UP News - मिर्जापुर में बाइक पर पीछे बैठी महिला की सड़क पर बने ब्रेकर पर गिरने से मौत
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 48 वर्षीय शांति देवी बीते रविवार को देर शाम हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी अपनी बहन उर्मिला के बेटे अखिलेश के साथ उसके घर जा रही थी,तभी बाइक जैसे ही कवलझर मार्ग के थोथा गांव के पास पहुंची और सड़क पर बने ब्रेकर के पास असंतुलित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों ने निजी साधन से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए, जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के सर की गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, देर रात घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|