Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के रूट का किया निरीक्षण

Sept 16, 2024 05:31:50
Moradabad, Uttar Pradesh

मुरादाबाद जनपद के कोतवाली इलाके से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के द्वारा जनपद में निरीक्षण करने के काम को अंजाम दिया गया है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर जनपद में एक भव्य जुलूस का आयोजन होना है। ईद के जुलूस के मध्य नजर तमाम व्यवस्थाओं का जायज लेते हुए दिशा निर्देश देने काम को अंजाम दिया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPAWAN DURGAM
Nov 16, 2025 16:31:55
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आँखों में संक्रमण। कांग्रेस की जांच कमेटी ने बड़ा खुलासा किया है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम बीजापुर पहुंची। जाँच टीम ने बताया कि परिजनों ने बताया—ऑपरेशन के बाद मरीजों को बिना देखरेख के घर भेज दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मरीजों को परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा था, और भाजपा सरकार ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। विधानसभा विक्रम मंडावी ने कहा—बीजापुर की स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा चुकी हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले में पीसीसी की जाँच दल ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है। सावित्री मंडावी— MLA भानुप्रतापुर विक्रम मंडावी— बीजापुर विधायक डॉ तरुण कंवर
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 16, 2025 16:31:24
Ujjain, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज, उज्जैन जिले की तराना तहसील के गांव बरंडवा में जैक्सन ग्रुप के ₹8,185 करोड़ रुपये के मेगा एकीकृत सोलर विनिर्माण इकाई का सफलतापूर्वक भूमिपूजन किया। यह परियोजना मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा और सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के प्रमुख राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह समय युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने का चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में आज मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2, बरंडवा में ₹8000 करोड़ रुपये के इस मेगा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया। इस परियोजना से प्रदेश में कुल ₹8,185 करोड़ का बड़ा निवेश आएगा और 4,330 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। यह इकाई सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफर जैसे महत्त्वपूर्ण उपकरण बनाएगी, जिससे न केवल उज्जैन-मक्सी क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब बनेगा, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर भी बदल जाएगी। पहले चरण में जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड ₹1,047 करोड़ का निवेश कर 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और 3 गीगावॉट सोलर सेल बनाएगी, जबकि दूसरे चरण में जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड ₹7,105 करोड़ लगाकर इग्नोट, वेफर्स, सेल्स और मॉड्यूल बनाएगी। मुख्यमंत्री ने साल 2025 को 'उद्योग और रोजगार वर्ष' भी घोषित किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। यह भूमिपूजन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद औद्योगिक निवेश अब धरातल पर उतर रहा है。
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 16, 2025 16:31:10
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आज प्रताप नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। गोली प्रताप के बचपन के से दोस्त जिगर के हाथों से ही चली। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि प्रताप सिंह देवड़ा, राजेंद्र और जिगर तीनों बचपन के दोस्त हैं। प्रताप के खेत पर कुएं में लगी मशीन खराब हो गई थी। प्रताप ने राजेंद्र और जिगर को मशीन बाहर निकालने के लिए बुलाया और तीनों कुएं पर गए। जिगर के पास पिस्टल थी जो कि राजेंद्र को दिखा रहा था। इसी दौरान जिगर के हाथ से ट्रिगर दब गया। जिससे निकली गोली गोली प्रताप के पीठ में घुस गई। दोनों दोस्त तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Nov 16, 2025 16:31:02
Mumbai, Maharashtra:Slug- मिरा रोड मध्ये उद्या हिंदुहृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे कलादानाचे उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित राहणार जगातील अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाचा वापर अँकर - मीरा-भाईंदर मधील हिंदुहृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे यांच्या कलादालनाचा उद्घाटन सोहळा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते उद्या म्हणजेच बाळासाहेब ठाकरे यांच्या स्मृतिदिनी होणार आहे ... आज आमदार व परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी या कलादालनाची पाहणी केली.... जगातील अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाच्या साहाय्याने मीरा रोड येथील हिंदुरुदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे कलादालन बनविण्यात आले आहे... या कलादालनात अत्याधुनिक तंत्रज्ञानाच्या साहाय्याने शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांचा करारी असा भारदस्त आवाज पुन्हा कानावर पडणार आहे , त्यामुळे शिवसैनीकाना बाळासाहेब ठाकरे यांच्याशी संवाद साधता येणार आहे... माझं जीवन सार्थक झाल्याचं मत मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी यावेळी व्यक्त केले आहे... बाईट- प्रताप सरनाईक, परिवहन मंत्री
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 16, 2025 16:30:47
Nashik, Maharashtra:नाशिक - - सिन्नर में मंत्री माणिकराव कोकाटे यांना धक्का अजित दादांच्या राष्ट्रवादीचे माजी उपनगराध्यक्ष आणि कोकाटेंचे खंदे समर्थक नामदेवराव लोंढे यांनी केला शिवसेनेत प्रवेश - शिवसेनेत प्रवेश करताच शिवसेनेकडून एबी फॉर्म थेट नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवार घोषित - भगूर नंतर सिन्नरमध्ये शिंदेंची सेना स्वबळावर लढणार - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या सोबत फोनवर बोलणं करून देत उपनेते विजय करंजकर आणि माजी खासदार हेमंत गोडसे यांच्या उपस्थितीत केला तातडीने प्रवेश - माजी उपनगराध्यक्ष नामदेवराव लोंढे यांच्यासह सिन्नर नगर परिषदेच्या तीन माजी नगरसेवकांनी शिंदेंच्या शिवसेनेत केला आज प्रवेश - शिंदेंच्या शिवसेनेत प्रवेश करताच लोणी मंत्री कोकाट्यांवर व्यक्त केली नाराजी - सिन्नर मध्ये चौरंगी लढत होणार असल्याचे हेमंत गोडसे यांच्याकडून स्पष्ट - महायुतीतील तीन पक्ष आणि महाविकास आघाडी असे होणार सिन्नरमध्ये चौरंगी लढत
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:17:58
93
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Nov 16, 2025 16:16:22
115
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 16, 2025 16:15:32
Bokaro Steel City, Jharkhand:सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत खेल मंत्रालय के द्वारा ये निर्णय लिया है कि युवाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाय और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत देश 19 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां चेक पोस्ट से सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान तक पदयात्रा निकाला जाएगा जिसके तहत भारी संख्या में युवाओं को जोड़ने का संकल्प है जहां धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कई विधानसभा के लोगों को इस पदयात्रा में शामिल होंगे और एकता का संदेश दिया जाना है। उक्त बाते धनबाद लोकसभा के सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए कहे। इस दौरान जिले के खेल पदाधिकारी सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद रहे。
73
comment0
Report
Advertisement
Back to top