Back
दो अलग-अलग गांवो में आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो महिला हुई अचेत
Halia, Uttar Pradesh
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो में आकाशी बिजली की चपेट में आकर दो महिला अचेत हो गई हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव निवासिनी सुनीता बीती रात दो बजे के करीब आकाशी बिजली के गरजने चमकने पर सास के संग बकरियों को घर के अंदर कर रही थी उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गई वहीं थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासिनी गंगा जली दिन में 4 बजे के करीब कच्चे घर के बरामदे में बैठी थी उसी दौरान घर के पास बिजली गिरने से महिला अचेत हो गई दोनों महिलाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर उपचार चल रहा है दोनों की स्थिति सामान्य है
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDanvir Sahu
FollowAug 21, 2025 08:49:54Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले के ग्राम कोड़ेवा में अनोखा बोर
बिना किसी करंट सप्लाई के बोर से आ रहा लगातार पानी
पानी मार रहा उबाल, पाइप के साथ अगल बगल से भी निकल रहा पानी
कृषक महेश राम साहू के खेत का मामला
बोर को देखने पहुंच रहे किसान, कारण का लगाया जा रहा पता
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 08:49:10Durg, Chhattisgarh:
एंकर-छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा ग्राम उद्योग और विधि विधायी मंत्री बनने के बाद दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आज पहली बार दुर्ग पहुंचे जहां जगह-जगह ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़ कर मंत्री गजेंद्र यादव का स्वागत किया गया कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर भिलाई 3 कुर्सी पार छावनी चौक सुपेला और नेहरू नगर चौक में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी तो वही दोपहर बाद मंत्री गजेंद्र यादव का काफिला दुर्ग शहर विधानसभा पहुंचेगी जहां शहर भ्रमण करते हुए देर रात तक गजेंद्र यादव के निवास में उनके स्वागत यात्रा का समापन होगा आपको बता दे की गजेंद्र यादव पहली बार के विधायक है 2023 में दुर्ग शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को लगभग 50,000 वोटो से हराया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यादव समाज का होने के कारण गजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय है जिसके बाद कल 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार क्या मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आरंग के विधायक खुशवंत साहिब और अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है फिलहाल गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है मंत्री गजेंद्र यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक छोटे से साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने पहले विधायक बनाया और फिर मंत्री बनाया मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं तो वही जिस शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह बहुत ही आवश्यक विभाग है हम नौनिहालों को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए आने वाले समय में कोशिश होगी की शिक्षा विभाग में बेहतर से बेहतर कार्य हो.बाइट-गजेंद्र यादव शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 21, 2025 08:49:03Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में हो रहे लगातार सड़क हादसे को लेकर पूर्वी दिल्ली जिले की मयूर विहार ट्रैफिक डिविजन ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाया
इस दौरान मयूर विहार डिविजन के टी आई ओर sho ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरण किए इस बीच सभी दुपहिया वाहन चालक को दुर्घटना से बचने के उपाय और बिना हेलमेट बाइक ना चलने का आग्रह किया और बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय ना सिर्फ हेलमेट काफी हैं जबकि हेलमेट को सही तरीके से पहनना भी बहुत जरूरी है अक्सर दुपहिया वाहन हेलमेट लगाते समय हेलमेट की बेल्ट लगाना भूल जाते है जो बड़ीबलाप्वाही दुर्घटना के समय बेल्ट ना लगने की वजह से हेलमेट निकल जाता है जिससे दुर्घटना में कई लोग जान गवा जाते है यदि हेलमेट की बेल्ट सही ढंग से लगी हो कई लोगों की जान बच सकती है
इस जागरूक अभियान कॉन्लेकर दुपहिया वाहन चालकों ने भीबीसका स्वागत किया है वहीं आगे से कभी भी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाने की शपथ भी ली
