Back
दहेज विरोधी युवाओं का सम्मान: मुजफ्फरनगर में समाज में बदलाव तेज
AMAnkit Mittal
Dec 03, 2025 15:01:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 03.12.2025
दहेज ठुकराने वालो का होगा सम्मान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सामाजिक परिवर्तन की एक नई लहर दिखाई दे रही है। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ अब युवा पीढ़ी खुलकर सामने आ रही है और यही वजह है कि लगातार ऐसी खबरे सामने आ रही है जहाँ युवाओं द्वारा विवाह के समय मिलने वाले लाखों रुपये के दहेज की रकम को ठुकरा दिया हैं। इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की है कि दहेज का विरोध करने वाले युवाओं को सर्वप्रथम पंचायत में सम्मानित किया जाएगा।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का यह रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने तो विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख रुपये जैसी राशि लेने से भी इनकार कर दिया। कई युवा केवल 1 रुपये में विवाह कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं। यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में भी युवाओं से आग्रह किया गया था कि दहेज प्रथा, नशाखोरी और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का बहिष्कार किया जाए। पंचायत के बाद अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। युवाओं के इस सामाजिक जागरूकता अभियान से न केवल दहेज प्रथा को कमजोर करने में मदद मिलेगी, बल्कि नशाखोरी और फिजूलखर्ची जैसे व्यवहारों पर भी अंकुश लगेगा।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पंचायत उन सभी युवाओं की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार किया और समाज में आदर्श प्रस्तुत किया। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें।
आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में बढ़ते इस जागरूकता अभियान से उम्मीद बंधी है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा। युवाओं की यह पहल निश्चित ही एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है।
आपको बता दे कि बुधवार को एक पैट्रोल पम्प के उद्धघाटन के दौरान चौधरी नरेश टिकैत नगर में पहुँचे थे जहाँ उन्हें मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़े अच्छे शुभ लक्षण है जो हमारे युवा स्तर का रुझान बदला काफी उम्मीद हो रही है आगे भी इस तरह की रहेगी गांव में इस तरह का चलन होगा दहेज़ के प्रति ऐसी वह रहे और नशे के प्रति भी जो एक मुहिम चली थी कि नशे से भी दूर रहे आज की जो यह युवा पीढ़ी तो ठीक है बढ़िया है। कितनी जगह रहा मृत भोज पर भी रहा और दहेज के पैसे कई कई लाख रुपए वापस लौट रहे और ₹1 पर शादी कर रहे हैं तो अच्छा है अच्छी शुरुआत है हम तो यही कामना करेंगे जो अच्छी शुरुआत हुई हो वह सफल हो और जो लोगों के खर्चे से भी बच्चे आदमी जो दहेज की कुर्तियां थी इससे निजात मिले लोगों को बिल्कुल करेंगे हम इनकी लिस्ट बना रहे हैं कुशवाहा जाति से ठाकुर है इसमें कोई जाति बिरादरी की भी यह पंचायत ऐसी नहीं हुई इसमें सर्वखाप सब जातियों ने इसमें सहयोग किया और सबके भले की है यह बात इसमें ऐसा नहीं है कि एक बिरादरी के या एक मजहब की है ऐसा कुछ नहीं है यह सबकी है बात और बड़ा सहयोग मिला लोगों का सफलता मिली है कोई बात नहीं उन्हें जिंदगी भर का पछतावा रहेगा हमने तो उनसे अपने कंधों पर बैठने की बात करी और आगे भी हमारी ऐसी कोई वह नहीं है लेकिन उन्होंने यह बहुत गलत निर्णय लिया और उन्हें महसूस यह जिंदगी भर खलती रहेगी तो हम तो ये कहेंगे कि कोई भी ऐसा निर्णय ना लें ,कोई भी ना ले जो समाज के उत्थान के प्रति थी बातचीत तो उसमें इस तरह का निर्णय लेकर उन्होंने थोड़ा सा अपनी ही छवि पर दाग लगाया उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 03, 2025 15:31:080
Report
MKManitosh Kumar
FollowDec 03, 2025 15:30:360
Report
0
Report
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 03, 2025 15:23:100
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 03, 2025 15:22:530
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowDec 03, 2025 15:22:310
Report
MPMahesh Pareek
FollowDec 03, 2025 15:21:300
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 03, 2025 15:21:110
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowDec 03, 2025 15:19:1673
Report
PSParmeshwar Singh
FollowDec 03, 2025 15:19:03109
Report
ADAjay Dubey
FollowDec 03, 2025 15:18:4724
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 03, 2025 15:18:2119
Report
APAbhay Pathak
FollowDec 03, 2025 15:18:0378
Report