Back
मऊ में थाना स्तर पर स्टाफ मीटिंग, कार्यशैली और सख्त निर्देश जारी
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 05:57:51
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh
मऊ जनपद पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर थाना मोहम्मदाबाद गोहना में प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी स्टाफ की बैठक ली गई।
जनसुनवाई के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, गोकशी पर प्रतिबंध, श्रावण मास में मांस-मछली बिक्री पर रोक और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 12:35:10Harda, Madhya Pradesh:
एंकर जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हरदा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिद्धार्थ जैन ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश अनुसार जिले की राजस्व सीमा में एक ही स्थान पर भीड़ अर्थात 4 या 4 से अधिक व्यक्तियों के समूह एकत्रित होना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।
बाइट 01 सिद्धार्थ जैन, कलेक्टर
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 13, 2025 12:35:02Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- आठ वर्षों से मौत के गड्ढों में तब्दील हो चुकी डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य सड़क पर रविवार को कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। विरोध का नेतृत्व कर रहीं डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल खुद सड़क पर बैठ गईं। वर्षों से आवाजाही और विकास की राह रोक कर बैठी यह सड़क अब राजनीति का मंच बन चुकी है, जहां पहले भाजपा प्रदर्शन करती थी, अब कांग्रेस कर रही है। खैरागढ़ जिला मुख्यालय को धर्मनगरी डोंगरगढ़ और महाराष्ट्र से जोड़ने वाली यह सड़क ढारा से सिदार खपरी तक इतनी जर्जर है कि सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से हादसों का डर बना रहता है। मां बमलेश्वरी और करेला भवानी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी खस्ताहाल सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
बीते पाँच वर्षों में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा ने इस सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, आज भाजपा की सरकार है तो कांग्रेस सवाल उठा रही है। इस बीच सड़क पर नारे बदलते गए, नेता बदलते गए, पर गड्ढे वहीं के वहीं रह गए। यह सड़क अब जनता के लिए आवाजाही का मार्ग नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों के लिए फोटो खिंचवाने और बयानबाजी का मंच बन गई है। जब सत्ता में रहते हैं, तब फाइलें चुप रहती हैं, सड़कें टूटी रहती हैं। विपक्ष में जाते ही सड़कें भी याद आने लगती हैं, और जनता भी। इस सड़क पर गिरते संभलते लोगों के मन में अब सिर्फ एक सवाल है – सड़क कब बनेगी?
बाइट- हर्षिता बघेल, विधायक डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 13, 2025 12:34:56Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश अब लोगों की मुसीबत का सबब बनती जा रही है, कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूरे परिसर में पानी भर गया है, बारिश का पानी भर जाने से पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया है, पानी विद्यालय के हॉस्टल क्लास रूम और किचिन तक में घुस गया, जिससे बच्चे सुबह से बिना नाश्ता भोजन के परेशान हो रहे है, वही इस पूरे मामले में प्रिंसीपल का कहना है की विद्यालय भवन ढलान पर स्थित है, जिससे पूरे गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है, जबकि पानी निकालने की जो व्यवस्था है, वहां लोगों के कचरा डालने से चोक हो गई है, जिस कारण पानी नहीं निकल पा रहा है, स्थानीय बच्चों को उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया है।
वाईट-1- प्रियंका खांगर (छात्र)
वाईट-2- अजय राज (प्रिन्सिपल नवोदय विद्यालय टीकमगढ़)
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 13, 2025 12:34:48Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैं । जहां सभी नदी ,तालाब और नाले उफान पर हैं । वहीं जिलें में स्थित सभी बांधो के गेटों को खोलकर पानी निकाला जा रहा है , बारिश अब आम जनता को परेशानी का सबब बन गयी है । जिले के कई शहरी इलाकों में और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी कॉलोनियों और घरों में भर गया है । शहर में नई तहसील के पीछे स्थित मोहल्लों में नाले का पानी भर जाने की वजह से निवासियों को बचने के लिये घरों की छत्तों पर चढ़कर बचाव करना पड़ा , जिसको लेकर मोहल्ला वासियों में नाराजगी भी देखी गयी । जहां जिले के भू कारोबारियों द्वारा कई नालों और तालाबो पर अवैध कब्जा किये जाने के चलते ये बाढ़ जैसी स्थिति बनी वहीं दूसरी तरफ आरोप हैं कि नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपये सिर्फ कागजों में ही खर्च किया गया है ।लेकिन जमीनी हकीकत में नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है ।
