Back
मुहम्मदाबाद गोहना: पुलिस ने ₹32,000 की गुमशुदा मोबाइल बरामद कर आवेदक को लौटाया
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 23:26:20
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के खैराबाद निवासी मोहम्मद शाहिद का करीब ₹32,000 की कीमत वाला HONOR मोबाइल गुम हो गया था।
प्रकरण की जांच में थाना मुहम्मदाबाद गोहना पर नियुक्त CCTNS टीम – कांस्टेबल संजय गुप्ता, आरक्षी दयानाथ मौर्य, लवकुश, महिला आरक्षी प्रिया सिंह व शालिनी मौर्य ने CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNitin Jhawar
FollowJul 09, 2025 03:14:01Khandwa, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू के खंडवा पहुंचने पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा लंबे समय से छला गया है 45 वर्षों से एक ही परिवार का राज था उनकी कभी भावना छिंदवाड़ा से लेकर नहीं जुड़े रही ये उन्होंने कभी छिंदवाड़ा वालों की नहीं सुनी वे छिंदवाड़ा को एक पॉलिटिकल फैक्ट्री के रूप में उपयोग किया पॉलिटिकल फैक्ट्री के रूप में खुद अरबपति अरबपति बन गए और छिंदवाड़ा के विकास में कोई योगदान नहीं रहा वही जीतू पटवारी के बारे में उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को उनके कांग्रेस
0
Share
Report
NJNitin Jhawar
FollowJul 09, 2025 03:10:59Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे के द्वारा खंडवा विधानसभा क्षेत्र से 6 स्थान से अलग-अलग उप यात्राएं निकाली जाएगी पहली यात्रा का कावेशर से निकलेगी, वही चारों कुंड पदम कुंड, रामेश्वर कुंड, सूरजकुंड, और भीमकुंड से यात्रा निकलेगी इन सभी यात्राओं का एकत्रीकरण अनाज मंडी प्रांगण में होगा जहां पर धर्म सभा के बाद सब अप यात्रा एक बड़ी यात्रा में परिवर्तित होगी जहां से श्री दादाजी धूनीवाले आश्रम में उक्त निशान यात्रा पहुंचेगी खंडवा की एवं जिले से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना को लेकर खंडवा विधायक एवं मित्
3
Share
Report
New Delhi, Delhi:
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के बसंत कुंज थाना इलाके के महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में मंगलवार देर शाम को हुए आपसी झगड़े में बदला लेने के लिए सन्नी नाम के युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। वह काम से घर लौटा था शाम में और उसी दौरान उसपर हमला किया गया।
मृतक के भाई दलीप ने बताया कि जब उसके भाई सन्नी पर हमला हुआ उस समय वह पार्क की दूसरी तरफ था। भागकर आया तब तक आरोपियों ने चाकू से वार करके सन्नी को बुरी तरह घायल कर चुके थे। उसको तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में ले गए जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
बाइट : दलीप, मृतक का भाई
प्रत्यक्षदर्शी ममता ने बताया कि वह और सन्नी की मां शाम को चाय पी रहे थे, उसी दौरान चार पांच लोगों ने मिलकर जान लेवा हमला किया। मैं भागकर वहां पहुंची, आरोपियों से चाकू छीन लिया।
3
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 09, 2025 03:05:19Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
म्यूल एकाउंट को लेकर पुलिस ने की एक और कार्यवाही
तीन अलग अलग बैंक खाते से क़रीब 9 लाख रुपये किये बरामद
मामले में एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी ऑनलाइन ठगी से मिलने वाले कमीशन के पैसों को रखा था बैंक खातों में
आरोपी गिरोह बनाकर करता था ऑनलाइन ठगी
मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
राजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 का रहने वाला है आरोपी
बाइट विश्व दीपक त्रिपाठी ADSP
7
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 03:04:51Noida, Uttar Pradesh:
थाना 49 क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर लुटेरा घायल
गौतमबुद्धनगर के थाना 49 क्षेत्र में मंगलवार रात एक पुलिस चेकिंग के दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब एक संदिग्ध बाइक सवार ने रुकने के इशारे पर भागने की कोशिश की। यह घटना सेक्टर 76 की ओर से आने वाले रास्ते पर हुई, जहां पुलिस ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया, तो खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान 28 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ टेरा के रूप में हुई, जो हापुड़ का मूल निवासी है और फिलहाल नोएडा के बरौला गांव में रह रहा था। उसके पास से एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा व एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 35 BD 5153) बरामद हुई है।
4
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 03:04:43Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
देर रात फेज के सेक्टर 87 में लगी आग,
अग्निकांड में लोगों के फसने की सूचना,
मौके पर 6 फायर गाड़ियां पहुंची,
4 फ्लोर का बना हुआ था मकान,
LPG में गैस रिसाव से लगी आग,
