Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau276403

UP News- मऊ में युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

Jun 07, 2025 07:28:04
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसवां में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब पंचायत समाप्त होने के बाद पीड़ित गोलू उर्फ आकाश गोंड अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के सुमित गोंड, पुत्र नगीना गोंड, ने उस पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। घटना के उपरांत पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी सुमित गोंड को करहाँ–जहानागंज मार्ग पर कमालपुर पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OTOP TIWARI
Sept 23, 2025 06:03:37
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- मां भगवती आदि शक्ति जगत जननी बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ी का पावन धाम… नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का संगम के रूप में स्थापित है,, लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेक रहे हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहे हैं,, नवरात्र के दूसरे दिन भी कुदरगढ़ धाम में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है,, साथ ही इस धाम का बलि प्रथा इसे अन्य देवी धर्मों से अलग बनाता है, वही जल्द ही रोपवे शुरू होने की उम्मीद के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,, वी.ओ. -- सूरजपुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ओडगी विकासखण्ड में स्थित कुदरगढ़ धाम,,घने साल के वृक्षों और झरनों के बीच गगनचुंबी पहाड़ी पर विराजित मां बागेश्वरी देवी,करीब 1500 फीट ऊंचे पहाड़ और लगभग एक हजार सीढ़िया चढ़ने के बाद वट वृक्ष की छांव तले विराजमान मां कुदरगढ़ी को शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता है कि यहीं माता ने तप कर अनेक राक्षसों का संहार किया, कालांतर में इस पर्वत को दौड़कर चढ़ने की परंपरा के चलते सरगुजिया बोली में ‘कुदना’ शब्द से इसका नाम कुदरगढ़ पड़ा,,यहां आदिकाल से बलि प्रथा चली आ रही है, भक्त अपनी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार मां को बकरे की बलि अर्पित करते हैं।" बाइट – नरेंद्र देव चरवा,, बैगा/पुजारी * *माँ बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ धाम का इतिहास* माँ बागेश्वरी देवी धाम, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद के कुदरगढ़ ग्राम पंचायत में पहाड़ी पर स्थित है, इस धाम के मुख्य द्वार पर नागराज रिशाल की पूजा होती है, परंपरा है कि यहाँ पहुँचने वाले प्रत्येक भक्त को नागदेवता को प्रणाम करना अनिवार्य है,,इस धाम के बीचों-बीच एक प्राकृतिक गुफा है जिसे सुरंगी कहा जाता है, श्रद्धालु मानते हैं कि यह गुफा सुरंग बनाकर सीधे शिवपुरी तक जाती है,,यहाँ भगवती बागेश्वरी देवी का भव्य स्वरूप स्थापित है, मंदिर में देवी की मूर्ति के साथ-साथ अनेक प्राचीन पाषाण प्रतिमाएँ भी हैं। इनमें मुख्य रूप से महिषासुर मर्दिनी की अद्भुत प्रतिमा है, साथ ही यहां राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की प्रतिमा है,ये सभी प्रतिमाएँ प्राचीन काल में इस पहाड़ी क्षेत्र पर स्थापित हैं, समय बीतने के साथ इन्हें पुजारियों द्वारा एकत्र कर पूजा अर्चना की परंपरा जारी रखी गई है, ऐतिहासिक साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि यह क्षेत्र कभी चंदेल शासकों के अधीन था, चंदेलों की राजधानी बांधवगढ़ थी, बाद में उन्हें गोंड शासकों ने पराजित कर दिया,जिसके बाद तालुकदार चौहान क्षत्रिय राजा हर्रिसिंह ने इस क्षेत्र पर अधिकार किया, वे वर्तमान रामानुजगंज रियासत के अधिपति बने, उनकी राजधानी हर्रापुर थी,उनके शासनकाल में बागेश्वरी देवी मंदिर का विशेष रूप से जीर्णोद्धार किया गया और पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई,,बाद में इस धाम को भैयाथान एस्टेट के भैया बहादुर इन्द्रबहादुर सिंह द्वारा भैया पुजारियों के हवाले किया गया, तब से आज तक भैया पुजारी परिवार इस मंदिर की सेवा और पूजा-अर्चना करता आ रहा है,,आज भी नवरात्र के प्रथम दिन यहाँ कलश स्थापना की जाती है और पूरे नवरात्र भर धूमधाम से देवी की पूजा होती है, चैत्र और आश्विन नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने आते हैं,माँ बागेश्वरी देवी को जगतजननी और आदिशक्ति का स्वरूप माना जाता है, भक्तों की मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से माँ की आराधना करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है,,कुदरगढ़ का माँ बागेश्वरी धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि यह ऐतिहासिक धरोहर भी है,, यहाँ चंदेल, गोंड और चौहान राजवंशों के इतिहास की छाप मिलती है और वर्तमान में यह स्थल लोकन्यास ट्रस्ट व पुजारी परिवार द्वारा संरक्षित है,, वी.