Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

अभय दास महाराज का बयान बदला, कथा अनुमति फिर से विवाद में!

HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 07:17:18
Jalore, Rajasthan
जालौर कथावाचक अभय दास महाराज के कथा अनुमति मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है पिछले 10 दिन से अभय दास महाराज के समर्थ को की ओर से लगातार कथा अनुमति की मांग की जा रही थी और कथा के लिए आवेदन भी किए गए इसके बाद प्रशासन ने कथा स्थल के निरीक्षण बाद रूपराज पुरोहित शिवसेना प्रमुख की अनुमति मांग पत्र पर अनुमति जारी कर दी लेकिन अब मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है जिसमें अभ्यास महाराज ने अनुमति को लेकर फिर अपना बयान बदलते हुए पूर्व में कथा स्थल भगत सिंह क्रीडा स्थल पर अनुमति लेने की बात करते हुए प्रशासन में जहां अनुमति दी गई है वहां जाने से इनकार कर दिया और अनुभूति को लेकर फिर अपना बयान बदल दिया जिसके बाद रूप राजपुरोहित ने कहा कि प्रशासन का कोई दोष नहीं है प्रशासन ने अनुमति जारी की गई है लेकिन जहां अनुमति मिली है वहां जाने के लिए अभय दास महाराज ने मना कर दिया है। दोपहर तक अनुमति को लेकर बात हुई थी और कहा भी की अनुमति ले लो कथा आयोजन के लिए लेकिन जब प्रशासन ने अनुमति जारी की तो उन्होंने अपना बयान बदल दिया और पहले जहां कथा हुई थी वहां की मांग करने लगे इसके बाद रूपराज पुरोहित ने अभय दास महाराज के बदलते बयान और रवैया को देखते हुए अनुमति पत्र को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि पिछले 18 से पूर्व में कथा के आयोजन के दौरान अभय दास महाराज के विवादित बयान और बायोसा मंदिर में दर्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद बवाल शुरू हो गया था और समर्थकों की ओर से कथा अनुमति के लिए प्रशासन से मांग की जा रही थी और इसको लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहे थे लेकिन अब अनुमति मिलने के बाद भी कथावाचक अभय दास महाराज के बयान बदलते जा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों की ओर से पूर्व में भी अनुमति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को देखते हुए वापस लिया गया था और अब रूप राजपुरोहित शिवसेना के जिला प्रमुख द्वारा कथा अनुमति पत्र को वापस लिया है। बाइट__01 रूप राज पुरोहित शिवसेना प्रमुख जालौर बाइट__02 राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Aug 01, 2025 03:15:28
Noida, Uttar Pradesh:
कंपनी का डाटा चोरी कर रहा था पूर्व कर्मचारी, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने हिसार से किया गिरफ्तार नोएडा: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कंपनी का संवेदनशील डाटा चोरी कर उसे नुकसान पहुंचाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हवा सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज और 4 फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पूर्व में APML पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में कार्यरत था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने खुद का समान कार्य शुरू किया। वेब सीरीज देखकर उसने डाटा चोरी की तरकीबें सीखीं और कंपनी के मोबाइल ऐप की लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रैक कर ग्राहकों की जानकारी चुरा ली। इसके बाद वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्राहकों से संपर्क करता और उन्हें घरेलू सामान ट्रांसपोर्ट करने का झांसा देकर ठगी करता था। वादी की शिकायत पर 18 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया। बाइट एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल
0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 01, 2025 03:15:18
Noida, Uttar Pradesh:
