Back
पंचकूला में रिश्वतखोरी: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा सिपाही प्रदीप कुमार
DRDivya Rani
FollowJul 13, 2025 12:31:45
Panchkula, Haryana
ब्रेकिंग पंचकूला
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा पंचकूला के एमडीसी माता मनसा देवी कंपलेक्स के साइबर थाने में कार्यरत प्रदीप कुमार सियाही को 1,15,000 रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।
इससे पहले साइबर क्राइम पुलिस में कार्यकर्त जसबीर सिंह को 1 लाख 15 हजार कक रिश्वत मामले ने गिरफ्तार किया था।
शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी काम करवाने की एवज में 1,15,000 नगद रिश्वत लेते हुए एएसआई जसबीर को थाना साइबर क्राइम माता मनसा देवी कंपलेक्स से गिरफ्तार किया था ओर अब इस मामले में दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार सिपाही को गितफ़्तर किया है।
गिरफ्तार सिपाही प्रदीप कुमार को आज ज़िला अदालत में पेश किया
पेश किए जाने के बाद 2 दिन का रिमांड मिलने के बाद जानकारी जुटा जाएगी फिर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा
रिमांड के दौरान आरोपी सियाही प्रदीप से पूछताश की जाएगी।
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता सेनेट्रेनिंग का प्राइवेट काम करता है और 2024 को मुथूट फाइनेंस कंपनी के पास सोना गिरवी रखकर लोन लिया था और उसके पश्चात सोने को बेचकर लोन उतारने के लिए कैश योर गोल्ड कंपनी सेक्टर 20 पंचकूला से संपर्क किया। शिकायतकर्ता ने सेक्टर 20 की कंपनी से पैसे लेकर सोना वापस ले लिया और सेक्टर 20 की कंपनी को सोना नही दिया , सेक्टर 20 की कैश योर गोल्ड कंपनी द्वारा फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया गया जिसकी जांच पहले गुरुग्राम साइबर को सौंप गई और इसके बाद यह मामला ट्रांसफर होकर पंचकूला साइबर क्राइम थाना को भेजा गया और ASI जसबीर को जांच के लिए अधिकारी चुना गया । जांच अधिकारी जसवीर ने खाते को खुलवाकर ढाई लाख रुपए नगद रिश्वत मांग रहा था जिस पर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला को शिकायत दी और एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर क्राइम थाना के एएसआई जसवीर सिंह से पूछताछ की जाएगी और गिरफ्तार किए गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा मुथूट फाइनेस कंपनी से रखा गिरवी सोने को छुड़वाने के लिए सेक्टर 20 की cash your Gold Company से सम्पर्क किया और कंपनी द्वारा 5 लाख 65 हजार रुपये उसके खाते में आर टी जी एस के माध्यम से डाल दिया गया। इस राशि के।बदले उसे मुथूट फाइनेंस कंपनी से सोना वापिस लेकर cash your gold कंपनी सेक्टर 20 को देना था और इसके बारे ने कैश योर गोल्ड कम्पनी ने साइबर थाना गुरुग्राम में इसकी शिकायत दी और गुरुग्राम पुलिस ने 5 लाख 65 हजार की राशि अपने जानकारो के खाते में ट्रांसफर करने के मामले में खाते फ्रिज करवा दिए, फिर यह मामला साइबर क्राइम थाना पंचकूला एनडीसी में ट्रांसफर कर दिया गया । इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई जसबीर सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के खाते खुलवाने ओर मामला बंद करवाने की एवज में 2.50 लाख रुपये की मांग की और इस मामले में जब शिकायतकर्ता 1 लाख 15 हजार रुपए देने के लिए पहुंचा तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा आरोपी जांच अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था ,इसी मामले में अब दूसरी गिरफ्तरी हुई है
Byte :- Vijay Nehra - DSP ACB PANCHKULA
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement