Back
लखनऊ में किसान यूनियन ने नगर पंचायत ऑफिस पर लगाया ताला!
AAAteek Ahmed
Aug 21, 2025 08:47:01
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ में किसान यूनियन ने नगर पंचायत के ऑफिस में लगाया ताला
*किसान यूनियन महिलाओं ने लगाया कार्यालय नगर पंचायत बक्शी के तालाब के कार्यालय पर ताला*
लखनऊ के बक्शी का तालाब कार्यालय नगर पंचायत पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन और कार्यालय पर किया ताला बंदी किसानों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं वही मौके पर पहुंचे बक्शी का तालाब नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत ने बताया कि महिलाएं का आरोप है कि हैंड पंप और लाइट समस्या लेकर गई तो अधिशासी अधिकारी ने कहा शाम को आना और इसी बात पर महिलाओं ने कहा कि हम महिला शाम को क्यों आए इसे नाराज होकर अधिशासी अधिकारी ने महिलाओं से आशब्द बोले उसे नाराज महिलाओं ने किसान यूनियन संगठन की तरफ से कार्यालय पर ताला बंदी करते हुए हरे रंग से लिखकर EO दुराचारी है अपना विरोध जताया ।
बाइट =नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowAug 21, 2025 11:06:26Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informar-rashid
mobile-9413816529
district Sawai Madhopur
एंकर- लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा के साथ गत दिनों अधिवक्ताओं के द्वारा उनके चेंबर में घुसकर मारपीट और अभद्रता करने का मामला लगातार तूल पड़ता जा रहा है। घटना के बाद आज मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर तहसीलदार सेवा परिषद,राजस्थान कानूनगो संघ और पटवार संघ के द्वारा एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम के रीडर को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रकरण में नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वही 7 घंटे देरी से एफआईआर दर्ज करने पर लालसोट सीआई को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। उधर समस्त राजस्व कर्मियों के कार्य बहिष्कार के बाद तहसील कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा जिससे दूर दराज से आने वाले किसान बगैर कामकाज करवायें वापस बैरंग ग लौट गए।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 21, 2025 11:06:12Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर..
छात्रा की पिटाई का मामला,हेड मास्टर गिरफ्तार,,,जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर,,,डीईओ ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस..
25 जुलाई को प्रायमरी स्कूल कंजिया में पदस्थ हेड मास्टर हीरालेओस टोप्पो ने दूसरी कक्षा की छात्रा की,की थी पिटाई..
पैर टूटने पर छात्रा का अंबिकापुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज..
BEO की शिकायत पर पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में दर्ज किया था एफआईआर..
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 21, 2025 11:06:04Jaipur, Rajasthan:
एक राज्य-एक चुनाव पर हुआ सियासी घमासान
निकायों व वार्डों का होगा परिसीमन
कांग्रेस सरकार में वर्ष 2019 में वार्डों का हुआ था पुनर्गठन
सरकार की मंशा स्पष्ट है कि एक राज्य-एक चुनाव - झाबर सिंह खर्रा ,मंत्री
दिसम्बर में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव
नेहा जोशी
जयपुर
एंकर --
एक राज्य-एक चुनाव पर हुआ सियासी घमासान शुरू हो गया है वहीं ,,स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि एक राज्य-एक चुनाव के तहत दिसम्बर में सभी नगरीय निकायों के चुनाव कराएंगे,, इसी आधार पर तैयारी कर ली गई है,
निकायों व वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना भी जल्द जारी होगी,,, इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जा रही है। खर्रा की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डलीय उप समिति सूची को अंतिम रूप दे चुकी है। हालांकि, खर्रा ने हाइकोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद उचित कदम उठाने की बात भी कही है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वर्ष 2019 में वार्डों का पुनर्गठन हुआ था। उस समय 196 निकाय थे। छह साल में ही 113 नए निकायों का गठन कर दिया गया, जहां पहली बार चुनाव होंगे। इस तरह अब 309 निकाय हो गए। प्रदेश में पहली बार 134 निकायों में शहरी सरकार नहीं है, इनकी कमान प्रशासक के हाथ में दी हुई है
121 --झाबर सिंह खर्रा ,स्वायत्त शासन मंत्री