स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर जागरूकता सत्र का आयोजन, 200 महिला पुलिसकर्मियों ने लिया भाग नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने महिला स्वास्थ्य को लेकर एक सराहनीय पहल की। BHOR Living Humanly Foundation के सहयोग से सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में महिला पुलिसकर्मियों के लिए “स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर” विषय पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र की मुख्य वक्ता वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मीनू वालिया ने स्तन और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, रोकथाम, इलाज और प्रारंभिक पहचान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्व-जांच, स्क्रीनिंग और स्वस्थ जीवनशैली को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह और एसीपी प्रशांली गंगवार भी उपस्थित रहीं। करीब 200 महिला पुलिसकर्मियों ने सत्र में भाग लेकर न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि विशेषज्ञ से सीधे सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया। सत्र में कैंसर से जुड़े मिथकों को भी वैज्ञानिक तथ्यों के साथ दूर करने का प्रयास किया गया। यह आयोजन महिला पुलिस बल के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति कमिश्नरेट की जागरूकता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
0
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 03:15:14
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-जान जोख़िम में डालकर टूटी पुलिया पार कर रहे है लोग-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान आने से बोदल गांव के नजदीक टोंक चिरगांव नेशनल हाइवे 552 स्थित उघाड़ की पुलिया टूट गई ,जिससे ना सिर्फ जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के सेंडको गाँवो का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया ,बल्कि सवाई माधोपुर के रास्ते राजस्थान से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है ,उघाड़ की पुलिया के छतिग्रस्त होने से मध्यप्रदेश एंव राजस्थान का सम्पर्क भी टूट चुका है , पुलिया के टूटने से एनएच 552 पर वाहनों की रफ्तार थम गई ,लेकिन कुछ लोग पुलिया टूटने के बाद भी उस छतिग्रस्त पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहे ओर अपनी जान जोख़िम में डाल रहे है ,हालांकि तेज बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रशासन द्वारा छतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और मौके पर पुलिस बल भी तैनात है ,लेकिन इस टूटी हुई पुलिया को अभी भी कुछ लोग रस्सी के सहारे टूटी दीवार पर होकर पार कर रहे है जो किसी खतरे से कम नही , भेलेही नाले का बहाव कम हो गया ओर पुलिया को दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है लेकिन उसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे पुलिया की टूटी दीवार से निकल रहे है , बड़ी बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी इन पुलिया पार करने वाले लोगो को रोकने टोकने की बजाये उन्हें आने जाने दे रहे है ऐसे में अगर यहाँ कोई गिर गया और उसकी जान चली गई तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा ,इसकी किसी को परवाह नही है ।
0
Report
MGMohd Gufran
Aug 01, 2025 03:04:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर को किया तलब, कमिश्नर के साथ घाटमपुर थाना प्रभारी और विवेचक भी तलब, एफआईआर रद्द करने के बावजूद आरोप पत्र दाखिल करने पर नाराज हाईकोर्ट, 20 अगस्त को हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया, कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू की जाए, आशीष कुमार की याचिका पर जस्टिस नीरज तिवारी की बेंच ने दिया आदेश, याची के खिलाफ अक्टूबर 2024 में एफआईआर दर्ज हुई थी, हाईकोर्ट ने याची की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एफआईआर को रद्द कर दिया था, हाईकोर्ट के एफआईआर रद्द करने के बावजूद निचली अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
1
Report
MGMohd Gufran
Aug 01, 2025 03:04:03
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में ट्रायल कोर्ट में सुनवाई जारी, तीसरे गवाह सुमित तिवारी से आरोपियों की तरफ से जिरह का अवसर ख़त्म हुआ, लगातार गवाह सुमित तिवारी के कोर्ट में पेश होने के बावजूद जिरह नहीं करने के चलते अवसर ख़त्म हुआ, महंत मौत मामले के आरोपियों के वकीलों की लगातार गैर मौजूदगी के चलते जिरह का अवसर ख़त्म हुआ, कोर्ट ने मामले में अगले गवाह को अदालत में पेश करने का आदेश दिया, 6 अगस्त को अब मामले में अगली सुनवाई होगी, साल 2021 में महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परस्थितियों में हुई थी मौत, स्वामी आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है, तीनों अभियुक्त मौजूदा समय में अलग अलग जेलों में बंद हैं, सीबीआई ने महंत मौत मामले की जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ट्रायल कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
