Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushlesh shrivastav
Mirzapur231211

घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर छोड़ा अदंवा बैराज में

Kaushlesh shrivastavKaushlesh shrivastavJun 30, 2025 09:46:37
Halia, Uttar Pradesh:
घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर छोड़ा अदंवा बैराज में हलिया मिर्जापुर...जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया वनरेंज के पिपरा गांव मे रविवार की देर रात को गांव निवासी गजराज के पक्के मकान के कमरे में तीन फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया कमरे में खटर-पटर की आवाज सुनकर गृह स्वामी की नींद खुल गई टॉर्च जलाकर देखा तो मगरमच्छ कमरे में चहल कदमी कर रहा था गजराज ने बाहर निकल कर कमरे का शटर बंद करते हुए परिवार के सदस्यों तथा ग्रामीणों को घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना दिया जिससे लोगों में हड़कंप मच गया गृहस्वामी की सूचना पर सोमवार को सुबह वनरक्षक नीतू शर्मा ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बैराज के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वनरक्षक नीतू शर्मा ने
1
Report
Mirzapur231211

दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर

Kaushlesh shrivastavKaushlesh shrivastavJun 14, 2025 09:54:34
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव में सुसुआड़ नदी पुल के पास दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ मुड़ेल निवासी विजय शंकर ( 25) अपने रिश्तेदार मुलायम के साथ बाइक से बैरहट गांव में अपनी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र के सुसुआड़ पुल के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव निवासी बऊ कोल(35)की बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बाइक पर पीछे बैठे रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। एंबुलेंस से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सिर में गंभीर चोट को देखते ही चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर क
2
Report
Mirzapur231211

UP - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल एक मंडली चिकित्सालय रेफर

Kaushlesh shrivastavKaushlesh shrivastavJun 09, 2025 07:06:08
Halia, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमंडगंज की तरफ से हलिया जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक तथा पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गए एक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया से मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली पीयरी गांव निवासी 45 वर्षीय सत्यसेन बाइक से हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी 40 वर्षीय रिश्तेदार नारेंद्र को पहचाने सिकटा जा रहे थे बाइक सवार जैसे ही ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव के पास पहुंचे की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सत्यसेन की बाईं आंख में गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया वहीं नारेंद्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
2
Report
Mirzapur231211

UP News - मिर्जापुर में बाइक पर पीछे बैठी महिला की सड़क पर बने ब्रेकर पर गिरने से मौत

Kaushlesh shrivastavKaushlesh shrivastavJun 02, 2025 08:49:19
Halia, Uttar Pradesh:

जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 48 वर्षीय शांति देवी बीते रविवार को देर शाम हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी अपनी बहन उर्मिला के बेटे अखिलेश के साथ उसके घर जा रही थी,तभी बाइक जैसे ही कवलझर मार्ग के थोथा गांव के पास पहुंची और सड़क पर बने ब्रेकर के पास असंतुलित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों ने निजी साधन से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए, जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के सर की गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, देर रात घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई।

2
Report
Advertisement
Mirzapur231211

Mirzapur - स्कूटी और बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, मंडलीय अस्पताल रेफर

Kaushlesh shrivastavKaushlesh shrivastavMay 29, 2025 06:33:45
Bhatwari, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गलरा पंचायत भवन के सामने रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गलरा गांव निवासी 14 वर्षीय रविशंकर गांव के ही राजेंद्र के 5 वर्षीय बेटे पंकज को स्कूटी पर बैठाकर मेन रोड पर किराना का सामान लेने जा रहा था। जैसे ही वह पंचायत भवन मोड़ पर पहुंचा, तभी हलिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 22 वर्षीय कुमत कोल और उसके साथ बैठे 7 वर्षीय अंश, 5 वर्षीय अनीश और 4 वर्षीय रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टर कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2
Report
Advertisement
Back to top