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 21, 2025 08:48:55Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला में आज समाजसेवी संस्थाओं ने प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाल लोगों को जागरूक किया और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान SP अंबाला ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि ज्यादातर हादसे टू व्हीलर पर होते है जिनमें हेड इंजरी की वजह से लोगों की जान चली जाती है।
वीओ: अंबाला में इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ते जा रहे है, इन बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ पुलिस प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी तरफ अब समाजसेवी संस्थाएं भी इस और जुट गई है। इसी कड़ी में अंबाला में आज अंबाला शहर की एक सामाजिक संस्था में पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाली। जिसको SP अंबाला ने हरि झंडी दिखाकर अंबाला के पास लगते जग्गी सिटी सेंटर से रवाना किया ये रैली अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होकर लोगों को जागरूक करेगी और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगी। जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य ने बताया कि इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं ज्यादा तार हेलमेट न पहनने की वजह से ही होते हैं,हेलमेट हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग समझ पाए हेलमेट पहनने से उनका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है। SP अंबाला ने बताया कि देश में जितने भी हाथ से होते हैं उनमें से 70% टू व्हीलर पर होते हैं इनमें भी ज्यादातर लोगों की मौत इसलिए होती है क्योंकि उनके सिर पर इंजरी होती है और ज्यादातर 18 से लेकर 40 वर्ष के लोग इन एक्सीडेंट्स का शिकार होते हैं। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि हेलमेट पहनना जरूरी है।
बाइट : राकेश मक्कर, संस्था सदस्य
बाइट : SP अंबाला
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 08:48:41Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में एसटीएफ बाहदुरगढ़ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
रोहित गोदारा गैंग के शूटरों से हुई मुठभेड़
दो बदमाशों को लगी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती
बदमाशों को पकड़ने आई एसटीएफ पर कि फायरिंग बचाव में पुलिस ने भी कि फायरिंग
एसटीएफ को मिली थी सूचना कि दोनों बदमाश गुरूग्राम में छिपे है
बुधवार देर रात कि घटना, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 21, 2025 08:48:28Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सीएम नीतीश समेत कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे । इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा बहुत अच्छी बात है बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का 100 वर्ष पूरा हुआ है , मदरसा से जुड़े 15 हज़ार से अधिक लोग शामिल है यहाँ कार्यक्रम में …
पहले सरकार में कुछ नहीं था , हमारी सरकार बनी तब हमने काम करना शुरू किया , इससे पहले कोई काम करता था जी …. बहुत बुरा हाल था , जब से एनडीए की सरकार बनी तब से हम विकाश में लगे हुए है बिहार के ….
मुस्लिम समाज के लोगो के लिए पहले काम नहीं किया जाता था लेकिन जब हम सरकार में आए तब हमने काम किया । पहले हिंदू मुस्लिम झगड़ा होता था बहुत , लेकिन जब से हम आए कब्रिस्तान की घेराबंदी हमने करवाया , 2006 में ये काम किए हम , सरकारी मान्यता दी गई है …
मदरसा के शिक्षकों को भी और शिक्षकों जैसा वेतन दिया जाता है….पहले मदरसा में शिक्षक को पैसा नहीं मिलता था , हम जब चुनाव लड़ रहे थे 2005 में और उस समय भागलपुर गए थे तो मुस्लिम समाज के लोगो ने बताया की भागलपुर में दंगा हुआ था पहले , बहुत लोगो को परेशानी हुई थी , इसके बाद हमने जब सरकार बनी हमारी तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की और दंगा पीड़ीतो को मुआवजा दिया …. मुस्लिम समाज में बहुत लोग अपनी पत्नी को छोड़ देते थे , आप लोग किसी को छोड़िएगा मत किसी महिला को , हमको मालूम हुआ तो महिलाओं के लिए हमने काम करना शुरू किया , मुस्लिम तलाख़ शुदा महिलाओं को पैसा देना शुरू हुआ ….. आप लोग महिलाओं को छोड़िये नहीं बहुत दिक्कत होती है उनको…..
आज मुस्लिम वर्ग की छात्र और छात्राओं की पढ़ाई में मदद किया जा रहा है , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है ,
पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट बहुत कम था लेकिन अब हमने बजट को बहुत बढ़ाया है ,आपको कोई दिक्कत हो बताइए , हम सबके हिट में काम करेंगे …..
आप सोचिए हम तो आपके लिए काम किए है और आगे भी करते रहेंगे , विपक्ष का लोग गड़बड़ किया तो हम अलग हो गए , वो लोग आपके लिए कुछ काम नहीं किया….. पेंशन की राशि को भी हमने बढ़ा दिया है , पहले बिजली का क्या हाल था , पटना में भी मुश्किल से आता था …..
हमने पूरे बिहार में बिजली का काम करवाया , अब बिजली बिल्कुल मुफ्त बिजली हमने देने का तय कर दिया है ….