2
Report
DSdevendra sharma2
Aug 01, 2025 03:03:58
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
रामदेवरा यात्रा मार्गों का राजसमंद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने रामदेवरा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ यात्रा मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान की गई एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
1
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 03:03:54
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-मोरेल बांध ओवरफ्लो-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025 एंकर-प्रदेश भर में मानसून मेहरबान है ,जिसके चलते प्रदेश के तकरीब सभी बाँधो में लगातार पानी की आवक हो रही है ,वही कई बांध पूरी तरह से लबालब भर कर छलक भी चुके है । इसी कड़ी में सवाई माधोपुर और दौसा सहित जयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते मोरल ,ढूंढ सहित कई नदी नाले उफान पर है , ऐसे में सवाई माधोपुर और दौसा जिले की सीमा पर स्थित मोरेल बांध भी पूरी तरह से भर गया गया और छलक गया है ,मोरेल बांध पर फिलहाल करीब दो फिट की चादर चल रही है । मोरेल बांध देश का ही नही अपितु एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मिट्टी का बांध है । इस बांध का निर्माण 1952 में करवाया गया रहा ,लेकिन सन 1981 में आई बाढ़ के दौरान इस बांध की पाल टूट गई थी ,जिससे निचले इलाकों में भारी तबाही हुई थी ,जिसके बाद इस बांध की पाल अर्थात सुरक्षा दीवार जो कि पूरी तरह से मिट्टी की बनी हुई है उसका पुनरनिर्माण करवा गया था । मोरेल बांध से दौसा सहित सवाई माधोपुर जिले की सैंकड़ो बिघा कृषि भूमि की सिंचाई होती है ,इस बांध से निकलने वाली दो प्रमुख नजरों से दौसा और सवाई माधोपुर जिले के किसानों को फसल के लिये पानी मिलता है । मोरल बांध क्षेत्र के लोगो के लिए सिंचाई की एक महत्वपूर्ण परियोजना है ,मेरेल बांध के भरने से क्षेत्र के किसानों में जहाँ उत्साह है वही बांध पर चादर चलने ने बांध के निचले इलाकों में बसे गाँवो में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है ।बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और बांध पर दो फिट तीन इंच की चादर चल रही है । ऐसे में दौसा एंव सवाई माधोपुर प्रशासन लगातार बांध की स्थिति पर नजर रखे हुवे है ,प्रशासन द्वारा लोगो से बांध ओवरफ्लो वाली जगह से दूर रहने और ग्रामीणों से सावचेत रहने की अपील की गई है ।
1
Report
DSdevendra sharma2
Aug 01, 2025 03:03:35
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भारत भूषण पाठक द्वारा जागृति विशेष आवासीय विद्यालय राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और शिक्षा के स्तर की जांच की गई,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भारत भूषण पाठक द्वारा श्रीद्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई। पाठक द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के वक्त बालकों को खेल खिलवाया जा रहा था। तो वहीं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
1
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 01, 2025 03:03:31
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बेगूसराय की पुलिस ने कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ चूहबा को हिरासत में लिया है एवं पूछताछ कर रही है। दरअसल गुरुवार को दिनदहाड़े चकिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में अपराधियों के द्वारा जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था और इसको लेकर दुकानदार दहशत में थे तथा गंगा धाम के सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी उसमें संतोष कुमार एवं चूहबा के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। वही कुख्यात अपराधी चूहबा ने बताया कि पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया था और जैसे ही वह थाने पर पहुंचा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । चूहबा के द्वारा गुरुवार की घटना में अपनी संलपिता से इनकार किया जा रहा है। फिलहाल चूहवा ने बताया कि वह बाइक से एक्सीडेंट कर गया था और इसलिए वह अभी चलने फिरने में भी असमर्थ था। फिलहाल चूहबा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइट - संतोष कुमार उर्फ चूहबा