वॉक थ्रू - अमित सोनी (जिला संवाददाता)
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 12:34:25Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे मूसलाधार बारिश के बाद आज बारिश का दौर थमा है ,लेकिन 40 घंटे तक हुई बारिश के बाद अब तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है ,सबसे बुरी हालत किसानों की हुई जिस खेत पर वह फसल उगाते थे वह खेत अब तालाब बन चुके है।
wt
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 13, 2025 12:34:18Motihari, Bihar:
बापू की कर्मभूमि मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान हुआ है। तुषार गांधी का अपमान करते हुए उन्हें सभा से वापस भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान कई स्थानिए लोग तुषार गांधी को अपमानित करने वाले मुखिया को समझाते हुए भी दिखाई दिए पर मुखिया ने सभा स्थल वाले पंचायत भवन से तुषार गांधी को अपमानित करते हुए निकाल दिया हालांकि इस दौरान तुरकौलिया उत्तरी के मुखिया विनय कुमार साह और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी में नोक झोंक भी हुआ। दरअसल तुषार गाँधी ने 12 तारीख से भितिरवा आश्रम से अपना पदयात्रा शुरू किया है। पदयात्रा के क्रम में तुषार गांधी तुरकौलिया पहुँचे थे जहाँ पर ऐतिहासिक नीम का पेड़ देखने के बाद मुखिया के बुलावे पर उनके पंचायत भवन में आम लोगो के बीच अपना विचार रख रहे थे। तुषार गांधी के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही नीतीश सरकार बदलने की बात कही वैसे ही मुखिया जी भड़क उठे और सीधा तुषार गांधी को ही अपमानित करने लगे। कई स्थानिए लोगो ने मुखिया विनय साह को समझाने का प्रयास किया पर मुखिया किसी की भी नही सुने और अंत मे तुषार गांधी वहाँ से वापस चले गए।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 13, 2025 12:34:01Mathura, Uttar Pradesh:
- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे वृंदावन, ठा. राधारमन मंदिर में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव में की शिरकत
मथुरा- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार सुबह धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे यहां उन्होंने प्राचीन ठाकुर राधा रमन मंदिर में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव में शिरकत की।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश को सनातन राष्ट्र बनाने एवं मांस मदिरा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे। यहां पहुंच कर ठाकुर बांके बिहारी और बालाजी सरकार से प्रार्थना करेंगे की देश में सनातन धर्म की पताका फहरे।
सनातन धर्म पर हो रहे कुठाराघात के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आज समय है जब हम सभी को एक जुट होकर सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए। कावड़ यात्रा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा भगवान शिव की आराधना की यात्रा है। इसमें किसी को भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और उत्पात नहीं मचाना चाहिए। कहा कि भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण हो ऐसी भगवान से प्रार्थना करेंगे।
इससे पूर्व ठाकुर राधारमन में आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के सानिध्य में चल रहे अमृत सेवा महोत्सव अंतर्गत दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर सेवायत आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रसाद देकर स्वागत किया। वहीं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बाइट - आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 13, 2025 12:33:39Barh, Bihar:
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत बेढ़ना गांव के समीप फोरलेन पर कांवडियों का एक इनोवा वाहन सड़क किनारे रखे ईंट से टकरा गई। कांवड़िया देवघर से जल चढाकर छपरा लौट रहे थे। उसी दौरान फोरलेन किनारे भवन निर्माण के लिए ईंट रखी गई थी, जिससे फोरव्हीलर टकरा गई। हादसे में इनोवा पर सवार पांच कावड़िए घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाढ़ थाना को दी। मौके पर बाढ़ थाना की पुलिस ने घायल कावड़ियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया। सभी कावड़िए खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
