर सदन में दिया जाएगा।प्रशांत किशोर जी अभी राजनीति में नए हैं और वह भी अच्छी तरह से समझ रहे हैं कि आज आज देश को आतंकवाद से मुक्त कौन कराया उग्रवाद से मुक्त कौन कराया और अपराध भ्रष्टाचार की लड़ाई में कौन लड़ेगा और कौन बिहार के सम्मान की बात उठाएगी यह उनको भी पता है। यह सच है कि जिन लोगों ने बिहारी को बदनाम और कलंकित किया है, बिहार के लोगों को बर्बाद किया है उसके विरुद्ध लड़ाई लड़ने की जरूरत है।तेजस्वी लालू जी की नकल कर रहे हैं लालू जी की जोकरई और नौटंकी को सीखना चाहते हैं लेकिन लालू जी यह भूल गए कि उनका पुत्र उनसे आगे निकल रहा है और लालू जी का पुत्र तेजस्वी यादव जी हैं राहुल गांधी दोनों सोने के चम्मच लेकर जन्म लिए हैं। भाग्यशाली हैं दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र हैं, सोनिया गांधी राजीव गांधी के पुत्र हैं इसके अलावा इन लोगों की अपनी पहचान क्या है। जमीन से उठकर जनता के लिए क्या काम किया यह बता दे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव। बाइट- विजय सिन्हा,उप मुख्यमंत्री बिहार।
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 12:43:25
Chakadah, Madhubani, Bihar:
TERRARIST,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR बिहार पुलिस मुख्यालय ने भारत - नेपाल बॉर्डर पर हाई एलर्ट जारी किया है। मधुबनी जिला का भी करीब 120 किलो मीटर सीमा नेपाल से सटा हुआ है।खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं।इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। जो क्रमशः पाकिस्तान के रावलपिंडी, उमरकोट और बहावलपुर के रहने वाले हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया हैlमधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आतंकबादी के घुसपैठ को लेकर सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवान हाई एलर्ट पर है और सीमा पर जांच कर ही आने जाने दिया जा रहा है।
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 12:35:39
Gonda, Uttar Pradesh:
फार्मा कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक करोड़ 47 लाख का किया था ठगी गोंडा। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि एक करोड़ 47 लाख 34 हजार रुपए की ठगी करने वाले परमा नंद त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानंद त्रिपाठी निवासी रानी पुरवा को गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया है । इस मुकदमे की विवेचना कर रहे गुरुनानक चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त परमानंद त्रिपाठी उर्फ राहुल को गुरुनानक चौराहे के पास से गिरफ्तार किए गया है । बाकी पांच लोगो की तलाश की जा रही है ।
3
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 29, 2025 12:35:07
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक बुलडोजर करवाई सरकारी जमीन पर बना मकान जमींदोज खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग 50 लाख. बंजर की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था मकान तहसीलदार सदर की मौजूदगी में गिराया गया मकान. सदर तहसील के मोहल्ला बिजावर का मामला.
3
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 29, 2025 12:35:01
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - वेतन वृद्धि, नियमित करण एवं संविलियन और सही समय में वेतन भुगतान जैसी 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेकर कोरबा जिले के डायल 112 के चालक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बातचीत करते डायल 112 के चालकों ने बताया कि 7-8 साल पहले प्लेसमेंट एजेंसी ए.बी.पी. ट्रैवेल्स फेसलिटी मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा इन्हे भर्ती लिया गया था और बतौर वाहन चालक इन्हे सी. जी. डॉयल 112 में ज्वाईनिंग दी गयी थी। जॉईनिंग दिनांक से 7 वर्ष तक इन्हे महज 7435 रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया गया और पिछले 01 साल से 8200/- रुपए मात्र मासिक वेतन दिया जा रहा है। जिसमें परिवार चलना मुश्किल है। चालको ने यह भी बताया कि इस बाबत जब प्लेसमेंट एजेंसी मैनेजमेंट से बात की जाती है तो काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है। Wt बाइट
2
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 29, 2025 12:34:50
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जर्जर हवेलियां पर चला नगर पालिका का बुलडोजर खेजरोली कस्बे में नगर पालिका प्रशासन ने ध्वस्त की जर्जर हवेलियां करीब आधा दर्जन जर्जर हवेलियों पर चलाया बुलडोजर बारिश के मौसम में हादसे को न्यौता दे रही थी हवेलियां नगर पालिका प्रशासन ने हवेली मालिकों को पहले दिए थे नोटिस नोटिस के बाद आज कार्रवाई को दिया अंजाम नगर पालिका EO से संजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
1
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 29, 2025 12:34:43
Nagaur, Rajasthan:
पाबोलाव पशू मेले में गिरी आकाशीय बिजली एक मादा ऊंटनी की मौत व एक ऊंट घायल घायल ऊंट का करवाया गया ईलाज करीब आधे घंटे तक हुई थी.जोरदार बारिश जसवंतगढ इलाके की घटना लाडनूं, डीडवाना एंकर - पाबोलाव हनुमान पशु मेले में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गनेड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह की मादा ऊंटनी की मौत हो गई, जबकि विकास जाट का ऊंट गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और उपचार किया। सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सांखला ने बताया कि बिजली गिरने के समय पशुपालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। एक ऊंटनी की मौत हुई है। घायल ऊंट का ईलाज करवा दिया गया है। इधर अचानक हुई इस घटना से मेले में अफरा-तफरी और पशुपालकों में भय का माहौल बन गया। यह मेला 25 अगस्त से लाडनूं पंचायत समिति के तत्वावधान में शुरू हुआ था और शनिवार को इसका समापन होगा।
2
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 29, 2025 12:34:35
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANJINDER SINGH SIRSA (DELHI ENVIRONMENT MINISTER) ON BAN ON IMMERSION OF IDOLS IN YAMUNA RIVER
1