धुंए पूरे भवन में भर गया,
करीब 100 लोग मकान की छत पर पहुंच गए,
आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया,
फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया
बाइट सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 03:03:08Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
बलारां थाना इलाके में युवक पर हमला
5 युवकों ने किया युवक पर हमला
घायल युवक ने पुलिस में कराया मामला दर्ज
लहूलुहान हालत में युवक का वीडियो आया सामने
वीडियो में आरोपियों के बारे में जानकारी दे रहा युवक
आपसी रंजिश के बताया जा रहा मामला
भगासरा गांव के पास अनिल गढ़वाल नाम के युवक पर हुआ हमला
एंकर
सीकर जिले के बलारा थाना इलाके में एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है। लहू लुहान हालत में युवक का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हमला करने के बारे में जानकारी भी दे रहा है। सड़क किनारे घायल युवक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने 6 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक भगासरा गांव के पास अनिल गढ़वाल नाम के युवक पर करीब 6 लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद आरोपी फरार हो गए पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है
3
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 09, 2025 03:03:01Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सुबह 4:00 बजे से ही अचानक मौसम का मिजाज बदला है और बीते साढे तीन घंटे से गोंडा में हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात हो रही है। लगातार 3:30 घंटे से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते गोंडा के तापमान में भी काफी गिरावट आई है गोंडा जिले का तापमान 40 डिग्री से घट करके 28 डिग्री पहुंच चुका है। धान की रोपाई के लिए जहां एक तरफ किसान पानी के लिए परेशान थे। तो वही लगातार हो रही बरसात के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसान अब बिना दिक्कत के खेतों में धान की रोपाई कर पाएंगे। मौसम विभाग द्वारा अगले 3 घंटे को लेकर की रेड अलर्ट जारी किया गया है गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच समेत कई जिलों में भारी बरसात को लेकर के चेतावनी जारी कर लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए है।
3
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 03:02:45Noida, Uttar Pradesh:
*नोएडा ब्रेकिंग*
नोएडा सेक्टर 82 मेट्रो स्टेशन के पास सलारपुर गांव के एक मकान में देर रात अचानक लगी आग
अचानक आग लगने से आस पास अफरा तफरी का माहौल
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
आग घर के दूसरे मंजिल पर लगी जो फैलते हुए नीचे तक पहुंच गई,आग लगते ही मौके पर बच कर भागे दूसरी मंजिल पर रहने पर रहने वाले लोग
आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी मौके पर फायर की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्र की घटना
1
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 09, 2025 03:02:36Ghaziabad, Uttar Pradesh:
नोट एक वीडियो में गाली है कृपया म्यूट कर चलाएं
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में कावड़ियों का गुस्सा फूटा,गाड़ी से साइड लगने को लेकर कावड़ियों ने गाड़ी में एक ही तोड़फोड़, हरिद्वार से हरियाणा के मेवात जल लेकर जा रहे थे कावड़िये, मोदीनगर के राज चोपला के पास कावड़ियों ने साइड लगने के बाद एक गाड़ी चालक के साथ की मारपीट गाड़ी को तोड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत कर मामला शांत कर कावड़ियों को आगे निकल।
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 03:02:23Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_ अवैध नकली शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब व सामग्री की जब्त
मौके से 1 आरोपी को किया गिरफ्तार,रिहायसी मकान में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा
BODY_ डिडवाना जिले के नावां आबाकरी दल द्वारा आज राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा अनुरूप कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजे कसने का कार्य कर अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा रखा है। आज नावा आबाकरी दल नावां द्वारा जिला आबाकरी अधिकारी दाना राम के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना पर टोडास ग्राम में एक रिहायसी मकान में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना पर जिले की सयुंक्त टीमो द्वारा छापा मार कर अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से अवैध शराब बनाते हुए मुकेश जाट पुत्र गोविंद जाट निवासी टोडास को उसके रिहायसी मकान से गिरफ्तार किया गया है एक मौके एक आरोपी बलदेव मौके से फरार हो गया। पेट्रोलिंग ऑफिसर एल आर बेड़ा ने बताया कि मौके से 1800 नकली शराब भरे GSM हॉलमार्क के पव्वे व एक शराब