ओ. -- नवरात्र के अवसर पर लाखों श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। भक्त 9 दिनों तक ज्योति कलश स्थापित कर मां की आराधना करते हैं। जयकारों और घंटानाद से पूरा वातावरण गूंजायमान रहता है,, श्रद्धालु यहां हर साल यहां आते हैं और उनके द्वारा मां से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूरी होती है, आस्था और विश्वास का यह दरबार अनुपम है,, बताया जाता है कि जहां पर पशुओं की बलि दी जाती है वहां पर एक छोटा सा कुंड है जहां बाली का खून इकट्ठा होता है लेकिन मान्यता है कि चाहे एक दिन में सैकड़ो बलि दे दी जाए लेकिन वह छोटा सा कुंड कभी भरता नहीं है,, बाइट – ओमकार पांडे,, श्रद्धालु बाइट -- दीपक गुप्ता,, स्थानीय दुकानदार बाइट – राम सेवक पैकरा, वी.ओ. -- मां कुदरगढ़ी का दरबार आस्था का अद्भुत केंद्र ही नहीं, बल्कि एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है, चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य, झरने और वनों से घिरा यह धाम हर आगंतुक को अपनी ओर खींच लेता है,मां के प्रति लोगों की आस्था दिन-ब-दिन और प्रगाढ़ होती जा रही है,,कुदरगढ़ धाम एक धार्मिक स्थल के साथ ही आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम है, आने वाले दिनों में रोपवे की शुरुआत से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी और हर वर्ग के लोग मां बागेश्वरी का का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकेंगे,, पीटीसी
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 23, 2025 06:03:24
Rampur, Uttar Pradesh:आजम खान के जेल से बाहर आने के खुशी में उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है इलाके के लोगों का कहना है कि हमको उम्मीद थी आजम खान जल्दी जेल से बाहर आएंगे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जा करने के मामले में गुरुवार को न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इस फैसले के बाद आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। उनके वकील मोहम्मद खालिद के अनुसार, आजम को लगभग सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है और वह जल्द ही रिहा हो सकते हैं। आजम खान के वकीलों ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उन्हें राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी थी और मुकदमा दर्ज होने के 10 साल बाद आजम को आरोपी बनाया गया। दूसरी ओर, अपर महाधिवक्ता ने आजम के आपराधिक इतिहास और उनके पद के दुरुपयोग का हवाला दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 21 अगस्त 2025 को फैसला सुरक्षित रखा था और गुरुवार को सशर्त जमानत दे दी। विभिन्न मामलों में करीब 96 मुकदमे दर्ज आजम खान पर विभिन्न मामलों में करीब 96 मुकदमे दर्ज हैं। उनके वकील के मुताबिक, सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने में एक-दो दिन लग सकते हैं। यदि कोई नई बाधा नहीं आई, तो आजम खान जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। यह फैसला सपा नेता के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 23, 2025 06:03:02
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले में भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी व उनके समर्थकों ने नगर से बस स्टैंड को जोड़ने वाले जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग और सड़क पर हो चुके बड़े बड़े गड्डों के विरोध में गड्डों में पौधरोपण कर किया अनोखा प्रदर्शन, दरअसल नगर का यह मुख्य मार्ग शहर को बस स्टैंड से जोड़ने के अलावा टीकमगढ़ को छतरपुर व जतारा से भी जोड़ता है, यह मार्ग नगर पालिका टीकमगढ़ के अधीन है और टीकमगढ़ नगर पालिका पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है, जर्जर हो चुके इस मार्ग को दुरुस्त करने नगर पालिका द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है की आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, गड्ढ़ों और धूल की वजह से लोगों का सफर ना केवल मुश्किल हो गया है, बल्कि सड़क किनारे रह रहे लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पूर्व विधायक राकेश गिरी द्वारा नगर पालिका अधिकारियों को कई दफा इस बावत अवगत कराएं जाने और पत्र लिखने के बाद भी जब इस मार्ग का जीर्णोद्धार नही हुआ तो, आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग पर पहुंचकर सड़क पर जगह जगह हो चुके गड्डों में बृक्षारोपण किया और नगरीय प्रशासन को चेताया की जो पौधे आज रोपे गए है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी होगी, इसके बाद भी अगर प्रशासन द्वारा मार्ग दुरुस्त नहीं कराया गया तो नगर पालिका टीकमगढ़ के खिलाफ बडा आंदोलन किया जाएगा। वाईट-1- राकेश गिरी (पूर्व विधायक भाजपा टीकमगढ़)
