UP News- मऊ में युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसवां में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब पंचायत समाप्त होने के बाद पीड़ित गोलू उर्फ आकाश गोंड अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के सुमित गोंड, पुत्र नगीना गोंड, ने उस पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। घटना के उपरांत पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी सुमित गोंड को करहाँ–जहानागंज मार्ग पर कमालपुर पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|