बनाने में काम मे ली जाने वाली मशीन कार्टून, ढक्कन, खाली पव्वे, 200 लीटर स्प्रिट जब्त की गई है। आबाकरी विभाग द्वारा गत 15 दिन पहले भी बड़ी कार्यवाही करते हुए नावां के लीचाना ग्राम में एक रिहायसी मकान से हजारो लीटर स्प्रिट व शराब बनाने के उपयोग में ली जाने वाली दो महीने व 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। आबाकरी दल द्वारा राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन को सुरक्षा देने का संकल्प के अनुरूप कार्य करते हुए अवैध नकली शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का कार्य कर रहा है । एल आर बेड़ा ने कहा कि आबाकरी दल लगातार जिला अधिकारियों के निर्देशों की पालना में ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
बाईट-01 एल आर बेड़ा- पेट्रोलिंग ऑफिसर नावां आबकारी दल
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 09, 2025 03:02:14Kushinagar, Uttar Pradesh:
एंकर/विओ- कुशीनगर में आवारा कुत्तों का उस वक्त आतंक देखने को मिला जब कसया कोतवाली क्षेत्र के कसया नगर के वार्ड नंबर 26, अमिय त्रिपाठी नगर में कुत्तों के एक झुंड ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्चें पर हमला कर दिए,घर के गेट के बाहर से खींच कर आवारा कुत्ते बाहर ले जाकर नोचने लगे,बच्चें ने जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा,बच्चें की आवाज सुन बगल घर की एक महिला अपने घर में चल रहे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो वह वाक्या देख कर आननफानन में बाहर निकल कर अपने जान की परवाह किए बिना बच्चें को कुत्तों से छीनने लगीं। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चें की किसी तरह जान बचाईं। घरवालों बच्चे को लेकर कसया सीएचसी पहुंचे। वहां डाक्टरों ने कुशीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जख्मी बच्चें की हालत अब खतरे से बाहर है।
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 09, 2025 03:01:59Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
मरीन ड्राइव स्थित गोल्ड जिम में लगी भीषण आग.. आग लगने का कारण अज्ञात.. दो दमकिल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर पाई काबू.. सुबह करीब 5:15 बजे लगी आग.. तेलीबांधा थाना इलाके का मामला..
1
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 09, 2025 03:01:52Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले की मलावर थाना पुलिस ने मलावर जोड़ से आरोपी सुनील गुप्ता निवासी उज्जैन को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 729 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
2
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 03:01:45Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--गुरु पूर्णिमा मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम योगी
अधिकारियों को गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेले में लापरवाही न बरतने के निर्देश
लाखों भक्तो को कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को ग्राउंड पर काम करने के निर्देश
सभी विभागों को अपने काम को ठीक करने के मिले निर्देश
देररात व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडेय,डीएम मथुरा सिपी सिंह,एसएसपी श्लोक कुमार,उत्तरप्रदेश बृज तीर्थ बिकास परिषद के सचिव एस बी सिंह।
अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सुपर जोन, जोन, सेक्टर अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी की चैक
सीसीटीवी कंट्रोल रूम का डीआईजी ने किया दौरा
सीसीटीवी के जरिये परिक्रमा मार्ग की मॉनिटरिंग की
मेले के दौरान 2 करोड़ से अधिक लोगो के आने की उम्मीद
गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेला: सीएम योगी की सीधी निगरानी, अधिकारी ग्राउंड पर सक्रिय
मथुरा - गोवर्धन में चल रहे गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लाखों भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, और इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अपने कार्यों को दुरुस्त रखने और ग्राउंड स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। देर रात, आगरा के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा के डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सचिव एस.बी. सिंह ने गोवर्धन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में तैनात सुपर जोन, जोन, सेक्टर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी को परखा। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का दौरा किया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए परिक्रमा मार्ग की लगातार निगरानी सुनिश्चित की। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस विशाल मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित और सुगम दर्शन व परिक्रमा का अनुभव मिल सके।
1
Share
Report