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 23, 2025 06:02:34
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में आज दूसरे नवरात्रि के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, दूसरे नवरात्र के अवसर पर माँ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की होती है पूजा अर्चना तो माँ नैनादेवी के दर्शन कर श्रद्धालु परिवार की सुख समृद्धि की कर रहे कामना. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में आज दूसरे शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली. गौरतलब है की दूसरे नवरात्र के अवसर पर माँ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं नवरात्र के दौरान माँ नैनादेवी के दर्शनों के लिए पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से श्रद्धालु माँ नैनादेवी के दरबार में पहुंच कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जहां एक ओर कोला वाला टोबा से लेकर मंदिर परिसर को 9 सेक्टर्स में बांटा गया है तो साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी, महिला पुलिस व होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर है. वहीं एसडीएम स्वारघाट एवं नैनादेवी मेला अधिकारी धर्मपाल ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया तो साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है नैनादेवी क्षेत्र में अब मौसम बिल्कुल साफ है और किसी भी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान ना दें. साथ ही उन्होंने माता रानी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़कों की हालत को सुधारते हुए प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखे जाने की बात भी कही. वहीं एसडीएम धर्मपाल ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की भी परेशानी व समस्या आती है तो वह प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. बाइट- धर्मपाल, एसडीएम एवं मेला अधिकारी, नैनादेवी मंदिर, बिलासपुर. गौरव शर्मा, श्रद्धालु.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 23, 2025 06:02:24
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तलाक के एक मामले में पति को माता-पिता से अलग रहने की जिद करने और पालतू चूहा कहने को हाईकोर्ट ने मानसिक क्रूरता माना है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा, कि भारतीय संयुक्त परिवार की व्यवस्था में पति को माता-पिता से अलग करने की जिद करना मानसिक क्रूरता है। मामले की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बैंच में हुई। मामले में फैमिली कोर्ट ने पति का आवेदन मंजूर करते हुए तलाक को मंजूरी दी थी। पत्नी ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने पत्नी को 5 लाख रुपए स्थायी गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बेटे को हर माह गुजारा भत्ता देना होगा।बता दें, कि रायपुर निवासी दंपती की 28 जून 2009 को शादी हुई थी। 5 जून 2010 को उनका एक बेटा हुआ। पति ने अपनी पत्नी पर क्रूरता और परित्याग के आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट रायपुर में तलाक के लिए याचिका लगाई। जहां 23 अगस्त 2019 को दोनों का तलाक मंजूर हुआ। पत्नी ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की।पति ने अपने पक्ष में तर्क दिया कि पत्नी ने उनके माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया और उनसे अलग रहने की जिद की। ऐसा करने से इनकार करने पर पत्नी आक्रामक व्यवहार करने लगी। उसे शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया। यह भी बताया कि माता-पिता की बात मानने के लिए पत्नी अपमानजनक रूप से उसे पालतू चूहा कहती थी। इसके अलावा उसने खुद गर्भपात करने का प्रयास किया। बताया कि पत्नी 24 अगस्त 2010 को तीजा के दौरान अपने मायके चली गई और उसके बाद कभी वापस नहीं आई।मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पत्नी द्वारा भेजे गए एक टेक्स्ट मैसेज को भी सबूत माना। इस मैसेज में पत्नी ने कहा था कि अगर तुम अपने माता-पिता को छोड़कर मेरे साथ रहना चाहते हो तो जवाब दो, वरना मत पूछो। प्रति परीक्षण के दौरान पत्नी ने स्वीकार किया था कि उसने यह मैसेज भेजा था। उसने यह भी माना कि वह अगस्त 2010 के बाद अपने ससुराल नहीं लौटी।फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की आय पर विचार करते हुए हाई कोर्ट ने पाया कि पत्नी लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक में अकाउंटेंट हैं।वर्तमान में पत्नी अपने बेटे के साथ रहती हैं। बेटे के पालन-पोषण के लिए 6 हजार और उसे हर माह एक हजार रुपए गुजारा भत्ता मिल रहा है। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने पति को अपनी पूर्व पत्नी को एकमुश्त 5 लाख रुपए स्थायी गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 06:01:50