0
Report
SKSumit Kumar
Aug 01, 2025 03:02:52
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस ब्रेकिंग हाथरस में पशु विभाग का बडा खेल उजागर — 25% कमीशन का खेल, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक सबूतों से हड़कंप! डॉक्टर विवेक कुमार की शिकायत ने खोले विभागीय भ्रष्टाचार के पर्दे, आरोपी बोला — ‘ऊपर तक जाता है हिस्सा’ जनपद हाथरस के पशुपालन विभाग से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विभाग के एक पशु चिकित्सक ने अपने ही सिस्टम पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं। सिकंदराराऊ क्षेत्र के पशु चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हाथरस को एक शिकायती पत्र सौंपकर खुलासा किया है कि उन्हें जो मानदेय सीमन टैगिंग और क्षेत्रीय कार्यों के लिए दिया जाता है, उसमें से 25 प्रतिशत हिस्सा जबरन सीवीओ के नाम पर वसूला जाता है। "हर भुगतान में से हिस्सा मांगता है, कहता है ऊपर तक जाता है" डॉ. विवेक ने बताया कि यह वसूली अगसौली पशु चिकित्सालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की जाती है। उन्होंने दावा किया कि,नरेंद्र हर बार मुझसे मेरे खाते में आए रुपये का 25 प्रतिशत हिस्सा लेता है। वह खुलेआम कहता है कि यह पैसा ऊपर तक जाता है। इस आरोप के समर्थन में डॉक्टर ने कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक लेन-देन के स्क्रीनशॉट भी सीवीओ को सौंपे हैं। प्रभारी डॉक्टर बोले — ‘बात करने से मना किया गया है’ इस पूरे मामले में जब अगसौली पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा: मेरे उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि जब तक जांच प्रक्रिया चल रही है, तब तक मैं इस विषय पर कोई टिप्पणी या बयान नहीं दूं। उनका यह जवाब कई सवाल खड़े करता है — क्या वह वाकई अनभिज्ञ थे या चुप्पी में कोई मजबूरी थी? मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हाथरस का बयान: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हाथरस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा: डॉ. विवेक कुमार की शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने सबूत भी दिए हैं। हमने प्राथमिक स्तर पर तीन बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए हैं। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। यह मामला सिर्फ एक डॉक्टर की शिकायत भर नहीं है, बल्कि यह पूरे विभाग में जमी दलाली व्यवस्था की ओर इशारा करता है। सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या कार्रवाई सिर्फ निचले स्तर तक सिमटेगी या “ऊपर तक” पहुंचने वाली सच्चाई भी सामने आएगी? बाईट -- डॉ. विवेक -- शिकायतकर्ता
0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 01, 2025 03:02:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:
नकाबपोश बदमाशों ने वक्रांगी संचालकों से 9.27 लाख की लूट, गोली चलाकर फैलाई दहशत पुलिस चार टीम गठित किया REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (वक्रांगी) संचालित करने वाले जितेंद्र पटेल के भाई व कर्मचारी से अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 9.27 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। लूट की घटना नहर पुलिया के पास हुई, जहां बदमाशों ने पिस्तौल लहराते हुए हवा में फायर किया और दहशत फैलाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। चार टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। बराई गांव निवासी जितेंद्र पटेल सितमसराय बाजार में यूनियन बैंक का वक्रांगी केंद्र संचालित करते हैं। उनके भाई अविनाश पटेल और कर्मचारी अभिषेक पटेल केंद्र बंद कर बैग में रखे लगभग 9,27,000 रुपये लेकर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर से करीब 100 मीटर दूर नहर पुलिया के पास पहुंचे, तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उन्हें रोक लिया और बैग छीनने की कोशिश की। प्रतिरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली चला दी, जिससे भयभीत होकर दोनों ने बैग छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश अपाचे बाइक से बराई गांव होते हुए जलालपुर की ओर फरार हो गए। अविनाश पटेल ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे नेवढ़िया थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने जांच शुरू की, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। बाईट अवनीश पटेल पीड़ित बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 01, 2025 03:01:08