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 21, 2025 11:05:59Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 2108ZRJ_PRTP_MAANG_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जिला चिकित्सालय में निजी एम्बुलेंस चालक और पार्किंगकर्मियों द्वारा खून की व्यवस्था के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में निजी एम्बुलेंस चालक और पार्किंगकर्मियों द्वारा खून की व्यवस्था के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्रामीण अंचल से आने वाले मरीजों और परिजनों को गुमराह कर ब्लड उपलब्ध कराने के बदले तीन से पांच हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। 16 अगस्त को एक व्यक्ति अपने बच्चे को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया। जांच में बच्चे को खून की कमी पाई गई और डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर ब्लड डिमांड पर्ची जारी की। तभी निजी एम्बुलेंस चालक लकी राव परिजन के पास पहुंचा और ब्लड की व्यवस्था करने के बदले पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। भयभीत परिजन ने बड़ी मुश्किल से 3500 रुपये देकर उसकी बात मानी, जबकि मरीज को जो रक्त चढ़ाया गया वह अरनोद की रक्त सेवा युवा टीम के डोनर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया था। लेकिन लकी राव ने उस डोनर को अपना बताकर परिजन से रकम ऐंठ ली।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पूर्व में भी पार्किंगकर्मियों द्वारा रुपये वसूले जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं, दलाल सोनोग्राफी और एक्स-रे कराने के नाम पर मरीजों को निजी लैब में भेजकर अतिरिक्त राशि वसूलते हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ. राजोरिया से मांग की है कि एक जांच कमेटी गठित कर दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था, डॉक्टरों की कमी और उपकरणों की दिक्कतों को दूर किया जाए। चेतावनी दी गई है कि आठ दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बाइट : कन्हैयालाल, पीड़ित
0
Report
KNKumar Nitesh
FollowAug 21, 2025 11:05:47Forbesganj, Bihar:
एंकर- फारबिसगंज के मार्केटिंग यार्ड के एक दुकान के छत पर अचानक आग लग गयी जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगो और मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया, छत पर रखे सामानों में आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नही तो मार्केटिंग यार्ड के दर्जनों दुकान इसकी चपेट में आ जाते
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 21, 2025 11:05:36Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
गैंगवार में फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में फलोदी पुलिस ने चार मददगारों को किया गिरफ्तार।
गैंगवार के विरूद्व फलोदी पुलिस की जीरो टॉलरेंस रणनीति।
घटना के बाद भागे सरगना इलियास को शरण देने व मदद देने के आरोपी सदाम, सलीम, अनिल व कासम गिरफ्तार।
कुख्यात 0029 गैंग के सदस्यों पर की थी फायरिंग।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 21, 2025 11:05:11Jaunpur, Uttar Pradesh:
अंतर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, छह बाइक और एक मोबाइल बरामद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर, थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरी की किया पर्दाफाश किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई छह मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
आप को बता दे कि डॉ. सुरेश बहादुर सिंह की बाइक अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
आज भोर में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बदलापुर तिराहे के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
बाईट देबेश कुमार सिंह सीओ सिटी
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 11:04:35Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ एसीपी कैंट के नेतृत्व में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले
मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 40 लख रुपए
ट्रेन के जरिए पहुंचे थे लखनऊ और बस के जरिए दिल्ली जाने की थी तैयारी
पकड़े गए आरोपों का नाम अनिल और प्रदीप मोदक
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 21, 2025 11:02:14Jamui, Bihar:
जमुई बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब 17 वर्षीय इंटर की छात्रा अन्नू कुमारी का शव आम के पेड़ से झूलता हुआ पाया गया। मृतका पप्पू मंडल उर्फ कुंदन कुमार की पुत्री थी।