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Aug 29, 2025 12:34:31
Gumla, Jharkhand:
*गुमला के उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, सखी मंडल से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर* गुमला। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में शुक्रवार को भरनो प्रखंड के समुदाय संचालित प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर, मुखिया मंजू देवी, जयराम उरांव और बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का पारंपरिक गीत, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रमुख पारस नाथ उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि सखी मंडल से जुड़कर महिलाएं न सिर्फ स्वावलंबी बनी हैं, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रही हैं। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और कार्यशैली की सराहना की और बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी बल दिया। अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर ने कहा कि महिला समूहों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम योगदान दिया है। मुखिया मंजू देवी ने खुद को महिला मंडल से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसी के बल पर वे दो बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुईं। बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं तेजी से प्रगति कर रही हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर विकास की ओर बढ़ रही हैं। सभा में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय और लाभ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में नीलकंठ कच्छप, जयराम उरांव, शांतनु साहू, अजय बेहरा, अणिमा बड़ा, सोनू सिंह, आरती सिंह, सरोजनी देवी, धनेश्वरी उरांव, मुन्नी कुमारी, फूलमती देवी, आशा देवी और मोनिका कुमारी सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाइट - 1 पारस नाथ उरांव प्रमुख भरनो प्रखंड 2 अविनाश कुजूर सीओ भरनो
2
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 29, 2025 12:34:25
Purnia, Bihar:
एनडीए द्वारा आज पूर्णिया सदर विधानसभा में सम्मेलन किया गया । इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह , महेश्वर हजारी के साथ-साथ गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे । इस मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया । वही राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि लाल यादव और राहुल गांधी दोनों ने साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी और वे खुद गलीबाज़ नेता है । जिसे बिहार की जनता अब सीरे से नकार रही है । वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार में विकास किया है लेकिन कुछ नेता को बिहार का विकास नहीं दिख रहा है । उन्हें तो ऑपरेशन सिंदूर भी गलत दिख रहा है । ऐसे नेता को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी । वही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा सम्मेलन के मंच से दहाड़ते हुए बिहार में बरसों पुराने जंगल राज के जन्मदाता को चैलेंज करते हुए कहा कि अब बिहार में दोबारा जंगल राज 2 वापस नहीं आएगा । चाहे वे लोग लाख कोशिश कर ले लेकिन विकास के सामने उनके सभी झूठे दावे बेकार साबित होंगे । बाईट -- ललन सिंग,केंद्रीय मंत्री बाईट -- संजय झा, राज्यसभा सांसद बाईट - सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री, बिहार
1
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 29, 2025 12:34:16
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड के सारण-चौसला मार्ग पर सारण गांव के पास रूपारेल नदी में आज दोपहर करीब 2 बजे एक गंभीर हादसा हुआ। बरनियास पंचायत के हाड़ा का खेड़ा निवासी घासीलाल प्रजापत अपनी पत्नी लीला, बेटी मैना और दो नाबालिग पोते-पोतियों के साथ बाइक से देवनारायण मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। नदी में डेढ़ फीट पानी होने के कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और पांचों लोग नदी में बह गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से घासीलाल, उनकी पत्नी और 5 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घासीलाल की बेटी मैना और 8 साल की पोती अभी भी लापता हैं। उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, पारसोली नायब तहसीलदार, थानाधिकारी शिवराज राव और उपखण्ड अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और खोज-बचाव अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया और नदी से बाइक को बाहर निकालने में मदद की। बाईट - अंकित सामरिया ......... उपखण्ड अधिकारी बाईट - रतन लाल गुर्जर ........ सरपंच प्रतिनिधि
1
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 29, 2025 12:34:08
Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में शिक्षा के सार्वजनीकरण के लिए साल 1992 में लोक जुंबिश परियोजना शुरू की गई थी। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती हुई। लेकिन 2004 में प्रशासनिक और राजनीतिक कारणों से 748 लोक जुंबिश कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया, जबकि उनके साथ ही काम करने वाले 948 कर्मियों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया। सालों की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन 5 महीने बाद भी सरकार ने आदेश लागू नहीं किया। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज लोक जुंबिश कर्मियों ने प्रदर्शन किया। 21 साल पहले नौकरी से हटाए गए इन कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय तो मिल चुका है, लेकिन सरकार ने अब तक आदेश लागू नहीं किया। इसी को लेकर कर्मियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।कर्मचारियों का कहना है कि जब उनकी तरह ही काम करने वाले 948 कार्मिकों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया, तो उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए। आज के प्रदर्शन में राजस्थान के 13 जिलों से आए लोक जुंबिश कर्मी शामिल हुए। note इसमें wt भी है कुछ बाइट्स के साथ
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top