एएसआई रामाधार प्रसाद ने बताया कि सभी छपरा के दौदपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों का ईलाज करवाया जा रहा है।
बाइट रामाधार प्रसाद, एएसआई, बाढ़
4
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 13, 2025 12:33:24Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा का जिला उद्योग केंद्र 6 दिवसीय स्टार्टअप सेल लगाकर युवाओं से रोजगार के लिए उनके अपने स्टार्टअप की जानकारी लेगी साथ ही इसके लिए तीन चरणों में उनके स्टार्टअप की परीक्षा में सफल होने पर बिहार सरकार वैसे युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपए तक का वित्तीय मदद देती ताकि युवा अपनी उद्योग स्थापित कर सके।इसके लिए उद्योग केंद्र द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है।इसको लेकर शेखपुरा के बाजितपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 24 से 29 जुलाई स्टार्टअप सेल कार्यक्रम का आयोजन करेगी।इस कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक के 500 से अधिक से युवाओं का हिस्सा लेना की उम्मीद जताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुजात ने बताया कि स्टार्टअप के तहत युवाओं को हुनरमंद और रोजगार के प्रति जोड़ने के उद्देश्य से सरकार सरकार स्टार्टअप इवेंट का निर्देश दिया है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। जिले के 500 युवा के बीच स्टार्टअप सेल लगाया जाना है जिसमें जो बेहतर स्टार्टअप प्रस्तुत करेंगे।और जिनका स्टार्टअप बेहतर होगा उन्हें प्रमंडल और राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भेजा जाएगा।जिसके बाद सफल युवाओं को 10 लाख का वित्तीय सहायता देगी साथ ही उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक भी करेगी ।महाप्रबंधक ने कहा कि बिहार के युवाओं में नौकरी की ललक ज्यादा रहती है लेकिन अब सरकार नौकरी से ज्यादा लोगों में नौकरी देने वाला बने इसके लिए काम कर रही है।
वाईट - सुजात - उद्योग महाप्रबंधक शेखपुरा
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 13, 2025 12:33:15Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
अपरेशन भौकाल’’ के तहत पुलिस थाना बोरून्दा की कार्यवाही
मुलजिम सिकन्दर के घर में रखे 13.300 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
स्थानीय स्तर पर छुटकर बेचता था डोडा पोस्त
अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी में था लिप्त।
सिकन्न्दर के विरूद्व पहले से ही दो प्रकरण हो रखे है पंजीबद्व।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 13, 2025 12:33:09Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में खैर की अवैध तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। उदयपुर-चित्तौड़ हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक आईसर ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोका और तलाशी में करीब 9435 किलो छीली हुई खैर की लकड़ी जब्त की गई। ट्रक में सवार भिवाड़ी और हरियाणा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पकड़े गए आरोपियों से अब तस्करी नेटवर्क की गहराई से पूछताछ की जा रही है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 12:33:01Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमन्द के तारा खेड़ा गांव में मोटर चलाने खेत पर गए एक किसान की कुए में गिरने से हुई मौत,फैली सनसनी,,,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा,,,,,
राजसमंद।
राजसमन्द जिले के कुंवारिया क्षेत्र के लापस्या पंचायत के तारा खेड़ा गांव में खेत पर मोटर चलाने गए एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पंहुचीं पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया ओर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल ने बताया कि तारा खेड़ा निवासी किशन लाल उम्र 55 वर्ष वह अपने खेत पर मोटर चलाने कुए पर गया तो पैर फिसल जाने से अंदर गिर गया और पानी मे डूबने से मौत हो गई।