पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी, तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी. साप्ताहिक परेड के दौरान थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु क्रियाशीलता व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Mirzapur - पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की ली सलामी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बुंदेलखंड में लगातार हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती के विरोध में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के लखनऊ स्थित निवास पर जाकर मुलाकात का प्रयास किया। लेकिन मंत्री के स्टाफ ने जानकारी दी कि वे सिर्फ सोमवार और बृहस्पतिवार को ही मिलने का समय देते हैं। इस पर नाराज होकर भानू सहाय ने मंत्री निवास के बाहर काला झंडा लगाकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी के कारण बुंदेलखंड में न तो इलाज संभव हो पा रहा है और न ही बुजुर्ग व बच्चे चैन से सो पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि बुंदेलखंड को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अमेठी में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश अग्रहरी ने किया। तिरंगा यात्रा राजेश मशाला फैक्ट्री परिसर से शुरू होकर अमेठी कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने रास्ते में फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति के नारों और उत्साह से पूरा माहौल देशप्रेम में रंगा नजर आया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों को श्रद्धांजलि और देश के प्रति एकता का संदेश दिया गया।
बहराइच जिले के नगर पंचायत मिहींपुरवा में बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. भारतीय सेना ने शौर्य पराक्रम के साथ ऑपरेशन सिंदूर को सफल किया. सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा बलहा के मिहींपुरवा नगर में विधायक बलहा एवं प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष तिरंगा यात्रा के साक्षी बने. यहां तिरंगा यात्रा ज्ञान सागर इंटर कॉलेज से निकलकर नगर भ्रमण के साथ गंतव्य स्थान पर जाकर समाप्त हुई।
झांसी संघर्ष सेवा समिति द्वारा बृहद स्तर पर कन्याओं के विवाह में सहयोग के क्रम में नगरा क्षेत्र स्थित राजीव नगर निवासी संतोषी अहिरवार अपने परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य ओमकार अहिरवार के सहयोग से समिति कार्यालय पहुंची । जहां डॉ० संदीप से विवाह के संबंध में आवश्यक वार्तालाप हुई, संतोषी के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उनकी माता लक्ष्मी किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। डॉ० संदीप ने संतोषी को पार्लर से तैयार करवाकर उपहार के साथ पैर पखारकर विदा करने का आश्वासन दिया। विवाह के दिन संतोषी जनपद के इलाहाबाद बैंक चौराहे समीप स्थित प्रतिष्ठित कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर अपने परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी रहे l
कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसके विरोध में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की पूर्ण सफलता ओर सेना के शौर्य और पराक्रम के लिए भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली निकालकर उत्साह मनाया जा रहा है। इसी तरह 23 मई को दोपहर 3 बजे चमनटोला चौक से विशाल तिरंगा रैली निकली गई, डीजे पर देश भक्ति गीत और हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए, भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय के साथ तिरंगा झंडा रैली विभिन्न चौराहों से होकर बस स्टैंड गांधी चौक पर रैली का समापन किया गया।
बालाघाट जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हट्टा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में थाना हट्टा क्षेत्र के खैरगांव नाले के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीब 3.48 किलो अवैध गांजा तथा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिन्नातुल्लाह उर्फ आर्यन शेख 26 वर्ष निवासी बनियाटोला, भोलागंज, जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई है। आरोपी पूर्व में भी फायर आर्म्स अपराध में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं संभावित रहती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि वज्रपात के समय घरों में बिजली उपकरण, स्विच, तार और टेलीफोन का इस्तेमाल न करें। खिड़कियों के शीशे, टीन की छत, गीली वस्तुएं और लोहे के हैंडल से दूर रहें। दीवार के सहारे खड़े न हों और तुरंत स्नान बंद कर दें। अगर घर से बाहर हैं, तो खुले स्थानों, ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें। जनहित में यह जागरूकता बेहद जरूरी है।
मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों वकीलों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। पूरा मामला जिले के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के सलाहाबाद गांव का है, जहां के निवासी भरत प्रजापति विद्युत उपभोक्ता हैं और उनके नाम पर घरेलू बिजली कनेक्शन है। आरोप है कि 22 मई को दोपहर लगभग 2:30 बजे बिजली विभाग के अवर अभियंता जमुना प्रसाद पटेल अपने साथ पांच से छह अज्ञात लोगों को लेकर भरत प्रजापति के घर पहुंचे। वे घर के गेट के ऊपर से चढ़कर छत के रास्ते अंदर घुस आए और वृद्ध भरत प्रजापति के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहलगाम में हुई गंभीर घटना के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि घटना में 26 जवान शहीद हुए थे और उनकी तेरहवीं से पहले ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ा सबक सिखाया गया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अब भारत गोली का जवाब सिर्फ गोली से नहीं, बल्कि मिसाइल से देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संदेश दे दिया है कि देश सुरक्षित था, है और रहेगा। जो भी देश को चुनौती देगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।