घटना की जानकारी मृतका की मौसी पूनम कुमारी और मौसा बबलू कुमार मंडल ने पुलिस को दी। उनका आरोप है कि अन्नू कुमारी की हत्या उसके पिता और सौतेली मां सोनाली कुमारी ने की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के मौसा बबलू कुमार मंडल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पहले भी पप्पू मंडल पर अपनी पहली पत्नी यानी अन्नू की मां की हत्या का आरोप है, जिसका केस अब भी चल रहा है। पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की और अन्नू को अलग घर में रखकर सौतेली मां के माध्यम से प्रताड़ित करता था। करीब 10 महीने पहले भी अन्नू ने बरहट थाना में सौतेली मां और पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम अन्नू के साथ मारपीट की गई थी। रात से ही वह घर से लापता थी और गुरुवार सुबह उसका शव गांव के आम के पेड़ से झूलता मिला।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
बाइट: बबलू कुमार मंडल,मृतका के मौसा
बाइट: पप्पू मंडल उर्फ कुंदन कुमार,मृतका के पिता
बाइट.....सतीश सुमन,एसडीपीओ जमुई सदर
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 21, 2025 11:02:03Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग :उन्नाव में बाढ़ कि मुसीबत गंगा के साथ सई नदी भी उफनाई।
एंकर : उन्नाव में एक तरफ गंगा का लगातार बढ़ता जलस्तर तलहटी इलाकों के लिए समस्या बना हुआ है, उन्नाव जनपद का दक्षिणी इलाका लगभग 80 किलोमीटर भयंकर बाढ़ की चपेट में है, वहीं अब उत्तरी इलाका यानी राजधानी लखनऊ की तरफ का भी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। जहां दक्षिण की तरफ गंगा का प्रकोप है वहीं उत्तर कि तरफ सई नदी भी उफ़ना गई है।
लगातार कई दिनों से सई नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अकबरपुर, रसूलपुर बकिया संपर्क मार्ग पर लगभग 3 फीट ऊपर से पानी बहने लगा, पानी के तेज बहाव के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे आने जाने वाले राहगीर व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राए जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। सड़क से प्रतिदिन स्कूली छात्र छात्राओं से लेकर 10 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है नदी में बढ़े जलस्तर से बिचपरी गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है गांव जाने के लिए एक मात्र रास्ता है जो डूब गया है।लगातार बढ़ते जल स्तर को लेकर 400 गांव की आबादी परेशान है नदी में बाढ़ को लेकर तलहटी में बसे गांव के किनारे की हजारों बीघा धान की फसल भी जल मग्न हो गई है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 11:01:56Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
Bikaner
Story - बीकानेर से खबर
शव मिलने सनसनी!
माल गोदाम रोड स्थित नाले में मिला शव
10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है शव
शव को जानवरों ने नोचा
कोटगेट पुलिस पहुंची मौके पर कर रही है पड़ताल
पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था की मदद से शव को रखवाया मोर्चरी में
Intro -
बीकानेर शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब माल गोदाम रोड स्थित नाले में एक शव मिला। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है और उसे जानवरों ने बुरी तरह नोच डाला । सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Logsheet
shorts
बाइट - गौरव, SI कोटगेट थाना
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 21, 2025 11:01:49Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग
मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और भाजपा के एक बड़े नेताओं पर 7 दिनों के अंदर खुलेगा उनका कच्चा चिट्ठा
राजद की पारिवारिक विवाद पर जनसुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके परिवार में विवाद हो जाए , इसे जनता को क्या मिलेगा
तेजस्वी क्या कर रहे हैं और राहुल क्या कर रहे हैं, इसका कोई महत्व नहीं है
हम लोग अपने बच्चों के लिए एक नया बिहार लाना चाहते हैं
प्रशांत किशोर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नवंबर में एक ऐसी व्यवस्था आ रही है जिससे पलायन और शिक्षा की नई व्यवस्था चालू होगी । राहुल और तेजस्वी के गठबंधन पर कहा कि लालू क्या कर रहे हैं और तेजस्वी क्या कर रहे हैं और राहुल क्या कर रहे हैं, इसका कोई महत्व नहीं है । मतलब इसका है कि जनता क्या कर रही है । जनता यह कह रही है कि नीतीश, मोदी, लालू से हमें छुटकारा चाहिए । हम लोग अपने बच्चों के लिए एक नया बिहार लाना चाहते हैं ।
राजद की पारिवारिक विवाद पर उन्होंने कहा कि उसके परिवार में विवाद हो जाए , इसे जनता को क्या मिलेगा ? कटिहार में पलायन कब बंद होगा , सीमांचल में पलायन कब बंद होगा , कब फैक्ट्री लगेगी ? लालू के बच्चों में झगड़ा हो या दोस्ती हो इन सब से जनता को क्या मतलब ?
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और भाजपा के एक बड़े नेताओं पर 7 दिनों के अंदर उनका कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा । भाजपा के चाल चरित्र, चेहरा को बिहार की जनता के सामने रखा जाएगा...