Noida, Uttar Pradesh:मीडिया अपडेट थाना सआदतगंज- हत्या के संबंध में। अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.09.2025 को प्रातः 05.40 बजे थाना स्थानीय पर हत्या होने के सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर तत्काल थाना स्थनीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि मृतक अली अब्बास पुत्र आरिफ जमीर निवासी हातानूर बेग थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को पड़ोस में रहने वाले हिमालय प्रजापति ने अपने घर पर बुलाकर सोनू व सौरभ प्रजापति के साथ मिलकर अली अब्बास उपरोक्त को लाठी डंडो से मारा पीटा, जिससे अली अब्बास उपरोक्त के सिर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां पर अली अब्बास उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी , मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के पिता श्री आरिफ जमीर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम 01-हिमालय प्रजापति 02-सोनू 03-सौरभ पंजीकृत कर 02 हत्यारोपियों 01-सौरभ प्रजापति पुत्र स्व0 हुबलाल उम्र करीब 30 वर्ष 02-हिमालय प्रजापति पुत्र स्व0 कैलाश उम्र 26 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण - पुलिस हिरासत में लिये गये अभियुक्तों ने बताया कि अली अब्बास उपरोक्त का उनकी बहन से काफी दिनों से प्रेम प्रंसग चल रहा था, जिससे रंजिशन हम लोगों ने अली अब्बास उपरोक्त को अपने घर पर बुलाकर मारा-पीटा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़ मंडी इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते हुई खौफनाक हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हातानूर बेग के रहने राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़ मंडी इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते हुई खौफनाक हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हातानूर बेग के रहने वाले आरिफ जमीर ने बताया कि उनके 26 वर्षाय बेटे अली अब्बास को पड़ोस में रहने वाले हिमालय प्रजापति ने अपने भाई सोनू और सौरभ के साथ मिलकर उसे घर बुलाया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर चोट लगने पर अली को ट्रॉ मा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक अली अब्बास के पिता आरिफ जमीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके बेटे को पड़ोसियों ने साजिशन घर बुलाया और जान से मार दिया। उनका कहना है कि अली और लड़की (आरोपियों की बहन) के बीच चार साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवार शादी के लिए राजी भी थे लेकिन लड़की का भाई इस रिश्ते के खिलाफ था। पिता का दावा है कि लड़की से जबरन देर रात फोन कराकर अली को बुलवाया गया और मौके पर उसकी हत्या कर दी गई। पिता ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाईट मृतक के पिता
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 23, 2025 06:01:32
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- थाना प्रभारी दरोगा सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला - मुकदमे में आरोपी बनाए गए लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले को झूठा बताया - मुकदमे में आरोपियों ने अपनी बेगुनाही के सबूत के कई वीडियो पुलिस अधिकारियों को सौंपा एंकर-कानपुर चकेरी में प्लाट कब्जाने के मामले में चकेरी थाना प्रभारी सहित एक दरोगा सहित 40 अज्ञात खिलाफ मुकदमे में अपने आप बेगुनाह बताया है । दावा किया है कि संगीता जायसवाल, उनके पति व अन्य ने हाई कोर्ट को गुमराह कर गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमे में आरोपी बनाए गए लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की कोर्ट ने इनके पक्ष में निर्णय दिया था ।जिन लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है उन लोगों ने अपने घर का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया और आप हम सब पर लगा दिया आरोप है कि पुलिस ने आरोपियो के बजाय उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कर दी। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर वीडियो साक्ष्य दिखाए। पुलिस ने मामले की जांच कराई तो जिन लोगों ने थाना प्रभारी दरोगा सहित 40 अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उनके खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की गंभीरता से जांच कर रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top