Jhansi - बिजली कटौती के विरोध में ऊर्जा मंत्री के निवास पर भानू सहाय ने दिखाया काला झंडा
बुंदेलखंड में लगातार हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती के विरोध में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के लखनऊ स्थित निवास पर जाकर मुलाकात का प्रयास किया। लेकिन मंत्री के स्टाफ ने जानकारी दी कि वे सिर्फ सोमवार और बृहस्पतिवार को ही मिलने का समय देते हैं। इस पर नाराज होकर भानू सहाय ने मंत्री निवास के बाहर काला झंडा लगाकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी के कारण बुंदेलखंड में न तो इलाज संभव हो पा रहा है और न ही बुजुर्ग व बच्चे चैन से सो पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि बुंदेलखंड को नजरअंदाज किया जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|