बाइट -- प्रशांत किशोर, नेता, जनसुराज
विजुअल
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 21, 2025 11:01:15Ranchi, Jharkhand:
गुरुवार की सुबह एक शव पिठौरिया इलाके में खेत में बरामद हुआ.जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई.घर के लोगों को भी इसकी जानकारी मिली फिर जब जा कर देखा तो तुम्बा उरांव का शव पड़ा था.इसके बाद तो घर वाले सन रह गए.आनन फानन में पुलिस को सुचना दी और पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
मृतक के परिवार वालों ने जो गंभीर आरोप लगाए वह चौंकाने वाले है।प्यार में पति की हत्या की साजिश का आरोप है.आरोप है कि पिठौरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर कर दी.हत्या के बाद शव गांव के ही खेत में फेक दिया.और खुद घर वालों के सामने ऐसे पेश आई की जैसे उसे कुछ मालूम ही नहीं है.लेकिन इस मामले में अब पुलिस के पास शिकायत हुई जिसके बाद जाँच शुरू कर दी गयी है.
परिवार वालों को आगे आप है कि इस पूरी घटना के पीछे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी इरफ़ान की साजिश है.परिजनों ने बताया कि लड़की शादी के बाद से ही घर से दूर किराए के मकान में रहती थी.कभी कभी अपने घर आती थी.इस दौरान उसने प्रेमी के साथ मिल कर पति के घर और कमरे में CCTV कैमरा भी छुपा कर लगाया था.जिससे वह 24 घंटे उसपर निगरानी रख रही थी.इसी बिच पत्नी ने पति को बुधवार को फोन किया और बोला की मिलने का मन कर रहा है.इसके बाद जब पति पत्नी से मिलने गया और फिर उसकी लाश मिली।
बाईट......परिजन
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 21, 2025 11:01:10Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी।
इन्वेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर चलाए जा रहे हैं फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा।पुलिस ने काल सेंटर को सीज कर इंटर स्टेट के 26 सदस्यों को वाराणसी साइबर सेल ,साइबर सेल थाना लक्सा और सिगरा थाना के संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार। वाराणसी में म्यूल अकाउंट्स का फर्जी सिम बेचने वालों पर चलाया जा रहे अभियान के तहत को पुलिस मिली बड़ी सफलता मिली है ।इन्वेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गैंग के 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए अपराधियों द्वारा लोगों को कॉल करके उनको इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का ऑफर दिया जाता था और उनसे इन्वेस्ट करा कर उनके ही पैसे से भारी लाभ प्राप्त किया जाता था और उनको मार्केट में लॉस दिखाकर उनसे ठगी कर ली जाती थी ।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लैपटॉप 5 लाख नगद 54 मोबाइल में एनसीसीआरपी के तहत पूरे भारत में 27 कंप्लेंट है जिसमें से कुल 31 लाख 33750 की फ्रॉड की शिकायत दर्ज की गई है ।
बाइट... सरवण टी (डीसीपी,क्राइम)
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 21, 2025 11:01:03Bihar:
ATTN : BIHAR DESK / 21.08.2022
FROM : MADESH TIWARI / GOPALGANJ
SLUG : 2108_ZBJ_GOP_MURDER_R
ANCHOR:- गोपालगंज में प्रेम विवाह के बाद पिता का क्रूर चेहरा सामने आया है जहाँ प्रेमी ने शादी के बाद अपने नवजात बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दिया व शव को दफना दिया वही उसकी प्रेमिका पत्नी ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद शव को निकाल कर पुलिस छानबीन में जुट गई है
घटना महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव की है जहाँ दाऊद मिया का प्रीति कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे प्रीति गर्भवती हो गई जिसके 6 माह बाद प्रेमी दाऊद ने शादी कर ली वही प्रीति को 3 माह बाद बेटा हुआ जिसके 18 दिन बाद दाऊद ने अपने बेटे का गला दबाकर हत्या कर दिया व दफन कर फरार हो गया जिसके बाद प्रीति ने महमदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया व जांच में जुट गई है
पीड़िता प्रीति कुमारी ने बताया कि उसने दूसरे धर्म के दाऊद से प्रेम विवाह किया दाऊद उसे छोड़ना चाहता था इसलिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी व शव को दफन कर फरार हो गया पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है
सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 12 दिन के नवजात का उसके पिता ने हत्या कर दिया था शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जायेगी
बाइट-प्रीति कुमारी,पीड़िता
बाइट -राजेश कुमार, एसडीपीओ,सिधवलिया
0
Report