125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है अब , वर्ष 2024 में हम घूमे थे 2025 में भी घूमे तो देखते थे की काम हुआ है की नहीं ……
प्रगति यात्रा के दौरान देखा की किसी को कोई परेशानी तो नहीं है।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने अल्पसंख्यक संवाद के बाद कहा कि हमारे नेता ने जो किया है वह अल्पसंख्यकों को पता है उन्होंने कहा कि कौन-कौन काम अल्पसंख्यक को लेकर के लिए हमारे नेता ने नहीं किया और उन्हें का मुख्य बजट उनको 20 साल से लगातार उनका समर्थन मिल रहा है आगे भी मिलेगा ।
मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि अल्पसंख्यक संवाद से कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने क्या किया जवाब दे उन्होंने कहा कि एक आडवाणी का रथ रोकने से बहुत बड़ा काम कर लिया क्या क्या अर्थ रोकने से मुसलमान के बच्चे पर लिख लेंगे नहीं पड़ेंगे आज हमारे नेता ने जो किया है वह सबके सामने है तेजस्वी यादव को अल्पसंख्यक पर बोलने का कोई हक नहीं है ।
यूनियन टेरिटरी बिल लाने जाने पर तेजस्वी यादव किस बयान पर कि वह नीतीश कुमार के लिए चांद बाबू नायडू के लिए लाया गया है इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि अपनी फिक्र करें हमारी फिक्र ना करें।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में रहता अगर कांग्रेस यहां अकेले रहती तो , हम कांग्रेस में नहीं रह सकते वहां लालू प्रसाद यादव का झोला धोने के लिए।
बाइट :अशोक चौधरी, मंत्री बिहार ,सरकार
बाइट : नीतीश कुमार, सीएम , बिहार
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 08:48:10Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में खनीज संसाधन विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. न्यू सर्किट हाउस में आयोजित भू वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 25वीं बैठक में छत्तीसगढ़ के खनिज नीतियों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री और खनीज विभाग के सचिव पी दयानंद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. खनीज संसाधन विभाग के कई अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. खनिजों का सतत और व्यवस्थित अन्वेषण करने और शोध को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. पी दयानंद ने कहा कि यह 25वीं सिल्वर जुबिली बैठक है. अलग अलग एक्सप्लोरिंग टीम माइनिंग का काम करती है, समन्वय को लेकर बातचीत की गई. ट्रेडीशनल में बल्क में मिनरल्स छत्तीसगढ़ में है. फिलहाल विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए स्ट्रेटेजिक मिनरल्स, डीप रूटेड मिनरल्स पर काम किया जा रहा है. पहला लिथियम ब्लॉक कटघोरा में है जिसका ऑक्शन हो गया है. छत्तीसगढ़ की जरूरतों पर विभाग फोकस कर रहा है. छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से भरा हुआ है, दक्षिण बस्तर, महासमुंद, बलरामपुर जैसे क्षेत्रों में रेयर अर्थ मिनरल्स मिल रहे हैं. झारखंड और ओडिशा से आगे GSDP शेयर छत्तीसगढ़ का है. माइनिंग के साथ वन संतुलन भी बना हुआ है
बाईट- पी. दयानंद, सचिव, खनिज विभाग......
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 21, 2025 08:47:55Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - लंबे समय से विवादों में रहीं जिला शिक्षा अधिकारी DEO भारती वर्मा का तबादला कर दिया गया है,, अब वे रायपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी,,उनकी जगह अजय मिश्रा को सूरजपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है,,तबादले की खबर सामने आते ही जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई,,कई जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं, पटाखे फोड़े गए और शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई दी,,शिक्षकों का आरोप था कि भारती वर्मा का व्यवहार अपमानजनक और तानाशाही जैसा था,,इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी,,यहां तक कि सत्तापक्ष के नेताओं ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए थे,,तबादले के बाद शिक्षकों ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सहयोगियों का आभार जताया,,
बाइट -01- सचिन त्रिपाठी,, शिक्षक साझा मंच जिला संचालक
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 21, 2025 08:47:40Mathura, Uttar Pradesh:
यमुना के बढ़ते जलस्तर से मथुरा में बाढ़ का खतरा, खादर में घुसा पानी; लोग पलायन को मजबूर
मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से खादर (नदी के बाढ़ क्षेत्र) इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। विशेष रूप से जय सिंहपुरा खादर क्षेत्र के निवासी इस समस्या से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं।
पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई घरों में जलभराव हो गया है। लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं, जबकि कई परिवार सुरक्षित ठिकानों की तलाश में दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। पानी भरने से उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जलभराव वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति काट दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। हालांकि, इस कदम ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