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
रेलमगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अम्बालाल जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे,तो वहीं दो हजार से ज्यादा पौधे लगाने का लिया संकल्प,,,, राजसमंद। भाजपा मण्डल रेलमगरा में पार्टी के निर्देश से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के तहत मण्डल अध्यक्ष अम्बालाल जाट के सानिध्य में पौधारोपण किया गया, जिसमें मण्डल कार्यकर्ताओं ने दो हजार से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 03:00:55
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-ग्रामीणों ने जुगाड़ कर बचाई पालतू जानवरों की जान- अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025 एंकर-सवाई माधोपुर में हुई भारी बारिश के चलते जिले का सुरवाल बाँध ओवरफ्लो हो गया ,बांध के ओवरफ्लो होने से बांध के निचले इलाकों के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है और गांव पूरी तरह से पानी में घिर गए है ,गांव में बांध के ओवरफ्लो का पानी भरने ने ग्रामीणों के घरों में भी पानी भर गया ,गांव के जलमग्न होने से सिर्फ इंसान ही नही बल्कि पालतू मवेशी ओर ग्रामीणों के पालतू जानवर भी बाढ़ की मार झेल रहे है ,कुछ ऐसा ही नजारा जिले के सेलू गांव में देखने को मिला , सेलू गांव में हर तरफ पानी ही पानी भर गया ओर पानी के तेज बहाव के चलते गांव की मुख्य सड़क भी टूट गई । ऐसे में गांव के लोग चारो ओर से पानी से घिरे हुवे है ,वही लोगो के साथ ही उनके पालतू जानवर भी पानी में फस गये ,हालात बिगड़ते देख ग्रामीणों ने गांव की टूटी सड़क और पानी के तेज बहाव को पार करने के लिए एक देशी जुगाड़ बनाया ,ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर टूटी हुई छोटी पुलिया जगह लकड़ियां लगाई और उस पर एक चादर डाक दिया । जिसके माध्यम से ग्रामीणों ने ना सिर्फ अपने पालतू जानवरों बकरियां ओर भेड़ो को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया अपितु खुद ग्रामीण भी उसी जुगाड़ के सहारे सुरक्षित जगह पर आ जा रहे है ,फिलहाल सुरवाल बांध की चादर चल रही है और करीब एक दर्जन से अधिक गाँवो में हालात विकट बने हुवे है ।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 01, 2025 03:00:41
Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली ) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas बाईक स्लीप होने से युवक हुआ गंभीर घायल, बाईक से गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से बहा खून, राहगीरों ने निजी वाहन से पहुंचाया रोहट अस्पताल, रोहट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक को किया जोधपुर रैफर, हादसे में भाकरीवाला निवासी गोरख देवासी हुआ गंभीर घायल, रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया गांव के निकट देर रात हुआ हादसा ।
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 01, 2025 03:00:25
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर सियासत तेज.. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक आईटीआई से मिली जानकारी के आधार पर डिप्टी सीएम अरुण साव पर कसा तंज.. बघेल ने कहा - डिप्टी सीएम अरुण साव के क्षेत्र मुंगेली में आधा किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ.. उपमुख्यमंत्री के विभाग का ये हाल है.. डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते कहा- यह भूपेश का झुठासन नही, बल्कि विष्णु का सुशासन है.. भूपेश के मुंगेली सड़क दावे को अफवाह करार दिया.. उन्होंने कहा-पिछले 20 माह में 4492 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 717 सड़कें, पुल और भवन स्वीकृत हुए.. मुंगेली में 82 कार्यों के लिए 363 करोड़ स्वीकृति पत्र जारी हो चुके.. बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम(3107ZMP_RPR_BHUPESH_PC_R) बाइट- अरुण साव, डिप्टी सीएम
0
Report
Advertisement
Back to top