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 13, 2025 12:32:55Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ मे भीषण गर्मी के बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई,बारिश से गर्मी से राहत तो मिलती दिख रही है,लेकिन पिछली तीन बारिश के बाद हुए जल भराव की स्थिति को लेकर हनुमानगढ़ वासियों को चिंता भी सताने लग गई,क्योंकि अभी पिछले तीन दिन की बारिश का पानी आज भी कई इलाकों मे निकासी नही होने के वजह से खडा है,और कुछ इलको मे तो पानी निकासी को लेकर हाथ खडे कर दिये है, जिसके चलते आज भी मकानों को नुकसान हो रहा है।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 13, 2025 12:32:43Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने निकुंभ-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके ट्रॉली बैग से करीब 15 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई है, जो बोलेरो देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। थानाधिकारी भगवानलाल और उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया। एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में चल रही इस मुहिम से तस्करों में हड़कंप मच गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
0
Share
Report
DRDivya Rani
FollowJul 13, 2025 12:31:45Panchkula, Haryana:
ब्रेकिंग पंचकूला
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा पंचकूला के एमडीसी माता मनसा देवी कंपलेक्स के साइबर थाने में कार्यरत प्रदीप कुमार सियाही को 1,15,000 रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।
इससे पहले साइबर क्राइम पुलिस में कार्यकर्त जसबीर सिंह को 1 लाख 15 हजार कक रिश्वत मामले ने गिरफ्तार किया था।
शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी काम करवाने की एवज में 1,15,000 नगद रिश्वत लेते हुए एएसआई जसबीर को थाना साइबर क्राइम माता मनसा देवी कंपलेक्स से गिरफ्तार किया था ओर अब इस मामले में दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार सिपाही को गितफ़्तर किया है।
गिरफ्तार सिपाही प्रदीप कुमार को आज ज़िला अदालत में पेश किया
पेश किए जाने के बाद 2 दिन का रिमांड मिलने के बाद जानकारी जुटा जाएगी फिर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा
रिमांड के दौरान आरोपी सियाही प्रदीप से पूछताश की जाएगी।
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता सेनेट्रेनिंग का प्राइवेट काम करता है और 2024 को मुथूट फाइनेंस कंपनी के पास सोना गिरवी रखकर लोन लिया था और उसके पश्चात सोने को बेचकर लोन उतारने के लिए कैश योर गोल्ड कंपनी सेक्टर 20 पंचकूला से संपर्क किया। शिकायतकर्ता ने सेक्टर 20 की कंपनी से पैसे लेकर सोना वापस ले लिया और सेक्टर 20 की कंपनी को सोना नही दिया , सेक्टर 20 की कैश योर गोल्ड कंपनी द्वारा फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया गया जिसकी जांच पहले गुरुग्राम साइबर को सौंप गई और इसके बाद यह मामला ट्रांसफर होकर पंचकूला साइबर क्राइम थाना को भेजा गया और ASI जसबीर को जांच के लिए अधिकारी चुना गया । जांच अधिकारी जसवीर ने खाते को खुलवाकर ढाई लाख रुपए नगद रिश्वत मांग रहा था जिस पर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला को शिकायत दी और एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर क्राइम थाना के एएसआई जसवीर सिंह से पूछताछ की जाएगी और गिरफ्तार किए गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा मुथूट फाइनेस कंपनी से रखा गिरवी सोने को छुड़वाने के लिए सेक्टर 20 की cash your Gold Company से सम्पर्क किया और कंपनी द्वारा 5 लाख 65 हजार रुपये उसके खाते में आर टी जी एस के माध्यम से डाल दिया गया। इस राशि के।बदले उसे मुथूट फाइनेंस कंपनी से सोना वापिस लेकर cash your gold कंपनी सेक्टर 20 को देना था और इसके बारे ने कैश योर गोल्ड कम्पनी ने साइबर थाना गुरुग्राम में इसकी शिकायत दी और गुरुग्राम पुलिस ने 5 लाख 65 हजार की राशि अपने जानकारो के खाते में ट्रांसफर करने के मामले में खाते फ्रिज करवा दिए, फिर यह मामला साइबर क्राइम थाना पंचकूला एनडीसी में ट्रांसफर कर दिया गया । इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई जसबीर सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के खाते खुलवाने ओर मामला बंद करवाने की एवज में 2.50 लाख रुपये की मांग की और इस मामले में जब शिकायतकर्ता 1 लाख 15 हजार रुपए देने के लिए पहुंचा तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा आरोपी जांच अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था ,इसी मामले में अब दूसरी गिरफ्तरी हुई है
Byte :- Vijay Nehra - DSP ACB PANCHKULA
3
Share
Report