
घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर छोड़ा अदंवा बैराज में
दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर
UP - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल एक मंडली चिकित्सालय रेफर
UP News - मिर्जापुर में बाइक पर पीछे बैठी महिला की सड़क पर बने ब्रेकर पर गिरने से मौत
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 48 वर्षीय शांति देवी बीते रविवार को देर शाम हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी अपनी बहन उर्मिला के बेटे अखिलेश के साथ उसके घर जा रही थी,तभी बाइक जैसे ही कवलझर मार्ग के थोथा गांव के पास पहुंची और सड़क पर बने ब्रेकर के पास असंतुलित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों ने निजी साधन से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए, जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के सर की गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, देर रात घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई।
Mirzapur - स्कूटी और बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, मंडलीय अस्पताल रेफर
मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गलरा पंचायत भवन के सामने रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गलरा गांव निवासी 14 वर्षीय रविशंकर गांव के ही राजेंद्र के 5 वर्षीय बेटे पंकज को स्कूटी पर बैठाकर मेन रोड पर किराना का सामान लेने जा रहा था। जैसे ही वह पंचायत भवन मोड़ पर पहुंचा, तभी हलिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 22 वर्षीय कुमत कोल और उसके साथ बैठे 7 वर्षीय अंश, 5 वर्षीय अनीश और 4 वर्षीय रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टर कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mirzapur: बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, दो लोगों की मौके पर मौत
जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बैधा मोड़ पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनगढ़ा गांव के नौडिहवा मजरा निवासी 22 वर्षीय कृष्ण मुरारी कोल अपने 38 वर्षीय पड़ोसी राम जनम के साथ बाइक की सर्विस कराने हलिया बाजार गए थे। वहां से दोनों सिलहटा गांव स्थित कृष्ण मुरारी के भाई की ससुराल चले गए। दोपहर में लौटते समय बैधा मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।