wt
byte--डीएम सीपी सिंह
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 21, 2025 08:47:22Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिला न्यायालय परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पत्नी से तलाक की पेशी पर आए आईटीबीपी जवान ने कोर्ट के बाहर पत्नी से जमकर मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे न्यायालयीन कर्मचारी को भी आरोपी ने उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जवान का पत्नी और पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowAug 21, 2025 08:47:01Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में किसान यूनियन ने नगर पंचायत के ऑफिस में लगाया ताला
*किसान यूनियन महिलाओं ने लगाया कार्यालय नगर पंचायत बक्शी के तालाब के कार्यालय पर ताला*
लखनऊ के बक्शी का तालाब कार्यालय नगर पंचायत पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन और कार्यालय पर किया ताला बंदी किसानों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं वही मौके पर पहुंचे बक्शी का तालाब नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत ने बताया कि महिलाएं का आरोप है कि हैंड पंप और लाइट समस्या लेकर गई तो अधिशासी अधिकारी ने कहा शाम को आना और इसी बात पर महिलाओं ने कहा कि हम महिला शाम को क्यों आए इसे नाराज होकर अधिशासी अधिकारी ने महिलाओं से आशब्द बोले उसे नाराज महिलाओं ने किसान यूनियन संगठन की तरफ से कार्यालय पर ताला बंदी करते हुए हरे रंग से लिखकर EO दुराचारी है अपना विरोध जताया ।
बाइट =नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 21, 2025 08:46:44Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
ऑपरेशन साइबर शील्ड में एक और सफलता.. कंबोडिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार.. डिजिटल अरेस्ट के 2 मामलों का पर्दाफाश.. पीड़ितों से 1 करोड़ 2 लाख की ठगी हुई थी.. आरोपी दिल्ली, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र से पकड़े गए.. रायपुर रेंज साइबर थाना ने की टेक्निकल जांच..
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 21, 2025 08:46:22Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG- आईआईटी कानपुर ने बनाई एक ऐसी शीट जो घर की छत को करेगी ठंडा
- गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
Ankar-आईआईटी के वैज्ञानिकों ने गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक क्रांतिकारी खोज की है। खास इंसुलेशन शीट, जो घर और ऑफिस का तापमान 10 से 12 डिग्री तक कम कर सकती है, और बिजली के बिल में भी बड़ी बचत कराती है। यह शीट सिंथेटिक पॉलिमर और खास कपड़े से तैयार की गई है, जिसकी सफेद सतह सूरज की किरणों को परावर्तित कर देती है। दीवार, छत या पानी की टंकी पर इसे सीधे लगाया जा सकता है, और किसी भी तरह के फ्रेम की ज़रूरत नहीं होती।बाज़ार में जहां सामान्य शीट 100 से 200 रुपये प्रति वर्ग फीट तक बिकती है, वहीं आईआईटी की यह शीट महज़ 50 से 60 रुपये प्रति वर्ग फीट की लागत पर उपलब्ध है। फैक्ट्रियों और घरों में टेस्टिंग के दौरान इसने 25 से 30 प्रतिशत तक बिजली की खपत घटाई है। आईआईटी की स्टार्टअप कंपनी गिटीटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है और अब इसे आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
Byte प्रो. अनिमांग्सु घटक, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी कानपुर
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 21, 2025 08:45:27Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के नाम पर रोड और पार्क होगा। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने इसका ऐलान किया है। अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला पहली बार अपने शहर राजधानी लखनऊ 25 अगस्त को पहुंचेंगे। लखनऊ नगर निगम उनके जबरदस्त स्वागत के लिए तैयार है एयरपोर्ट पर मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ ही सभी पार्षद पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और रोड शो का आयोजन भी होगा। शुभांशु के घर के बाहर की रोड और नाले को दुरुस्त किया जा रहा है जो उनके नाम पर होगी। सुषमा खर्कवाल ने बताया कि जगह-जगह पर शुभांशु का स्वागत होगा फूल बरसाए जाएंगे शहर के बेटे ने पूरी दुनिया में 50 लाख लखनऊ वासियों का नाम रोशन किया है।
टीटी - सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ।
1908ZUP_LKO_SUBHANSU_R
Wt - शुभांशु के घर के बाहर से रोड दिखाते हुए।
0
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर सीएचसी पर 22 जुलाई की रात में एम्बुलेंस से इलाज के लिये बुजुर्ग मरीज के बेटे से अभद्रता मामले में पीड़ित ने ऑनलाइन सीएम से शिकायत की है। ग्राम मिझौरा के शिव दयाल मिश्रा का आरोप है कि अपने पिता का इलाज कराने वह सीएचसी परसपुर आया था। रात में कोई कर्मचारी न मिलने पर वह चिकित्सक की तलाश करने लगा। और नोटिस बोर्ड पर कुछ लिखा न होने पर वह फोटो खींचने लगा। आरोप है कि वहाँ पहुंचे एक कर्मचारी ने पीड़ित से अभद्रता करते हुए अपमानित किया। मामले की जाँच व सम्बंधित के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
0
Report